Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: फैंस

Bhumi Pednekar wore a cool dress, fans were blown away by the latest look

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने फिल्मी दुनिया में आते ही लोगों के होश उड़ा दिए थे। शुरू में ही उन्होंने अपने दमदार अभिनय से यह साबित कर दिया था कि वह अपने किरदारों के लिए कोई भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटेंगी और समय के साथ उन्होंने यह बता भी दिया है। यही वजह है कि भूमिपेडनेकर की एक्टिंग को सराहने वाले भरे पड़ें हैं।

भूमि ने दिखाया ग्लॉसी न्यूड मेकअप

भूमि ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह हॉट व्हाइट कलर का नेट वाला गाउन पहने दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुको को ग्लॉसी न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है। उन्होंने अपने बालों को हेयर स्टाइल बनाकर ओपन रखा है। इस दौरान भूमि ने एक के बाद एक बेहद बोल्ड पोज दिए हैं. इस लुक में एक्ट्रेस वाकई काफी हॉट दिख रही हैं।

भूमि के लेटेस्ट लुक पर फिदा हुए फैंस

भूमि के फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर इंस्टाग्राम की तस्वीरों और वीडियोज में भूमि की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिलती रहती हैं। फिर से उन्होंने फैंस के साथ अपना बोल्ड अंदाज शेयर किया है। लेटेस्ट फोटोज में भूमि को देख सभी के होश उड़ गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar)

फैंस पर चला भूमि का जादू

अब भूमि के फैंस उनके इस अवतार पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। जहां एक ओर फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, लोग उन्हें इस रूप में देख हैरान भी हैं. सिर्फ एक घंटे में ही भूमि की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

कुछ चुनिंदा फिल्मों में नजर आएंगी भूमि

उधर, भूमि के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें अक्षय कुमार के साथ अगली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में देख सकते हैं। इसके बाद वह विक्की कौशल के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ और अर्जुन कपूर के साथ ‘द लेडी किलर’ में भी नजर आएंगी। फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Fans stunned to see Ananya Pandey's bold look, boldness in two-piece

अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास पोजिशन बना ली है। दर्शकों के बीच भी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। आज अनन्या के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। फैंस उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं। ऐसे में उनकी रील लाइफ और रियल लाइफ से फेस टू फेस होने के फैंस उनके साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं।

अनन्या का बिंदास बिकिनी लुक

अनन्या भी कभी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ती हैं और ऐसे में वह लगभग हर दिन अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। अब फिर से अनन्या ने अपनी एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान दिया है। इस तस्वीर में उन्हें बिकिनी पहने देखा जा रहा है। उन्होंने इसके साथ ऑरेंज कलर का फ्लोरल प्रिंट श्रग पहना हुआ है।

बेहद हॉट दिख रही हैं अपने नए अंदाज में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

अनन्या ने अपने बालों को खुला रखा है। यहां उनका नो-मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीर में वह बेहद हॉट दिख रही हैं। अब फैंस के बीच उनका ये अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ये अनन्या की थ्रोबैक फोटो है। यह उनकी पिछली फिल्म ‘गहराइयां’ का लुक है। अब अनन्या ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अपनी यह फोटो इंस्टा पर पोस्ट की है।

जानें किन फिल्मों में दिखेंगी अनन्या

अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ देखा जाने वाला है। अलावा इसके वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आएंगी।

Karishma Tanna shares glimpses of her yoga life with fans every day

अपनी फिटनेस के मद्देनजर सजग सेलेब्स कई तरह के योगासनों को अपने रूटीन में शामिल करते हैं। चाहे बॉलीवुड हो या टेलीविजन, हर एक्टर के लिए अहम है योग। यहां टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जो कि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, आए दिन अपनी योग लाइफ की फोटोज और रील्स फैंस के साथ शेयर करती हैं जिससे पता चलता है कि उनको योग से कितना प्यार है।

योगा इन्थूजियास्ट करिश्मा के डेली रूटीन में वर्कआउट का खास महत्व है। हफ्ते को कोई भी दिन हो या घर का कोई भी कोना, करिश्मा योग के कई स्टाइल अपने फैंस को इंस्पायर करते रहती हैं। वैसे तो करिश्मा का प्रोफाइल बताता है कि वह योग के टफ से टफ आसन में उन्हें महारत हासिल है पर हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है उससे साफ पता चलता है कि हर आसन करना इतना आसान नहीं होता।

‘तब तक प्रयास करें जब तक आप सफल न हो जाएं’

https://www.instagram.com/p/CYdTcINFkri/

जो वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया है उसमें वह लिविंग रूम में ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक ब्रा में दिख रही हैं। योग मैट के ऊपर वह लगातार अष्टावक्रासन करने का प्रयास कर रही हैं और इसमें उनकी मदद करने के लिए कोई उनको हेल्प करते भी नज़र आ रहा है लेकिन वह योग की इस पोज़ को करने में नाकाम रहती हैं। कैप्शन में करिश्मा ने लिखा- तब तक प्रयास करें जब तक आप सफल न हो जाएं। कोई बात नहीं। कल फिर कोशिश करेंगे। योग से ही होगा। यह हमेशा केक वॉक नहीं होता है। इसमें लगातार स्ट्रागल है।

हर योगासन आसान नहीं होता और फिटनेस पाने के लिए जो डेडिकेशन, डिवोशन और डिटर्मिनेशन की जरूरत होती है वह करिश्मा के इस कैप्शन से साफ झलकता भी है और निश्चित तौर पर इससे फैंस को भरपूर मोटिवेशन भी मिलता है।

अष्टावक्रासन के फायदे-

Karishma Tamanna

अष्टवक्रासन को नियमित रूप से करने से:

  • शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और हाथ, पैर, पेट और पीठ की मांसपेशियों में मजबूत आती है।
  • मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में राहत मिल सकती हैं।
  • एकाग्रता बढ़ने के साथ ही इससे तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है।
  • इस आसन से शरीर में रक्त संचार सामान्य रहता है और चेहरे में ग्लो आता है।
  • पाचन तंत्र मजबूत होता हैच गैस, एसिडिटी, कब्ज है तो फायदा मिलेगा।

करिश्मा का योगा से प्यार

करिश्मा भले ही ये आसन ना कर पाईं हों लेकिन और कई कठिन आसन वह आसानी से कर लेती हैं। पिंच मयूरासन का यह पोज देखिए जिसे करते हुए करिश्मा को अपने पूरे शरीर को अपने फोरआर्म्स पर बैलेंस करते हुए देखा जा सकता है।

हैंड स्टैंड से लेकर बकासन तक कई आसनों को वह काफी सहजता से कर लेती हैं। कहते हैं ना प्रैक्टिस मेक्स ए मैन परफेक्ट, तो फिर जल्द ही हमारे सामने करिश्मा के अष्टवक्रासन करते हुए फोटो भी ज़रूर सामने आएंगे। तब तक आप भी योग से खुद को रखे फिट और योग से करें करिश्मा जैसे प्यार।