Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Yearly Archives: 2023

Sexual intimacy helps in recovering from loneliness and depression

हर इंसान किसी ना किसी के साथ क्लोज संबंध चाहता है। घनिष्टता (Closeness) या अंतरंगता (Sexual Intimacy) आम तौर पर लोगों के बीच निकटता को दिखाती है। यह संबंध व्यक्तिगत होते हैं। समय के साथ आप दूसरों से जब ज्यादा कनेक्ट होने लगती हैं तो एक दूसरे के प्रति अधिक गहरी भावना महसूस कर सकती हैं। एक-दूसरे के साथ अधिक सहज फील कर सकती हैं। यह अहम नहीं है कि यह लगाव महज भावनात्मक स्तर पर हो। यह फिजिकल स्तर पर भी हो सकता है। अंतरंगता या घनिष्टता आपके कम्पलीट हेल्थ पर पॉजिटिव रूप से असर डाल सकता है।

किसी के साथ इंटीमेट होने से पहले कुछ बातों को जानना है जरूरी

अपने विचारों और भावनाओं को किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करें जिनसे आप प्यार करती हैं। उनके प्रति आपके मन में सम्मान का भाव है। अगर आप सेक्स के स्तर पर किसी के साथ इंटिमेट होने जा रही हैं तो उनके बारे में हर तरह की जानकारी मालूम कर लें। उनकी आदतों, व्यवहार, सेक्सुअली ट्रांस्मिटेड डिजीज के प्रति भी जागरूक रहें। ध्यान रहे कि जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। समय के साथ ही किसी व्यक्ति के साथ अंतरंगता निर्मित होती है। यदि अन्तरंग होने के बाद आपको उनके बारे में किसी तरह की बुरी जानकारी मिलती है। तो सिवा पछताने के आपके हाथ में कुछ नहीं रहेगा। अगर अन्तरंग होने वाले साथी से दुर्व्यवहार या हिंसा हो जाती है, तो इससे आपको संकेत मिल गया। आपका रिश्ता संकट में है।

यहां है अन्तरंग से मिलने वाले लाभ

मानसिक स्वास्थ्य को लाभ-

Sexual intimacy helps in recovering from loneliness and depression

अन्तरंगता आपके मानसिक स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकती है। हार्मोन लेवल पर इसका पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। विशेष रूप से ऑक्सीटोसिन पर। इससे आपका तनाव दूर होगा। इंटिमेसी के दौरान अगर कोई आपका स्पर्श करता है, तो खुशी के हार्मोन डोपामाइन का सीक्रेशन अधिक होता है।

शारीरिक स्तर पर भावनात्मक लगाव का प्रभाव

फिजिकल हेल्थ जर्नल में प्रकाशित शोध आलेख बताते हैं, अगर आपकी सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद आपके पास भावनात्मक लगाव रखने वाला व्यक्ति बैठता है, तो तनाव के स्तर में सुधार होता है। बेहतर उपचार और स्वस्थ व्यवहार से घाव जल्दी भरते हैं। इससे उम्र पर भी प्रभाव पड़ता है। अन्तरंगता से आपकी उम्र भी लंबी हो सकती है। भावनात्मक लगाव शारीरिक स्तर पर प्रभावित कर सकता है। ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन लेवल बढ़ता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। ब्लड प्रेशर घटता है। हार्ट हेल्थ सुदृढ़ होता है।

अकेलेपन उबर सकते हैं

जर्नल ऑफ़ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप में प्रकाशित शोध आलेख के मुताबिक अगर आप अकेली रह रही हैं, तो अन्तरंगता यहां आपका अकेलापन दूर कर सकता है। यह अकेलेपन का मुकाबला कर सकती है। कुछ अध्ययन बताते हैं कि व्यक्ति समाज से कट कर अकेले जीने लगते हैं।

अकेलापन के कारण मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी हुई है। सामाजिक अलगाव के पीछे निश्चित रूप से अंतरंगता की कमी जिम्मेदार है। अकेलापन हमारी सोच, नींद नहीं आने का कारण बनता है। यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। वहीं यदि आप किसी व्यक्ति के साथ अन्तरंग हैं, तो यह सामाजिक अलगाव और अकेलेपन की भावनाओं को कम करने में मदद कर सकता है।

सेक्सुअल इंटिमेसी घटाता है Depression

द इंटिमेट जर्नल के रिसर्च के मुताबिक अगर आप सेक्स लेवल पर किसी के साथ इंटिमेट हैं, तो मस्तिष्क डोपामाइन, सेरोटिनिन और ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन सीक्रेट करता है। ये सभी न्यूरोट्रस्मीटर हैं, जो खुशी और रिलैक्स होने की भावनाओं को बढ़ावा देते हैं। दूसरी ओर स्ट्रेस हार्मोन के लेवल में भी कमी आती है। रसायनों का यह प्राकॉतिक प्रवाह अस्थायी रूप से अपसाद की भावनाओं में सुधार कर सकता है।

The song 'Naatu Naatu' from the Indian film RRR has been nominated for an Oscar.

मुंबई: ऑस्कर- 2023 के फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इसमें भारतीय फिल्म RRRके गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया हैं। इस गाने को एम एम कीरवानी ने कंपोज किया हैं। पिछले दिनों नाटू-नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में RRR ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।

20 कैटेगरी में ऑस्कर फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस किए गए हैं जिनमें अवतार: द वे ऑफ वाटर और द टॉपगन मेवरिक को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैं। वहीं, भारत की ऑल दैट ब्रीद्स, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और द एलिफेंट विस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट हुई हैं।

मेकर्स की ट्विटर हैंडल पर दिखी खुशी

RRR ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘हमने इतिहास बनाया हैं। ये बताते हुए हमें गर्व हैं कि नाटू-नाटू 95वें एकेडमी अवॉर्ड की बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैं।’

12 से 17 जनवरी तक हुई वोटिंग

ऑस्कर के लिए कुल 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट 09 जनवरी को रिलीज की गई थी। इन सभी फिल्मों के लिए 12 से 17 जनवरी तक नॉमिनेशन वोटिंग चली । आखिरकार 24 जनवरी को लिस्ट सामने आ गई, जिसमें RRR सबसे आगे निकली। इस साल 12 मार्च 2023 को 95वीं ऑस्कर सेरेमनी होगी।

RRR को विदेश में भी मिली शानदार लोकप्रियता

The song 'Naatu Naatu' from the Indian film RRR has been nominated for an Oscar.

RRR सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही सुपरहिट नहीं थी, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसे विदेश में भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई। अमेरिका और जापान में इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

ऑस्कर की रेस सूची में शामिल थीं कई भारतीय फिल्में

RRR और द लास्ट शो के अलावा ऑस्कर रिमाइंडर लिस्ट में कांतारा, गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, मराठी फिल्म मैं वसंतराव, तुझ साथी कही ही, इराविन निझल और विक्रांत रोना जैसी फिल्में शामिल थीं।

Animal first look poster released, Ranbir will be seen in a special avatar

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म Animal का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। नए साल की पूर्व संध्या पर मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देते हुए इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। इसमें रणबीर काफी अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर टी-सीरीज के आधिकारिक इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्टर में एक्टर का साइड फेस नजर आ रहा है। पोस्टर जारी करते हुए टी-सीरीज की तरफ से कैप्शन में लिखा है, ‘2023 में तैयार रहें। यह ‘Animal’ का साल है।’

फिल्म Animal के फर्स्ट लुक पोस्टर को मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस पोस्टर को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, एनिमल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। मैं बेहद उत्साहित हूं। आप भी देखिए।’ बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ कुछ यूजर्स रणबीर के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये KGF का रीमेक होगा क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि साउथ के हीरो की कॉपीबाजी हो रही है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बड़ा धमाका होने वाला है। शानदार!’

इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ संदीप रेड्डी वांगा ने इसे लिखा भी है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 05 भाषाओं में रिलीज होगी। रणबीर कपूर इसमें एकदम अलग रूप में नजर आने वाले हैं। अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे।