मानसून के मौसम में अक्सर लोग ट्रेवल (Travel) करने से बचते हैं। बारिश में मौसम खराब होने की वजह से उनके सफर पर असर पड़ सकता है। ट्रेवल के लिहाज से लोग बारिश के मौसम में घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं। पर भारत में कई ऐसी घूमने की जगहें हैं जो बारिश के मौसम में शानदार हैं। इस जगहों की विशेषता बरसात में ज्यादा बढ़ जाती है। कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें बरसात के मौसम में अपने फ्रेंड या पार्टनर के साथ किसी हरियाली वाली खूबसूरत जगह की सैर करनी होती है।
वहीं, कई बार लोग किसी जरूरी काम की वजह से भी मानसून में ट्रैवल करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। चाहें आप अपनी इच्छा से बारिश में कहीं जाना चाहते हों या फिर काम के सिलसिले में सफर रह रहें हों, अगर अचानक से बारिश हो जाएं तो क्या करना है, ये आपको पता होना चाहिए। बारिश के कारण सफर में रुकावट ना आए और मजा सजा ना हो, इसके लिए बारिश में ट्रैवल के इन आइडियाज को जरूर अपनाएं-
सफर का लुत्फ उठाने के लिए गाड़ी की सर्विसिंग है जरूरी
मानसून में अगर गाड़ी से कहीं जा रहे हैं तो कार की एक बार सर्विस जरूर करा लें। बारिश में अक्सर गाड़ियां बंद हो जाती हैं। इसलिए सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के सफर का लुत्फ उठाने के लिए गाड़ी की सर्विस कराकर ही घर से निकलें।
सेफ ड्राइविंग
अगर आप रोड ट्रिप पर हैं और अचानक सफर के दौरान बारिश होने लगे तो सबसे जरूरी है कि गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। गति पर नियंत्रण रखें और सेफ्टी का ध्यान दें।
खाने का सामान साथ में जरूर रखें
ट्रेवल के दौरान अगर बारिश होने लगे, तो हो सकता है कि आप किसी रेस्तरां में ना जा पाएं। तेज बारिश में किसी हाईवे पर हैं और बारिश रुकने तक आपको वहीं इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में अपने साथ गाड़ी में खाने पीने का कुछ सामान, जैसे स्नैक्स,फल, पानी वगैरह जरूर रखें। खासकर अगर साथ में बच्चे सफर कर रहे हैं तो खाना लेकर जाएं।
एक्सट्रा कपड़े रखना ना भूले
जब आप किसी ट्रिप पर 2-4 दिन का प्लान बनाकर जाते हैं तो आप उसी आधार पर कपड़े और अन्य जरूरी सामान ले जाते हैं पर मानसून के मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है और आप बारिश में भीग सकते हैं। इसलिए कुछ एक्सट्रा कपड़े जरूर साथ रखें ताकि अगर आपके कपड़े गीले हो जाएं तो आपके पास अतिरिक्त कपड़े होने चाहिए। अलावा इसके छतरी, पतला रेनकोट समेत अन्य जरूरी सामान भी रखें।
फर्स्ट एड किट है जरूरी
वैसे तो किसी भी मौसम में सफर के दौरान साथ कुछ मेडिसीन जरूर रखनी चाहिए लेकिन मानसून में बारिश में भीगने के कारण जुकाम, खांसी और बुखार आदि आसानी से हो सकता है। इसलिए कुछ ऐसी दवाएं साथ ले जाएं तो सर्दी-खांसी और फीवर में ली जा सके।
मुंबई: सिनेमा जगत के गलियारों से इन दिनों एक अहम खबर सामने देखने को मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं। दोनों बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की हैं लेकिन आशा जताई जा रही है कि बहुत जल्द दोनों इस बात का ऐलान करने वाले हैं। बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं । बता दें कि दोनों की शादी को 06 वर्ष हो चुके हैं और अब उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं।
बिपाशा और करण की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के 06 साल बाद भी दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और यही वजह हैं कि दोनों आइडियल कपल भी माने जाते हैं। करण और बिपाशा फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देते नजर आते हैं। दोनों कपल को लोग काफी पसंद भी करते हैं। मम्मी-पापा बनने की बात को लेकर करण और बिपाशा दोनों ही उत्साहित हैं।
बिपाशा और करण अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटो अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की पहली मुलाकात भूषण पटेल की फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में भी उनकी केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था। वर्ष 2015 में दोनों ने डेटिंग शुरू की और फिर अगले साल शादी रचा ली थी।
ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, नेचर और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह प्रत्येक नाम के मुताबिक राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के मुताबिक अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और साल को इकाई अंक तक जोड़ें तथा तब जो नंबर आंएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। मिसाल के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा।
जानें किन लोगों के लिए 29 जुलाई का दिन शुभ होगा-
मूलांक- 4
कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलेगी।
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें।
मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है।
मूलांक- 7
लेन-देन के लिए समय शुभ है।
धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं।
इस समय निवेश करने से मिलेगा फायदा ही फायदा।
मूलांक- 8
धन-लाभ होगा, जिसके आर्थिक पक्ष मजबूत
मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे।
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें।
मूलांक- 9
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी समय शुभ है।
इस दौरान प्रमोशन के भी योग बन सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में सब आपके काम की तारीफ करेंगे।
मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘PATHAN’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक मोशन पोस्टर साझा किया हैं।
यह पोस्टर फिल्म ‘PATHAN’का हैं, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हैं। इस पोस्टर में दीपिका काफी इंटेंस लुक में दिख रही हैं। उनका ये एक्शन लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस फायर इमोजी के साथ अपनी एक्साइटमेंट भी दिखा रहे हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांच और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार इस समय खूब चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों सुपरस्टार्स अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं। बता दें कि इस बार वजह है इनकी रईसी। रजनीकांत, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा आयकर देने वाले अभिनेता बन गए हैं। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार सिनेमा जगत में सबसे अधिक टैक्स देने वाले एक्टर हैं। इनकम टैक्स डे के मौके पर आयकर विभाग ने दोनों बड़े अभिनेताओं को सम्मानित किया है। इसके बाद इनकी रईसी के चर्चे आम हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इनकी नेटवर्थ कितनी है और यह एक फिल्म के लिए कितनी कीमत लेते हैं।
आइये डालते हैं इनकी नेटवर्थ पर एक नजर
बता दें कि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को फैंस भगवान का दर्जा देते हैं। भले ही रजनीकांत अपनी अमीरी का कोई दिखावा नहीं करते पर इनके पास कई आलीशान घर और महंगी कारें हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत के पास चेन्नई के पॉश गार्डन में एक आलीशन घर है। इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये हैं। अभिनेता रजनीकांत के पास कार का अच्छा खासा कलेक्शन है। कई लग्जरी एलीट कार होने के साथ-साथ उनके पास एक कस्टमाइज लीमोजीन है। वैसे तो इसकी बाजार वैल्यू 5-6 करोड़ रूपये हैं, लेकिन रजनीकांत ने इसे कस्टमाइज कराया है तो इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रूपये है। रजनीकांत के पास करीब 17 करोड़ रुपये कीमत की रॉल्स रॉयस फैंटम कार है।
अभिनेता के पास ‘राघवेंद्र मंडपम’ के नाम के एक मैरिज हॉल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20 करोड़ रूपये तक है। सेलिब्रिटी नेटवर्थ पर आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 365 करोड़ रुपये है। रजनीकांत एक फिल्म के करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने एक्टर को सम्मानित किया है। एक्टर की बेटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने उन्हें एक ‘सम्मान पत्र’ दिया है। इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं आई है। ना ही अभिनेता की ओर से इस पर कुछ कहा गया है। बता दें कि अक्षय इस वक्त इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय की टीम ने यह सम्मान पत्र लिया। मीडिया खबरो के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टिंग के अलावा भी उनकी आमदनी के अन्य जरिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 369 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार के पास भारत के साथ-साथ कनाडा में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। वह एक निजी जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रूपये है।
गौरतलब है कि अक्षय इस समय इंग्लैंड में हैं और जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अक्षय के खाते में फिल्म ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है। सूर्या की फिल्म ‘सोरोरई पोतरू’ के हिंदी रीमेक में भी अक्षय नजर आएंगे। रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे।
क्या आपको सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वो आखिरी सीन तो जरूर याद है, जिसमें काजोल ट्रेन के पीछे भागती है और शाहरुख खान हाथ बढ़ाकर उन्हें पकड़ लेते हैं। इस पूरी फिल्म में यह सीन मेन है और इतना आइकॉनिक है कि सभी इस सीन की नकल करने के ख्वाहिशमंद होते हैं। इस सीन को एक बार फिर रीक्रिएट किया है अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी (Shahid-Meera Rajpoot) मीरा राजपूत ने।
शाहिद और मीरा कुछ समय पहले यूरोप टूर पर गए थे, जहां से उन्होंने अपनी कई शानदार फोटोज फैन्स के साथ साझा की थीं। मीना ने इसी ट्रिप की एक थ्रोबैक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। इस फोटो में मीरा और शाहिद ने DDLJ के आइकॉनिक ट्रेन वाले सीन को रीक्रिएट किया है। यह फोटो किसी को भी शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माए गए रियल सीन की याद दिला सकती है। इसके साथ ही मीरा ने ट्रेन के भीतर खींची गई अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।
स्विट्जरलैंड की खींची गई है तस्वीरें
ये फोटोज स्विट्जरलैंड की है और इसमें शाहिद कपूर कैमरे को पोज देते मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने सनग्लासेज लगा रखे हैं और व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं। तस्वीर में शाहिद ट्रेन पर खड़े हैं और उन्होंने मीरा का हाथ पकड़ रखा है। इस फोटो में पीछे ऐल्प्स पर्वत की झलक भी दिखाई दे रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा कि चिल करने की एक्टिंग, थोड़ा चीज़ी भी।
इस रोमांटिक जोड़ी पर फैन्स ने लुटाया अपना प्यार
शाहिद और मीरा की ये तस्वीर उनके फैंस को खूब भा रही है। कई लोगों ने कहा कि इस तस्वीर ने उन्हें DDLJ के शाहरुख और काजोल की याद दिला दी। वहीं, एक फैन ने करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ का जिक्र करते हुए कमेंट में लिखा, ‘दूसरी तस्वीर मुझे आदित्य और गीत की याद दिलाती है।’ वहीं किसी और ने लिखा कि DDLJ-2 का प्रोमो।’
स्विट्जरलैंड के यादगार पल
मीरा और शाहिद कुछ दिन पहले अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ स्विटज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद उन्हें लंदन में स्पॉट किया गया था। स्विट्जरलैंड में वक्त बिताने के दौरान उन्होंने बहुत सी खूबसूरत जगहों की सैर की, झीलें देखीं, ट्रेकिंग की और लोकल जगहों को भी एक्सप्लोर किया। उसी दौरान मीरा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में स्विट्ज़रलैंड के एक होटल में वेजिटेरियन फूड नहीं मिलने की शिकायत भी की थी। हालांकि बाद में होटल मैनेजमेंट ने ये मामला सुलझा लिया था।
Anniversary पर एक-दूसरे को ऐसे किया विश
07 जुलाई को शाहिद और मीरा की शादी की 7वीं सालगिरह थी। इस अवसर पर शाहिद और मीरा दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को बधाई दी। मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा कि 07 डाउन बेबी। हैप्पी एनिवर्सरी, तुमने ये मुश्किल 07 साल बिता लिए। तुम एक सर्वाइवर हो, एक लेजेंड हो।’
दूसरी तरफ, मीरा ने भी शाहिद के साथ वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो दोनों धूप में आराम कर रहे हैं। इसके कैप्शन में मीरा ने लिखा कि मेरी ज़िंदगी का प्यार, हैप्पी 07 बेबी। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं।
शाहिन ने पूरी की थ्रिलर फिल्म की शूटिंग
बात करें शाहिद की फिल्मों की, तो हाल ही में उन्होंने अली अब्बास जफर के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा राज और डीके की ‘फर्जी’ से शाहिद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं। खबरें ये भी हैं कि शाहिद कपूर पहली बार दिनेश विजान के मैडॉक प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म मैडॉक प्रोडक्शन की अब तक की सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी।
पापा अक्सर कहा करते थे कि जिंदगी में अगर दोस्त (Friendship ) बनाना है तो आपका सबसे अच्छा दोस्त किताबें ही कहलाएंगी, जो जिंदगी के किसी भी मोड़ पर आपका साथ नहीं छोड़ेंगी। जब कभी आप जिंदगी के किसी मुश्किल दोराहे पर खड़े होंगे, उस समय में भी यह आपको सही रास्ता दिखाने में मदद करेंगी। किताबों से दोस्ती के बाद आप खुद को कभी अकेला नहीं पाएंगे।
तब तो यह सिर्फ पापा की दी हुई सीख समझकर सुन ली जाती थी, लेकिन बचपन में कभी उनकी इस सीख पर अमल नहीं किया, लेकिन अब जब भी खुद को अकेला महसूस करती हूं, तो किताबों के और करीब चली जाती हूं। और आप यकीन मानो पापा की दी हुई सीख बिल्कुल सटीक थी । उसी की बदौलत आज आपको ऐसी 05 किताबों के बारे में बताती हूं, जो मेरे अनुसार हर महिला को जरूर पढ़नी चाहिए बेशक चाहे वह कामकाजी हो या घरेलू। तो चलिए जानते हैं:
1. हजारों दमकते ख्वाब:
यह दो साधारण सी अफगानी महिलाओं की कहानी है। इसमें इनकी जिंदगी के दर्द और हजारों तकलीफ आपको भावनात्मक रूप से इन से जुड़ने को मजबूर कर देंगी। यह कहानी आपको जिंदगी की असल अहमियत जानने में मदद करेंगी। इस कहानी को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे, कि आपको भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि आप और लोगों से बेहतर स्थिति में हैं।
2. कोई अच्छा सा लड़का:
यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जो विभाजन के समय की स्थिति को दर्शाती है। जो स्त्रियां प्रेम जैसी पवित्र भावना में विश्वास करती हैं उनके लिए यह किताब एक उपहार से कम नहीं है।
3. मुझे चांद चाहिए:
यह किताब सुरेंद्र वर्मा ने लिखी है, इस किताब की नायिका वर्षा एक बहुत महत्वकांक्षी लड़की है। जो अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहती है, वह अभिनेत्री बनना चाहती हैं। ये कहानी उसके सपनों और जीवन की हकीकतो के बीच के द्वंद को दर्शाती है। ये कहानी आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
4. द्रौपदी की महाभारत:
इस किताब में महाभारत को द्रौपदी की नजरों से दिखाया गया है। द्रौपदी हमारे पुराणों के अनुसार सबसे धैर्यवान महिलाओं में से एक थी। इस किताब के माध्यम से लेखक बताना चाहता है कि औरतों को कभी हार नहीं माननी चाहिए ।
5. मामूली चीजों का देवता:
यह किताब दो बहनों की जिंदगी के सफर को दर्शाती है, इसमें बताया गया है कि कैसे समाज के दायरों के बीच फंसकर बहुत बार हम वह हासिल नहीं कर पाते जो हम डीजर्व करते हैं। इस किताब को लिखने में पूरे 04 साल लगे।
‘मां’ हां ये वही है जिसको सुनते ही एक 60 साल का बुजुर्ग व्यक्ति भी अपने आप को छोटा बच्चा महसूस करने लगता है। दरअसल ये शब्द ही इतना ज्यादा प्यारा है सब को कि कभी हमें कुछ हो जाए तो भी सब से पहले मां ही निकलता है मुंह से..और हम परेशान हो, दर्द में हो तब भी मां ही सबसे पहले याद आती हैं।
“वो किसी ने कहा है ना कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते थे इसलिए उन्होंने मां को बनाया”
बिल्कुल सही कहा है, जिंदगी में सब कुछ हो और मां ना हो तो सब अधूरा सा हो जाता है। मां है तो दुनिया की सारी खुशियां हमारी हो जाती है।
आज भी हमारे बीच कुछ लोग है जो अपने मां-बाप को इज्जत नहीं देते..उन्हें वो मान सम्मान नहीं देते जिनके वो हकदार है। बहुत ज्यादा गुस्सा, बुरा व्यवहार और अत्याचार करते है वो अपने मां बाप पर… उनको लगता है कि उन्होंने उनके लिए कुछ नहीं किया और अगर किया भी है तो वो उनकी ड्यूटी थी।। सच कहा जाए तो वैसे लोग कितने बेवकूफ़ है वो.. जिस चीज को वो ड्यूटी समझते है वो उनकी ममता होती है और रही बात ड्यूटी की तो …फिर कुछ ड्यूटी बच्चों की भी तो होती है… तो क्या वो उन्हें पूरा कर रहे हैं, अगर इसका जवाब मिल जाए तो खुद सोचना कि उन्होंने अपने मां-बाप के लिए क्या किया है?
मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूं ऐसे लोगों से कि जिनके साथ तुम रह रहे हो ना, जिन्होंने तुम्हे चलना सिखाया, कंधे पर बैठा कर दुनिया दिखाया, वो सिर्फ़ मां बाप नहीं हैं.. वो भगवान का रूप है। तुम खुशनसीब हो जो यही उनके दर्शन हो गए। इसलिए उन्हें वो सब दो जिसके वो हकदार है। आज का ये लेख उन लोगों के लिए ख़ास तौर पर लिखा गया है जिनको अपने मां-बाप की कोई अहमियत समझ नहीं आती। हर पल उन्हें सिर्फ यही लगता है कि उनके मां-बाप उनके लिए जो कुछ भी कर रहे है वो कोई अहसान नहीं है बल्कि ये तो उनकी ड्यूटी है जो हर मां-बाप करते है। बहुत नासमझ हैं वो लोग जिनको कभी समझ ही नहीं आता कि मां-बाप भगवान का दिया हुआ वो तोहफ़ा होते है, जो सब के नसीब में नहीं होते। इसलिए इनके लिए हम जितना करें उतना कम है।
गर अभी भी कुछ लोगों को समझ नहीं आया तो मैं कुछ पंक्तियों के जरिए एक कोशिश और करना चाहूंगी-
एक छोटा सा घर है हमारा, मगर उसे बनाने में खूब पसीने बहाए हैं,
चूल्हे की आंच पर रोटियां पकाते हुए, कई बार मां ने अपने हाथ भी जलाए हैं,
ज़िम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए हैं,
कि सालों तक त्यौहार मां ने एक ही साड़ी में मनाए हैं।।
दो समय की रोटी के लिए, मां ने कई दिन सिर्फ पानी पीकर बिताए हैं,
बच्चे भूखे ना सो जाए इसलिए भारी भारी बोझ भी उठाए हैं,
जी हां, ज़िम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए हैं,
की सालों तक त्यौहार मां ने एक ही साड़ी में मनाए है।।
बहुत मुश्किल था वो दौर, उस दौर में शायद ही दो पैसों की बचत हो पाए लेकिन फिर भी जैसे तैसे करके मां ने वो बचाए है,
मेरे बच्चों का भविष्य बहुत सुनहरा हो, रातों को जाग कर मां ने ये सपने सजाए है,
जी हां, ज़िम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए है,
की सालों तक त्यौहार मां ने एक ही साड़ी में मनाए है।।
एक बार यूंही देखे मैंने उनके हाथ, उनके हाथों में बहुत सारी दरारें हैं,
हमारी परवरिश के लिए, उन्होंने अपने सुंदर हाथ भी बिगड़े है,
हमारे सारे सपने पूरे हों, इसलिए उसने अपने सारे सपने दांव पर लगाए हैं,
अपनी पसंद, अपने शौक सब छोड़ दिया, कहती हैं कि मुझे मेरे बच्चे उन सब से प्यारे हैं,
ज़िम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए हैं,
कि सालों तक त्यौहार मां ने एक ही साड़ी में मनाए है।।
जिंदगी की इस तपती राह पर हमारे लिए, उसने अपने पांव जलाए है,
पीठे की वो मिठाई जो उन्हे बहुत पसंद है, उसके लिए बचाए पैसे भी हमारे आने वाले कल के लिए बचाए है
जी हां, ज़िम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए है,
कि सालों तक त्यौहार मां ने एक ही साड़ी में मनाए है।।
जब जब मैंने खुद को मुश्किलों से घेरा है, तब तब मैंने अपनी मां को मेरे साथ खड़ा हुआ पाया है,
भगवान को देखा नहीं कभी मैंने लेकिन, वो मेरी मां ही है जिसने उनके होने का अहसास कराया है,
बहुत किया है उन्होंने मेरे लिए लेकिन अब मुझे उनके लिए कुछ करके दिखाना है,
जो कुछ भी छोड़ा उन्होंने मेरे लिए वो उन्हें वापिस भी तो दिलाना है…
इन्हीं जिम्मदारियों के कारण ऐसा होता आया है,
कि सालों तक हर त्यौहार मां ने एक ही साड़ी में मनाया है।।