Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Monthly Archives: July 2022

..and after marriage your responsibilities also increase

शादी, जी हां, शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का बहुत अहम फैसला होता है। वहीं, शादी के बाद जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं । वैसे तो पति-पत्नी दोनों पर ही नई-नई जिम्मेदारियों का बोझ होता है लेकिन जहां लड़की अपने घर को छोड़कर इस नई दुनिया, नए संसार में आती है तो उससे उम्मीदें कुछ ज्यादा होती हैं ।

ससुराल वाले उससे उम्मीद रखते हैं कि वह रिश्तों, घर, परिवार और अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में संतुलन बनाए रखेगी। ऐसे में लड़कियों का घबराना या डरना स्वाभाविक है क्योंकि उनके लिए उस घर में सब नया होता है। परिवार नया, घर नया और माहौल नया। ऐसे में उनके मन में अनेक सवाल उठते हैं कि क्या मैं ये सब कर पाऊंगी या क्या मैं इन सब की उम्मीदों पर खरी उतर पाऊंगी तो नई दुल्हन के इन स्वाभाविक से सवालों का जवाब आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे नए ससुराल में नई दुल्हन सबकी चहेती बन जाएगी तो चलिए जानते हैं-

1. बड़े बुजुर्गों के साथ हमेशा बच्चों की तरह व्यवहार करें:

जी हां, जब भी आप अपनी ससुराल में जाते हैं तो वहां पर आपको अपने बुजुर्गों से बिल्कुल ऐसे व्यवहार करना है जैसे आप बच्चों के साथ करते हैं क्योंकि उस उम्र में हर बूढ़े का मन बच्चों जैसा हो जाता है इसलिए वह थोड़ा सा जिद्दी थोड़ा सा शरारती थोड़ा भावुक हो जाता है। इसलिए आप उसने हमेशा बच्चों जैसा बर्ताव करें ताकि उन्हें किसी भी मोड़ पर यह किसी भी परिस्थिति में ठेस ना पहुंचे।।

2. चेहरे पर मुस्कान है जरूरी:

जी हां, ससुराल में जाते ही आप अपने चेहरे पर सदैव मुस्कान बनाए रखें । किसी से भी मिले मुस्कान के साथ ही मिले। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मुस्कान किसी का भी मन मोह लेती है इसलिए आप कभी किसी से मिलते समय बुरा बर्ताव न करें और हमेशा हर किसी से मुस्काते हुए मिलें।

3. ससुराल में ना केवल परिवार वालों का बल्कि रिश्तेदारों का भी उतना ही सम्मान करें:

जैसे कि आप परिवार में सब का मान और सम्मान रखते हैं। उसी तरह जब भी रिश्तेदार आपके घर आए उनकी भली-भांति स्वागत सत्कार करें और उनको उतना ही सम्मान दे जितना आप अपने परिवार के मेंबर्स को देते हैं।

4. जिम्मेदारियों को निभाना सीखे:

जब आप ससुराल जाती हैं तो ससुराल वालों को आप से बहुत सी उम्मीदें होती हैं और शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। इसलिए ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी जिम्मेदारियां लेना सीखे और उनका भली-भांति निर्वाह करें।

5. नए घर में हर पल को बहुत खुशहाली से जिएं:

वैसे तो हर लड़की के लिए अपना घर छोड़कर ससुराल में जाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अब शादी के बाद यही उसका घर परिवार है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि हर पल को खुशहाली से जिए और अपने परिवार को भी खुशहाल बनाने की कोशिश करें।।

6. सारे काम खुद से करने की कोशिश ना करें:

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ससुराल में जाने के बाद लड़कियों का घबराना स्वभाविक है उन्हें हमेशा यही लगता है कि यह सब मैं कैसे कर पाऊंगी लेकिन इसी के बीच हम आपको यह सलाह देते हैं कि जितना भी आप काम करें मन लगाकर करें अगर आपको काम की अधिकता का एहसास हो तो किसी की मदद जरूर लें क्योंकि सारे काम अकेले करने से आपको थकान भी होगी और आपका समय भी ज्यादा लगेगा जिससे आप अपने परिवार को टाइम नहीं दे पाएंगे।

Rhea Chakraborty

बारिश के मौसम में बहुत ह्यूमिडिटी रहती है। इस मौसम में गर्मी के साथ काफी पसीना आता है। इस मौसम में कहीं बाहर जाना होता है तो मेकअप (Beauty Tips) का भी ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो मेकअप पसीने के साथ बहने लगता है। हम आपको आज बताएंगे की उमस होने पर कैसे मेकअप करें जिससे पसीने से मेकअप खराब ना हो और चेहरे का लुक खराब ना दिखे।

लाइट मेकअप

ह्यूमिडिटी भरे सीजन में हैवी मेकअप से बेहतर है हल्का मेकअप करें। इससे मेकअप खराब होने का हैडेक भी नहीं होगा। हल्के मेकअप के लिए बस एक बीबी क्रीम और थोड़ा कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। मैट फिनिश फाउंडेशन के साथ कोई कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। इससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और गर्मी के कारण मेकअप खराब भी नहीं दिखेगा।

बेस्ट क्वालिटी

पसीने की वजह से काजल और आईलाइनर फैल जाता है। वो बहुत खराब लगने लगता है। बेस्ट क्वालिटी का वाटरप्रूफ मेकअप का सामान खरीदें। खासतौर पर काजल और आईलाइनर ऐसा हो जो पानी या पसीने से फैले नहीं।

वाटरप्रूफ लिपिस्टिक

कई बार पसीना पोछने के कारण लिपस्टिक भी फैल जाती है। इस समस्या से बचने के लिए लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक खरीदें। इस मौसम में क्रीमी की जगह मैट फिनिश वाली लिपिस्टिक लें। मार्केट में कई ऐसे ब्रांड हैं जिनकी लिपिस्टिक वाटरप्रूफ हैं।

हेयर स्टाइल

उमस वाले मौसम में ओपन हेयर वाला स्टाइल ना रखें। कोशिश करें अपने बालों के हिसाब से कोई पोनी टेल या ऐसा हेयर स्टाइल बनायें जिसमें बालों को बांध सकें।

कॉम्पैक्ट पाउडर

इस मौसम में अपने साथ एक अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर साथ रखें। इससे कभी भी फेस को टच अप करके एकदम फ्रेश लुक पा सकते हैं। अगर पसीना आ जाये तो उसके पफ से पसीना हटा सकते हैं।

Arjun Kapoor's sister went braless in front of the camera

मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की छोटी बहन अंशुला कपूर वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं पर अब सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और आए दिन एक से बढ़कर एक खूबसूरत पिक्स फैंस के साथ साझा करती हैं। इसी कड़ी में अब अंशुला ने जो वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है वो हर किसी को दीवाना बना रहा है साथ ही वीडियो को देखने के बाद क्लिर हो रहा है कि अंशुला असल जिंदगी में काफी बोल्ड विचारों वाली महिला हैं।

ब्रा उतारते हुए बनाया VIDEO

अंशुला का इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस के अंदर से ब्रा उतारती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही अंशुला ने नो ब्रा क्लब ज्वाइन कर लिया है। दरअसल, संडे को दोस्तों के चिल करने के बाद जब अंशुला घर लौटीं तो उन्होंने अपना ये वीडियो शूट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंशुला कपूर ने कैप्शन में लिखा, “संडे ब्रंच से घर लौटने के बाद सबसे शानदार फीलिंग”।

अंशुला कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अंशुला का ये इस वीडियो को काफी सारी महिला रिलेट कर रही हैं। एक महिला ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘सीरियसली ये सबसे अच्छी फीलिंग होती है।’ वहीं, एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘पेंडेमिक में हर दिन संडे रहता था.’ इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया अंशुला के इस बोल्ड अंदाज के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

मलाइका से हो रही हैं तुलना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

अंशुला कपूर के इस वीडियो को देखने के बाद काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं। नेटिजंस का कहना है कि अंशुला भी धीरे-धीरे मलाइका अरोड़ा की तरह बोल्ड होती जा रही हैं। बता दें कि अंशुला और मलाइका के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती है।

अंशुला कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन

अंशुला कपूर की बात करें तो वो फिलहाल अपने तीनों भाई-बहनों से अलग फिल्म इंडस्ट्री से दूर लाइफ एंजॉय कर रही हैं। अंशुला इन दिनों वेट लूज ट्रांसफॉर्मेशन पर भी फोकस कर रही हैं और उन्होंने अपना काफी वेट लूज भी कर लिया है ऐसे में लोगों का मानना है कि अंशुला भी फिल्मों में एंट्री की तैयारी कर रही हैं।

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

मुबई: एक खास मुकाबले के बाद भारत को Miss India 2022 मिल गई है। रविवार 03 जुलाई को मुंबई के जियो सेंटर में मिस इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें एक शानदार प्रकिया के बाद सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। कर्नाटक की सिनी शेट्टी मिस इंडिया वर्ल्ड-2022 की विजेता घोषित हुई हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान की रूबल शेखावत मिस इंडिया- 2022 में फर्स्ट रनर अप हुईं, वहीं उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप का ताज से नवाजा गया।

फेमिना मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो गया है, जिसे रविवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इस इवेंट में देशभर के अलग-अलग स्थानों से आईं 31 सुंदरियों ने मुकाबले में भाग लिया। मिस इंडिया का ताज किसके सिर सजेगा ये तो पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल उससे पहले इवेंट में बॉलीवुड की हस्तियां भी शिरकत करने पहुंची। रेड कार्पेट पर सभी अलग-अलग लुक में नजर आए पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के बोल्ड लुक ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

गोल्डन कलर के डीप नेक ट्रांस पेरेंट गाउन मलाइका कमाल की लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस सिजलिंग अवतार पर किसी की भी नजरें जाकर ठहर जाएं। इस गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं।

मिस इंडिया फिनाले में नेहा धूपिया ने किया शिरकत

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

वहीं, अभिनेत्री नेहा धूपिया भी मिस इंडिया फिनाले में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान वह भी सिलवर कलर के गिल्टरी गाउन में नजर आईं। एक्ट्रेस ने बोल्डनेस के साथ अपने व्हाइट हेयर्स को भी खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया।

वैल बॉटम स्टाइल आउटफिट में कृति सेनन का जलवा

Miss India Grand Finale 2022

एक्ट्रेस कृति सेनन भी मिस इंडिया पेंजेट के फिनाले में पहुंची थीं। ब्लैक एंड व्हाइट कलर के वैल बॉटम स्टाइल आउटफिट में उनका लुक एलीगेंट लग रहा था। बता दें कि मलाइका, डीनो मोरिया, नेहा धूपिया आदि कई सेलेब्स बतौर जज पैनल में मौजूद थे।

Glad I was alive to see this day: Shahid Kapoor

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज कल अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वेकेशन से खूबसूरत नजारों की कई फोटोज शेयर करने के बाद शाहिद ने अपने बच्चों के साथ एक बेहतरीन फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही शाहिद ने बचपन को लेकर जबरदस्त बात की है।

‘हमारे अंदर जो बच्चा है वो हमेशा जिंदा रहता है’

शाहिद ने लिखा है कि बचपन की वो यादें जिन्होंने हमें रूप दिया और फिर बड़े होकर हमें भी वो करना पड़ता है। कभी-कभी हमें बच्चा बनकर अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलता है। हमारे भीतर जो बच्चा है वो हमेशा जिंदा रहता है। उस भीतर के बच्चे का हमेशा ख्याल रखें, जिंदगी के हर पड़ाव पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

फोटो में शाह‍िद कपूर, अपने बेटा और बेटी का हाथ पकड़े घास के मैदान पर टहलते नजर आ रहे हैं। शाह‍िद के साथ उनके दोनों बच्चों की यह फोटो काफी खूबसूरत है। लोगों ने उन्हें हार्ट इमोजी के साथ लाइक भी किया है।

पत्नी मीरा से कुछ ऐसे जताया प्यार

अभिनेता शाह‍िद कपूर ने इससे पहले वेकेशन से पत्नी मीरा संग फोटो साझा की थी। दोनों के इस क्लोज-अप फोटो में उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए लिखा- ‘मुझे खुशी है क‍ि मैं इस दिन को देखने के लिए जिंदा रहा’। उनकी यह पंक्ति पत्नी मीरा के लिए शाह‍िद की मोहब्बत को साफ दर्शाता है।

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उन्हें फिल्म जर्सी में देखा गया था। मृणाल ठाकुर संग उनकी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। खबर ये भी थी क‍ि शाह‍िद ने अपनी अगली फिल्म के लिए फीस बढ़ा दी है। अब जर्सी के फ्लॉप होने के बाद शाह‍िद का यूं फीस बढ़ाना कितना सही है और कितना गलत, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।