Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

फ्रांस में Aditi Rao Hydari ने अपने लुक्स से दूसरी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ा

Aditi Rao Hydari beats other actresses with her looks in France

इन दिनों सोशल मीडिया पर अगर किसी इवेंट की चर्चा है तो वह है कान्स फिल्म फेस्टिवल। इस बार भारत की शानदार फिल्म फेस्टिवल की पार्टनर कंट्री है और इस कारण इस साल बहुत सारे भारतीय सेलेब्स यहां दिखाई दे रहे हैं। फिल्म फेस्टिवल की जबरदस्त शुरुआत हुई दीपिका पादुकोण समेत कई दूसरे भारतीय अभिनेत्रियों के साथ। इस इवेंट में सबसे आखिर में पहुंची एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari पर उन्होंने अपने लुक्स से कई लोगों से आगे निकल गईं। अदिति ने जिस तरह अभी तक देसी और वेस्टर्न लुक्स के साथ अपने स्टाइल में एक बैलेंस बना कर रखा है वह काफी ही बेहतरीन है।

देखें अदिति के फेमस लुक्स-

लुक के लिए चुनी सब्यसाची की आयवरी साड़ी

Aditi in Indian look

अदिति की खूबसूरती एथनिक वेयर में देखते ही बनती है। अदिति ने कान्स में अपने सबसे पहले लुक के लिए चुनी सब्यसाची की यह बेहद लाजवाब आयवरी साड़ी। इस हैंड-डाईड, एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गैंज़ा साड़ी को अदिति ने पेयर किया एक मैचिंग फुल-स्लीव्ड ब्लाउज के साथ। अदिति का यह लुक काफी क्लासिक, शीक और रॉयल वाइब्ज़ दे रहा था। अदिति ने इस साड़ी को सब्यसाची के रॉयल बंगाल कलेक्शन के डायमंड और एमरल्ड चोकर के साथ ऐक्सेसराइज़ किया। अदिति ने इस स्टाइल को बोल्ड रेड लिप्स और सेंटर-पार्टेड स्लीक बन के साथ फिनिश किया। अदिति का ये लुक Cannes Film Festival के लिए ही नहीं समर वेडिंग्स के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है।

क्लासी और ईजी टू रीक्रिएट

Aditi in Indian look

कान्स फिल्म फेस्टिवल के मुताबिक ये भले ही रेड कारपेट लुक ना हो लेकिन ये शीक, क्लासी, एलिगेंट, ट्रेंडी और एक बेहद प्रैक्टिकल लुक है। स्ट्राइप्डस बलून-स्लीव्ड शर्ट, हाई-वेस्टेड फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ ब्रॉड ब्राउन बेल्ट का यह कॉम्बिनेशन बेसिक है पर काफी क्लासी और ईजी टू रीक्रिएट भी। अदिति का ये लुक एक परफेक्ट वर्क टू डेट लुक हो सकता है। अदिति ने इस कलर ब्लॉक्ड आउटफिट को बोल्ड रेड लिप्स, क्लीन फेस और मेसी पोनीटेल के साथ पेयर किया है।

ब्राउनिश न्यूड लिप्स और छोटी सी बिंदी

Aditi Rao Hydari beats other actresses with her looks in France

अदिति ने सिर्फ पहले दिन के लिए जहां सब्यसाची की एक एलिगेंट साड़ी चुनी वहीं, अपने बिंदास लुक के लिए अदिति सब्यसाची के कलेक्शन से एक गाउन चुना। इस हैंड-डाइड और एम्ब्रॉयडर्ड ब्लैक और बेज़ ट्यूल पोट्रेट गाउन को सब्यसाची के ही बंगाल टाइगर ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया। केवल बेल्ट ही नहीं अदिति ने इस गाउन को सब्यसाची के ही कलेक्शन के लेयर्ड नेकलेस और स्टेटमेंट चोकर के साथ पेयर किया। अलावा इसके अदिति ने ब्राउनिश न्यूड लिप्स, छोटी सी बिंदी और स्लीक हेयर के साथ अपने इस लुक को स्टाइलिश किया। अदिति के इस पूरे लुक में हमें हेडबैंड की तरह पहना गया उनका सैटिन स्कार्फ पसंद नहीं आया।

अदिति ने चुना बेहद खूबसूरत प्रिंटेड पार्टी

Aditi Roa Haidary

अदिति कान्स के खूबसूरत शहर में अपना हर दिन पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं। अदिति जब रेड कॉरपेट पर अपने लुक्स सर्व नहीं कर रही होती हैं तब वो अपनी टीम के साथ इस खूबसूरत शहर में एन्जॉय कर रही हैं। ऐसे ही एक दिन बाहर के लिए अदिति ने चुना बेहद खूबसूरत प्रिंटेड प्लेसूट मैसन वैलेनटिनो से। अदिति का यह लुक देखने के बाद किसी को भी वेकेशन पर जाने का मन कर सकता है। अदिति ने इस कैजुअल लेकिन शीक को ग्लैमअप किया वैलेंटीनो की रेड चंकी हील्स के साथ।

बालों का स्लीक पोनीटेल स्टाइल

Aditi Roa Haidary

रेड कॉरपेट के लिए अदिति ने मार्क बमगार्नर का ये बहुत ही रॉयल, ब्राइट और वाइब्रेंट कलर-ब्लॉक्ड गाउन पहना। अदिति इस फूशिया पिंक और कोरल थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद लाजवाब लग रही थीं। अदिति ने इस गाउन की रॉयल वाइब को बरकरार रखते हुए इसे ज्यादा मेहनत नहीं किया। फेस को भी इन्होंने क्लीन, फ्रेश और ड्यूई रखा और बालों को भी स्लीक पोनीटेल में बांधा। अदिति से पहले भी कई इंडियन ब्यूटीज रेड कारपेट पर अलग-अलग रॉयल और ग्लैमरस आउटफिट्स में दिखाई दीं हैं।

फोटो सौजन्य- गूगल

Author