Summer Make Up- समर में सन टैन, पसीना, चिपचिपापन आदि समस्याएं स्किन की खूबसूरती खराब कर देती है। गर्मी के मौसम में खूबसूरत नजर आना किसी चुनौती से कम नहीं। गर्मी के मौसम में खूबसूरत नजर आने के लिए अगर आप 10 समर मेकअप टिप्स फॉलो करती हैं तो आप अपनी खूबसूरती आसानी से बढ़ा सकती हैं। बता दें कि हर मौसम की तरह गर्मी के मौसम में भी स्किन की आवश्कताएं बदल जाती हैं। ऐसे में 10 समर मेकअप टिप्स ट्राई करके आप गर्मी के मौसम में भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
गर्मियों में ऐसे करें मेकअप:
गर्मियों में ब्राइट मेकअप करने से बचना चाहिए. समर में लाइट मेकअप करें, इससे आप फ्रेश और यंग नज़र आएंगी.
1) समर में ऐसे लगाएं सनस्क्रीन
समर में त्वचा को तेज़ धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाने के लिए घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले SPF युक्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा सनबर्न से बची रहेगी और त्वचा की ख़ूबसूरती भी बरकरार रहेगी।
2) समर में ऐसे लगाएं मॉइश्चराइज़र
समर में मॉइश्चराइज़र ज़रूर लगाएं। कई लोग समर में मॉइश्चराइज़र नहीं लगाते, क्योंकि उन्हें लगता है कि मॉइश्चराइज़र स़िर्फ विंटर में लगाना चाहिए लेकिन आप ऐसा न करें। समर में स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए ऑयलफ्री लाइट मॉइश्चराइज़र लगाएं।
3) समर में ऐसे लगाएं कंसीलर
समर में ज़रूरी हो तो ही कंसीलर लगाएं। कंसीलर लगाते समय पूरे चेहरे की बजाय आंखों के नीचे और दाग़-धब्बों पर ही कंसीलर अप्लाई करें।
4) समर में ऐसे लगाएं फाउंडेशन
समर में लाइट ऑयल फ्री फाउंडेशन लगाएं. इससे स्किन सुंदर दिखती है और चेहरा चिपचिपा नहीं नज़र आता है।
समर में एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, ताकि सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी त्वचा को कोई नुक़सान न हो।
समर में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें. गर्मियों में पसीना बहुत आता है इसलिए लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें। इसी तरह शीयर या शाइनी फाउंडेशन का इस्तेमाल भी न करें। इस मौसम में कम से कम मेकअप करने की कोशिश करें।
5) समर में ऐसे लगाएं कॉम्पैक्ट
समर में कॉम्पैक्ट लगाना ज़रूरी नहीं है पर जिनकी स्किन ऑयली होती है, उन्हें समर में कॉम्पैक्ट लगाना चाहिए। समर में अपनी स्किन की ज़रूरत के अनुसार कॉम्पैक्ट ख़रीदें।
6) समर में ऐसे करें आई मेकअप
समर में हैवी आई मेकअप करने से बचें। ज़रूरत हो तभी आई मेकअप करे. यदि आई मेकअप करना ही चाहती हैं तो लाइट आई मेकअप करें।
समर में आई मेकअप करते समय आईशैडो के लिए लाइट व न्यूट्रल शेड्स लें सकती हैं।
इवनिंग पार्टी में जा रही हैं, तो आई मेकअप के लिए वॉर्म चॉकलेट, स्लेटी ग्रे या नेवी ब्लू शेड्स सिलेक्ट करें। समर में ये आई मेकअप आपको कूल लुक देगा।
समर में ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन का मस्कारा लगाएं। आप चाहें तो ट्रांस्पेरेंट मस्कारा भी लगा सकती हैं।
समर में वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाएं। यदि ज़रूरत हो तो ही आईलाइनर लगाएं।
7) समर में ऐसे लगाएं लिपस्टिक
समर में हैवी लिप मेकअप से बचें। डेली मेकअप के लिए स़िर्फ लिप ग्लॉस ही काफ़ी है। समर में लिपस्टिक लगाते समय मैट की बजाय क्रीमी लिपस्टिक लगाएं।
समर में लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक समर में आपको यंग और फ्रेश लुक देगी.
समर में इवनिंग पार्टी के लिए भी डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं। अगर डार्क शेड लगाना ही चाहती हैं, तो ब्राइट पिंक, रेड, ऑरेंज, मोव आदि शेड्स ट्राई करें।
8) समर में ऐसे लगाएं ब्लशर
समर में हैवी मेकअप करना ठीक नहीं इसलिए हो सके तो ब्लशर न लगाएं। यदि ब्लशर लगाना ही चाहती हैं, तो लाइट पिंक, पीच कलर का ब्लशर अप्लाई करें. समर में ऑयल बेस्ड ब्लशर लगाने से बचें।
9) समर के लिए हेयर केयर टिप्स
समर में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं इसलिए गर्मियों में बालों को जहां तक हो सके, बांधकर रखें।
समर में हर दूसरे या तीसरे दिन बाल धोएं, इससे आप फ्रेश महसूस करेंगी।
समर में तेज़ धूप से बालों की हिफ़ाजत करने के लिए घर से बाहर निकलते समय बालों को स्कार्फ से कवर करें।
10) समर के लिए स्किन केयर टिप्स
समर में फ्रेश और क्लीन लुक पाने के लिए दिन में दो-तीन बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं।
मेकअप से पहले चेहरे पर आइस रब करें। बर्फ रब करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहता है।
समर में अपने पास ब्लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें, ताकि जब भी आवश्यकता पड़े, आप इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव कर सकती हैं।