Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Yearly Archives: 2022

How do girls like to dress on EID?

ईद और शरारा: ईद (EID) के अवसर पर कई लड़कियां शरारा पहनना पसंद करती हैं। अगर इस बार आप भी यह पहनने वाली हैं तो हमारी गुजारिश है कि इसे कुछ अलग स्टाइल से पहनें। शरार को इस बार कुर्ती के साथ नहीं बल्कि क्रॉप टॉप के साथ मिक्स करके पहनें।

ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल के लिए क्रॉप टॉप: 

How do girls like to dress on EID?

अगर आप शरारा नहीं पहनना चाहतीं तो लंबी स्कर्ट पहनें। साथ में क्रॉप टॉप पहनें। अगर आप ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल दोनों लुक चाहती हैं तो ऐसा क्रॉप टॉप चुनें जिसकी बांह से केप (दुपट्टा) जुड़ा हो। मार्केट में ऐसे टॉप की भरमार है। आप चाहें तो खुद अपने टॉप पर दुपट्टे को इस तरह सिल कर उसे नया लुक दे सकती हैं।

त्योहार पर साड़ी मचाए धमाल: त्योहार के मौकों पर साड़ी से बढ़िया परिधान कुछ नहीं। मगर गर्मी के मौसम में भारी-भरकम साड़ी पहनकर खुद को परेशान करने की जरूरत नहीं। चिकनकारी साड़ी पहनें। ये हल्की और स्टाइलिश होती हैं। सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे इतना प्रमोट किया कि अब इनका चलन जोरों पर है।

ट्रेंडी ब्लाउज का जमाना: अगर नई साड़ी में पैसे खर्च नहीं करना चाहतीं तो पुरानी साड़ी लें और उससे मैच करता फैब्रिक खरीदें। उस कपड़े से ट्रेंडी ब्लाउज सिलवाएं। लुक को मॉडर्न टच देने के लिए चूड़ियों की जगह बड़ी डायल वाली घड़ी पहनें और कान में टॉप्स पहनें।

ईद की शॉपिंग के दौरान लें लॉन सूट: ईद का जश्न सिर्फ शाम में नहीं, दिन से ही शुरू हो जाता है। सुबह से ही घर पर मेहमानों का आना शुरू हो जाता है। इसलिए ईद की शॉपिंग के दौरान एक लॉन सूट खरीदना ना भूलें। ये दिखने में स्टाइलिश और पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं।

Surya Grahan: The first solar eclipse of the year today, according to astrologers, know when the Sutak period will take

इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan)आज यानी 30 अप्रैल को लगने वाला है। सूर्यग्रहण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, फिर भी इस खगोलीय घटना के मद्देनजर ज्योतिषविदों की अपनी मान्यताएं हैं। आमतौर पर किसी भी प्रकार के सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण को धार्मिक मान्याताओं के आधार पर अशुभ माना जाता है।

वैज्ञानिक दृष्‍टिकोण से ग्रहण को एक खास खगोलीय घटना के रूप में देखा जाता है। ग्रहण के दौरान सूतक काल पर पुरोहितों व ज्‍योतिषियों की खास नजर होती है। गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में खास एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। बुजुर्ग और बच्‍चों को भी ग्रहण के दौरान ज्यादा सावधानी की सलाह दी जाती है। सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक पक्ष यह है कि चंद्रमा जब सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है, तो इसे ग्रहण माना जाता है। ज्‍योतिषियों के मुताबिक भारत में ग्रहण नहीं दिखने पर सूतक काल प्रभावी नहीं होता है। सूर्य ग्रहण 30 तारीख को लगने जा रहा है। जबकि इस साल 25 अक्‍टूबर को दूसरा सूर्यग्रहण लगेगा। यह सूर्यग्रहण भारत में देखा जा सकेगा।

ज्‍योतिषविदों के मुताबिक सूर्य ग्रहण देखे जाने के समय के हिसाब से ही सूतक काल की गणना होती है। 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, ऐसे में उसका सूतक काल मान्य नहीं है। अपने देश में धार्मिक मान्‍यताओं के लिहाज से सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता।

जानें कैसे लगता है सूर्य ग्रहण

चंद्रमा जब सूर्य को ढंक देता है और सूर्य की किरणें हम तक नहीं पहुंच पाती। ऐसे में आकाश में होने वाली इस खास खगोलीय घटना को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है। चंद्रमा जब सूर्य को आंशिक रूप से ढकता है तो इसे आंशिक सूर्यग्रहण कहा जाता है। चंद्रमा सूर्य के मध्य भाग को ढकता है, तो सूर्य एक अंगूठी की तरह दिखने लगता है, जिसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहते हैं।

सूर्य ग्रहण का सटीक समय

30 अप्रैल शनिवार को लगने वाला वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण करीब 04 घंटे तक रहेगा। सूर्य ग्रहण रात 12 बजकर, 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर, 7 मिनट तक जारी रहेगा। अबकी बार आंशिक सूर्यग्रहण लग रहा है।

सूर्य ग्रहण यहां आएगा नजर

खबरों के मुताबिक सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। यह दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर के इलाके, अंटार्कटिका और अटलांटिक के इलाके में दिखेगा।

इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

वर्ष 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा। यह सूर्य ग्रहण भारत में कुछ जगहों पर नजर आएगा, देश में सूतक काल प्रभावी होगा।

फोटो सौजन्य- गूगल

Tiger and Tara Sutaria reach Mahim Dargah ahead of Heropanti 2 release

सिनेमा जगत के एक्शन हीरो टाइगर श्राफ इस वक्त अपनी फिल्म Heropanti 2 के मद्देनजर काफी चर्चा में हैं। टाइगर और तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती- 2 का लगातार प्रमोशन में जुटे हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस एक्शन मूवी को साजिद नाडियाडवाला द्वारा समर्थित किया जा रहा है। टीम ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म के गाने भी खूब धमाल मचा रहे हैं और अब फिल्म रिलीज होने में कम समय बचा है तो ऐसे में फिल्म के स्टार्स आर्शीवाद लेने के लिए मुंबई स्थित एक दरगाह पर नजर आते हैं।

रिलीज से ठीक पहले 27 अप्रैल को टाइगर और तारा को एक साथ क्लिक किया गया। वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई स्थित माहिम दरगाह पहुंचे। टाइगर को गुलाबी रंग का कुर्ता पहने देखा गया, जबकि तारा ने व्हाइट और गोल्डन कलर का सूट पहना था। जहां एक तरफ टाइगर ने अपना सिर रुमाल से ढक रखा था, वहीं तारा ने अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ था। दरगाह पर मत्था टेकने के बाद टाइगर और तारा दक्षिण मुंबई के ‘बाबुलनाथ मंदिर’ में भी गए। आपको बता दें कि अपनी हर फिल्म रिलीज से पहले टाइगर धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जाते ही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म 29 अप्रैल यानी आज रिलीज हो रही है। टाइगर श्रॉफ अपनी इस नई एक्शन फिल्म के साथ सभी का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में टाइगर के अलावा तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित, हीरोपंती-2 को रजत अरोड़ा ने लिखा है और इसे संगीत एआर रहमान ने दिया है।

Summer Foods

गर्मी (Summer Season) का तापमान लगातार बढ़ रहा है और बदलते मौसम में इंसान का शरीर भी कुछ अलग ही मांग कर रहा है। गर्मियों में शरीर को स्वस्थ्य और गर्मी के असर से बचाने के लिए खान-पान में ध्यान सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर बढ़ती धूप में आप ने अपने खान-पान पर ध्यान नहीं दिया तो आप बीमारियों के शिकार तो होते ही हैं साथ–साथ कई तरह की दिक्कतों से भी दो-चार होना पड़ता है।
हम यहां 05 ऐसे फूड के बारे में बता रहे हैं जो आपको गर्मी के कारण होने वाली बीमारी या परेशानियों से दूर रखता है-

खीरा हर सीजन में है हीरा-

खीरा हर सीजन में सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें पानी की अधिक मात्रा होती है, इसलिए गर्मियों में ये हमारी सेहत के लिए सूपरफूड साबित होते हैं. खीरे में विटामिन और मिनरल्स की प्रचूर मात्रा होती है. चिड़चिड़े धूप में अगर आप खीरा खाते हैं, तो आपके शरीर को ठंडक मिलती है. आप रोजाना खीरे को सलाद के रूप में और जूस के रूप में अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं।

गर्मियों में सुकून भरा फल तरबूज

गर्मियों में तरबूज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाता है. तरबूज में विटामिम-ए और विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है. गर्मियों में तरबूज खाने से शरीर में पानी की समस्या दूर होती है. यदि आप सुबह खाली पेट तरबूज खाते हैं, तो ये आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

गर्मियों में नींबू और नारियल पानी का सेवन है जरूरी

समर सीजन में जूस और फल का सेवन करना चाहिए. गर्मियों में नींबू, संतरा और अंगूर जैसे फलों के सेवन से काफी फायदा मिलता है. संतरा और अंगूर में लगभग सभी तरह के जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. अगर आप सुबह शाम रोजाना संतरा और अंगूर का सेवन करते हैं, तो तपती धूप में भी आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं नहीं होंगी।

पुदीने का इस्तेमाल समर सीजन में सबसे बेहतर

गर्मियों में पुदीना काफी सेहतमंद होता है. अगर आप गर्मियों में चटनी, रायता, लेमन ड्रिंक और सब्जियों में पुदीने का इस्तेमाल करेंगे, तो ये आपकी सेहत के लिए काफी लाभकारी हो सकता है. पुदीना आपके खाने के फ्लेवर के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है।

लू का दुश्मन है प्याज

तेज धूप में लू से बचने के लिए प्याज की अहम भूमिका होती है. गर्म हवाओं के आंच से अगर आपको दूर रहना है, तो आप प्याज के सलाद, रायते, चटनी इत्यादि प्याज से बनी चीजों का सेवन जरूर करें।

Take care of your white clothes in such a way that never be afraid of getting dirty

“वो जो तुम्हारी व्हाइट शर्ट है ना,
बहुत सूट करती है तुम पे।”

जी हां, इस तरह के ढेरों कॉन्प्लीमेंट आपको अक्सर सुनने को मिलते होंगे। जब-जब आप कभी सफेद रंग के कपड़े पहनते होंगे। जी हां, बहुत सारे लोगों को सफेद रंग बहुत पसंद होता है इसलिए वह अपने वार्डरोब में अधिक संख्या में इसे शामिल करते हैं। लेकिन सफेद कपड़े बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं उन पर दाग लग जाते हैं तो वह आसानी से नहीं जाते।
जिस वजह से लोग सफेद कपड़ो को पहनना या तो बंद ही कर देते हैं या बहुत कम कर देते हैं। दाग लगने के साथ ही वाइट का ख्याल ही दिमाग से निकल जाता है लेकिन अगर आपके सफेद कपड़ो पर दाग लग गया है तो उसे फेंकने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है।

आइए, आज हम बता दें कि किस तरह आप अपने व्हाइट्स पर लगे दाग आसानी से निकाल पाएंगे ।
तो चलिए जानते हैं कैसे आपको इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सकता है-

1. बेकिंग सोडा: जी हां, बेकिंग सोडा आप के दाग निकालने के साथ ही आप के कपड़ो को एक नई चमक देता है। अगर आपके वाइट कपड़ो पर टमाटर, हल्दी या सब्जी के जिद्दी दाग लग गए हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह होगा कि थोड़ा सा बेकिंग सोडा जो आपकी रसोई में आसानी से उपलब्ध होता है उसको एक चम्मच लेकर दाग वाली जगह पर डालें तथा उसको नींबू के रस के साथ हल्का सा रगड़े तथा उसके बाद कुछ देर तक अपने कपड़ों को सर्फ में भिगो दें। जब आप उसको सर्फ में से निकालेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी वाइट कपड़े पहले की तरह ही चमकदार और बिल्कुल सफेद हैं।

2. अमोनिया: अपने जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप अमोनिया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा तत्व है जो आपकी वाइट कपड़ो पर से जिद्दी दागों को आसानी से निकाल देगा । इसके लिए आपको अमोनिया जो कि बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है, उसे अपने कपड़ों के जिद्दी दागों पर अप्लाई करना है और कुछ देर बाद उनको रगड़ कर साफ़ कर लेंगे।

Take care of your white clothes in such a way that never be afraid of getting dirty

3. नींबू का रस: आपके जिद्दी दागों को निकालने में आपका साथ नींबू का रस भी दे सकता है। अगर आप के कपड़ो पर हल्दी के जिद्दी दाग लग गए हैं तो आप कुछ देर के लिए नींबू का रस डालकर उसको रब करें और फिर साबुन लगाकर उसको धो लें। आप पाएंगे कि आपके जिद्दी दाग 90 फीसदी तक साफ हो चुके होंगे।

4. रबिंग एल्कोहल: रबिंग एल्कोहल आपके गहरे दागों से आपको जल्द ही छुटकारा दिला सकता है आपको करना यह होगा कि रबिंग एल्कोहल को नींबू के साथ मिक्स करें तथा दाग वाली जगह पर लगाएं। इससे दाग थोड़े से हल्के हो जाएंगे, अब आप उसको हल्का रगड़े और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर जब आप अपने कपड़ों को देखेंगे तो आप पाएंगे कि आपके व्हाइट पहले की तरह बिल्कुल साफ हो चुके हैं।

5. हाइड्रोजन पैरोक्साइड: आप अपने सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पैरोक्साइड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह होगा कि आप गर्म पानी के साथ दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं तथा उसको दाग वाली जगह पर लगाएं और लगाकर हल्का रब करें। उसके बाद उसे भिगोकर छोड़ दें कुछ देर बाद जब आप अपने कपड़ों को धोएंगे तो आप पाएंगे कि पहले की तरह दाग एकदम साफ हो चुका है और आपके कपड़े पहले की तरह चमकदार हो चुके हैं।

इसी के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपके व्हाइट कपड़े हमेशा ऐसे ही चमकदार बने रहेंगे।

दरअसल, कुछ केमिकल बाजार में उपलब्ध होते हैं जो यह दावा करते हैं कि उनका इस्तेमाल करते ही आप जिद्दी दागों से चंद मिनटों में छुटकारा पा सकते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल आपके व्हाइट कपड़ो को और ज्यादा खराब कर सकता है। इस वजह से आपको केमिकल का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

6. गंदी जगह पर ना बैठे: कई बार हम बिना देखे कही भी बैठ जाते है, जिससे दाग लगने के चांसेज बढ़ जाते है।

7. वाशिंग के दौरान रंगीन कपड़ों को अलग रखें: व्हाइट को रंगीन कपड़ों के साथ कभी ना धोए। इससे उन पर दूसरे कपड़े का रंग चढ़ने का डर बना रहता है।

8. ब्लीच के इस्तेमाल से करें परहेज: सफेद कपड़ो पर ब्लीच का इस्तेमाल ना करें। ये कपड़े के रेशों को कमजोर करता हैं।

Your skin will be glowing like childhood if you follow it..

Summer Make Up- समर में सन टैन, पसीना, चिपचिपापन आदि समस्याएं स्किन की खूबसूरती खराब कर देती है। गर्मी के मौसम में खूबसूरत नजर आना किसी चुनौती से कम नहीं। गर्मी के मौसम में खूबसूरत नजर आने के लिए अगर आप 10 समर मेकअप टिप्स फॉलो करती हैं तो आप अपनी खूबसूरती आसानी से बढ़ा सकती हैं। बता दें कि हर मौसम की तरह गर्मी के मौसम में भी स्किन की आवश्कताएं बदल जाती हैं। ऐसे में 10 समर मेकअप टिप्स ट्राई करके आप गर्मी के मौसम में भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं

गर्मियों में ऐसे करें मेकअप:

गर्मियों में ब्राइट मेकअप करने से बचना चाहिए. समर में लाइट मेकअप करें, इससे आप फ्रेश और यंग नज़र आएंगी.

1) समर में ऐसे लगाएं सनस्क्रीन

समर में त्वचा को तेज़ धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाने के लिए घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले SPF युक्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा सनबर्न से बची रहेगी और त्वचा की ख़ूबसूरती भी बरकरार रहेगी।

2) समर में ऐसे लगाएं मॉइश्‍चराइज़र

समर में मॉइश्‍चराइज़र ज़रूर लगाएं। कई लोग समर में मॉइश्‍चराइज़र नहीं लगाते, क्योंकि उन्हें लगता है कि मॉइश्‍चराइज़र स़िर्फ विंटर में लगाना चाहिए लेकिन आप ऐसा न करें। समर में स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए ऑयलफ्री लाइट मॉइश्‍चराइज़र लगाएं।

3) समर में ऐसे लगाएं कंसीलर

समर में ज़रूरी हो तो ही कंसीलर लगाएं। कंसीलर लगाते समय पूरे चेहरे की बजाय आंखों के नीचे और दाग़-धब्बों पर ही कंसीलर अप्लाई करें।

4) समर में ऐसे लगाएं फाउंडेशन

समर में लाइट ऑयल फ्री फाउंडेशन लगाएं. इससे स्किन सुंदर दिखती है और चेहरा चिपचिपा नहीं नज़र आता है।

समर में एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, ताकि सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी त्वचा को कोई नुक़सान न हो।

समर में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें. गर्मियों में पसीना बहुत आता है इसलिए लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें। इसी तरह शीयर या शाइनी फाउंडेशन का इस्तेमाल भी न करें। इस मौसम में कम से कम मेकअप करने की कोशिश करें।

5) समर में ऐसे लगाएं कॉम्पैक्ट

समर में कॉम्पैक्ट लगाना ज़रूरी नहीं है पर जिनकी स्किन ऑयली होती है, उन्हें समर में कॉम्पैक्ट लगाना चाहिए। समर में अपनी स्किन की ज़रूरत के अनुसार कॉम्पैक्ट ख़रीदें।

6) समर में ऐसे करें आई मेकअप

समर में हैवी आई मेकअप करने से बचें। ज़रूरत हो तभी आई मेकअप करे. यदि आई मेकअप करना ही चाहती हैं तो लाइट आई मेकअप करें।

समर में आई मेकअप करते समय आईशैडो के लिए लाइट व न्यूट्रल शेड्स लें सकती हैं।

इवनिंग पार्टी में जा रही हैं, तो आई मेकअप के लिए वॉर्म चॉकलेट, स्लेटी ग्रे या नेवी ब्लू शेड्स सिलेक्ट करें। समर में ये आई मेकअप आपको कूल लुक देगा।

समर में ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन का मस्कारा लगाएं। आप चाहें तो ट्रांस्पेरेंट मस्कारा भी लगा सकती हैं।

समर में वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाएं। यदि ज़रूरत हो तो ही आईलाइनर लगाएं।

7) समर में ऐसे लगाएं लिपस्टिक

समर में हैवी लिप मेकअप से बचें। डेली मेकअप के लिए स़िर्फ लिप ग्लॉस ही काफ़ी है। समर में लिपस्टिक लगाते समय मैट की बजाय क्रीमी लिपस्टिक लगाएं।

समर में लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक समर में आपको यंग और फ्रेश लुक देगी.

समर में इवनिंग पार्टी के लिए भी डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं। अगर डार्क शेड लगाना ही चाहती हैं, तो ब्राइट पिंक, रेड, ऑरेंज, मोव आदि शेड्स ट्राई करें।

8) समर में ऐसे लगाएं ब्लशर

समर में हैवी मेकअप करना ठीक नहीं इसलिए हो सके तो ब्लशर न लगाएं। यदि ब्लशर लगाना ही चाहती हैं, तो लाइट पिंक, पीच कलर का ब्लशर अप्लाई करें. समर में ऑयल बेस्ड ब्लशर लगाने से बचें।

9) समर के लिए हेयर केयर टिप्स

समर में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं इसलिए गर्मियों में बालों को जहां तक हो सके, बांधकर रखें।

समर में हर दूसरे या तीसरे दिन बाल धोएं, इससे आप फ्रेश महसूस करेंगी।

समर में तेज़ धूप से बालों की हिफ़ाजत करने के लिए घर से बाहर निकलते समय बालों को स्कार्फ से कवर करें।

10) समर के लिए स्किन केयर टिप्स

समर में फ्रेश और क्लीन लुक पाने के लिए दिन में दो-तीन बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं।

मेकअप से पहले चेहरे पर आइस रब करें। बर्फ रब करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहता है।

समर में अपने पास ब्लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें, ताकि जब भी आवश्यकता पड़े, आप इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव कर सकती हैं।

Tara Sutaria

बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने सिर्फ अपने बल-बूते पर और काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम हासिल कर लिया है। तारा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में नजर आ ही जाती है। खासकर तारा सुतारिया के लुक्स और ड्रेसिंग सेंस ने लोगों को उनकी ओर आकर्षित होने पर मजबूर कर दिया है।

तारा का मालदीव में बिंदास अवतार

तारा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं। अब उन्होंने पिछले दिनों मालदीव वेकेशन्स की अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्हें काफी हरे-भरे वातावरण में देखा जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA? (@tarasutaria)

इस फोटो में तारा लेपर्ड प्रिंट वाला स्विमसूट पहने देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने जालीदार श्रग पहना हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है।

फिगर पर टिकी नजरें

इस फोटो में अभिनेत्री का चेहरा बेशक साफ नहीं दिख रहा लेकिन उनके परफेक्ट फिगर पर यूजर्स मर मिटे हैं। फैंस ने तारा के इस लुक की तारीफ करते हुए उनकी फिट बॉडी की भी खूब सराहना की है। तारा की इन फोटोज पर अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।

People who are fond of gardening are stress free and fresh

अक्सर हम देखते हैं कि कई लोगों को बागवानी का काफी शौक होता है। ऐसा देखा गया है कि गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग बहुत खुशनुमा होते हैं। घरों में छोटी-छोटी सब्जियों की बागवानी का शौक रखना जरूरी है, इसके कई लाभ होते हैं। अगर आपके घर के सामने थोड़ी सी ज़मीन है तो उसे यूं ही खाली ना छोड़े और उसका उपयोग जरूर करें। आज हम आपको किचेन गार्डन के फायदे की अहम जानकारियां देंगे-

1. फ्रेश हर्ब का मिलना

तुलसी के पत्‍ते हों या मीठे नीम की पत्तियों, घर में किचन गार्डन होने पर आपको ये आसानी से मिल जाते हैं। आपको इन छोटी-छोटी हर्ब के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है।

2. पेस्टिसाइड रहित वेजिटेबल्स का मिलना

किचन गार्डन होने पर आपको पता रहता है कि आप क्‍या खा रहे हैं। आजकल बाजार में पेस्टिसाइड मिली हुई साग-सब्जियां मिलती है पर घर पर उगी हुई सब्‍जी लाजवाब होती है।

3. सस्ती और बेहतरीन सब्जियों का मिलना

People who are fond of gardening are stress free and fresh

किचन गार्डन में उगी सब्जियों को बनाने से आपका बजट मेंटेंन रहता है. ये सब्जियां अच्‍छी और सस्‍ती होते हैं। आप मन मुताबिक समय पर उन्‍हे तोड़कर बना सकते हैं।

4. स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक होना

घर पर तुलसी, धनिया और पुदिना जैसी चीजें उगाएं। इन्‍हे खाएं, जिससे आपको कई रोगों में आराम मिलेगा। बुखार, अस्‍थमा, फेंफड़ों के रोगों आदि में ये फायदा करती हैं। ये सब आपको हेल्‍दी बनाती हैं।

5. तनाव से मुक्ति

बागवानी करने से आपका तनाव कम होता है। आपका मन उसी में लगा रहता है जिससे आप इधर-उधर की बातें सोच नहीं पाते हैं।

6. कीड़े-मकोड़े कम होना

घर में किचन गार्डन होने से कीट आदि कम पैदा होते हैं क्‍योंकि खाली जगह का सदुपयोग हो जाता है। साथ ही कुछ खास तरह के पौधे, कीटों को भगाने में सक्षम होते हैं, जैसे- गेंदे के पौधे को हर तीन हर्ब के बाद लगाने से हर्ब अच्‍छी बनी रहती हैं।

Fans stunned to see Ananya Pandey's bold look, boldness in two-piece

अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास पोजिशन बना ली है। दर्शकों के बीच भी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। आज अनन्या के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। फैंस उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं। ऐसे में उनकी रील लाइफ और रियल लाइफ से फेस टू फेस होने के फैंस उनके साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं।

अनन्या का बिंदास बिकिनी लुक

अनन्या भी कभी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ती हैं और ऐसे में वह लगभग हर दिन अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। अब फिर से अनन्या ने अपनी एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान दिया है। इस तस्वीर में उन्हें बिकिनी पहने देखा जा रहा है। उन्होंने इसके साथ ऑरेंज कलर का फ्लोरल प्रिंट श्रग पहना हुआ है।

बेहद हॉट दिख रही हैं अपने नए अंदाज में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

अनन्या ने अपने बालों को खुला रखा है। यहां उनका नो-मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीर में वह बेहद हॉट दिख रही हैं। अब फैंस के बीच उनका ये अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ये अनन्या की थ्रोबैक फोटो है। यह उनकी पिछली फिल्म ‘गहराइयां’ का लुक है। अब अनन्या ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अपनी यह फोटो इंस्टा पर पोस्ट की है।

जानें किन फिल्मों में दिखेंगी अनन्या

अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ देखा जाने वाला है। अलावा इसके वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आएंगी।

Make your kitchen smarter and healthier with these easy ways

जायकेदार और लजीज खाने का शौकीन भला कौन नहीं होता है। आजकल टेक्नोलॉजी के इस दौर में लगभग हर डिश की रेसिपी आपको इंटरनेट पर उपलब्ध रहती है। जिनका प्रयोग कर आप डेली जायकेदार खाना बना सकते हैं। ये टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन्हें ध्यान में रखकर आप खाने को और मजेदार, हेल्दी और स्वादिष्ट बना सकते हैं।

आज हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं किचन की कुछ ऐसी ही स्पेशल कुकिंग टिप्स. जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी नॉर्मल कुकिंग को स्मार्ट कुकिंग में तब्दील कर सकते हैं. ये टिप्स आपके खाने में स्वाद ही स्वाद भर सकते हैं।

आइये जानते हैं कुकिंग टिप्स के बारे में-

सब्जी में दही और नमक का बेहतरीन तालमेल

अक्सर कई लोग सब्जी को स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें दही डाल देते हैं। मगर, ध्यान रहे अगर आप सब्जी में दही मिला रहे हैं, तो सब्जी में उबाल आने के बाद ही नमक डालें। उबाल आने के पहले नमक डालने से दही फट जाती है।

कब रायते में नमक डालें?

कुछ लोग रायता बनाते समय सभी सामाग्रियों के साथ ही नमक भी मिला देते हैं, ऐसा करने से रायता खट्टा हो जाता है। इसलिए रायते में पहले से नमक मिलाने से बचें और सर्व करते समय ही इसमें नमक डालें।

इडली ऐसे बनाएं सॉफ्ट

Make your kitchen smarter and healthier with these easy ways

अगर आप साउथ इंडियन डिश के शौकीन हैं और इडली आपकी फेवरेट है, तो इडली को नर्म बनाने की टैक्निक आपके काम आ सकती है। आप इडली बैटर में जरा सा साबूदाना और पिसी हुई उड़द की दाल मिलाकर इडली को मुलायम और स्पंजी बना सकते हैं।

भीगे चने से नहीं आएगी बदबू

अमूमन लोग सेहतमंद रहने के लिए चने, मूंग और मोठ भीगो कर खाना पसंद करते हैं पर ज्यादा देर तक भीगे रहने के कारण इसमें से स्मैल आने लगती है। ऐसे में मिश्रण में अंकुर फूटने के बाद उसे एक महीन कपड़े में बांधकर फ्रीज में रखने से स्मैल गायब हो जाएगी।

मिर्च को खराब होने से ऐसे बचाएं

मिर्च को खराब होने से बचाने के लिए आप उसमें थोड़ी सी हींग रख सकते हैं। ऐसा करने से मिर्च लंबे समय तक सही तरह से चलेगी। वहीं हरी मिर्च का डंठल तोड़कर फ्रिज में रखने से मिर्च जल्दी खराब नहीं होती है।

ऐसे चीटियों से चीनी को बचाएं

गर्मियों के खासकर मौसम में चीनी में चीटियां पड़ने की समस्या लगभग हर किचन की कहानी है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप चीनी के डब्बे में 2-4 लौंग डाल दें, जिससे चीनी में चीटियां नहीं पड़ेंगीं।

आलू के पराठों का बढ़ाएं टेस्ट

आलू के पराठे खाना भला किसे पसंद नहीं होता? लेकिन आप कुछ टिप्स की मदद से इसे और भी ज्यादा टेस्टी बना सकते हैं. जी हां, आप आलू के मिक्चर में थोड़ी सी कसूरी मेथी डालकर पराठों को ज्यादा लजीज बना सकते हैं।

चावल में नहीं पड़ेंगे कीड़े

अक्सर कई दिनों तक चावल रखने पर उसमें कीड़े पड़ जाते हैं। इसके लिए आप चावल के डब्बे में नमक मिला दें, जिससे की चावल में कीड़े नहीं पड़ेंगे।

मेथी की कड़वाहट करें दूर

मेथी की कड़वाहट को दूर करने के लिए इसमें थोड़ा सा नमक डालकर थोड़ी देर के लिए रख दें। कुछ समय बाद इसमें से कड़वाहट मिट जाएगी।

भिंडी के लेस से क्यों हैं परेशान ?

कई बार भिंडी काटते समय इसमें से निकलने वाला लेस परेशान करने के साथ ही हाथों को भी गंदा कर देता है। इस समस्या को हल करने के लिए आप चाकू पर हल्का सा नींबू का रस लगा लें, जिससे भिंडी का लेस हाथों पर नहीं लगेगा।

फाइल फोटो- गूगल