Govinda Case: हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय स्टार गोविंदा को गोली लगने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है। डीसीपी दीक्षित गेदाम ने स्पष्ट कर दिया है कि ये मामला सिर्फ एक हादसा है। बता दें कि कहीं कोई साजिश नजर नहीं आ रही है। हालांकि, अभी तक गोविंदा का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है, क्योंकि अभी वो अस्पताल में हैं।
पुलिस के मुताबिक जिस गन से गोली चली थी वो गोविंदा की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर है। जांच में मालूम चला है कि यह सिर्फ एक हादसा है, इसलिए अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने महज अपनी डायरी में इस हादसे को एक रिपोर्ट के तहत लिया है।
मालूम हो कि गोविंदा को मंगलवार की सुबह 4 बजकर, 45 मिनट पर गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि गोविंदा कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे, इससे पहले उन्होंने अपनी रिवॉल्वर को साफ करने के लिए निकाला ताकि इसके बाद अलमारी में सुरक्षित रख सकें लेकिन रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और मिस-फायर हो गया।
रिवॉल्वर साफ करते समय हुआ हादसा: गोविंदा के घुटने पर लगी गोली, ICU में भर्ती
#Govinda #Bollywood #Firing pic.twitter.com/ilLSRU4L9v
— Filmitics (@Filmitics) October 1, 2024
गोविंदा ने दिया था हेल्थ अपडेट
इस पूरे मामले में गोविंदा के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी कर उनके पैर से गोली निकाली। इसके बाद एक्टर को आईसीयू में अंडर-ऑब्जर्वेशन रखा गया था। हालांकि गोविंदा ने खुद एक ऑडियो जारी कर ये क्लियर किया था ये गोली उन्हें गलती से लगी है, बाबा के आशीर्वाद से सब ठीक है। उनके पैर से गोली को निकाल लिया गया है और अब उनकी हालत में सुधार है।
पुलिस ने नहीं लिया गोविंदा का बयान
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया था कि मुंबई पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना का बयान दर्ज किया है लेकिन गोविंदा का बयान अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। गोविंदा की सेहत में सुधार के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा। बीती शाम मुंबई पुलिस के अधिकारी अस्पताल में पहुंचे थे। उन्होंने गोविंदा से बातचीत की। उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली पर अभी तक ऑफिशियली एक्टर का बयान दर्ज नहीं किया गया है।
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्या बताया?
पत्नी सुनीता आहुजा ने बताया कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। उन्हें नार्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा। वो कल यानी मंगलवार से बेहतर हैं। गुरुवार को उन्हें डिसचार्ज कर दिया जाएगा। आप सभी के, फैंस की दुआ से गोविंदा बिल्कुल ठीक हैं। हर जगह उनके सेहत को लेकर पूजा प्रार्थना चल रही है। उनकी बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। सबके आर्शीवाद से उनकी तबीयत बेहतर हुई है। मैं फैंस से आग्रह करती हूं कि वो जरा भी पैनिक ना हों। कुछ महीनों बाद वह फिर से डांस फ्लोर पर होंगे।
फोटो सौजन्य- गूगल