Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Monthly Archives: September 2022

When Anjali Arora's new video made social media hot, fans went crazy

मुंबई: सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) अक्सर ही अपनी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से लाइमलाइट में रहती हैं। कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन्स हैं। पिछले दिनों अपने वायरल MMS के कारण सुर्खियों में आई अंजलि को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने ताजा वीडियो के साथ एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं। अंजलि का अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।

 

हाल ही में अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने केसरिया पर थिरकती नजर आ रही हैं। अंजलि की कातिल अदाएं देख फैंस भी हैरान रह गए हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में वह लहंगे में देसी लुक में दिखाई दे रही हैं और बेहद खूबसूरती से डांस कर रही हैं।

दूसरी तरफ, इससे पहले अंजलि ने ‘बिग बॉस 15’ में नजर आए उमर रियाज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह उमर का हाथ थामे हुए नजर आ रही थीं। इसके साथ ही अंजलि ने बताया कि जल्द ही दोनों का एक म्यूजिक वीडियो में आने वाला है। वहीं, हाल ही में अंजलि का गाना सइया दिल में आना रे रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी शानदार रिस्पांस मिला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)


बता दें कि बीते दिनों वायरल हुए MMS में दावा किया गया था कि उसमें अंजलि अरोड़ा हैं पर अंजलि ने साफ कर दिया था कि वह उस वीडियो में नहीं हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं, अंजलि अरोड़ा के काम की बात करें तो वह कंगना रणौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का हिस्सा रही थीं।

When Anjali Arora's new video made social media hot, fans went crazy

इस शो में अंजलि और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती को लोगों ने काफी लाइक किया था। अलाव इसके वह कई म्यूजिक वीडियो में पहले भी छा चुकी हैं।

Elizabeth II, who reigned as the longest queen, die at the age of 96

लंदन: ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी Elizabeth II का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। बालमोराल कैसल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। इस संबंध में राज परिवार ने ट्वीट पर पुष्टि की है। ट्वीट में कहा गया, महारानी का गुरुवार दोपहर बालमोराल में निधन हो गया। किंग एंड क्वीन एंड द क्वीन कंसोर्ट गुरुवार शाम बालमोराल में रहेंगे और शुक्रवार को कल लंदन लौंटेगे।

Elizabeth II, who reigned as the longest queen, die at the age of 96

गुरुवार को ही शाम को बकिंघन पैलेस ने कहा थी कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय मेडिकल देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके चिंता जताई है। बता दें कि 97 बता 96 वर्षीय महारानी पिछले साल साल अक्टूबर से कई बार तबियत खराब होने के बाद उबरी थीं। लेकिन इस कारण उनके चलने और खड़े होने मे दिक्कतें आ गईं थी।

बुधवार को आराम करने की सलाह के बाद महारानी अपने सीनियर राजनैतिक सलाहकारों के साथ पूर्व नियोजित बैठक में शामिल नहीं हुईं. इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड के पहाड़ों पर बने राजमहल बालमोराल में प्रधानमंत्री का पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन से मुलाकात की थी और नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति की थी।

Elizabeth II, who reigned as the longest queen, die at the age of 96

प्रिंस चार्ल्स और विलियम फिलहाल बालमोराल, केसिंगटन पैलेस में हैं। बकिंगघम पैसेल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुरुवार सुबह उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद महारानी के डॉक्टर उनकी तबीयत को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने सलाह दी है कि वो मेडिकल देख-रेख में रहें।

ब्रिटेन ने जून में भव्य आयोजनों के साथ राष्ट्र की सेवा के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महारानी की प्लेटिनम जयंती मनाई थी। वर्ष 2015 में, महारानी एलिजाबेथ अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली ब्रिटिश सम्राट बनीं। इस साल वह दुनिया की दूसरी सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट बनीं।

 

'Brahmastra' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, भूल भुलैया-2 के तोड़े सारे रिकॉर्ड

मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म को रिलीज से पहले मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद से अदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ अपने कमाई की शुरुआत कर सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन के अब तक 1,98,609 टिकट बिक चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मास्त्र रे थ्री डी के 1,75,365 टिकट, आईमैक्स के 15,229 और टू-डी के 8,015 टिकट अब तक बिक चुके हैं। इन टिकटों से अगर कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 6.98 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर चुकी है।

तेलुगू वर्जन में फिल्म ब्रह्मास्त्र का थ्री-डी

Bhool Bhulaiyaa 2 broke all records at the box office of 'Brahmastra'

वहीं, फिल्म तेलुगू में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। तेलुगू वर्जन में इस फिल्म के थ्री डी में 11,595 टिकट और टू-डी में 6,192 टिकट बिक चुके हैं। इनसे फिल्म की अब तक 29 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। तमिल भाषा में फिल्म के अब तक 83 हजार के टिकट बिक चुके हैं। दूसरी तरफ, फिल्म के एडवांस बुकिंग से हुई ओवर ऑल कमाई की बात करें तो अब तक इस फिल्म ने 7.28 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Aaliya Bhatt

बता दें कि बॉलीवुड में इस साल एडवांस बुकिंग के कलेक्शन का रिकॉर्ड कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया- 2’ के नाम था लेकिन अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ने कार्तिक की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है। कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया-2 ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ब्रह्मास्त्र को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

Bomen Irani

पर्दे पर स्टार्स अलग अलग किरदार निभाकर अपने एक्टिंग का जोर दिखाते हैं। एक्शन, कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल तक वह इस संजीदगी से निभाते हैं कि दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बन जाती है। इन्हीं में एक अहम किरदार है टीचर का। बॉलीवुड में कई स्टार्स ने टीचर के किरदार को भी बखूबी निभाया है। आज Teachers Day है। इस खास मौके पर आइये जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जो पर्दे पर शिक्षक का किरदार निभाकर छा गए।

शाहरुख खान

Muhabbatein

 

वर्ष 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख खान ने म्यूजिक टीचर का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में शाहरुख स्टूडेंट्स को म्यूजिक के साथ लव का पाठ भी पढ़ाते हैं।

आमिर खान

Aamir Khan

आमिर खान की साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ काफी पसंद की गई। इस फिल्म में एक्टर आमिर खान ने टीचर का किरदार प्ले किया। फिल्म में आमिर के किरदार का नाम राम शंकर निकुम्भ था। वह एक ऐसे शिक्षक के रोल में नजर आए जो बच्चे की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारते हैं।

बोमन ईरानी

Bomen Irani

फिल्मों में शिक्षकों का किरदार निभाने वाले कलाकारों की बात हो तो बोमन ईरानी को नहीं भूला जा सकता है। अभिनेता बोमन ईरानी दो फिल्मों में टीचर का किरदार अदा कर चुके हैं। पहली बार संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन का किरदार निभाया था। इसके बाद वह आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ( 2009) में वायरस के रोल में नजर आए। उनका यह किरदार यादगार बन गया।

शबाना आजमी

Shabana Azmi

साल 2016 में आई फिल्म ‘चॉक एन डस्टर’ में शबाना आजमी ने मैथ्स की सीनियर टीचर विद्या सावंत का रोल प्ले किया है। उन्हें यह कहकर स्कूल से टर्मिनेट कर दिया जाता है कि उनका पढ़ाने का ढंग राना हो चुका है, जो आज के एजुकेशन सिस्टम में फिट नहीं बैठता। फिल्म में शबाना आजमी के संघर्ष को बखूबी दिखाया है। वह एक आदर्श शिक्षिका के किरदार में नजर आई हैं।

ऋतिक रोशन

Hritik Rausan

वर्ष 2019 में आई फिल्म ‘सुपर 30’ पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार अदा किया है। साल 2019 में यह फिल्म रिलीज हुई। इसमें ये दिखाया गया है कि कैसे एक शिक्षक होनहार गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए हर तरह से मेहनत करता है।

फोटो सौजन्य- गूगल

Lucile Randon

क्या आपने कभी सोचा हैं कि आखिर लोग 100 वर्ष तक कैसे जिंदा रह लेते हैं या फिर उनका Lifestyle कैसा होता हैं और उनकी आदतों में क्या शामिल होता हैं अगर हां, तो आपके हर सवाल का जवाब हैं। अब यह एकदम सटीक कहना कि कोई लंबे समय तक कैसे जी सकता हैं थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन जो लोग इतनी लंबी उम्र जिए हैं वे किस तरह की आदतें अपनाते आए हैं यह जाना जा सकता हैं। दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला 118 साल की लुसील रैंडन का लाइफटाइल भी इस सूची में शामिल हैं।

100 साल से अधिक जीने वाले में ये हैं आदतें

Lucile Randon

जापान की कने तनाका की मुत्यु के बाद फ्रेंच नन लुसीले रैंडन, जिन्हें सिस्टर एंड्रे (Sister Andre) भी कहा जाता हैं दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। सिस्टर एंड्रे की उम्र 118 वर्ष हैं। उनका जन्म 11 फरवरी, 1904 में हुआ था और वह पहले व दूसरे विश्वयुद्ध को भी देख चुकी हैं। उनके स्टाफ के मुताबिक वह आज भी सुबह 07 बजे उठती हैं। साथ ही, वे चॉक्लेट खाना और रेड वाइन पीना पसंद करती हैं।

119 वर्ष की कने तनाका

जापान की कने तनाका (Kane Tanaka) का निधन इस साल अप्रेल, 2022 में हुआ था। वह 119 वर्ष की थीं और दुनिया की सबसे वृद्ध व्यक्ति रहीं। उनकी आदतों में कॉफी और ढेर सारा पानी पीना शामिल था। उन्हें चॉकलेट खाना पसंद था। साथ ही, वह चावल, मछली और सूप अपनी डाइट में खाती थीं। उनकी आदत थी कि वह हमेशा सुबह सवेरे 06 बजे उठ जाती थीं।

यह हैं लंबी उम्र के लिए कुछ खास आदतें:

1. पर्याप्त मात्रा में दिनभर पानी पीते रहना।

2. जंक फूड से दूरी बनाए रखना।

3. धुम्रपान को कहें ना।

4. जो लोग लंबी उम्र जीते हैं उनमें देखा गया हैं कि वे सुबह सवेरे उठते हैं।

5. सही और हेल्दी डाइट जरूरी हैं।

Alia wrote on her outfit at the promotions of 'Brahmastra' - Baby on Board

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। वह अपने प्रेग्नेंसी को एंजॉय करने के साथ ही लगातार काम पर भी ध्यान दे रही हैं। अभिनेत्री ब्रह्मास्त्र के मद्देनजर सुर्खियों में बनी हुई है ही साथ ही आलिया अपने प्रेग्नेंसी ग्लो और लुक्स के कारण भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। इस वक्त फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आलिया ने अपने अलग आउटफिट से सबको अपनी ओर आकर्षित किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी पेज से शेयर किए गए वीडियो में अलिया पिंक कलर की कुर्ती और शरारा में नजर आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने नफासत के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है। प्रेग्नेंसी ग्लो से आलिया का चेहरा चमक आ रहा है। फिलहाल, यहां सबसे दिलचस्प बात ये रही कि आलिया के पूरे आउटफिट को ध्यान से देखा जाए तो उसमें कढ़ाई के साथ ही लिखा हुआ भी दिखाई दे रहा है।

आलिया भट्ट के पूरे आउटफिट में गोल्डन गोटे से कई जगह पर LOVE लिखा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सबसे खास का था उनके बैक पर लिखा हुआ- Baby on Board। एक्ट्रेस अपने आउटफिट पर लिखे Baby on Board को फ्लॉन्ट करती भी दिखाई दीं। इस दौरान रणबीर कपूर के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस दौरान नागार्जुन, मौनी रॉय समेत करण जौहर और एस एस राजामौली भी मौजूद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रमोशन के वक्त का एक और वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर को तेलुगू बोलते देखा जा सकता है। दूसरी तरफ, आलिया भट्ट ने भी स्टेज पर गाना गाकर इवेंट में चार चांद लगा दिए। बात करें ब्रह्मास्त्र की तो इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।