Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Yearly Archives: 2022

After the party, follow some important makeup routines to keep your skin young at all times.

अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाना किसे पसंद नहीं? हर कोई चाहता है कि आप सबसे अलग दिखें। इसके लिए आउटफिट, फुटवियर, जूलरी सब की सेटिंग पहले ही हो जाती है और जब पार्टी करनी है तो साइनिंग करना तो जरूरी है। ऐसे में Make Up भी इसका एक आवश्यक हिस्सा होता है।

लिपस्टिक से लेकर, फाउंडेशन और हाइलाइटर तक, आप अपने चेहरे को फ्लॉलेस दिखाने के लिए सब ट्राय करती हैं। पर कभी सोचा है कि मेकअप और पार्टी में डांस करने से आपके चेहरे पर आने वाले पसीने की वजह से स्किन की क्या हालत हो सकती है?

पार्टी और मेकअप करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पार्टी का असर आपकी स्किन पर ना दिखे इसीलिए आफ्टर पार्टी स्किन रिचुअल्स को फॉलो करना जरूरी है। पार्टी के बाद मेकअप रिमूव करने से लेकर स्किन को नरिश करने तक, कई अहम स्टेप हैं जो आपको फॉलो करना चाहिए।

आइये इसे फॉलो करने के लिए किया करना होगा-

मेकअप रिमूव करना है जरूरी

पार्टी से आकर थक जाना आम बात है और ऐसे में हम सोचते हैं कि अब सो जाते हैं और फिर सुबह ही फेस वॉश कर लेंगे। अगर आप स्किन के पोर्स को क्लॉग करना नहीं चाहती हैं तो इस गलती को न करें। सोने से पहले मेकअप को साफ करना सबसे जरूरी स्टेप है। इसके लिए Makeup Removing Balm अपनी ब्यूटी किट में जरूर रखें। इससे मेकअप को रिमूव करना आसान है। बस फिंगर टिप पर थोड़ा प्रोडक्ट लें और इससे स्किन पर जेंटली रब करें।

अपने स्किन को ऐसे करें क्लिंज

मेकअप हटाने के बाद चेहरे को क्लिंज करना जरूरी है ताकि बची हुई गंदगी और मेकअप हट जाए। इसके लिए आप Skin Lightening Face Wash प्रयोग कर सकती हैं। यह स्किन लाइटनिंग फेस वॉश टैनिंग को कम करता है और त्वचा की नमी को छीने बिना इसे साफ करता है। यह त्वचा को ताजा महसूस कराते हुए डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है।

स्किन को चाहिए नरिशमेंट

अब बारी है स्किन हाइड्रेशन की। जब आपने चेहरे को क्लिंज कर लिया है तो स्किन को मॉइश्चराइज करें। इसके लिए आप नाइट क्रीम लगाएं। नाइट क्रीम में प्राकृतिक स्किन कंडीशनिंग एजेंट्स, प्राकृतिक ऑयल, प्लांट बटर और विटामिन हैं जो स्किन को रात भर नमी के साथ मुलायम रखता हैं।

आंखों को केयर करना ज्यादा है जरूरी

आंखों के नीचे की स्किन को अधिक केयर की जरूरत होती है। जब आप लेट नाइट पार्टी कर रही हैं तो डार्क सर्कल और पफी आईज से बचने के लिए एक आई क्रीम अपनी किट में जरूर रखें जो अंडर आई स्किन को नरिश और हाइड्रेट करें।

फोटो सौजन्य- गूगल

Know 10 essential tips to cook delicious food

ऐसा कहा जाता है कि इंसान के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है। खाने का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। ऐसा देखा गया है कि खाना बनाने का शौक अक्सर महिलाओं में पाया जाता है और सुनने को मिलता है कि महिलाओं को कुकिंग (खाना बनाना) में बहुत मजा आता है।

..पर जो स्वाद मां के हाथ में होता है वो किसी और में नहीं मिलता। लेकिन हम आज की इस भाग-दौड़भरी जिंदगी में कई बार खाना बनाने के बेसिक टिप्स भूल जाते हैं। यहां 10 ऐसे टिप्स पढ़ें, जो न सिर्फ आपके खाना बनाने की गति में तेजी लाएंगे बल्कि इनसे आपको स्वादिष्ट भोजन बनाने में मदद मिलेगी।

1. अपने कार्यक्षेत्र के लिए योजना बनाएं और सभी काम में आने वाले उपकरणों को व्यवस्थित रखें। काम में आने वाले और सर्व करने के लिए इस्तेमाल लिए जाने वाले बर्तनों को निकालकर और सामने रखें।

2. अपने किचन (अपनी रसोई) में तेज धार वाले चाकू रखें जिससे आप जल्दी और आसानी से सब्जियां काट सकेंगी और इससे आपका समय भी बचेगा।

3. खाना बनाने से पहले सारी जरूरी सामग्री तैयार रखें ताकि आपको खाना बनाने में आसानी हो।

4. अगर कुछ उबलने के लिए रख रही हैं तो ध्यान रखें कि प्रेशर कुकर या पैन का ढक्कन बंद हो, इससे खाना जल्दी उबलेगा और आप गैस में भी बचत कर सकेंगी।

Know 10 essential tips to cook delicious food

5. अगर आप मीट पकाने वाली हैं तो खाना बनाने से कुछ घंटे पहले मेरिनेट कर दें ताकि खाना बहुत स्वादिष्ट बनेगा।
6. अगर आप बैंकिंग करने जा रही हैं तो ध्यान रहे कि ओवन कुछ देर पहले ही गरम कर रखे लें, उसके बाद ही अपनी डिश उसमें डालें।
7. अपना समय बचाने के लिए उन आयटम को पहले से पकाने रख दें या पहले से पका लें जिन्हें बनने में ज्यादा वक्त लगता है।

8. अगर आप सब्जियों को उबालकर इस्तेमाल करने वाली हैं तो उसके लिए उबल हुआ पानी तैयार रखें। आपका काम आसान होगा।
9. सही सामग्री के लिए सही खाना पकाने की विधि का इस्तेमाल करें जिससे उसका स्वाद बना रहे।
10. खाना बनाने के बाद अपना सिंक और प्लेटफॉर्म अवश्य साफ करें।

फोटो सौजन्य- गूगल

Along with dieting to keep the body in shape, this method will keep you carefree

हर महिला की पहली ख्वाहिश होती है कि उसका शरीर सही आकार या शेप में ढला रहे। शरीर को एक परफेक्ट वजन व शेप में रखने के लिए हर कोई अलग अलग तरीके अपनाता है। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक महिलाएं इस मसले पर ज्यादा फिक्रमंद होती हैं। वह जहां शरीर को शेप में रखने के लिए डाइटिंग जैसा विकल्प चुनती हैं, वहीं वह एक्सरसाइज या योग का भी बखूबी ख्याल रखती हैं। यह तो हो गई खाने-पीने व योग, व्यायाम से संबंधित विकल्पों की बातें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर को परफेक्ट शेप में रखने के लिए हमारे कपड़े भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस सूची में सबसे पहला नाम आता है ब्रा।

जी हां, शरीर को परफेक्ट शेप में रखने के लिए ब्रा का उपयोग किया जाता है। बिना ब्रा पहने स्तनों की सुंदरता खत्म सी हो जाती है। बिना ब्रा पहने स्तन बेडौल से और भद्दे नजर आने लगते हैं। लेकिन अगर आप को ब्रा ना पहनने की आदत है तो आपको जानना जरूरी है कि कुछ समय के बाद स्तनों का आकार खराब होने लगता है। लेकिन कई बार बाजार में ढेरों वैरायटी होने की वजह से हम समझ नहीं पाते कि कौन सी ब्रा हमारे लिए परफेक्ट होगी। उसका आकार, साइज व फैब्रिक चुनने में हम दुविधा महसूस करते हैं तो चलिए आज जानते हैं कि ब्रा खरीदते समय हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है-

1. सबसे पहले आप फैब्रिक का चुनाव करें अगर आप रोजाना पहनने के लिए ब्रा खरीदना चाहते हैं तो आप कॉटन या किसी नरम फैब्रिक का चुनाव कर सकते हैं जिससे आपको पूरा दिन आरामदायक महसूस होगा।

2. आपको ब्रा खरीदते समय जो ध्यान रखना होता है वह होता है ब्रा की सही फिटिंग अगर ब्रा की सही फिटिंग को आप नज़रंदाज़ करती है तो फिर इसको पहनने के बाद आप असहज महसूस करेंगी।

3. जी हां, आप को ब्रा खरीदते समय अपने कप साइज का बखूबी ध्यान रखना चाहिए । अगर आप उसको नजरअंदाज करती हैं तो कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है कि सही कप साइज ना होने की वजह से आपके स्तन आधे बाहर की तरफ उभरे हुए दिखाई देते हैं। जो कि किसी भी परिस्थिति में आपको अप्स मोमेंट का शिकार बना सकते है।

Along with dieting to keep the body in shape, this method will keep you carefree

4. ब्रा खरीदते समय स्ट्रैप को ध्यान से देखें अगर आप इसको नजरअंदाज करती हैं तो इससे आपको कई बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है कि आपकी ब्रा ढीली हो जाती है। अगर आप स्ट्रैप को ध्यान से देखते हुए ब्रा खरीदती हैं तो आप ध्यान रखिए कि ब्रा कि स्ट्रैप सरकनी नहीं चाहिए। अगर वह सरकती है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके साइज के मुताबिक ढ़ीली है।

5. अगर आपको अपना कप साइज या ब्रा के साइज का सही माप ना पता हो तो कोशिश करें कि ऑनलाइन ब्रा ना खरीदें इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि आप की साइज के अनुसार आपको गलत ब्रा डिलीवर हो जाए।

6.सही माप ना पता होने की स्थिति में आपको किसी ऐसी दुकान या मॉल से ब्रा खरीदना चाहिए जहां आपको ट्राई करने का विकल्प उपलब्ध हो।

7. ब्रा खरीदने से पहले आप यह जान लें कि आप को किस प्रकार की ब्रा चाहिए जैसे कि आप सपोर्ट ब्रा लेना चाहती हैं या अगर आपके स्तन छोटे हैं तो आपको पैड वाली ब्रा लेनी चाहिए।

8. ब्रा खरीदते समय यह अनिवार्य हो जाता है कि हम अपनी शारीरिक रचना को मध्य नजर रखते हुए ही अपनी ब्रा का चयन करें ।उसके फैब्रिक का चयन करें उसकी शेप का चयन करें तभी हम अपने आप को कॉन्फिडेंट महसूस करा सकते हैं।

फोटो सौजन्य- गूगल

Kareena showers love on her sister-in-law Alia and welcomes her to the Kapoor family

बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज आखिरकार जन्मों के बंधन में बंध गए। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से की गई है। बता दें कि दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं और यह जोड़ी मीडिया से भी मुखातिब हो चुका है। फोटोज में दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर की बहन करीना कपूर ने पहले शादी में शामिल हुईं थीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भाभी आलिया भट्ट का कपूर फेमिली में स्वागत किया है। उन्होंने पापा रणधीर कपूर की भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह रणबीर कपूर उनके साथ नजर आ रहे हैं।

‘हमारे दिल से तुम्हारा परिवार में स्वागत है माई डार्लिंग आलिया’

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर आलिया और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने न्यूली मैरिड कपल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे दिल से तुम्हारा परिवार में स्वागत है माई डार्लिंग आलिया’। इसी के साथ करीना ने अपनी भाभी पर प्यार लुटाते हुए दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की हैं। अलावा इसके करीना ने अपनी रणबीर की बहन रिद्धिमा की स्टोरी को री-शेयर किया है। इसमें दोनों बहने एकसाथ पोज दिखाई दे रही हैं।

चाचा रणधीर कपूर संग दिखे रणबीर कपूर

करीना कपूर ने अपने इंस्टा से एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें रणबीर के चाचा यानी उनके पापा रणधीर कपूर हैं। इस तस्वीर में चाचा-भतीजे दोनों पोज करते दिखाई दे रहे हैं। रणबीर कपूर के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल है। करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, “पापा और भाई प्योर खुशी।”

फोटो सौजन्य- गूगल

Ranbir-Alia Wedding: Neetu Kapoor, Riddhima Kapoor confirm - Ranbir-Alia will get married today

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी (Ranbir-Alia Wedding) की रस्में और तैयारियां जोरों पर हैं। शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस बीच रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी को भी शादी की रस्म में शिरकत करते देखा गया है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कल है शादी.. फिर कहा परसों।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी घर पर पहुंचने लगे हैं। इन दोनों की शादी के मद्देनजर फैंस काफी उत्साहित हैं। करीना, करिश्मा कपूर और अयान मुखर्जी सहित कई सितारे वेन्यू पर पहुंच रहे हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों ने इसके पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अब इस बीच एक और बड़ी खबर आई है कि रणबीर कपूर शादी के बाद आलिया भट्ट के कहने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो रही है। रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नहीं है। जबकि आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर हैं और अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी है।

रणबीर और आलिया की शादी की डेट को लेकर इंतजार अब खत्म हो चुका है। बुधवार को आलिया और रणबीर के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी से मीडिया ने जब शादी की तारीख पूछी तो वह एक बार फिर से मीडिया को कन्फ्यूज करते हुए दिखाई दिए। बुधवार को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के बाद नीतू और रिद्धिमा ने पैपराजी को बताया कि शादी कल यानी गुरुवार को होगी, लेकिन कुछ ही पलों बाद नीतू कपूर ने कहा कि कल नहीं परसों होगी। शादी का वेन्यू पूछे जाने पर नीतू ने कहा- वास्तु, जहां मेहंदी और हल्दी के समारोह हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ मेहंदी की रस्म में पूरा परिवार शामिल हुआ तो वहीं रणबीर के चाचा रणधीर कपूर गोवा में होने की वजह से प्री-वेडिंग फंक्शन तो नहीं अटेंड कर पाए, पर वह रणबीर की शादी के लिए मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। इसी के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिसेप्शन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि मेरे मुंबई पहुंचने के बाद हम रिसेप्शन की डेट पर बात करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परिवार सहित कई बड़े सितारें शामिल हुए। लेकिन इस दौरान कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर अपने लुक्स को लेकर सोशल में छाई रहीं। व्हाइट रंग के लहंगे में जहां अपने लुक से करीना ने सबका दिल जीता, तो वहीं बड़ी बहन करिश्मा समेत नीतू कपूर, डायरेक्टर करण जौहर का अटायर भी खूब चर्चा में रहा।

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

गर्मी में नए कपल्स के लिए हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destinations) को चूज करना काफी कठिनाइयों भरा मसला है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार हनीमून डेस्टिनेशन की जानकारी।

देश में कपल्स इन दिनों शादी से पहले ही हनीमून की योजना और बुकिंग करने में जुट जाते हैं। जिन कपल्स की शादी गर्मी के मौसम में होती है उन्हें हनीमून डेस्टिनेशन चुनने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जीवन साथी के साथ कुछ पल बिताने के लिए देश में कई फेमस डेस्टिनेशन हैं। पर यहां हम आपको ऐसे हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप गर्मी के सीजन में भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल व्यतीत कर सकते हैं।

केरल है कपल्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

केरल गर्मियों में हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपके लिए बीच से लेकर हिल स्टेशन तक मौजूद है। केरल में आप एक तरफ मुन्नार में हरी-भरी पहाड़ियां और चाय-कॉफी के बागान का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं एलेप्पी और कुमाराकॉम के बैकवॉटर्स में अपको सपने का एहसास होगा। साथ ही आप वर्काला के रॉकी क्लिफ और कोवलम के खूबसूरत समुद्र तट को अपनी लिस्ट में जरूर रखना चाहेंगे। केरल में हनीमून मनाकर आपको लाइफटाइम एक्सपीरियंस महसूस होगा। केरल का कोचीन, तिरुवनंतपुरम भारत के सभी प्रमुख शहरों से रेल और हवाई मार्ग से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आप चेन्नै, बेंगलुरु या मुंबई से आप वाया रोड केरल पहुंच सकते हैं।

अंडमान-निकोबार है कपल्स के लिए सदाबहार

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह को भारत में हनीमून कपल्स का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मी के मौसम में अंडमान आपके लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। इसकी वजह है यहां का परफेक्ट मौसम, भीड़भाड़ से दूर समुद्र का शांत किनारा, खूबसूरत बीच और रिजॉर्ट, वॉटर स्पोर्ट्स के ढेरों ऑप्शन्स और टेस्टी फूड। इससे ज्यादा और क्या चाहिए। यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड, सेलुलर जेल जैसी जगहों का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग के अलावा बीच पर पार्टनर के साथ पैदल घूम सकते हैं और बैठकर शाम को आप यहां के खूबसूरत सनसेट का अदभुत नजारा देख सकते हैं। यहां पहुंचना बेहद आसान है। यहां का नजदीकी एयरपोर्ट पोर्ट ब्लेयर है। आप चाहें तो चेन्नई या कोलकाता से फ्लाइट या फेरी के जरिए भी अंडमान पहुंच सकते हैं।

नैनीताल में हनीमून

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

उत्तराखंड का हिल स्टेशन नैनीताल भी गर्मी में हनीमून के लिए बेहतरीन स्थान है। पहाड़ों से घिरा हुआ नैनीताल बेहद खूबसूरत है और दिल्ली से इसकी दूरी सिर्फ 337 किलोमीटर है। इस जगह पर आकर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं। साथ ही यहां मौजूद टिफिन टॉप और खूबसूरत पहाड़ों को देखने के लिए आप नैनीताल को चुन सकते हैं। यहां पहुंचना काफी आसान है। आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग के जरिए यहां पहुंच सकते हैं। नैनीताल से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंटानगर है, जिसकी दूरी 50 किलोमीटर है। साथ ही आप सरकारी बस सेवा से यहां पहुंच सकते हैं। रेल रूट की बात करें, तो काठगोदाम यहां से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। दिल्ली और काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बीच कई ट्रेन्स मौजूद है।

मनमोहक डेस्टिनेशन मनाली

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

पिछले कई दशकों से हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक बना हुआ है। धौलाधार और पीर पंजल की पर्वत श्रृंखला और धड़कनें बढ़ा देने वाली अडवेंचर ऐक्टिविटीज़ की वजह से मनाली न सिर्फ हनीमून पर आए लोगों के लिए बल्कि हर तरह के टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां ध रोहतांग पास, सोलन घाटी, ओल्ड मनाली, कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और भृगु लेक जैसी जगहें घूम सकते हैं। देश के सभी बड़े शहरों से पहुंचना बेहद आसान है। मनाली से सबसे नजदीकी एयपोर्ट कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट है। दिल्ली और चंडीगढ़ से सीधी फ्लाइट के जरिए आप मनाली पहुंच सकते हैं। साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान या यूपी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट साथ-साथ अपनी गाड़ी के जरिए भी मनाली पहुंच सकते हैं।

गंगटोक-दार्जिलिंग में मस्ती भरा हनीमून

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए जाने वाली बेस्ट जगहों की लिस्ट में गंगटोक और दार्जिलिंग की शामिल हैं। इन दोनों जगहों को एक ही ट्रिप में कवर किया जा सकता है। इन रोमांटिक स्थानों की सैर करने का आपका एक्सपीरियंस बेहतरीन रहेगा। टाइगर हिल से उगते सूरज को देखने का अनुभव हो या फिर टॉय ट्रेन में घूमने की मस्ती। आप इन अनुभवों को हमेशा याद रखेंगे। इन दोनों शहरों तक देश के किसी भी हिस्से से पहुंचना बेहद आसान है। यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है। देश के सभी शहरों से बागडोगरा तक सीधी फ्लाइट मौजूद है। आप न्यू जलपाइगुड़ी स्टेशन तक ट्रेन से आ सकते हैं और फिर वहां से सड़क के रास्ते गंगटोक और दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं। आप यहां दार्जिंलिंग के चाय बागान, बसिस्ता लूप, मिरिक लेक, नाथू ला, पेलिंग, टाइगर हिल, रुमटेक मोनैस्ट्री देख सकते हैं।

लेह-लद्दाख यानी हनीमून झकास

Such honeymoon destinations of India where the heat will keep on searching..

भारत के उत्तर में लेह-लद्दाख को हनीमून के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। पहाड़ की खड़ी चोटियां, शांत और सौम्य पैंगॉन्ग लेक के साथ यहां का मंत्रमुग्ध कर देने वाला वातावरण लेह-लद्दाख को भारत का बेस्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन बनाता है। यहां आकर आपको लगेगा कि इस जगह के हर कॉर्नर में रोमांस भरा है। यहां आप नुब्रा घाटी, जन्स्कार, शांति स्तूप, थिकसे मोनैस्ट्री, नामज्ञाल त्सेमो मोनैस्ट्री जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। ऐसे पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेलवे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कुशोक बाकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट है। ट्रेन से आने के लिए आपको जम्मू तवी रेलवे स्टेशन उतरना होगा। साथ ही अगर आप दिल्ली से आना चाहते हैं तो आप एसी बस के माध्यम से मनाली के रास्ते भी यहां पहुंच सकते हैं और रोमां से भरे हनीमून का लुत्फ उठा सकते हैं।

फोटो सौजन्य- गूगल

When Neha opened the button of her shirt, she showed her cool avatar

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma)बेशक अपने अभिनय से सिनेमा जगत में कोई खास मुकाम नहीं बना पाई हैं लेकिन उनकी दिलकश अदाओं ने हमेशा ही लोगों का ध्यान खींचा है। आज वह जहां खड़ी हैं वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखाई देते हैं। ऐसे में नेहा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

एकबार फिर बोल्ड अवतार में नेहा

पिछले कुछ वक्त से नेहा किसी भी टीवी शो या फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है उनका बोल्ड और सिजलिंग अवतार। दरअसल, नेहा सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं। हर दिन उनका एक अलग रूप देखने को मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Sharma ? (@nehasharmaofficial)

कैमरे के सामने बटन खोले

एक बार फिर से नेहा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। एक्ट्रेस ने थोड़ी देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल कुछ पिक्स शेयर की हैं, जिससे लोग एक बार देखे बिना खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। इनमें उन्हें ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जीन्स पहने देखा जा सकता है। वैसे नेहा इंडस्ट्री की सिजलिंग गर्ल रह चुकी हैं।

Where are Alia Bhatt and Ranbir going to get married?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख और वेन्यू पर बहस गरम हो चुकी है लेकिन अब शादी की सही तिथि और इसके पीछे के कारण सामने आ गए हैं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी कहीं और नहीं बल्कि चेंबूर में कपूर के पैतृक घर ‘RK Studio’ में हो रही है। आलिया की मेहंदी रस्म का समारोह 13 अप्रैल रखा गया है।

पहले खबर आई थी कि आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को होगी, फिर खबर आई कि 17 अप्रैल को होगी, लेकिन ताजा अपडेट ये है कि रणबीर और आलिया 15 अप्रैल, 2022 को शादी करेंगे। पंजाबी परंपरा का पालन करते हुए, दोनों 15 की रात को 2 बजे से 4 बजे के बीच तारों के नीचे साथ रहने की कसमें खाएंगे यानी कि 16 अप्रैल की सुबह-सुबह ये शादी होगी। वरमाला होने के बाद तस्वीरें मीडिया को दी जाएंगी।

शादी के लिए 16 तारीख को ही क्यों चुना गया

कपूर खानदान ने शादी के लिए 16 तारीख को क्यों चुना इसके लिए भी लकी 8 नंबर है। दरअसल रणबीर का लकी नंबर 8 है, उनके माता-पिता का लकी नंबर भी 8 रहा है। 15 वीं रात यानी कि 16 वीं सुबह रणबीर कपूर अपनी प्रेमिका के साथ जब फेरे लेंगे। 16 (दिनांक)+ 4(महीना)+ 2022(वर्ष)= 2042 होता है और अब, जब आप 2042, यानी = 2+0+4+2 जोड़ते हैं, तो यह ‘8’ बन जाता है जो कि अभिनेता रणबीर कपूर का लकी नंबर है। माना जा रहा है कि यही वजह है जो दोनों ये शादी 16 तारीख को फिक्स किए हैं।

शादी समारोह की स्पेशल डेट

शादी का उत्सव 13 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। 13 तारीख को मेहंदी फंक्शन उनके घर बांद्रा में होगा।

14 को हल्दी/संगीत भी उनके घर वास्तु में होगा।
बड़ा दिन- 15 तारीख को आरके हाउस में शादी होगी।
ग्रैंड रिसेप्शन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए होगा जिसकी तारीख अभी तय नहीं है।

शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवार शामिल होंगे। करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, आकांक्षा रंजन शादी का हिस्सा बनेंगे। बाकी लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

Navratri: Many times women face menstruation at the beginning or end of Navratras.

हम सभी जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। यह हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। नवरात्रों में जो लोग व्रत रखते हैं , उन्हें साफ सफाई के सारे नियमों का पालन कठोरता से करना होता है। जैसा कि बताया गया है कि यह व्रत कन्याओं और महिलाओं के लिए विशेष फलदायी है ऐसे में उन्हें भी इन व्रत के सभी नियमों का पालन करना होता है लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं।

कई बार नवरात्रों की शुरुआत में, मध्य में या अंत में महिलाएं मासिक धर्म से पीड़ित हो जाती हैं। ऐसे में वे दुविधा महसूस करती हैं कि वह पूजा-अर्चना व व्रत में कैसे प्रतिभागी बने। नवरात्रों के यह 9 दिन सबसे शुद्ध और पवित्र माने जाते हैं, और शक्ति की आराधना की दृष्टि से यह पर्व महिलाओं के लिए विशेष फलदायी है।

नवरात्रों में कलश स्थापना की जाती है जिसमें 5 या 7 साल के लिए नवरात्रों के व्रत का संकल्प लिया जाता है, तो ऐसे में व्रत को छोड़ना भी संभव नहीं होता तो फिर मासिक धर्म की स्थिति में व्रत कैसे पूर्ण किया जाए?

इस स्थिति में साफ सफाई के नियमों का कैसे पालन किया जाए, चलिए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में मां की आराधना के लिए क्या विशेष करें कि नियमों का पालन करते हुए अपना व्रत भी पूर्ण हो जाए।

1. अगर किसी महिला को नवरात्रि की शुरुआत में मासिक धर्म आ जाए तो वह किसी पंडित से कलश या घट स्थापना करा सकती है या अपने घर में किसी और सदस्य के माध्यम से वह यह कार्य करा सकती हैं ।

2. ऐसी स्थिति में भी आप व्रत कर सकते हैं क्योंकि माना जाता है कि अगर कोई महिला अशुद्ध अवस्था में है तो भी वह मानसिक तौर पर पूजा कर सकती है । व्रत का संपूर्ण फल आपको जरूर मिलेगा।

3. अगर आपको नवरात्रों के मध्य में मासिक धर्म हो जाए तो 4 दिनों तक पूजा नहीं करनी चाहिए और ना ही पूजा की किसी सामग्री को स्पर्श करना चाहिए 5वें दिन आप सिर धो कर नहा कर पूजा में सम्मिलित हो सकती हैं।

4. अगर अंत में आप मासिक धर्म से ग्रस्त होती हैं तो आप कन्या पूजन और हवन नहीं कर सकती इसके लिए आपको घर के किसी अन्य सदस्य की सहायता लेनी होगी।
5. कुछ महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान चक्कर आना, भूख ना लगना और कब्ज जैसी समस्याएं होती हैं तो ऐसे में उन्हें पहला और आखरी व्रत रखने की सलाह दी जा सकती है।

6. माता की प्रतिमा को स्पर्श किए बिना आप सच्चे श्रद्धा भाव से व्रत कर सकती हैं भगवान के लिए भक्तों के मन में सच्चा भाव होना जरूरी है, शारीरिक शुद्धता उसके बाद आती है।

7. आप व्रत के साथ-साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ भी कर सकते हैं इसमें आपका साथ आपका फोन देगा। इंटरनेट ऑन करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। बिना पूजा पाठ के समान को स्पर्श करें।

तो इस तरीके से कभी इंटरनेट की मदद लेकर या कभी घर वालों की सहायता से आप अपने श्रद्धा भाव से यह व्रत रख सकती हैं और उन मुश्किल दिनों में भी भक्ति में लीन हो सकती हैं।

फाइल फोटो- गूगल

After all, what is this scrub and why is it so important?

आजकल हर कोई कामकाजी हैं जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना जरूरी सा हो जाता है। हम सब जानते हैं कि बाहर का वातावरण कितना ज्यादा प्रदूषित हो गया है । इसी के चलते धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि सभी मिलकर हमारी त्वचा को बेजान बनाने में अपना भरपूर सहयोग देते हैं। जिसकी वजह से हम अक्सर बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स में ढेर सारा केमिकल मौजूद होता है जो कभी-कभी हमारे लिए हानिकारक साबित होते हैं । दोस्तों, त्वचा को साफ करने में आप तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरते हैं जिसमें पहला फेस वॉश, दूसरा स्क्रब (Scrub) और तीसरा फेस पैक हैं।

इस प्रक्रिया को हम फेस क्लीनिंग प्रोसेस कहते हैं जिसमें स्क्रब एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ..तो पहले हम जान लेते हैं कि आखिर स्क्रब होता क्या है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

दोस्तों, स्क्रब्स त्वचा की डेड सेल्स को हटाने का काम करता है। यह ओपन पोर्स को भी साफ करता है लेकिन बाजार में मिलने वाले स्क्रब कभी-कभी आपको निराश कर सकते हैं तथा कभी कभी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं और अक्सर जो स्क्रब अच्छे और भरोसेमंद हो सकते हैं वह आपके बजट के बाहर होते हैं। जिस वजह से आप उनको खरीद नहीं पाते।

तो ऐसे में ऐसा क्या करें जो आपके लिए किफायती हो और अच्छा भी हो, तो चलिए हम आपको अपनी रसोई की तरफ ले चलते हैं और आपको कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बताते हैं जो आपको किचन में ही आसानी से उपलब्ध होते हैं साथ ही वह प्राकृतिक भी होते हैं।

हमारी इस सूची में सबसे पहले जो नाम आता है वह है-

1. कॉफी: दोस्तों, कॉफी में एक बेहतरीन तरह का तक तत्व पाया जाता है जिसको कैफीन कहते हैं यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। यह एक एक्सफोलिएटर भी है। कॉफी हमारी त्वचा की गंदगी और डेड सेल्स को बाहर निकालती है। इसे फेस स्क्रब को बनाने का सबसे आसान तरीका ये है-

आप 02 चम्मच कॉफी को ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। थोड़ी देर बाद आप ठंडे पानी से मुंह धो ले। आप कॉफी का इस्तेमाल स्क्रब बनाने के लिए शहद के साथ मिक्स करके भी कर सकते हैं।

2. चीनी: हमारी रसोई में पाई जाने वाली चीनी जिसका इस्तेमाल हम चीजों की मिठास बढ़ाने के लिए करते हैं वह हमारे स्क्रब के लिए भी प्रयोग हो सकती है। हम सभी जानते हैं कि शुगर एक एक्सफोलिएटर है जिसकी वजह से यह हमारी त्वचा की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती है। इसको बनाने के लिए हमें शुगर को लेमन के साथ मिक्स करना होता है और अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ना होता है।

3. ओटमील: ओटमील भी हमारी त्वचा के लिए एक बेहतरीन स्क्रब साबित हो सकता है। इसमें स्किन प्रोटेक्टिंग तत्व पाए जाते हैं और यह त्वचा को मॉइस्टराइज भी करता है। इसको बनाने के लिए हमें इसको पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाना होता है और अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लेना होता है।

4. सरसों: छोटी सी दिखने वाले सरसों के दाने भी हमारे स्क्रब के लिए बहुत बेहतरीन होते हैं। इनमें विटामिन और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं और यह स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं। इसको बनाने के लिए हमें इसको दही, शहद और आटे के साथ मिक्स करना होता है और अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ना होता है तथा आप कुछ देर बाद अपने फेस को पानी से साफ कर सकते हैं।

5. तिल और हल्दी: दोस्तों, आप स्क्रब बनाने के लिए तिल और हल्दी का प्रयोग भी कर सकते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तिल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी एंड एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह हमारे मुहांसों की समस्याओं को भी दूर करता है । इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको थोड़े तिल और हल्दी को गुलाब जल के साथ मिक्स करना होता है और कुछ देर के लिए चहरे पर लगाकर ठंडे पानी से मुंह धो लें।

6. ग्रीन टी: दोस्तों, ग्रीन टी भी एक बहुत अच्छा स्क्रब माना जाता है इसके असीमित लाभ आपको देखने को मिलेंगे। इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। इसका स्क्रब बनाने के लिए ग्रीन टी को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाना होता है, जिसका असर आपको इंस्टेंट देखने को मिलता है।

फोटो सौजन्य- गूगल