Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: ईद

नई दिल्ली: रमजान का पवित्र महीना पूरा होने के बाद आज देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ईद(Eid-Ul-Fitra) का त्योहार। आज सुबह लोगों ने ईदगाहों और बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। ईद-उल-फित्र के मौके पर देशभर में मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली की ऐतिहासिक शाहजहानी जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद और बधाई दी।

मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है ईद

ईद-उल-फित्र का पर्व रमजान महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है। ईद का पर्व अल्लाह के जरिए मुसलमानों को दिए गए उपहार के तौर पर मनाया जाता है। इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन इसे मनाया जाता है। ईद के त्योहार के साथ ही रोजे और इबादत का महीना समाप्त हो जाता है। ईद खुशी बांटने और एक-दूसरे की परवाह करने के साथ-साथ ही भाईचारे की भावना से एक साथ मनाने का भी पर्व है। ईद की नमाज अदा करने से पहले मुसलमान गरीबों को फितरा अदा करते हैं, ताकि वह भी ईद की खुशियों में बराबर से शरीक हो सकें।

राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। हमें इस मुबारक मौके पर समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।

पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फित्र के मौके पर देश को बधाई दी और लोगों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!”

गार्ड ऑफ चेंज समारोह का नहीं होगा आयोजन

ईद के कारण 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा। यह है सैन्य परंपरा है, जो राष्ट्रपति भवन में हर सप्ताह आयोजित की जाती है। राष्ट्रपति ऑफिस ने कहा कि ईद के कारण राजपत्रित अवकाश के कारण इस शनिवार (22 अप्रैल, 2023) राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।

How do girls like to dress on EID?

ईद और शरारा: ईद (EID) के अवसर पर कई लड़कियां शरारा पहनना पसंद करती हैं। अगर इस बार आप भी यह पहनने वाली हैं तो हमारी गुजारिश है कि इसे कुछ अलग स्टाइल से पहनें। शरार को इस बार कुर्ती के साथ नहीं बल्कि क्रॉप टॉप के साथ मिक्स करके पहनें।

ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल के लिए क्रॉप टॉप: 

How do girls like to dress on EID?

अगर आप शरारा नहीं पहनना चाहतीं तो लंबी स्कर्ट पहनें। साथ में क्रॉप टॉप पहनें। अगर आप ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल दोनों लुक चाहती हैं तो ऐसा क्रॉप टॉप चुनें जिसकी बांह से केप (दुपट्टा) जुड़ा हो। मार्केट में ऐसे टॉप की भरमार है। आप चाहें तो खुद अपने टॉप पर दुपट्टे को इस तरह सिल कर उसे नया लुक दे सकती हैं।

त्योहार पर साड़ी मचाए धमाल: त्योहार के मौकों पर साड़ी से बढ़िया परिधान कुछ नहीं। मगर गर्मी के मौसम में भारी-भरकम साड़ी पहनकर खुद को परेशान करने की जरूरत नहीं। चिकनकारी साड़ी पहनें। ये हल्की और स्टाइलिश होती हैं। सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे इतना प्रमोट किया कि अब इनका चलन जोरों पर है।

ट्रेंडी ब्लाउज का जमाना: अगर नई साड़ी में पैसे खर्च नहीं करना चाहतीं तो पुरानी साड़ी लें और उससे मैच करता फैब्रिक खरीदें। उस कपड़े से ट्रेंडी ब्लाउज सिलवाएं। लुक को मॉडर्न टच देने के लिए चूड़ियों की जगह बड़ी डायल वाली घड़ी पहनें और कान में टॉप्स पहनें।

ईद की शॉपिंग के दौरान लें लॉन सूट: ईद का जश्न सिर्फ शाम में नहीं, दिन से ही शुरू हो जाता है। सुबह से ही घर पर मेहमानों का आना शुरू हो जाता है। इसलिए ईद की शॉपिंग के दौरान एक लॉन सूट खरीदना ना भूलें। ये दिखने में स्टाइलिश और पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं।