दक्षिण के सितारे आज लोकप्रियता के मद्देनजर बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण की फिल्में अपना कमाल दिखा रही हैं, तो स्टार्स के अभिनय को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि साउथ की अभिनेत्रियां भी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करती हैं। लेकिन आज हम आपको साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों की पहली सैलरी और उनके काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर कोई भी हैरान हो जाए।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ने वर्ष 2016 में ‘किरिक पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से रश्मिका ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। इसके लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये की सैलरी मिली थी, जिसे उन्होंने अपनी मां को दे दिया था।
श्रुति हासन
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने 06 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म ‘तेवर मगन’ के लिए गाना गया था, जिसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं मिली थी। इसके बाद साल 2000 में अभिनेत्री ने ‘हे राम’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।
सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी पहली सैलरी कक्षा 10वीं के दौरान के स्कूल में एक सम्मेलन को होस्ट करने के लिए मिली थी। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें महज 500 रुपये पहली सैलरी के रूप में मिले थे।
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल ने सहायक भूमिका निभाकर ही अपने करियर की शुरुआत की थी। काजल बॉलीवुड फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ में नजर आई थीं, जिसके लिए उन्हें 30 से 40 हजार रुपये फीस मिली थी।
तृषा कृष्षन
साउथ की मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी। वह ‘जोड़ी’ फिल्म में नजर आई थीं और इसके लिए उन्हें 500 रुपये मिले थे। वहीं, हाल ही में तृषा मणिरत्नम की फिल्म पीएस 1 में नजर आई हैं।