आपने अक्सर कुछ लड़कियों को काला धागा (Black Thread) पहने देखा होगा। अक्सर उन्हें पैर में या हाथ में काला धागा पहने देखा जाता है, कुछ लोग इस को धर्म से जोड़ कर देखते हैं और कुछ इसको फैशन से जोड़ते हैं लेकिन इसका ज्योतिष और धर्म के लिहाज से बहुत अधिक महत्व है। काला धागा उन उपायों में से एक है, जिससे आप सुख समृद्धि पा सकते हैं। यह आपको भविष्य में होने वाली कई समस्याओं से बचाता है।
तो चलिए जानते हैं कि इससे क्या-क्या लाभ होते हैं:
1. दोस्तों, काला धागा अगर आप अपने हाथ या पैर पर पहनते हैं तो यकीनन यह नकारात्मक शक्तियों से आपको दूर रखता है।
2. इसका दूसरा फायदा यह है कि काला धागा हमें नजर दोष से भी बचाता है। आपने अक्सर सुना होगा कि कई लोगों को नजर बहुत जल्दी लग जाती है, तो लोग उन्हें सलाह देते हैं कि वह काला धागे का प्रयोग करें।
3. काला धागा ना सिर्फ आपको नजर दोष से बचाता है, बल्कि यह आपको ग्रह दोष से भी बचाता है। इससे आपके राहु और केतु मजबूत होते हैं।
4. यह आपको आर्थिक नुकसान से भी बचाता है। अगर आपको व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो आप इसका इस्तेमाल जरूर करें । काला धागा आपके व्यापार में होने वाले नुकसान से बचाव करेगा।
5. अगर आपकी कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति अशुभ दिखाई देती है, तो आपको काले धागे का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह आपकी कुंडली में शनि को मजबूत करेगा।
चलिए जानते हैं कि काला धागा कब और कहां पहने :
1. काला धागा शनिवार के दिन पहने।
2. काला धागा भैरव बाबा के मंदिर में ले जाकर पहनना चाहिए।
3. पैर में धागा पहनते वक्त 21 बार शनि देव बीज मंत्र का जाप करना चाहिए ।
4. इसके साथ लाल या पीला धागा ना पहने।
5. धागा पहनने के बाद गायत्री मंत्र का जाप 11 बार रोजाना करना लाभदायक होता है।