Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Category Archives: Fashion

Rhea Chakraborty

बारिश के मौसम में बहुत ह्यूमिडिटी रहती है। इस मौसम में गर्मी के साथ काफी पसीना आता है। इस मौसम में कहीं बाहर जाना होता है तो मेकअप (Beauty Tips) का भी ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो मेकअप पसीने के साथ बहने लगता है। हम आपको आज बताएंगे की उमस होने पर कैसे मेकअप करें जिससे पसीने से मेकअप खराब ना हो और चेहरे का लुक खराब ना दिखे।

लाइट मेकअप

ह्यूमिडिटी भरे सीजन में हैवी मेकअप से बेहतर है हल्का मेकअप करें। इससे मेकअप खराब होने का हैडेक भी नहीं होगा। हल्के मेकअप के लिए बस एक बीबी क्रीम और थोड़ा कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। मैट फिनिश फाउंडेशन के साथ कोई कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। इससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और गर्मी के कारण मेकअप खराब भी नहीं दिखेगा।

बेस्ट क्वालिटी

पसीने की वजह से काजल और आईलाइनर फैल जाता है। वो बहुत खराब लगने लगता है। बेस्ट क्वालिटी का वाटरप्रूफ मेकअप का सामान खरीदें। खासतौर पर काजल और आईलाइनर ऐसा हो जो पानी या पसीने से फैले नहीं।

वाटरप्रूफ लिपिस्टिक

कई बार पसीना पोछने के कारण लिपस्टिक भी फैल जाती है। इस समस्या से बचने के लिए लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक खरीदें। इस मौसम में क्रीमी की जगह मैट फिनिश वाली लिपिस्टिक लें। मार्केट में कई ऐसे ब्रांड हैं जिनकी लिपिस्टिक वाटरप्रूफ हैं।

हेयर स्टाइल

उमस वाले मौसम में ओपन हेयर वाला स्टाइल ना रखें। कोशिश करें अपने बालों के हिसाब से कोई पोनी टेल या ऐसा हेयर स्टाइल बनायें जिसमें बालों को बांध सकें।

कॉम्पैक्ट पाउडर

इस मौसम में अपने साथ एक अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर साथ रखें। इससे कभी भी फेस को टच अप करके एकदम फ्रेश लुक पा सकते हैं। अगर पसीना आ जाये तो उसके पफ से पसीना हटा सकते हैं।

Aditi Rao Hydari beats other actresses with her looks in France

इन दिनों सोशल मीडिया पर अगर किसी इवेंट की चर्चा है तो वह है कान्स फिल्म फेस्टिवल। इस बार भारत की शानदार फिल्म फेस्टिवल की पार्टनर कंट्री है और इस कारण इस साल बहुत सारे भारतीय सेलेब्स यहां दिखाई दे रहे हैं। फिल्म फेस्टिवल की जबरदस्त शुरुआत हुई दीपिका पादुकोण समेत कई दूसरे भारतीय अभिनेत्रियों के साथ। इस इवेंट में सबसे आखिर में पहुंची एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari पर उन्होंने अपने लुक्स से कई लोगों से आगे निकल गईं। अदिति ने जिस तरह अभी तक देसी और वेस्टर्न लुक्स के साथ अपने स्टाइल में एक बैलेंस बना कर रखा है वह काफी ही बेहतरीन है।

देखें अदिति के फेमस लुक्स-

लुक के लिए चुनी सब्यसाची की आयवरी साड़ी

Aditi in Indian look

अदिति की खूबसूरती एथनिक वेयर में देखते ही बनती है। अदिति ने कान्स में अपने सबसे पहले लुक के लिए चुनी सब्यसाची की यह बेहद लाजवाब आयवरी साड़ी। इस हैंड-डाईड, एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गैंज़ा साड़ी को अदिति ने पेयर किया एक मैचिंग फुल-स्लीव्ड ब्लाउज के साथ। अदिति का यह लुक काफी क्लासिक, शीक और रॉयल वाइब्ज़ दे रहा था। अदिति ने इस साड़ी को सब्यसाची के रॉयल बंगाल कलेक्शन के डायमंड और एमरल्ड चोकर के साथ ऐक्सेसराइज़ किया। अदिति ने इस स्टाइल को बोल्ड रेड लिप्स और सेंटर-पार्टेड स्लीक बन के साथ फिनिश किया। अदिति का ये लुक Cannes Film Festival के लिए ही नहीं समर वेडिंग्स के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है।

क्लासी और ईजी टू रीक्रिएट

Aditi in Indian look

कान्स फिल्म फेस्टिवल के मुताबिक ये भले ही रेड कारपेट लुक ना हो लेकिन ये शीक, क्लासी, एलिगेंट, ट्रेंडी और एक बेहद प्रैक्टिकल लुक है। स्ट्राइप्डस बलून-स्लीव्ड शर्ट, हाई-वेस्टेड फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ ब्रॉड ब्राउन बेल्ट का यह कॉम्बिनेशन बेसिक है पर काफी क्लासी और ईजी टू रीक्रिएट भी। अदिति का ये लुक एक परफेक्ट वर्क टू डेट लुक हो सकता है। अदिति ने इस कलर ब्लॉक्ड आउटफिट को बोल्ड रेड लिप्स, क्लीन फेस और मेसी पोनीटेल के साथ पेयर किया है।

ब्राउनिश न्यूड लिप्स और छोटी सी बिंदी

Aditi Rao Hydari beats other actresses with her looks in France

अदिति ने सिर्फ पहले दिन के लिए जहां सब्यसाची की एक एलिगेंट साड़ी चुनी वहीं, अपने बिंदास लुक के लिए अदिति सब्यसाची के कलेक्शन से एक गाउन चुना। इस हैंड-डाइड और एम्ब्रॉयडर्ड ब्लैक और बेज़ ट्यूल पोट्रेट गाउन को सब्यसाची के ही बंगाल टाइगर ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया। केवल बेल्ट ही नहीं अदिति ने इस गाउन को सब्यसाची के ही कलेक्शन के लेयर्ड नेकलेस और स्टेटमेंट चोकर के साथ पेयर किया। अलावा इसके अदिति ने ब्राउनिश न्यूड लिप्स, छोटी सी बिंदी और स्लीक हेयर के साथ अपने इस लुक को स्टाइलिश किया। अदिति के इस पूरे लुक में हमें हेडबैंड की तरह पहना गया उनका सैटिन स्कार्फ पसंद नहीं आया।

अदिति ने चुना बेहद खूबसूरत प्रिंटेड पार्टी

Aditi Roa Haidary

अदिति कान्स के खूबसूरत शहर में अपना हर दिन पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं। अदिति जब रेड कॉरपेट पर अपने लुक्स सर्व नहीं कर रही होती हैं तब वो अपनी टीम के साथ इस खूबसूरत शहर में एन्जॉय कर रही हैं। ऐसे ही एक दिन बाहर के लिए अदिति ने चुना बेहद खूबसूरत प्रिंटेड प्लेसूट मैसन वैलेनटिनो से। अदिति का यह लुक देखने के बाद किसी को भी वेकेशन पर जाने का मन कर सकता है। अदिति ने इस कैजुअल लेकिन शीक को ग्लैमअप किया वैलेंटीनो की रेड चंकी हील्स के साथ।

बालों का स्लीक पोनीटेल स्टाइल

Aditi Roa Haidary

रेड कॉरपेट के लिए अदिति ने मार्क बमगार्नर का ये बहुत ही रॉयल, ब्राइट और वाइब्रेंट कलर-ब्लॉक्ड गाउन पहना। अदिति इस फूशिया पिंक और कोरल थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद लाजवाब लग रही थीं। अदिति ने इस गाउन की रॉयल वाइब को बरकरार रखते हुए इसे ज्यादा मेहनत नहीं किया। फेस को भी इन्होंने क्लीन, फ्रेश और ड्यूई रखा और बालों को भी स्लीक पोनीटेल में बांधा। अदिति से पहले भी कई इंडियन ब्यूटीज रेड कारपेट पर अलग-अलग रॉयल और ग्लैमरस आउटफिट्स में दिखाई दीं हैं।

फोटो सौजन्य- गूगल

How do girls like to dress on EID?

ईद और शरारा: ईद (EID) के अवसर पर कई लड़कियां शरारा पहनना पसंद करती हैं। अगर इस बार आप भी यह पहनने वाली हैं तो हमारी गुजारिश है कि इसे कुछ अलग स्टाइल से पहनें। शरार को इस बार कुर्ती के साथ नहीं बल्कि क्रॉप टॉप के साथ मिक्स करके पहनें।

ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल के लिए क्रॉप टॉप: 

How do girls like to dress on EID?

अगर आप शरारा नहीं पहनना चाहतीं तो लंबी स्कर्ट पहनें। साथ में क्रॉप टॉप पहनें। अगर आप ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल दोनों लुक चाहती हैं तो ऐसा क्रॉप टॉप चुनें जिसकी बांह से केप (दुपट्टा) जुड़ा हो। मार्केट में ऐसे टॉप की भरमार है। आप चाहें तो खुद अपने टॉप पर दुपट्टे को इस तरह सिल कर उसे नया लुक दे सकती हैं।

त्योहार पर साड़ी मचाए धमाल: त्योहार के मौकों पर साड़ी से बढ़िया परिधान कुछ नहीं। मगर गर्मी के मौसम में भारी-भरकम साड़ी पहनकर खुद को परेशान करने की जरूरत नहीं। चिकनकारी साड़ी पहनें। ये हल्की और स्टाइलिश होती हैं। सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे इतना प्रमोट किया कि अब इनका चलन जोरों पर है।

ट्रेंडी ब्लाउज का जमाना: अगर नई साड़ी में पैसे खर्च नहीं करना चाहतीं तो पुरानी साड़ी लें और उससे मैच करता फैब्रिक खरीदें। उस कपड़े से ट्रेंडी ब्लाउज सिलवाएं। लुक को मॉडर्न टच देने के लिए चूड़ियों की जगह बड़ी डायल वाली घड़ी पहनें और कान में टॉप्स पहनें।

ईद की शॉपिंग के दौरान लें लॉन सूट: ईद का जश्न सिर्फ शाम में नहीं, दिन से ही शुरू हो जाता है। सुबह से ही घर पर मेहमानों का आना शुरू हो जाता है। इसलिए ईद की शॉपिंग के दौरान एक लॉन सूट खरीदना ना भूलें। ये दिखने में स्टाइलिश और पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं।

Take care of your white clothes in such a way that never be afraid of getting dirty

“वो जो तुम्हारी व्हाइट शर्ट है ना,
बहुत सूट करती है तुम पे।”

जी हां, इस तरह के ढेरों कॉन्प्लीमेंट आपको अक्सर सुनने को मिलते होंगे। जब-जब आप कभी सफेद रंग के कपड़े पहनते होंगे। जी हां, बहुत सारे लोगों को सफेद रंग बहुत पसंद होता है इसलिए वह अपने वार्डरोब में अधिक संख्या में इसे शामिल करते हैं। लेकिन सफेद कपड़े बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं उन पर दाग लग जाते हैं तो वह आसानी से नहीं जाते।
जिस वजह से लोग सफेद कपड़ो को पहनना या तो बंद ही कर देते हैं या बहुत कम कर देते हैं। दाग लगने के साथ ही वाइट का ख्याल ही दिमाग से निकल जाता है लेकिन अगर आपके सफेद कपड़ो पर दाग लग गया है तो उसे फेंकने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है।

आइए, आज हम बता दें कि किस तरह आप अपने व्हाइट्स पर लगे दाग आसानी से निकाल पाएंगे ।
तो चलिए जानते हैं कैसे आपको इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सकता है-

1. बेकिंग सोडा: जी हां, बेकिंग सोडा आप के दाग निकालने के साथ ही आप के कपड़ो को एक नई चमक देता है। अगर आपके वाइट कपड़ो पर टमाटर, हल्दी या सब्जी के जिद्दी दाग लग गए हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह होगा कि थोड़ा सा बेकिंग सोडा जो आपकी रसोई में आसानी से उपलब्ध होता है उसको एक चम्मच लेकर दाग वाली जगह पर डालें तथा उसको नींबू के रस के साथ हल्का सा रगड़े तथा उसके बाद कुछ देर तक अपने कपड़ों को सर्फ में भिगो दें। जब आप उसको सर्फ में से निकालेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी वाइट कपड़े पहले की तरह ही चमकदार और बिल्कुल सफेद हैं।

2. अमोनिया: अपने जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप अमोनिया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा तत्व है जो आपकी वाइट कपड़ो पर से जिद्दी दागों को आसानी से निकाल देगा । इसके लिए आपको अमोनिया जो कि बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है, उसे अपने कपड़ों के जिद्दी दागों पर अप्लाई करना है और कुछ देर बाद उनको रगड़ कर साफ़ कर लेंगे।

Take care of your white clothes in such a way that never be afraid of getting dirty

3. नींबू का रस: आपके जिद्दी दागों को निकालने में आपका साथ नींबू का रस भी दे सकता है। अगर आप के कपड़ो पर हल्दी के जिद्दी दाग लग गए हैं तो आप कुछ देर के लिए नींबू का रस डालकर उसको रब करें और फिर साबुन लगाकर उसको धो लें। आप पाएंगे कि आपके जिद्दी दाग 90 फीसदी तक साफ हो चुके होंगे।

4. रबिंग एल्कोहल: रबिंग एल्कोहल आपके गहरे दागों से आपको जल्द ही छुटकारा दिला सकता है आपको करना यह होगा कि रबिंग एल्कोहल को नींबू के साथ मिक्स करें तथा दाग वाली जगह पर लगाएं। इससे दाग थोड़े से हल्के हो जाएंगे, अब आप उसको हल्का रगड़े और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर जब आप अपने कपड़ों को देखेंगे तो आप पाएंगे कि आपके व्हाइट पहले की तरह बिल्कुल साफ हो चुके हैं।

5. हाइड्रोजन पैरोक्साइड: आप अपने सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पैरोक्साइड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह होगा कि आप गर्म पानी के साथ दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं तथा उसको दाग वाली जगह पर लगाएं और लगाकर हल्का रब करें। उसके बाद उसे भिगोकर छोड़ दें कुछ देर बाद जब आप अपने कपड़ों को धोएंगे तो आप पाएंगे कि पहले की तरह दाग एकदम साफ हो चुका है और आपके कपड़े पहले की तरह चमकदार हो चुके हैं।

इसी के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपके व्हाइट कपड़े हमेशा ऐसे ही चमकदार बने रहेंगे।

दरअसल, कुछ केमिकल बाजार में उपलब्ध होते हैं जो यह दावा करते हैं कि उनका इस्तेमाल करते ही आप जिद्दी दागों से चंद मिनटों में छुटकारा पा सकते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल आपके व्हाइट कपड़ो को और ज्यादा खराब कर सकता है। इस वजह से आपको केमिकल का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

6. गंदी जगह पर ना बैठे: कई बार हम बिना देखे कही भी बैठ जाते है, जिससे दाग लगने के चांसेज बढ़ जाते है।

7. वाशिंग के दौरान रंगीन कपड़ों को अलग रखें: व्हाइट को रंगीन कपड़ों के साथ कभी ना धोए। इससे उन पर दूसरे कपड़े का रंग चढ़ने का डर बना रहता है।

8. ब्लीच के इस्तेमाल से करें परहेज: सफेद कपड़ो पर ब्लीच का इस्तेमाल ना करें। ये कपड़े के रेशों को कमजोर करता हैं।

Fans stunned to see Ananya Pandey's bold look, boldness in two-piece

अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास पोजिशन बना ली है। दर्शकों के बीच भी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। आज अनन्या के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। फैंस उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं। ऐसे में उनकी रील लाइफ और रियल लाइफ से फेस टू फेस होने के फैंस उनके साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं।

अनन्या का बिंदास बिकिनी लुक

अनन्या भी कभी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ती हैं और ऐसे में वह लगभग हर दिन अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। अब फिर से अनन्या ने अपनी एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान दिया है। इस तस्वीर में उन्हें बिकिनी पहने देखा जा रहा है। उन्होंने इसके साथ ऑरेंज कलर का फ्लोरल प्रिंट श्रग पहना हुआ है।

बेहद हॉट दिख रही हैं अपने नए अंदाज में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

अनन्या ने अपने बालों को खुला रखा है। यहां उनका नो-मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीर में वह बेहद हॉट दिख रही हैं। अब फैंस के बीच उनका ये अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ये अनन्या की थ्रोबैक फोटो है। यह उनकी पिछली फिल्म ‘गहराइयां’ का लुक है। अब अनन्या ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अपनी यह फोटो इंस्टा पर पोस्ट की है।

जानें किन फिल्मों में दिखेंगी अनन्या

अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ देखा जाने वाला है। अलावा इसके वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आएंगी।

When Neha opened the button of her shirt, she showed her cool avatar

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma)बेशक अपने अभिनय से सिनेमा जगत में कोई खास मुकाम नहीं बना पाई हैं लेकिन उनकी दिलकश अदाओं ने हमेशा ही लोगों का ध्यान खींचा है। आज वह जहां खड़ी हैं वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखाई देते हैं। ऐसे में नेहा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

एकबार फिर बोल्ड अवतार में नेहा

पिछले कुछ वक्त से नेहा किसी भी टीवी शो या फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है उनका बोल्ड और सिजलिंग अवतार। दरअसल, नेहा सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं। हर दिन उनका एक अलग रूप देखने को मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Sharma ? (@nehasharmaofficial)

कैमरे के सामने बटन खोले

एक बार फिर से नेहा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। एक्ट्रेस ने थोड़ी देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल कुछ पिक्स शेयर की हैं, जिससे लोग एक बार देखे बिना खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। इनमें उन्हें ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जीन्स पहने देखा जा सकता है। वैसे नेहा इंडस्ट्री की सिजलिंग गर्ल रह चुकी हैं।

After all, what is this scrub and why is it so important?

आजकल हर कोई कामकाजी हैं जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना जरूरी सा हो जाता है। हम सब जानते हैं कि बाहर का वातावरण कितना ज्यादा प्रदूषित हो गया है । इसी के चलते धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि सभी मिलकर हमारी त्वचा को बेजान बनाने में अपना भरपूर सहयोग देते हैं। जिसकी वजह से हम अक्सर बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स में ढेर सारा केमिकल मौजूद होता है जो कभी-कभी हमारे लिए हानिकारक साबित होते हैं । दोस्तों, त्वचा को साफ करने में आप तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरते हैं जिसमें पहला फेस वॉश, दूसरा स्क्रब (Scrub) और तीसरा फेस पैक हैं।

इस प्रक्रिया को हम फेस क्लीनिंग प्रोसेस कहते हैं जिसमें स्क्रब एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ..तो पहले हम जान लेते हैं कि आखिर स्क्रब होता क्या है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

दोस्तों, स्क्रब्स त्वचा की डेड सेल्स को हटाने का काम करता है। यह ओपन पोर्स को भी साफ करता है लेकिन बाजार में मिलने वाले स्क्रब कभी-कभी आपको निराश कर सकते हैं तथा कभी कभी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं और अक्सर जो स्क्रब अच्छे और भरोसेमंद हो सकते हैं वह आपके बजट के बाहर होते हैं। जिस वजह से आप उनको खरीद नहीं पाते।

तो ऐसे में ऐसा क्या करें जो आपके लिए किफायती हो और अच्छा भी हो, तो चलिए हम आपको अपनी रसोई की तरफ ले चलते हैं और आपको कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बताते हैं जो आपको किचन में ही आसानी से उपलब्ध होते हैं साथ ही वह प्राकृतिक भी होते हैं।

हमारी इस सूची में सबसे पहले जो नाम आता है वह है-

1. कॉफी: दोस्तों, कॉफी में एक बेहतरीन तरह का तक तत्व पाया जाता है जिसको कैफीन कहते हैं यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। यह एक एक्सफोलिएटर भी है। कॉफी हमारी त्वचा की गंदगी और डेड सेल्स को बाहर निकालती है। इसे फेस स्क्रब को बनाने का सबसे आसान तरीका ये है-

आप 02 चम्मच कॉफी को ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। थोड़ी देर बाद आप ठंडे पानी से मुंह धो ले। आप कॉफी का इस्तेमाल स्क्रब बनाने के लिए शहद के साथ मिक्स करके भी कर सकते हैं।

2. चीनी: हमारी रसोई में पाई जाने वाली चीनी जिसका इस्तेमाल हम चीजों की मिठास बढ़ाने के लिए करते हैं वह हमारे स्क्रब के लिए भी प्रयोग हो सकती है। हम सभी जानते हैं कि शुगर एक एक्सफोलिएटर है जिसकी वजह से यह हमारी त्वचा की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती है। इसको बनाने के लिए हमें शुगर को लेमन के साथ मिक्स करना होता है और अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ना होता है।

3. ओटमील: ओटमील भी हमारी त्वचा के लिए एक बेहतरीन स्क्रब साबित हो सकता है। इसमें स्किन प्रोटेक्टिंग तत्व पाए जाते हैं और यह त्वचा को मॉइस्टराइज भी करता है। इसको बनाने के लिए हमें इसको पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाना होता है और अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लेना होता है।

4. सरसों: छोटी सी दिखने वाले सरसों के दाने भी हमारे स्क्रब के लिए बहुत बेहतरीन होते हैं। इनमें विटामिन और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं और यह स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं। इसको बनाने के लिए हमें इसको दही, शहद और आटे के साथ मिक्स करना होता है और अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ना होता है तथा आप कुछ देर बाद अपने फेस को पानी से साफ कर सकते हैं।

5. तिल और हल्दी: दोस्तों, आप स्क्रब बनाने के लिए तिल और हल्दी का प्रयोग भी कर सकते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तिल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी एंड एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह हमारे मुहांसों की समस्याओं को भी दूर करता है । इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको थोड़े तिल और हल्दी को गुलाब जल के साथ मिक्स करना होता है और कुछ देर के लिए चहरे पर लगाकर ठंडे पानी से मुंह धो लें।

6. ग्रीन टी: दोस्तों, ग्रीन टी भी एक बहुत अच्छा स्क्रब माना जाता है इसके असीमित लाभ आपको देखने को मिलेंगे। इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। इसका स्क्रब बनाने के लिए ग्रीन टी को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाना होता है, जिसका असर आपको इंस्टेंट देखने को मिलता है।

फोटो सौजन्य- गूगल

Get beautiful and soft lips in few minutes

आज के इस मुश्किल समय में अपने आप को समय देना बहुत मुश्किल सा हो गया है। जिसे देखो भाग रहा है, हर कोई एक ऐसी दौड़ में शामिल है जिसमें दौड़ना तो जरूरी है लेकिन जाना कहां है यह बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी नहीं रख पाते और अगर अपने लिए, अपने शरीर, अपने सौंदर्य की देखभाल के लिए समय निकाल भी लिया तो शरीर के कुछ हिस्सों पर हमारा कभी ध्यान ही नहीं जाता । जिसमें सबसे पहले शामिल है हमारे होंठ।

वैसे तो हर महिला की चाहत होती है गुलाब की पंखुड़ियों से होंठ पाना लेकिन समय ना मिलने की वजह से हम उनके लिए कुछ करते नहीं हैं। तो अगर आप भी चाहती हैं कि गुलाबी, सोफ्ट और सुंदर होठों का सपना सच हो तो हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स हैं जिससे आप आसानी से अपनी गुलाबी होठों की चाहत पूरी कर पाएंगी तो चलिए जानते हैं वह कुछ खास टिप्स:

1. लिप स्क्रब: अपने होठों को स्क्रब करना ना भूलें। जी हां, दोस्तों कई बार होठों पर पपड़ी या डेड स्किन जमा हो जाती है जिसकी वजह से हमारे होंठ रूखे लगने लगते हैं। इसके लिए आपको उन्हें स्क्रब करना जरूरी सा हो जाता है। स्क्रब करने के लिए आप अपने घर की रसोई में ही मौजूद चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। चीनी और शहद का मिलाएं और उसको होठों पर कुछ मिनटों के लिए रब करें।

2. नमी बनाए रखना जरूरी: सुंदर और कोमल होठों के लिए जरूरी है अपने होठों की नमी बनाए रखना। हमेशा होठों को नरम बनाए रखने के लिए उनको रूखे होने से बचाने के लिए लिप ब्लेम का इस्तेमाल करें।

3. कालेपन से छुटकारा पाने के लिए:

Get beautiful and soft lips in few minutes

धूप में रहने की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे होंठों पर पड़ता है। तथा वो काले पड़ने लगते है। इसके लिए आप सुबह उठते ही एक मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें तथा अपने होठों पर उसको धीरे-धीरे से झगड़े जिससे होठों का कालापन और पपड़ी की समस्या दूर होती है।

4. लिप मास्क भी है जरूरी: जी हां, जैसे की फेस स्क्रब के बाद आप अक्सर फेस मास्क लगती है, वैसे ही होंठों पर स्क्रब करने के बाद आपको लिप मास्क भी लगाना चाहिए। इसके लिए आप थोड़ा शहद और उसमे नींबू के रस की कुछ मात्रा मिला कर अपने होंठों पर अप्लाई कर सकती है।

5. सोने से पहले होंठों को मॉइश्चराइज करें: जी हां, सोने से पहले हमेशा अपने होंठों को मॉइश्चराइज करे। इस के लिए आप पेट्रोलियम जैली का उपयोग कर सकती है।

6. पानी पीना जरूरी: हमारे शरीर में पानी की कमी का संकेत सबसे पहले हमारे होंठ देते है, जब हमारे शरीर डी हाइड्रेशन की समस्या महसूस करता है तो होंठ रूखे हो जाते है, और फटने लगते है। इसलिए पानी की एक नियमित मात्रा लेती रहें।

7. चबाएं नहीं: कई लोगो की आदत होती है कि वो अक्सर होंठ चबाते है या काटते रहते है, जिससे उनको बहुत नुकसान होता है। इसलिए अपनी आदतों को भी सुधारिए।

8. धूम्रपान को न कहें: अगर आप भी गुलाबी और मुलायम होंठों की ख्वाहिश रखती है तो स्मोकिंग को कहें न। स्मोकिंग की वजह से हमारे होंठ काले पड़ने लगते है।

9. रात को सोने से पहले लिपस्टिक साफ करे: कई बार हम काम के चक्कर में सोने से पहले मेकअप रिमूवर करना भूल जाते है जो हमारी स्किन को खुल के सांस नहीं लेने देता। इसलिए सोने से पहले मेकअप और लिपस्टिक याद से रिमूव करे।

10. कपूर वाली लिप बाम को न कहें: कई बार हम बिना देखे ही कुछ ऐसे प्रोडक्ट खरीद लेते है जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते है। इन्हीं में से है ऐसे लिप ब्लेम जिनमें कपूर मिला होता है। याद रखें कपूर आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसे लिप ब्लेम को घर न लाएं जिनके कपूर की मात्रा हो।

फोटो सौजन्य- गूगल

Ranveer and Deepika

करीब दो दशक पहले की दुल्हनें काफी संजीदा, शर्मीली और कभी-कभी तो घबराई हुई नजर आती थीं। लेकिन समय के साथ ये चलन काफी बदला है और दुल्हनों की शर्माती, धीरे-धीरे मुस्कुराती छवि की जगह जिंदादिल, अपनी शादी को पूरी तरह एंजॉय करती मिलेनियल ब्राइड्स ने ले ली है। ये दुल्हन अपनी शादी के हर पर को पूरी तरह से जीती हैं, खाती-पीती हैं, हर रस्म को एंजॉय करती हैं। कैटरीना कैफ की मेहंदी की तस्वीरें, अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में या फिर हाल ही में दुल्हन बनी शिबानी दांडेकर की शादी की तस्वीरें देखिए, दुल्हन बनी इन सेलेब्स की तस्वीरों में आपको मॉडर्न वुमन वाला अंदाज नजर आएगा।

दिल से जुड़ा फैसला और फिर शादी

Deepika in her wedding

हमारी सोसाइटी में सदियों से छोटी लड़कियों को भी शादी का ख्याल बहुत फैसिनेटिंग लगता रहा है, उस समय भी जब वो खुलकर अपने मन की बात बोल नहीं पाती थी। एक समय ऐसा भी था जब लड़कियां शादी का नाम सुनते ही या तो रो पड़ती थी या फिर कमरे से बाहर की ओर शरमा कर भाग पड़ती थी। लेकिन जैसे-जैसे लड़कियों ने अपनी लाइफ, करियर और फाइनेंस में स्वतंत्रता पाई, वो अपनी शादी प्लान भी करने लगीं। बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण ने एक्ट्रेस की शादी के बाद इंटरव्यू में कहा था कि सारी तैयारी बच्चों ने खुद की थी। कैटरीना ने भी विक्की कौशल से बिलकुल उसी तरह से शादी की जैसी उन्होंने बारह साल पहले अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को बताया था। उन्होंने कहा था, ‘वो देश के किसी ऐतिहासिक हवेली में अपनी शादी होते हुए देखना चाहती हैं और उन्होंने वैसा ही किया।’

अब कोई दुल्हन शादी के दिन फास्टिंग में नहीं होती

Deepika Padukone

आपको घर पर ही ऐसी कई चाची, मामी, भाभी और दीदी मिल जाएंगी जो बताएंगी कि कैसे शादी के दिन उनका फास्ट था और उन्होंने शादी के दिन बने व्यंजनों की खुशबू से उनकी भूख बढ़ गई थी। ‘शादी के दिन भूखे प्यासे मेरा बुरा हाल था’ ये कहने वाली कई महिलाएं हैं। कई लोगों को शादी के वर्षों बाद तक ये एहसास होता है कि कैसे सभी एंजॉय कर रहे थे और उन्हें ना खाने को मिल रहा था और ना लोगों की तरह वेन्यू की सजावट देखने का मौका मिला था, पर अब दुल्हन इस तरह का कोई मलाल मन में नहीं रखती। शिबानी दांडेकर ने अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो गोलगप्पे भी एंजॉय करते नज़र आ रही हैं। और शिबानी ही नहीं, हर ब्राइड अब अपनी शादी पर फूड, ड्रिंक्स, कबाब आदि सभी एंजॉय करती हैं।

दुल्हन भी मस्त डांस करती हैं अपनी शादी में

Ankita Lokhande dance

हालिया सेलेब्रिटी शादियों पर नजर डालिए और आप पाएंगे कि पत्रलेखा से लेकर अंकिता तक, ब्राइड्स ने अपनी शादी के मौके पर ऐसा डांस किया है कि लोग देखते रह गए। अंकिता लोखंडे का वो वीडियो भी आपको याद ही होगा जिसमें वो अपनी बैंडेज लगे पैर के साथ भी डांस के स्टेप्स कर रही थी।

शादी पर रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ती दुल्हन

Diya Mirza

सेलिब्रिटी बाइड्स हों या रियल लाइफ ब्राइड्स, ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां दुल्हनों ने सालों से चली आ रही रूढ़िवादी मानसिकता को भूलकर अपनी शादी पर कुछ ऐसा किया जो समाज को संदेश देता हो। दीया मिर्जा की शादी महिला पंडित ने कराई थी, पत्रलेखा की शादी के वीडियो में राजकुमार ने उनसे खुद को सिंदूर लगाने कहा था, मंडप की ओर जाते हुए कैटरीना के लिए फूलों की चादर उनकी बहनों ने पकड़ा था। वहीं, फरहान और शिबानी ने शादी को अपने अंदाज में कस्टमाइज किया था। उन्होंने अपनी शादी पर वो चीजें की जिनमें उनको विश्वास था। उनकी शादी में न सात फेरे थे और न ही निकाह जैसा कुछ और था।

लड़कियां अब नए जीवन की शुरूआत खुुशी-खुशी, हंसते मुस्कुराते करना पसंद करती हैं और वो रोते हुए बाबुल के घर से हमेशा के लिए विदा नहीं होती हैं। वो जानती हैं कि बेटी सिर्फ घर से जा रही है, दिल से नहीं और वो हमेशा अपने पेरेंट्स और परिवार से जुड़ी रहेंगी।

Falguni Nair

देश में ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नायका (Nykaa) को लेकर जबरदस्त डिमांड है। नायका द्वारा बेचे जाने वाली कॉस्मेटिक्स का काफी बोलबाला है। इस फेमस रिटेल चेन की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) की किस्मत 10 नवंबर को कंपनी के सार्वजनिक होने पर शेयरों में भारी वृद्धि के कारण 6.5 बिलियन डॉलर हो गया है।

IPO में लिस्ट होते ही आया उछाल

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर- कॉस्मेटिक रिटेल चेन Nykaa के संचालक, 10 नवंबर को सार्वजनिक होने पर 89 फीसदी तक बढ़ गए। FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स सार्वजनिक रूप से जाने वाली भारत की पहली महिला-नेतृत्व वाली स्टार्टअप ($ 01 बिलियन से अधिक की स्टार्टअप) है। कंपनी ने इस IPO में 53.5 अरब रुपये (722 मिलियन डॉलर) जुटाए।

संस्थापक फाल्गुनी नायर के पास Nykaa का लगभग आधा हिस्सा है, जिसकी कीमत अब लगभग 6.5 बिलियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, यह उन्हें भारत की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला अरबपति बनाती है। इस कारनामे ने एक इतिहास रच दिया है। एक महिला को ऐसी उपलब्धि हासिल करते देखना काफ़ी सुखदायक है।

मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ने के बाद मिला मुकाम

Falguni Nair

नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर की इस उपलब्धि पर बॉयोकॉन की एग्जेक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि नायर ने शॉ को पछाड़ कर ही यह उपलब्धि हासिल की है। शॉ ने बधाई भरा ट्वीट किया है। बायोकॉन की एग्जेक्यूटिव चेयरपर्सन शॉ ने लिखा, “नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं- शानदार शुरुआत, बधाई हो फाल्गुनी नायर, आपने हम महिला एंटरप्रेन्योर्स का सम्मान बढ़ाया है”।

वर्ष 2012 में की थी Nykaa की स्थापना

भारत के शीर्ष निवेश बैंक की पूर्व प्रमुख नायर ने 50 साल की होने से कुछ महीने पहले साल 2012 में Nykaa की स्थापना की थी। उस वक्त, ज्यादातर भारतीय महिलाओं ने मेकअप और देखभाल उत्पाद खरीदने में रुचि दिखाई। मिस नायर ने 2,500 से अधिक कॉस्मेटिक ब्रांडों के साथ अपने स्टार्टअप को भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर के रूप में विकसित किया है। बॉलीवुड हस्तियों और अभिनेताओं और उत्पादों का अनुभव करने के लिए 70 से अधिक भौतिक स्टोरों की शुरुआत के कारण नायर ने ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा दिया है। उनकी कोशिश थी की उनके प्रोडक्ट्स देश के सभी लोगों तक पहुंचे।

Nykaa जिन वस्तुओं को बेचता है उसमें शामिल हैं- एक्सफोलिएंट्स, त्वचा देखभाल सौंदर्य प्रसाधन, सैकड़ों लिपस्टिक, और नेल पॉलिश जो स्थानीय लोगों की त्वचा के रंग से मेल खाते है। आईपीओ फाइलिंग के अनुसार, मार्च में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में खुदरा श्रृंखला का राजस्व 35 फीसदी बढ़कर 330 मिलियन डॉलर हो गया। Nykaa उपभोक्ता इंटरनेट बाज़ार में उन कुछ स्टार्ट-अप्स में से एक है जो आईपीओ के मामले में लाभदायक है।