Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Yearly Archives: 2022

When partner is busy

जिंदगी की जरूरतें पूरी करने के लिए काम करना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में आपको रिलेशनशिप में प्रैक्टिकल अप्रोच रखनी ही चाहिए। आपका पार्टनर (Partner) अगर हर समय काम में उलझा रहता है, तो आपको यह समझने की जरूरत है कि यह आप दोनों की लाइक के लिए आवश्यक है। हो सकता है कि आपके काम की तरह उनका काम बहुत ज्यादा पेचीदा हो। ऐसे में आपको उन्हें बोलने के बजाय हिम्मत बढ़ानी चाहिए। अलावा इसके भी आपको कुछ ऐसे कार्य करने चाहिए, जो आपको पार्टनर के लिए हेल्पफुल हो।

गलतफहमी दूर भगाए

बात करने से कई प्रोब्लम्स दूर होते हैं। ऐसे में आपको पार्टनर से बात शुरू करनी चाहिए। आपको जितना समय मिलता है उसमें पार्टनर से अपने मन की बातें साझा करें और उनकी बातों को सुनें। उनके काम से जुड़ी बातों को पूछें। इससे आपको काफी कुछ क्लियर हो जाएगा।

ऐसे होगा दोनों का रिश्ता मजबूत

When partner is busy

खुश रहना बहुत जरूरी है, तभी आप दोनों का रिलेशन स्ट्रॉन्ग हो सकता है। याद रखें कि ऐसी सिचुएशन हमेशा नहीं रहेगी इसलिए चिल करें। हो सकता है कि पार्टनर कुछ दिनों के लिए ही ज्यादा बिजी हो, इसलिए आप बिल्कुल भी नेगेटिव न सोचें।

छोटी-छोटी चीजें भी रिलेशन में मिठास घोल देती है

गिफ्त का मतलब यह नहीं है कि आप कोई कीमती गिफ्ट ही खरीदें बल्कि कई बार छोटी छोटी चीजें भी रिश्तों में मिठास घोल देती है। ऐसे में आप पार्टनर को गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते है। इससे आपके पार्टनर को भी फील होगा कि उन्हें आपके लिए कैसे समय निकालना है।

ऐसे डेट करें अरेंज

पार्टी या डेट के लिए जरूरी नहीं है कि आप दोनों बाहर ही जाएं बल्कि आपको घऱ में जितना भी समय मिलता है उसे बेहतरीन बनाने का प्रयास करें। आप घर को डेकोरेट कुछ खास अंदाज में कर सकते हैं या फिर ऑर्डर कर सकते हैं।

Ruckus over Aishwarya Rai Bachchan's 'lip kiss'

मुंबई: बॉलीवुड की हर दिल अजीज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी अदाकारी के साथ-लाथ अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ऐश्वर्या राय की तस्वीर को नेटीजन्स एक तरह बेहद प्यारी और खूबसूरत बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरह कुछ उन्हें संस्कृति का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की नई तस्वीर पर बवाल बढ़ता ही नजर आ रहा हैं।

बेटी के होठों पर किस वाली फोटो पर हुई ट्रोल

16 नवंबर को ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस ने रात 12 बजे बेटी के जन्मदिन सेलिब्रेशन की एक फोटो पोस्ट की हैं। फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी का 11वां जन्मदिन मनाती हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में ऐश्वर्या अपनी बेटी के आराध्या के होठों पर किस कर रही हैं। फोटो शेयर करने के साथ ऐश्वर्या ने लिखा- ‘माय लव, माय लाइफ…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं…मेरी आराध्या।’ऐश्वर्या राय बच्चन की इसी तस्वीर पर नेटीजन्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया हैं।

Aishwarya Rai Bachchan

क्या कहना है लोगों का ?

सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग मां-बेटी के प्यार की नजर उतार रहे हैं। तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐश्वर्य़ा राय बच्चन को संस्कृति का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस को यह कहकर ट्रोल किया जा रहा हैं कि बेटा-बेटी को होठ पर किया जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। जबकि एक यूजर ने लिखा- आप ऐसे प्यार कर रही हैं ठीक हैं लेकिन ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए।

Bollywood celebs Maliaka and Alia share their trusted fitness hacks

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के फैंस को अक्सर यह देखकर आश्चर्य होता है कि बिजी और अनिश्चित वर्क शेड्यूल के बीच उनकी फेवरिट हस्तियां कैसे खुद को इतना फिट रख लेती है। अलग-अलग भूमिकाओं के लिए फिजिकल चेंज से लेकर लगातार ट्रैवल करने तक, एक एक्टर के रूप में फिटनेस बनाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है।

हमने यह जाना कि इन सितारों को कठिन वर्क-लाइफ माहौल से निपटने के बाद खुद को फिटनेस के प्रति मोटिवेट रखने वाला मोटिवेशन और हैक कहां से मिलता हैं, जिनकी वे हमेशा कसमें खाते हैं।

Maliaka और Alia के सबसे भरोसेमंद फिटनेस हैक्स

मलाइका अरोड़ा के फिटनेस में है दम

मलाइका अरोड़ा उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जिनकी फिटनेस की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। इतनी ही नहीं, लोग उनकी फिट बॉडी और फिटनेस रूटीन को फॉलो करने का प्रयास भी करते हैं। हाल ही में उसने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने अपनी सबसे भरोसेमंद फिटनेस और स्वास्थ्य हैक में से एक का खुलासा किया जिसकी वह कसमें खाती हैं और यह कुछ ऐसा है जो हमारी पेंट्री में आसानी से उपलब्ध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

उन्होंने लिखा कि मुझे अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर करना अच्छा लगता है। सदियों से, यह हमारे सिस्टम से विषाक्त पदार्थों यानी टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए सबसे कॉमन हैक्स में से एक के रूप में इस्तेमाल किया गया है और लॉन्ग रन में गर्म पानी वजन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है।

आलिया भट्ट के फिटनेस का क्या है राज?

अलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा फूड्स और डाइट हैक्स के बारे में बताया। अपने डेली डाइट को शेयर करने के साथ ही, उन्होंने कुछ टिप्स भी साझा किए, जो वह अपनी स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए करती हैं ।

हाईवे एक्ट्रेस हर रोज दिन में तीन बार अपने डेली डाइट में 03 पोर्शन्स में प्रोटीन इंटेक को प्राथमिकता देती हैं। चीट मील्स के लिए वह 2 हफ्ते में एक बार खुद को खाने की अनुमति देती हैं, अलावा इसके नीम, एलोवेरा जूस या ग्रीन टी के साथ डिटॉक्स करने के साथ-साथ वह डार्क चॉकलेट, बादाम, गुआकामोल जैसे अनप्रोसेस्ड फैट भी अपनी डाइट में एक खास मात्रा में शामिल करती हैं।

First of all free yourself from the clutches of the society

हमारी आंखे अक्सर चेहरे की सुंदरता को ही देख पाती हैं, काश कि मन की सुंदरता को भी इसी तरह से देखा जा सकता।
अगर हम चेहरा देखने की जगह मन के विचारों की सुंदरता देख पाते तो शायद सुंदरता की परिभाषा अलग होती।।

दो सहेलियों ने एक जॉब के लिए इंटरव्यू दिया, और एक को चुन लिया गया और जिसको चुना गया उसने दूसरे को यह कहते हुए ताना मारा कि काबिलियत की किसे परवाह है? मुझे तो मेरा चेहरा देखकर ही चुन लिया गया।

इस तरह की बातों को देखकर सुनकर अक्सर दिल में ख्याल आता है, कि क्या सुंदर ना होना वास्तव में एक अपराध है? हर दिन न जाने कितने ही लड़के और लड़कियां सुंदरता के नाम पर किए जाने वाले इस भेदभाव के शिकार होते हैं। समाज की इस दुत्कार की वजह से हीन भावना का शिकार होते हैं।

दोस्तों, हम समाज की परिभाषा नहीं बदल सकते पर अपनी बदल सकते हैं। खुद को समाज के इस तराजू में तौलना बंद कर दीजिए।
याद रखिए, यह आपका अपना शरीर है और यही सब कुछ है। दरअसल, जिनके पास जो नहीं है, वह उसी को पाना चाहता है। फिर चाहे पैसा हो , सफलता हो, संबंध हो या फिर सुंदरता।।

हम सुंदर होने के लिए इसलिए बेचैन होते हैं क्योंकि हम मान लेते हैं कि हम सुंदर नहीं हैं।
आपने सुना होगा मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। तो बस फिर आज से ही मानना शुरू कर दीजिए कि आप बहुत सुंदर हैं।
सबसे पहले अपने आपको समाज के चुंगल से छुड़ाए और अपनी चिंता करें।

1. सुंदरता को समाज नहीं बल्कि आप तय कीजिए। यह समाज कभी भी अपनी राय आपके लिए बदल सकता है लेकिन उससे पहले आपको अपने बारे में सोच बदलनी पड़ेगी।।

2. आपको एक ही जीवन मिला है और एक ही शरीर। यही शरीर आपका अंत तक साथ देगा इसलिए यह आपके लिए साधना का स्रोत है। इसका आभार व्यक्त करें ,इसे प्यार करें और स्वीकार करें।

3. हमारे लिए विचारों की सुंदरता अहम होती हैं। समाज चेहरे से आकर्षित हो सकता है, लेकिन प्यार गुणों से ही होता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें और अपने साथ मुस्कुराहट को जरूर रखें।

4. कभी भी अपने आप को कोसिए मत। आपने अपने को जानने की कोशिश कीजिए ,आपको क्या पसंद है, आप किस वजह से खुश होती हैं। यह सब अपने बारे में जानिए और उसी तरीके से आप अपने जीवन को बिताएं।

5. खुद को प्रकृति से जोड़ना सीखे ।आईने में दिखने वाले से नहीं , अपनों के हंसते-मुस्कुराते चेहरों में खुद को देखने की कोशिश करें।।

It is very important to be happy inside to look beautiful: Actress Yami Gautam

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) को कौन नहीं जानता। यामी गौतम एक खूबसूरत और नेचुरल ग्लो की मालकिन है, उनका चेहरा बिल्कुल बेदाग है। उनकी इस खूबसूरती के बारे में उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आखिर वह अपनी त्वचा की चमक को कैसे बरकरार रखती हैं तो उन्होंने बताया कि वह कुछ घरेलू नुस्खों का अपनाती हैं जो उनकी मां व दादी मां द्वारा बताए गए है।

उनके पास दादी मां के घरेलू नुस्खों की एक लंबी लिस्ट है जिन्हें वह बेझिझक इस्तेमाल करती हैं। यामी गौतम कहती है कि जितना ख्याल हमें त्वचा का बाहर से रखना होता है उतना ही अंदर से भी रखना होता है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं उनके द्वारा बताए गए नुस्खे जिससे आप भी यामी गौतम जैसी फ्लालेस त्वचा पा सकती हैं ।

यामी गौतम कहती है कि हमारे डेली रूटीन में हल्दी बहुत ही जरूरी है, यह एक एंटीऑक्सीडेंट तत्व है। यह हमारी त्वचा को दाग धब्बों और बेदाग त्वचा देने में मदद करता है इसलिए यामी गौतम जब भी कोई फेस पैक किया स्क्रब बनाती हैं तो उसमें एक चुटकी हल्दी का इस्तेमाल अवश्य करती हैं।

It is very important to be happy inside to look beautiful: Actress Yami Gautam

यामी गौतम अपने डेली स्किन केयर रूटीन में तीन तरह की चीजें जरूर शामिल करती हैं। जिसमें से पहला फेसवॉश दूसरा मोशुराइजर और तीसरा लिपबाम है। वह बताती हैं कि यह तीनों चीजें उनके पर्स में भी हमेशा मौजूद होती हैं।

दादी मां द्वारा बताए गए नुस्खों की एक लंबी लिस्ट को यामी गौतम ने एक डायरी में नोट करके रखा है और वह बताती हैं कि जरूरत पड़ने पर भी अपने रूटीन में समय-समय पर बदलाव भी करती हैं और यह बहुत जरूरी भी है क्योंकि एक ही रूटीन से हमारी त्वचा उसकी आदी हो जाती है जिससे वह चीजें बेअसर होने लगती हैं । इसीलिए उनका मानना है कि स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव बहुत ज्यादा जरूरी है।

चमकदार त्वचा के लिए यामी गौतम का कहना है कि सही और संतुलित डाइट बहुत ज्यादा जरूरी है। इसलिए अपनी डाइट में ज्यूस, फाइबर, और आयरन जरूर शामिल करे।

यामी गौतम आगे कहती है कि खूबसूरत दिखने के लिए अंदर से खुश रहना बहुत जरूरी है। जब आप अंदर से खुश होंगी तभी आपका चेहरा ग्लो करेगा । वरना कोई भी फेस पैक आपके चेहरे को नहीं चमका सकता।

सबसे महत्पूर्ण बात यामी गौतम कहती हैं कि रात को सोने से पहले अपना मेकअप रिमूव जरूर करें। ताकि हमारी त्वचा रात को अच्छे से सांस ले सके।

Kamal Haasan Birthday

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) बीते कई दशकों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं और करीब हर उम्र वर्ग के दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया हैं। कमल हासन आज अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। कमल हासन की एक्टिंग और पॉलिटिकल लाइफ तो काफी ओपन रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत सी चीजें फैंस आज भी नहीं जानते।

शादी और तलाक का सिलसिला

कमल हासन की जिंदगी से अब तक कुल 05 लड़कियां का नाम जुड़ चुका हैं। उनकी पर्सनल लाइफ उतार चढ़ावों भरी रही हैं। कमल ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी की। यह शादी 10 साल चली और फिर 1988 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद कमल एक्ट्रेस सारिका के साथ डेटिंग करने लगे थे। कमल और सारिका ने साल 1988 में शादी कर ली। उनकी 02 बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं। फिर साल 2004 में सारिका से भी उनका तलाक हो गया।

कमल ने एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था और शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हो गया। कुछ दिनों तक उनके रिलेशनशिप की खबरें उड़ीं पर यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। साल 1978 में कमल ने वाणी गणपति से शादी करके सबको हैरान कर दिया।

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं सारिका

जबकि वाणी के साथ भी कमल का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला और 10 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। कुछ वक्त बाद कमल हासन का नाम जुड़ा एक्ट्रेस सारिका के साथ। दोनों शादी करते उससे पहले ही सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने श्रुति हासन नाम की बेटी को जन्म दिया। दोनों ने इसके बाद शादी कर ली और उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम दोनों ने अक्षरा हासन रखा। इसके बाद साल 2004 में कमल और सारिका अलग हो गए।

कमल 13 साल तक Live In में रहे थे

कमल हासन लिव इन में रहने के लिए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। उनका नाम 22 साल छोटी सिमरन बग्गा के साथ जुड़ा था। हालांकि इन खबरों की कभी कोई पुष्टि नहीं हुई और कुछ वक्त बाद सिमरन के किसी और से शादी करने की खबरें आईं। कमल हासन एक्ट्रेस गौतमी के साथ भी 13 साल तक लिव इन में रह चुके हैं।

 

Feeding

मां बनना एक खास अहसास है, लेकिन ज्यादातर लोग मानते हैं कि यह हमारे मुताबिक आसान वक्त हो सकता है क्योंकि बच्चा बहुत छोटा है। इसके साथ होने वाली भ्रम और टेंशन बहुत मुश्किल भरा हो सकता है। स्तनपान (Breast Feeding) जैसा आसान कार्य, जो बिल्कुल सिंपल लगता है, उसे सही तरह से ना करना पेचीदा हो सकता है। यहां पर कुछ जरूरी सुझाव दिए गए हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि आप और आपका शिशु स्तनपान की इस दुनिया को सहजता से अपना सकें।

-जितना जल्दी हो सके अपने शिशु को स्तानपान कराना ना भूले, अगर आप और आपका शिशु ठीक-ठाक है तो जन्म के फौरन बाद इसे करना अच्छा माना जाता है।

-सही स्थिति में स्तनपान कराने के लिए हेल्प लें। अगर आपको दर्द हो रहा है तो शायद यह स्थिति आगे कोई समस्या हो सकती है। शुरुआती कोमलता का अनुभव करना सामान्य है लेकिन अगर आप महसूस कर रही पीड़ा असहनीय हो जाती है, तो यह सामान्य नहीं है। कोई नर्स अगर आपके घर पर आती है तो वह स्थनपान की स्थिति निर्धारण में सुधार करने में आपकी सहायता कर सकती है, जिससे यह असहनीय नहीं होगा।

-अपने शिशु को अपने शरीर के करीब रखें। जब आपका शिशु आपसे लिपटा हो, तब त्वचा से संपर्क, आपके शिशु के लिए सुखदायक हो सकता है और भूख लगने पर उनके द्वारा किए जाने वाले संकेतों को आपको प्रतिक्रिया देने में मदद होगी।

-नवजात के शुरुआती दिनों में बार-बार दूध पीना सामान्य प्रक्रिया हैं क्योंकि भूख शिशुओं की एक सक्रिय आदत है।

-फिलहाल एक दिनचर्या बनाने की कोशिश ना करें, बस अपने शिशु की जरूरत और प्रतिक्रियाओं के साथ चलें। शुरुआती दिनों मे यह बार-बार हो सकता हैं।

-हर बार दोनों स्तनों से शिशु को दूध पिलाएं, भले ही आपका शिशु सिर्फ एक से ही पीता हो।

-स्तनपान ऐसी प्रक्रिया है जिसे आपको और शिशु को एकसाथ सीखना है और इसे सामान्य और प्राकृतिक महसूस करने में थोड़ा वक्त लग सकता है। शुरुआती दिनों और हफ्ते में जो होता है वह अच्छे में बदलता है और वक्त बीतने पर आप इसे सबसे आरामदायक चीज़ की तरह महसूस करेंगी|

-जब आप शिशु को स्तनपान करा रहीं हैं तो बेहतर होगा कि उसे किसी भी तरह के बोतल से दूध पिलाने की आदत ना डालें। बोतल और चूसक का उपयोग आपके शिशु के स्तनपान के ‘गुण’ पर प्रभाव डाल सकता है।

-अगर आप लंबे समय तक पीड़ा-मुक्त स्तनपान के बाद पीड़ा महसूस कर रही हैं, तो यह आपके निप्पल पर फंगल संक्रमण के कारण हो सकता हैं। अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अगर यह स्थिति होने पर आपको और आपके शिशु को चिकित्सा की आवश्यकता पड़ेगी ।

Breast Feeding

-सही यह होगा कि स्तनपान के दौरान आप समय ना देखें। स्तनपान पर आपका शिशु कितने समय तक है और यह प्राप्त किये जाने वाले दूध की मात्रा को नहीं दर्शाता है। कई शिशु कुछ मिनट में जितना उन्हें चाहिए उतना पी लेते हैं जबकि अन्य कुछ ज्यादा वक्त लेते हैं। बस अपने शिशु की जरूरतों पर ध्यान रखें।

-ज्यादातर शिशु स्तनपान के वक्त स्वाभाविक रूप से विश्राम लेते हैं जो कि समय में भिन्न होते हैं। लेकिन लंबे स्तनपान (जैसे, नियमित रूप से एक घंटे से अधिक) जो आपके शिशु को खुश रखने में विफल होते हैं और उन्हें बैचैन कर देते है, एक संकेत है कि शायद कुछ सही नहीं हैं। एक बार फिर स्थिति निर्धारण की जांच करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपका शिशु संतोषजनक मात्रा में दूध पी रहा है।

अपने स्तन पैड को नियमित रूप से बदलें क्योंकि गंदे स्तन पैड बैक्टीरिया विकसित कर सकते हैं।

स्तनपान रोकने के लिए धीरे से शिशु के जरिए बनाई गई सक्शन सील को समाप्त कर अपने शिशु को निप्पल से हटा लें। यह करने के लिए अपनी उंगली को अपने शिशु के मुंह के कोने तक धीरे से सरकाएं और आहिस्ते से उन्हें दूर खींच लें।

अपने निप्पल पर थोड़ा दूध निचोड़े और इससे मसाज करें। अगर संभव हो तो अपने नीपल को थोड़ी देर खुली हवा में सूखने दें। यह स्वास्थ्य और सफाई रखने में मदद करेगा।

 

When actress Tabu fell in love with the superstar of South..

मुंबई: 90 के दशक से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का दम दिखाने वाली अभिनेत्री तब्बू (Tabu) आज भी किसी से कम नहीं हैं। बीते कई दशक से इंडस्ट्री में अपना सिक्का चला रहीं लोकप्रिय अभिनेत्री तब्बू अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री का जन्म 04 नवंबर, 1970 को हैदराबाद के मुस्लिम परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस 90 के दशक से लेकर अब तक अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ तब्बू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। मीडिया में हमेशा यही चर्चा होती रही थी कि दो बार शादी के बंधन में बंध चुके नागार्जुन के साथ तब्बू का अफेयर तब्बू हुआ करता था और अभिनेत्री उनसे शादी करना चाहती थीं। ऐसे में हम तब्बू के जन्मदिन पर आज आपको इन दो दिग्गज कलाकारों की कहानी साझा कर रहे हैं-

अजय देवगन के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस करने वाली तब्बू का दिल साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के लिए धड़कता था। जी हां, हिंदी पट्टी के दर्शकों के दिल में एक अलग स्थान रखने वाले नागार्जुन और तब्बू का प्यार बहुत पुराना हैं। कहा तो यह भी जाता हैं कि तब्बू ने नागार्जुन से शादी के लिए 10 साल तक इंतजार भी किया था। सूत्रों के हवाले से दावा जाता हैं कि तब्बू का अफेयर संजय कपूर और साजिद नाडियाडवाला और फिर अक्किनेनी नागार्जुन के साथ शुरू हुआ था। बताया जाता हैं कि जिस वक्त नागार्जुन ने तब्बू को डेट करना शुरू किया था। उस वक्त तक अभिनेता का एक तलाक हो चुका था।

पहला तलाक होने के बाद नागार्जुन की जिंदगी में तब्बू की एंट्री होने से पहले ही वह अमला के साथ घर बसा चुके थे। वह दोनों ही एक-दूसरे के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे थे। शादी में रहते-रहते अभिनेता के दिल में तब्बू के लिए प्यार जाग उठा था और वह इस प्यार से इंकार नहीं कर पा रहे थे। वहीं तब्बू भी दो बार शादी कर चुके नागार्जुन को दिल दे बैठी थीं। हालांकि इस बारे में दोनों ने कभी कुछ बयां नहीं किया लेकिन प्यार ऐसी चीज होती हैं, जो छिपाने से भी नहीं छिपती हैं। सूत्रों के हवाले से, नागार्जुन से अपने रिश्तों को लेकर तब्बू काफी सीरियस थीं। अब एक्टर शादीशुदा थे जिस वजह से इनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था।

When actress Tabu fell in love with the superstar of South..

यहां तक कहा जाता था कि दोनों के अफेयर की खबर नागार्जुन की पत्नी अमला को भी पता था। तब्बू उनके घर भी आया जाया करती थीं। कहा जाता हैं कि नागार्जुन और तब्बू दोनों ने करीब 10 साल तक डेट किया था। दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था लेकिन बाद में यह टूट गया। क्योंकि तब्बू को समझ आ गया था कि उनके लिए तो नागार्जुन अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में उनका पीछे हट जाना ही सही हैं। इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं हैं। वैसे भी वह रिलेशन में स्टेबिलिटी चाहती थीं, जो कि इसमें नहीं थी। वहीं, नागार्जुन भी उन्हें शादी की गारंटी नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में इनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई।

Do not do these 5 things even by mistake, if there is doubt on them, the loss in the relationship will be a little less

प्रतीक को शक है कि उनकी पार्टनर रश्मि किसी और के साथ भी रिलेशन में हैं। वह आपसे छुपकर किसी और के साथ रिश्ता(Relation) बढ़ा रही हैं। वह प्यार आपको दिखा रही हैं पर इसका अहसास किसी और को भी करा रही हैं।

ये अहसास केवल प्रतीक का संदेह भर है। अभी उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है। मगर इस एक शक भर ने उनके रिलेशन को बिल्कुल खराब कर दिया है। वह अब रश्मि से अलग होने वाले हैं, जबकि रश्मि का कहीं और रिश्ता था ही नहीं।

क वाली गलती अक्सर कई पुरुष कर देते हैं। उन्हें अपनी पार्टनर का किसी से बात करना और हंस लेना भर अच्छा नहीं लगता है। वो इसे पहले शक और फिर बेवफाई का नाम देते हैं और फिर कोई ना कोई ऐसा काम कर देते हैं, जिससे उनके रिश्ते पर खराब असर पड़ता है।

बेवफा होने का शक

अगर आपको भी गर्लफ्रेंड से ये दिक्कत है कि वो आपके पीछे किसी और से प्यार में पड़ी हैं तो खुद को बेवकूफ ना बनने दें। लेकिन साथ ही ऐसा कुछ भी ना कीजिए कि सिर्फ शक के कारण आपका रिश्ता खराब हो जाए। ऐसे हालात में क्या किया, जाए क्या नहीं, आइये जानते हैं-

1. बदले की भावना गलत

भरतीय पुरुषों में मेल ईगो का डोज हमेशा से ज्यादा ही रहा है। ऐसे में जब भी उन्हें ये शक होता है कि पार्टनर उनके साथ-साथ किसी और के साथ भी रिश्ता निभा रही है तो वो उन्हें सजा देने निकल पड़ते हैं।

वो सही-गलत की जांच किए बिना ही पार्टनर को सबक सिखाने वाले अंदाज में आ जाते हैं। कह सकते हैं कि बिना कुछ भी जांचे समझे वो दुनियाभर को बताने लगते हैं कि उनकी पार्टनर बेवफा है। वो किसी के काबिल नहीं है।

कई लोग तो सोशल मीडिया तक पर ये मामला शेयर कर देते हैं। लेकिन सोचिए जरा अगर आपका शक बेबुनियाद हुआ तो। तो आपका ये प्यारा रिश्ता भी आपके हाथ से निकल जाएगा। इस रिश्ते को बचाने के लिए थोड़ा सबूत ढूंढिए तब आगे बढ़िए।

2. दोस्तों को हरगिज ना बताएं

सिर्फ शक होने भर से आप इतना न दुखी हो जाएं कि अपने दुःख दर्द सारे दोस्तों से साझा कर लें। ध्यान दें, सब आपके ऐसे दोस्त नहीं होंगे जो आपका राज अपने तक ही रखें।

वो आपकी बात किसी और को बता सकते हैं और ये बात बेवजह पूरी दुनिया के कानों में पड़ सकती है। जबकि अगर आपकी पार्टनर गलत हैं भी तो उनकी ऐसी बात दुनिया को बताने की जरूरत नहीं है।

आप उनके दिए प्यार की खातिर भी शांत रह सकते हैं। ये रिश्ते से निकलने का आसान तरीका होगा।

3.अचानक से रिश्ते में सही नहीं

आपको अपने पार्टनर पर बेवफाई का शक है। आपको अभी कोई भी पक्की बात नहीं पता है लेकिन फिर भी आप निर्णय पर आ गए हैं कि आप दोनों को अलग हो जाना चाहिए।

आपने अपनी तरफ से ब्रेकअप कर भी दिया है। लेकिन इस जगह पर आप गलत हैं। आप उनसे सामने बैठकर बात कीजिए। उनका जवाब सुनिए, खुद चीजें परखिए और तब निर्णय लीजिए। अगर बिना सोचे-समझे निर्णय ले रहे हैं तो आप सही नहीं हैं।

सिर्फ सोचते ही ब्रेकअप सोचना सही नहीं है। बल्कि इससे पहले मामले को पूरा समझिए, तब बात कीजिए।

4.उनके पार्टनर से बात

If your girlfriend is angry then never say these five things..

कई लोग ऐसा करते हैं कि जब उन्हें अपने पार्टनर पर बेवफाई का शक होता है तो वो पार्टनर से तो नाराज होते ही हैं। लेकिन साथ में पार्टनर के तथाकथित पार्टनर से भी पूरी नाराजगी दिखाते चलते हैं।

वो उनके घर तक पहुंच जाते हैं या फिर ऑफिस भी। अपने पार्टनर से सवाल पूछते ही हैं उनके पार्टनर से भी खराब व्यवहार करते हैं।

जबकि पार्टनर के पार्टनर तो आपके लिए एक अजनबी हैं। आपके लिए आपकी पार्टनर जिम्मेदार हैं और आप सिर्फ उन्हीं से पूछ सकते हैं, किसी और से नहीं।

5. समझदार दोस्त ढूंढिए

ये वो स्थिति है जब आपको किसी अच्छे और समझदार दोस्त से सुझाव की जरूरत होगी। आपको ये बात सारे दोस्तों को नहीं बतानी है बल्कि सिर्फ उन दोस्त को बताएं जो आपको इस स्थिति से निकलने में आपकी मदद कर सकते हैं।

अगर वो कुछ खास न कर पाएं तो कम से कम आपको मानसिक सहयोग दे पाएं। ऐसा दोस्त आपको ढूंढना होगा जो आपको स्थिति से निकलने और इसको समझदारी से हैंडल करने में मदद करें।

इसके लिए आप अपने परिवार में से भी किसी को चुन सकते हैं। बड़ा भाई या बहन। ये लोग भी आपको सही रास्ता चुनने में मदद करेंगे और आप सही निर्णय ले पाएंगे।

mother

मां, वह घर छूटे अरसा हो गया है और वैसे ही वह बेफ़िक्री से सोए हुए अरसा हो गया। तुम्हें याद है, मैं हमेशा तुम्हें कह कर सोती थी कि मां मुझे जल्दी उठा देना लेकिन तुमने कभी मुझे सोते हुए नहीं उठाया।

पर सच कहूं तो वो वाली नींद भी वही छूट गई, अब ऐसी नींद आती नहीं। आंखे ना जाने क्यों अलार्म बजने से पहले खुल जाती है।ना जाने किस बात की बेचैनी है। जब से वह घर छूटा है ना, खाना भी अच्छा नहीं लगता। पता नहीं तुम आटे में क्या मिलाया करती थी, वैसी रोटी कहीं खाने को ही नहीं मिलती। कई बार कोशिश की तुम्हारे जैसा स्वाद खाने में लाने की, लेकिन ना जाने क्यों अपने हाथ से बनाया हुआ पनीर भी लौकी जैसा लगता है। और हां, लौक़ी से याद आया तुम्हें याद है, जब जब घर पर लौकी बनती थी तो तुम मेरे लिए कोई और दूसरी सब्जी बना देती थी। मां, तुम कितने अच्छे से जानती थी कि मैं नहीं खाऊंगी, मुझे पसंद नहीं है। तुम्हें पता है मैं अब बड़ी हो गई हूं, अब लौकी बनती है, तो मैं आचार से रोटी खा लेते हूं और जब सवाल करती हूं खुद से की दूसरी सब्जी? तो इस दिले नादान को समझाती हूं कि यह पापा का घर नहीं है।

सब से लेट सो कर, सब से लेट उठती थी मैं। वैसे, सब से लेट तो यहां पर भी सोती हूं, लेकिन सुबह सबसे पहले उठने के लिए। अलार्म कई बार बजती है, कई बार मुझसे यह कहते हुए रूठ जाती है, कि तुम्हें मेरी क्या जरूरत है? मैं उसे कैसे समझाऊं कि मुझे उसकी जरूरत जागने के लिए नहीं, बल्कि कभी गलती से मीठे सपनों में खो कर आंख ना खुलने पर देर ना हो जाए इसलिए हैं।

mother

पतंग को देखकर आसमान में दूर तक उड़ जाने के ख्वाब देखने वाली मैं , ये फिजूल के मतलबी रिश्ते निभाते निभाते मशीन हो गई हूं। तुम्हें पता है मां, अब दिल दुखना ही भूल गया है। पहले कोई दिल दुखाता था, तो उसकी शक्ल ना देखने की कसम खाने वाली मैं, अब झूठा मुस्कुराना सीख गई हूं। दिल अंदर चीख रहा होता है और बाहर कोई सुन नहीं सकता, मेरी हंसी के पीछे इस मासूम की चीख कुछ भी नहीं है। जब तुम पास थी तो एक छोटी सी खरोच भी बहुत बड़ी चोट होती थी, लेकिन अब अक्सर खाना बनाते हुए हाथ जल जाते हैं मेरे, और कमाल देखो मां, तुम्हारी ये बेहतरीन अदाकारा, मुंह से उफ्फ भी नहीं करती।

आज बाजार में एक मां अपनी बच्ची को खिलौना दिला रही थी। बहुत खुश थी वह बच्ची खिलौने लेकर। लेकिन तभी एक ख्याल मन में आया कि आज जब मां पास है तो बाजार के सारे खिलौने अपने लगते हैं,लेकिन जब वही मां पास नहीं होती लोग उसी को खिलौना बना कर खेलते रहते हैं। कभी उसके दिल से और कभी उसके जज्बात से।
तुम बहुत याद आती हो, मां जब कभी सड़क पार करनी होती थी तो तुम और ज्यादा कसकर मेरा हाथ पकड़ लेती थी। आज जब कभी अकेले सड़क पार करती हूं , तो लगता है तुम यहीं हो मेरे साथ।

अब बड़ी हो गई हूं, मां अकेले सड़क पार करने के अलावा जिंदगी की मुश्किलों से लड़ना सीख गई हूं ,समझौते करना सीख गई हूं ,दिल में बहुत सारा दर्द लेकर हंसना सीख गई हूं और इनमें कोई बुराई भी नहीं है। जिंदगी का दूसरा नाम आजमाइश ही तो है। तुमने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया है और आगे भी देती रहोगी, लेकिन सबको अकेले ही अपनी जिंदगी के अंधेरों से लड़ना पड़ता है। और मैं डटकर सारे अंधेरों का सामना करूंगी बस तुम ठीक वैसे ही मेरा हाथ पकड़े रखना जैसे तुम सड़क पार करते वक्त पकड़ा करती थी।
‘आई मिस यू मां’
‘आई लव यू लॉट’।