मुंबई: आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रदर्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म से बढ़िया कलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन आमिर की इस बिग बजट फिल्म को साउथ की एक छोटी फिल्म’ से भारी टक्कर मिल रही है। लाल सिंह चढ्डा 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसके ठीक 02 दिन बाद ही सिनेमा हॉलों के परदे पर तेलुगू फिल्म ‘Karthikeya-2’ ने दस्तक दी, जिसने आते ही धमाल मचा दिया। यह फिल्म ओपनिंग डे से लाल सिंह चड्ढा को जोरदार टक्कर देने के लिए आगे बढ़ रही है पर मंगलवार को ‘कार्तिकेय- 2’ ने लाल सिंह चड्ढा के पसीने छुड़ा दिए हैं। अपने चौथे दिन की कमाई के साथ तेलुगू फिल्म ने अपना झंडा गाड़ दिया है।
जानें कार्तिकेय 2 की अब तक की कमाई
सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ तेलुगू के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है। सोमवार को इस फिल्म ने करीब 7.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी लेकिन मंगलवार यानी छठे दिन में इस फिल्म ने करीब 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की। गौरतलब है कि फिल्म का कलेक्शन गिरा है लेकिन इसके बावजूद ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई से ‘कार्तिकेय 2’ आगे रही है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने चौथे दिन में ही टोटल कलेक्शन 21.62 करोड़ रुपये कर लिया है।
लाल सिंह चड्ढा की घटी कमाई
वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ की खराब कमाई का प्रदर्शन छठे दिन भी बदस्तुर जारी रहा। सोमवार के मुकाबले मंगलवार के दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई में पूरे 75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो मेकर्स के लिए काफी खराब संकेत है। इस फिल्म ने मंगलवार यानी अपने छठे दिन पर लगभग 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दे कि इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये है पर अब तक आमिर खान की यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इस फिल्म की अभी तक की कमाई लगभग 48 करोड़ रुपये तक पहुंच पाई है।