Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Yearly Archives: 2022

Life is not easy but becomes easy when the teacher teaches the lesson of good and bad

एक आर्टिकल पढ़ने के बाद एक बार फिर ये एहसास हुआ कि हमारी जिंदगी में बहुत सारी चीज़ें ऐसी होती है जो हमारे पापा मम्मी , हमारे पड़ोसी हमें चाह कर भी नहीं सीखा पाते…लेकिन उन्हीं चीज़ों को कोई अगर अप्रत्यक्ष रूप से सीखा सकता है वो होता है शिक्षक

जी हां, शिक्षक ही तो है जो हमारे बच्चों को 07 घंटे अपनी छत्र छाया में रखकर वो हर सबक सिखाता है, जिससे जिंदगी जीना आसान ही नहीं बल्कि सहज हो जाता है। पाठशाला में वो उन्हें उन सारे कर्तव्यों को बताते हैं जो उन्हें एक काबिल नागरिक बनाने में मदद करता है।

जी हां, एक बच्चे के जीवन में शिक्षक का क्या महत्व होता है ये आप और मैं भली भांति जानते हैं।
एक बच्चे के जीवन में शिक्षक की क्या भूमिका है….इसे मैं इस आर्टिकल के माध्यम से समझना चाहूंगी।

“अब्राहम लिंकन का पत्र अपने पुत्र के शिक्षक के नाम”

हे शिक्षक, मैं जानता हूं और मानता हूं..
कि ना तो हर व्यक्ति सही होता है और ना ही होता है सच्चा,

किन्तु तुम्हें उसे सिखाना होगा कि कौन बुरा है और कौन अच्छा।

समय भले ही लग जाए, लेकिन
अगर सीखा सको तो उसे सिखाना
कि पाये हुए पांच रुपये से अधिक मूल्यवान है
स्वयं एक रुपया कमाना।

पायी हुई हार को कैसे झेले, उसे यह भी सिखाना
और साथ ही सिखाना, जीत की खुशी को मनाना।
उसे सिखाना कि सबकी बातें सुनते हुए अपने मन की भी सुन सके,

यदि सिखा सकते हो तो सिखाना कि दुःख में भी मुस्कुरा सके,
घनी वेदना से आहत हो, पर खुशी के गीत गा सके ।।

उसे यह भी सिखाना आंसू बहते हो तो उन्हें बहने दे,
इसमें कोई शर्म नहीं…कोई कुछ भी कहता हो … कहने दें ।

उसे साहस देना ताकि वक़्त पड़ने पर अधीर बने,
सहनशील बनाना ताकि वह वीर बन सके।

उसे सिखाना की वह स्वयं पर असीम विश्वास करे,
ताकि समस्त मानव जाति पर भरोसा व आस धरे।
यह एक बड़ा लंबा सा अनुरोध है,

पर तुम कर सकते हो, क्या इसका तुम्हे बोध है?
मेरे और तुम्हारे…दोनों के साथ उसका रिश्ता है;
सच मानो मेरा बेटा एक प्यारा सा नन्हा फरिश्ता है।।

फोटो सौजन्य- गूगल

If you don't like something between two different minded people

“A silent boy and a talkative girl are the perfect match for life”.

हां जी, बहुत बार सुनी होंगी आपने ये खूबसूरत सी पंक्तियां… पर क्या लगता है आपको क्या ये पंक्तियां हमारी वास्तविक जीवन में सटीक बैठती होंगी..?
आज हम ऐसे ही खूबसूरत अहसास के बारे में बात करने वाले है…

हमारे आस पास ऐसे बहुत से कपल है जो हैबिट और नेचर में वो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन फिर भी बहुत ही डेडिकेशन के साथ खूबसूरत तरीके से अपने इस प्यारे से रिश्ते को निभाए जा रहे है।

दरअसल, बहुत बार देखने को मिलता है कि जब दो अलग सोच वाले लोग मिलते है तो उनके बीच की केमिस्ट्री बहुत ही बेहतरीन होती है बजाए दो एक जैसी सोच वाले लोगों के।
दो अलग सोच वाले लोगों में अगर किसी एक को कुछ पसंद नहीं होता तो दूसरे के साथ रहते रहते उसे भी वो चीजें पसंद आने लगती है , हां भले ही पूरी तरह से ऐसा ना हो लेकिन थोड़ा थोड़ा एडजस्ट करते करते वो एक ‘परफेक्ट पेयर’ बन जाते है।

If you don't like something between two different minded people

 

इसे समझने के लिए आपको मेरी आगे कि कुछ पंक्तियों पर गौर करना होगा…उम्मीद करती हूं कम शब्दों में आपको ज्यादा समझा सकूं…

हां, बहुत Simple हो तुम, और मैं अब भी High Heels की चाह रखती हूं,
Black Shirts से परहेज है तुम्हें, और मैं अलमारी में सिर्फ Black रखती हूं,
हां, बहुत खर्चीले हो तुम और मैं बचत में विश्वास रखती हूं,
कंजूस नहीं हूं मैं लेकिन आगे का सोच कर चलती हूं,
जानती हूं कि तुम बहुत कम में भी खुश हो लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं ।

हां, बहुत Cute हो तुम, और मैं थोड़ा खडूस वाला Behave करती हूं,
बहुत Confident हो तुम, और मैं आज भी Nervous होने पर नाखुन चबाने लगती हूं,
हां, नहा कर तुम सरसों का तेल लगा लेते हो, और मैं अब भी Perfume की चाह रखती हूं,
तुम फेर लेते हो हाथ ऐसे ही बालों में, और मैं Straightner की चाह रखती हूं
जानती हूं कि तुम बहुत कम में भी खुश हो, लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं ।

हां, तुम्हें चाय पसंद है जो कभी कभी तुम्हारे लिए मैं भी पी लेती हूं, पर फिर भी कोल्ड कॉफी की चाह रखती हूं,
कभी थकान होने पर तुम सोना पसंद करते हो, और मैं तुम्हारे कंधे पर सिर रखकर घंटों बैठे रहने की चाह रखती हूं,
जानती हूं कि तुम बहुत कम में भी खुश हो, लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं ।

हां, तुम कुछ कहते नहीं हो कभी, और मैं बिन बोले ही तुम्हारे दिल का हाल जानती हूं,
इस प्यारे से रिश्ते को ऐसे ही निभाते रहे , बस यही दुआ मैं रोज मांगती हूं,
बहुत कुछ नहीं चाहिए तुम्हें, और मैं दुनिया कि हर खुशी तुम्हें देना चाहती हूं,
..अब तुम बहुत कम में खुश हो… तो रहो,
लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं।।

The secret of Shahnaz Gill's glowing skin, how to keep her skin healthy

मेकअप लुक हो या नो मेकअप लुक ये पंजाबी कुड़ी सबकी नजरों में छाई रहती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब की “कैटरीना कैफ” यानी शहनाज गिल की। बिग बॉस- 13 से खास पहचान बनाने वाली शहनाज का स्टाइल स्टेटमेंट सबसे हटके है। हम सभी जानते हैं कि शहनाज़ अपने चुलबुले अंदाज की वजह से लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती है। इस पंजाबी कुड़ी के स्टाइल स्टेटमेंट के अलावा लोग उनकी फ्लैलेस, निखरी, ग्लोइंग स्किन के भी कायल हैं। महिलाएं उनकी चमकती त्वचा का राज जानने के लिए बेकरार होती हैं। तो चलिए आज पंजाब की ‘कैटरीना कैफ’ के खास टिप्स जानते हैं जिससे वह रहती हैं हमेशा चमकती-दमकती-

शहनाज गिल का चमकती त्वचा का, उस को मेंटेन रखने का एक सबसे हटके फंडा है– वह हमेशा अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए खूब पानी पीती हैं , उनका कहना है कि त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग रखने के लिए दिन में कम से कम 08 से 10 गिलास पानी पीना बहुत जरूरी है। साथ ही आप जूस, नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी त्वचा को ग्लोइंग रखने के लिए शहनाज गिल एक हेल्थी डाइट लेती हैं। जिसमें वह तैलीय खाने को बिल्कुल ही अवॉइड करती हैं । उनका मानना है और हम सब यह जानते हैं कि तैलीय खाना त्वचा पर पिंपल्स निकलने का एक बहुत प्रमुख कारण है। शहनाज गिल अपनी त्वचा को फ्लालेस ग्लो देने के लिए हमेशा वसायुक्त भोजन से दूरी बनाए रखती हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वसा युक्त चीजें खाने से हमारी स्किन ऑयली हो जाती है जिसकी वजह से धूल ,मिट्टी, प्रदूषण को एब्जॉर्ब करती है। जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज और पिंपल होने का खतरा बना रहता है। और इससे स्किन पोर्स भी बंद हो जाते हैं।

शहनाज गिल अपनी डाइट में हमेशा ही ग्रीन वेजिटेबल्स को प्रमुख रूप से शामिल करती हैं। ग्रीन वेजिटेबल से हमें आयरन और बहुत सारा फाइबर मिलता है । जिससे हमारी स्किन हाइड्रेट होती है और उन पर यूवी रेज का प्रभाव कम पड़ता है।

त्वचा को हमेशा मॉश्चराइज रखने तथा घर से बाहर निकलने से पहले अपनी स्क्रीन पर सनस्क्रीन का प्रयोग करना शहनाज गिल कभी नहीं भूलती। वह बताती हैं कि यह सब करना उनका बेसिक रूटीन है। शहनाज गिल के ग्लोइंग टिप्स हमने आपको दे दिए लेकिन साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि उनके जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको अपनी आदतों में भी कुछ बदलाव करना पड़ेगा :

जैसे कि रात को सोने से पहले हमेशा आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप अपना मेकअप रिमूव कर के ही सोएंगे।

हमेशा सुबह उठने के बाद भी अपनी स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करे।।

The first lunar eclipse

Chandra Grahan : इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई को लग रहा है। यह ग्रहण भारत समेत विश्व भर के कई देशों में देखा जा सकेगा और इसका प्रभाव भी पड़ेगा। यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक भारतीय मानक समय के अनुसार इस बार ग्रहण का समय सुबह 07 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा। इस दिन विशाखा नक्षत्र होगा। बता दें कि ग्रहण के दिन बन रहे ग्रह नक्षत्र के योग तीन राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेंगे और ये खास संयोग 80 साल बाद बन रहा है।

चंद्र ग्रहण के वक्त सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी एक ही क्रम में होते हैं, जिसकी वजह से चंद्र ग्रहण लगता है। चंद्र ग्रहण के 09 घंटे पहले सूतक लग जाता है। ग्रहण लगने वाला सूतक काल एक अशुभ अवधि कहलाती है जो ग्रहण से पहले लगता है और ग्रहण के खत्म होने के साथ ही खत्म होता है। ग्रहण के बाद नियम का पालन एवं दान करने का खास महत्व माना जाता है।

ग्रहण के समय जरूरी सावधानियां

सूतक काल के दौरान घर के मंदिर के कपाट बंद कर दें, ताकि देवी देवताओं पर ग्रहण की काली छाया ना पड़ने पाए, मंदिर एवं घर के मंदिर के देवी-देवताओं की मूर्ति को स्पर्श ना करें, दातुन ना करें, कठोर वचन बोलने से बचें, बालों व कपड़ों को नहीं निचोड़ें, घोड़ा, हाथी की सवारी ना करें, ग्रहण काल में वस्त्र ना फाड़ें, शयन और यात्रा ना करें, चंद्र ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा।

इन राशियों पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का शुभ असर

मेष राशि वालों पर कृपा बरसेगी, करियर के लिए समय अच्छा रहेगा, धन लाभ का योग रहेगा और नौकरी के साथ व्यापारियों के लिए ग्रहण शुभ है, निवेश के लिए भी सही वक्त है। दूसरी ओर, राशि के जातकों के लिए भी ग्रहण शुभ असर रहेगा। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है। आय के नए साधन सामने आएंगे। धनु राशि के जातकों पर सकारात्मक असर डालेगा। प्रमोशन के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी करने वालों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा। कारोबार को कोई बड़ा डील या ऑर्डर मिल सकता है।

Anjali is now so bold that everyone says - Kuch Kuch Hota Hai!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) कई बार अपने अभिनए का जौहर दर्शकों को दिखा चुकी हैं पर आज भी उन्हें फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ की छोटी अंजलि (Anjali) के रोल के लिए जाना जाता है। हालांकि, समय के साथ वह अपने लुक्स के कारण भी काफी सुर्खियों में रहने लगी हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सना आज काफी बोल्ड अंदाज में अपना जलवा बिखेर रही है।

सना ने शेयर कि बिंदास लुक

सना सईद मीडिया लवर हैं और अक्सर फैंस के साथ अपना नया लुक शेयर करती है। फिर से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सना को बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए नजर आईं हैं। इस फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस बहुत ज्यादा बेबाक नजर आ रही है। उन्होंने यहां एक के बाद एक कई पोज दिए हैं जिन पर फैंस की नजरें टिक गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Saeed (@sanaofficial)

कोट के बटन खोलने में भी नहीं किया गुरेज

सना को इस फोटोशूट के दौरान नियोन ग्रीन कलर का जैकेट पहने देखा जा रहा है। इसके साथ उन्होने ब्लैक कलर की ब्रालेट और मैचिंग के शॉर्ट्स पहने हैं। अपने इस बिंदास लुक को उन्होंने ब्लैक रंग के ही हाई बूट्स के साथ कंप्लीट किया है। सना सईद यहां कभी सोफे पर बैठकर पोज दे रही हैं तो कभी उन्हें फ्लोर पर बोल्ड रूप में देखा जा रहा है।

फोटो सौजन्य- गूगल

DIY Facial Toner is the Best for Your Beauty Needs

हम भले ही कितने ही महंगे समान खरीद लें और अपने स्कीन केयर रूटीन के बारे में बात कर लें लेकिन हमारे किचन में मौजूद ब्यूटी ट्रीटमेंट का एक अलग फैन बेस है। ये ट्रीटमेंट असरदार होने के साथ केमिकल के बिना होते हैं जिसका मतलब है कि ये आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

अगर आप भी पेंट्री में मिलने वाली हर चीज के फैन है और अक्सर दादी-नानी के नुस्खे ट्राय करते रहते हैं तो हम यहां 04 फायदेमंद और आसान ब्यूटी ट्रीटमेंट बताने जा रहे हैं जो आपकी कई ब्यूटी परेशानियों का उपचार में काम आ सकते हैं-

ड्राई स्किन के लिए आपको एक अच्छा हाईड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग फेस पैक चाहिए तो एवोकाडो का इस्तेमाल करें। मोनोअनसैचुरेटेड फैट और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, एवोकाडो रेडनेस और इरिटेशन को कम करने में हेल्प करता है। एक DIY फेस पैक बनाने के लिए, एक अच्छे से पके हुए एवोकैडो को मैश करें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर इवनली लगाएं। इसे 20 मिनट के बाद हल्के गर्म पानी से साफ कर लें।

डेड स्किन से कैसे मिले छुटकारा

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए आपको किसी महंगे स्टोर से खरीदे गए फेशियल स्क्रब की जरूरत नहीं है। आपके किचन कैबिनेट में मौजूद और डेली इस्तेमाल होने वाली चीनी ही आपके काम आ जाएगी। चीनी में नेचुरल हुमेकटेंट प्रॉपर्टीज़ होते हैं। यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमी देती है और हाइड्रेटेड रखती है। एक चम्मच नारियल के तेल में दो चम्मच ऑर्गेनिक दानेदार चीनी मिलाएं। अपने चेहरे पर जेंटली रब करें और फिर सादे पानी से धो लें।

आईज को डी-पफ करने के लिए Tea Bags

सुबह उठ कर आपकी आंखे सूजी हुई मिलती है तो यह नुस्खा अपनाएं। आपके उपयोग किए गए Tea Bags को फेके नहीं। ये आपको सूजी हुई आंखों से राहत दिलाने में भी मदद कर सकते हैं क्योंकि चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। दो टी बैग्स लेकर इन्हें गर्म पानी में तीन मिनट से कम समय के लिए भिगोएं और फिर उन्हें फ्रिज में ठंडा कर लें। प्रत्येक आंख पर एक Tea Bags रखें और 10 मिनट के लिए लेट जाएं। आपकी आईज तरोताजा महसूस करेंगी।

एक्ने से निपटने के लिए घर में तैयार फेस टोनर

एप्पल साइडर विनेगर आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह एक टोनर और एक्ने बस्टर के रूप में काम करता है। एप्पल साइडर विनेगर से टोनर बनाने के लिए, एक भाग विनेगर को चार भाग पानी को साथ में मिलाएं। रात में सोने से पहले, इस डीआईवाई फेशियल टोनर की एक हल्की परत कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं। जिद्दी मुंहासों के लिए यह टोनर बहुत फायदेमंद होता है।

Priyanka shared the first picture of her daughter, returned home from the hospital after 100 days

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनस हाल में ही एक बेटी के माता-पिता बने हैं। वैसे, जन्म के बाद से ही इनकी नन्हीं परी अस्पताल में ही थी। आखिरकार 100 से भी ज्यादा दिनों के लंबे इंतजार के बाद प्रियंका-निक की बेटी घर आ गई है। दोनों ने अपनी नन्हीं के घर लौटने की खुशी में फैंस के साथ शेयर की है।

100 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में रही प्रियंका की बेटी

प्रियंका-निक की बेटी 100 दिन से भी ज्यादा समय से एनआईसीयू में थीं। प्रियंका ने अब इंस्टाग्राम पर पति निक जोनस और बेटी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी है। हालांकि, बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है। प्रियंका ने इस खूबसूरत तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन भी पोस्ट किया है।

प्रियंका-निक के लिए कठिन रहे कुछ माह

प्रियंका ने अपने कैप्शन में लिखा है कि पिछले महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे थे। उन्होने लिखा- 100 से भी ज्यादा समय तक एनआईसीयू में रहने के बाद हमारी नन्हीं परी आखिरकार घर लौट आई है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

निक ने भी लिखी कुछ बातें

वहीं दूसरी तरफ, निक ने भी सोशल मीडिया पर इसी पोस्ट को शेयर किया, साथ ही पत्नी प्रियंका का उन्हें हमेशा प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया। निक ने लिखा, प्रिय, आप मुझे हर तरीके से प्रेरित करती हैं तथा इस खास भूमिका को आप काफी सहजता से निभा रही हैं। इस सफर में आप के साथ चलकर काफी खुश हू्ं।

साल 2018 में निक की हुई थी प्रियंका

उल्लेखनीय है कि प्रियंका चोपड़ा और निक ने दिसंबर, 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। साल 2018 में वह सरोगेसी के जरिए माता-पिता बन सके थे। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी बेटी के जन्म की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। अब प्रियंका ने अस्पताल, वहां की मेडिकल टीम का भी उनका बेटी का ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा किया।

Celebrities seen in flood of emotions on Mother's Day

Mother’s Day के अवसर पर फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों रूही और यश के ‘मां’ होने पर गर्व है। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्देशक ने पिछले वर्ष मार्च में अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था। यह बच्चे सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए।

करण जौहर ने ट्वीट किया कि मैं माओं से प्यार करता हूं। मैं अपनी मां से प्यार करता हूं। मुझे एक मां होने पर गर्व है.. मदर्स डे की शुभकामनाएं।

बीग बी, हेमा मालिनी, काजोल और सोनाक्षी सिन्हा जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी ट्विटर के माध्यम से मदर्स डे पर कुछ इस तरह से अपने इमोशन को जाहिर किया।

अभिताभ बच्चन: मां के प्यार जैसा कुछ नहीं है। इस मदर्स डे पर मैं अपनी मां और उन सभी माताओं के प्रति आभार जताता हूं, जिन्होंने अपने छोटे बच्चों को प्यार, गर्मजोशी और फलने-फूलने, प्रगति करने के लिए सुरक्षित सहारा प्रदान किया।

हेमा मालिनी: मदर्स डे की शुभकामनाएं। मदर्स डे का दिन बहुत खास होता है। दुनिया सभी अनसुनी नायिकाओं-माताओं का जश्न मना रहा है। हर मां इस मामले में अनोखी है कि वह खुद को बच्चों के प्रति पूरी तरह से समर्पित कर देती है। बाकी देखा जाए तो सब दूसरे दर्जे पर आता है। मैं इस अवसर पर आज सभी शानदार माताओं को सलाम करती हूं।

काजोल: मदर्स डे का एक सच.. मेरे पास एक सुपर पावर है। यह मेरी मां है।

एक्ट्रेस हेजल कीच और उनके पति युवराज सिंह और जनवरी 2022 में पेरेंट्स बने थे। कपल के घर बेटे की किलकारी गूंजी। युवराज ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी। हाल ही में मदर्स डे के खास मौके पर युवराज और हेजल ने बेटे के साथ फोटोशूट का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जो खूब लाइक किया जा रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा: मेरी पहली रोल मॉडल, पहला प्यार और मेरी पहली दोस्त को मदर्स डे की शुभकामनाएं। आपको याद कर रही हूं। लौट कर आने और आपको परेशान करने का इंतजार कर रही हूं। महीने भर का कोटा आपका इंतजार कर रहा है।

सोहा अली खान: एक मां की दूसरी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं।

शिल्पा शेट्टी:

यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा किरदार है और मैंने इस किरदार को निभाने से पहले ही तुम्हारे रूप में एक पुरस्कार जीत लिया। अभी भी लगता है जैसे यह कल की ही बात है, जब तुम मेरे अंदर थे.. वक्त कितनी जल्दी गुजर जाता है। अपने दिल को बाहर धड़कते देखना अद्भुत अनुभव है.. वियान..राज। मुझे चुनने के लिए शुक्रिया और मैंने अपना पहला हाथ से लिखा कार्ड पाया। मेरी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं। आपको प्यार।

Bhumi Pednekar wore a cool dress, fans were blown away by the latest look

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने फिल्मी दुनिया में आते ही लोगों के होश उड़ा दिए थे। शुरू में ही उन्होंने अपने दमदार अभिनय से यह साबित कर दिया था कि वह अपने किरदारों के लिए कोई भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटेंगी और समय के साथ उन्होंने यह बता भी दिया है। यही वजह है कि भूमिपेडनेकर की एक्टिंग को सराहने वाले भरे पड़ें हैं।

भूमि ने दिखाया ग्लॉसी न्यूड मेकअप

भूमि ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह हॉट व्हाइट कलर का नेट वाला गाउन पहने दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुको को ग्लॉसी न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है। उन्होंने अपने बालों को हेयर स्टाइल बनाकर ओपन रखा है। इस दौरान भूमि ने एक के बाद एक बेहद बोल्ड पोज दिए हैं. इस लुक में एक्ट्रेस वाकई काफी हॉट दिख रही हैं।

भूमि के लेटेस्ट लुक पर फिदा हुए फैंस

भूमि के फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर इंस्टाग्राम की तस्वीरों और वीडियोज में भूमि की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिलती रहती हैं। फिर से उन्होंने फैंस के साथ अपना बोल्ड अंदाज शेयर किया है। लेटेस्ट फोटोज में भूमि को देख सभी के होश उड़ गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar)

फैंस पर चला भूमि का जादू

अब भूमि के फैंस उनके इस अवतार पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। जहां एक ओर फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, लोग उन्हें इस रूप में देख हैरान भी हैं. सिर्फ एक घंटे में ही भूमि की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

कुछ चुनिंदा फिल्मों में नजर आएंगी भूमि

उधर, भूमि के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें अक्षय कुमार के साथ अगली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में देख सकते हैं। इसके बाद वह विक्की कौशल के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ और अर्जुन कपूर के साथ ‘द लेडी किलर’ में भी नजर आएंगी। फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Will Bollywood actress Karisma Kapoor marry again at the age of 47?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अपने बेहतरीन एक्टिंग से करोड़ों दर्शकों के दिल पर राज कर चुकी हैं। वह पिछले लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बता दें कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं। करिश्मा भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं।

करिश्मा को सोशल मीडिया से है लगाव

असल में, करिश्मा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती ह। हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ इंटरैक्ट किया और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

करिश्मा का दोबारा है शादी का ख्याल ?

Karishma Kapoor

उन्होंने अपने लाइक्स-डिसलाइक्स पर बातें की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें क्या खाना पसंद है और क्या पहनना पसंद है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें रणबीर और रणवीर सिंह में से कौन अच्छा लगता है। करिश्मा के एक चाहने वाले ने उनसे पूछ डाला कि वह दोबारा शादी करेंगी? दिलचस्प बात ये है कि करिश्मा इसपर कुछ ज्यादा रिएक्ट करने से बचती नजर आईं और कन्फ्यूज्ड दिखीं।

क्यों कंफ्यूज हुए करिश्मा के फैंस

फैन के सवाल पर करिश्मा ने जीआईएफ शेयर कर लिखा, ‘डिपेंड्स’- एक्ट्रेस के इस जवाब ने सभी लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। बता दें कि करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेस संजय कपूर से शादी की थी। इस जोड़े के दो बच्चे हैं- बेटी समायरा और बेटा कियान। साल 2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी और साल 2016 में दोनों की राहें जुदा हो गई।