Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Category Archives: Lifestyle

Dubai's richest housewives, know what are their hobbies

‘द रियल हाउसवाइव्य’ (The Real Housewives) एक अमेरिकन रियलिटी टेलीविजन सीरीज है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत द रियल हाउसवाइव्य ऑफ ऑरेंज काउंटी के साथ हुई थी, जिसका पहला प्रीमियर साल 2006 को कैलिफोर्निया में हुआ था। वैंकूवर, मेलबर्न, चेशायर, ऑकलैंड, सिडनी, जोहान्सबर्ग, हंगरी, एथेंस के बाद इस फ्रेंचाइजी की सीरीज दुबई में भी शुरू हुई। बता दें कि रियल हाउसफाइव्स फ्रैंचाइजी की पहली सीरीज में यूएई के दुबई में रहने वाली कई महिलाओं की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस किया गया।

दुबई के द रियल हाउसवाइफ 2022 का प्रीमियर 01 जून, 2022 को हुआ। इसमें दुबई की 06 सबसे अमीर महिलाओं के नाम अनाउंस हुए। आइए जानते हैं कि नेट वर्थ के मामले में दुबई की 06 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में-

1. कैरोलीन स्टैनबरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by carolinestanbury (@carolinestanbury)

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार लेडीज ऑफ लंदन (साल 2014) शो में एक्टिंग करने वाली और लंदन में जन्मी कैरोलीन स्टैनबरी दुबई की सबसे अमीर हाउसवाइफ हैं। उनकी संपत्ति लगभग 232.70 करोड़ रुपये है। कैरोलीन के पहले पति का नाम सेम हबीब था, जिससे उनके 03 बच्चे थे। जानकारी के मुताबिक तलाक के बाद उन्हें पहले पति से सेटलमेंट के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम मिली थी। कैरोलीन के वर्तमान पति का नाम सर्जियो कैरालो है जो पूर्व फुटबॉल प्लेयर हैं। कैरोलीन अभी ‘कैरोलीन स्टैनबरी’ शू लाइन की ओनर हैं जो कि दुनिया का सबसे लग्जरी शू ब्रांड माना जाता है।

2. लेसा मिलान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LESA MILAN (@lesa.milan)

पूर्व मिस जमैका विनर और फैशन डिजाइनर लेसा मिलान नेट वर्थ के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 31.7 से 57.1 करोड़ के बीच है। लेसा मिला मीना रो मैटरनिटी नाम के क्लोदिंग ब्रांड की ऑनर हैं। दुबई आने से पहले मिलान जमैका से मियामी चली गई थीं और वहां 08 साल रहीं। उन्होंने करोड़पति डेवलपर रिचर्ड हॉल से शादी की और उससे उनके तीन बच्चे हैं। मिलान को घूमने का और फोटोग्राफी का काफी शौक है।

3. कैरोलीन ब्रूक्स-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Caroline Brooks (@carolinedxb)

कैरोलीन ब्रूक्स यूएई की तीसरी सबसे अमीर हाउसवाइफ हैं, जिनकी नेटवर्थ 25.39 से 38.09 करोड़ है। कॉस्मोपॉलिटन मिडिल ईस्ट के मुताबिक, ब्रूक्स ने दुबई में एक प्रॉपर्टी ब्रोकरेज फर्म के डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। इंस्टाग्राम की बात करें तो बिजनेस वुमन के 2.20 लाख फॉलोअर्स हैं और उन्हें हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया था। वह ग्लास हाउस सैलून और स्पा नाम से सैलून चलाती हैं।

4.चैनल अयान-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by A Y A N (@chanelayan)

सुपरमॉडल चैनल अयान रियल हाउसवाइव्स दुबई सीरीज में चौथे नंबर पर हैं। केन्या में जन्मी, सोमाली और इथियोपियाई ब्यूटी के साथ-साथ कई फैशन मैगजीन की कवर पेज पर आ चुकी हैं। वह एक सफल बिजनेसमैन हैं जो टैलेंट एजेंसी और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट टोनी माल्ट के साथ मिलकर मेकअप और स्किनकेयर लाइन की मालकिन हैं। इनकी नेटवर्थ तकरीबन 6.34 करोड़ है।

5 सारा अल मदनी-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by A Y A N (@chanelayan)

सारा अल मदनी ने 15 साल की उम्र में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया था। वह काफी अच्छी वक्ता भी हैं जो 200 से अधिक भाषण दे चुकी हैं। इनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक मदनी वर्तमान में हलही की मालकिन हैं। यह एक पर्सनल स्टेज है जो मशहूर हस्तियों से उनके प्रशंसकों के लिए वीडियो शाउटआउट करवाया है। इनकी नेटवर्थ करीब 6.34 करोड़ है।

6. नीना अली-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LipstickMommy (@nina.ali)

लेबनान में जन्मी, टेक्सास में पली-बढ़ी नीना अली इस लिस्ट में सबसे नीचे आती हैं। साल 2011 में वह अपने बिजनेसमैन हसबैंड मुनाफ अली के साथ दुबई आई थीं। इनके इंस्टाग्राम पर 5.21 लाख फॉलोअर्स हैं। इनकी नेटवर्थ की जानकारी स्पष्ट नहीं है।

फोटो सौजन्य- इंस्टाग्राम

Film actress Mahima Chaudhary is fighting breast cancer, know what can be its symptoms

बॉलीवुड एक्ट्रेस Mahima Chaudhry इन दिनों जानलेवा बीमारी कैंसर से लड़ रही हैं। मालूम हो कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में एक वीडियो अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिसमें महिमा चौधरी अपनी बीमारी को लेकर कुछ बात करती दिख रही हैं। महिमा हर साल अपना फुल बॉडी चेकअप करवाती थीं और इसी के तहत डॉक्टर ने उनको ब्रेस्ट कैंसर की जांच करवाने की सलाह दी थी, जिसमें मालूम चला कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर है और वह इसकी स्टार्टिंग स्टेज पर है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हर किसी महिला को पता होना चाहिए, जिससे वक्त रहते ब्रेस्ट कैंसर को पहचाना जा सके और इलाज शुरू किया जा सके। तो आइये जानते है कि ब्रेस्ट कैंसर क्या है और इसके क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं-

क्यों होता ब्रेस्ट कैंसर

अगर कोशिकाओं को कंट्रोल करने वाले जीन में म्यूटेशन होने लगते हैं तब ब्रेस्ट कैंसर होता है। इस म्यूटेशन की वजह से कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से फैलने लगती हैं। ये कैंसर ब्रेस्ट की कोशिकाओं में विकसित होता है जो कि नॉर्मल तौर पर फैटी कोशिकाओं, लोब्यूल्स या फिर ब्रेस्ट की नली में बनता है। इतना ही नहीं धीरे-धीरे ये अनियंत्रित कैंसर कोशिकाएं ब्रेस्ट की स्वस्थ कोशिकाओं को भी अपनी डायमेज करने लगती है और बाहों के नीचे की तरफ लिम्फ नोड्स तक पहुंच बना लेती है।

ऐसे करें ब्रेस्ट कैंसर की पहचान

शुरुआती स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर के कोई लक्षण नहीं भी नजर आते है। कुछ मामलों में ये ट्यूमर इतना अधिक छोटा होता है कि महसूस भी नहीं किया जा सकता है पर मैमोग्राम टेस्ट के माध्यम इसकी पहचान की जाती है। इस ट्यूमर का अहसास तब किया जा सकता है जब ब्रेस्ट में एक नई गांठ महसूस का जा रही हो, जो पहले कभी नहीं थी। साधारणत: सभी तरह की गांठें कैंसर नहीं कही जाती।

जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण-

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में ब्रेस्ट में दर्द होना, ब्रेस्ट के आकार में एकाएक बदलाव आना, ब्रेस्ट के आसपास की स्किन का लाल होना, ब्रेस्ट के पास के हिस्सों में सूजन, निप्पल से किसी तरह का डिस्चार्ज या खून निकलना, निप्पल के साइज में बदलाव आना, ब्रेस्ट के आसपास की या निप्पल की स्किन का छिल जाना और बांह के नीचे गांठ या सूजन का हो जाना जैसे लक्षण शामिल हैं। अगर इस तरह का कोई भी लक्षण आपको महसूस होता है तो आपको एक बार इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने अपनी 525वीं फिल्म ‘दि सिग्नेचर’ में काम करने के लिए करीब एक महीने पहले जब अमेरिका में रहते हुए महिमा चौधरी को फोन किया, तो मुझे पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ ह। अनुपम खेर ने महिमा की तारीफ करते हुए लिखा है कि महिमा चौधरी का रवैया दुनिया भर की महिलाओं को एक नयी उम्मीद देगा। उन्होंने आगे लिखा कि महिमा चाहती थीं कि मैं उनकी बीमारी के बारे में जानकारी लोगों तक पहुंचाऊं।

इस वीडियो में महिमा ने क्या कहा

शेयर किये गए वीडियो में महिमा चौधरी, अनुपम खेर को बता रही हैं कि जब मेरे पास उनका फोन आया था तो क्या हुआ था। वह बता रही हैं कि जब मेरे पास फोन कॉल आया था तब उस समय मेरा ट्रीटमेंट चल रहा था और नर्स मेरे पास थी। मुझे ये मालूम था कि अनुपम अमेरिका में हैं लेकिन जब मुझे कॉल आया तो मैं समझ गयी कि कोई अर्जेन्ट बात ही होगी, इसीलिए मैंने फोन रिसीव कर लिया।

फोन पर अनुपम ने मुझे फिल्म ‘दि सिग्नेचर’ करने के लिए कहा तो मैनें कहा कि हां मैं ये फिल्म करना चाहूंगी लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जिस पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं इंतजार नहीं कर सकता। फिर उन्होंने पूछा कि तुम फिल्म के लिए मुझे इंतजार क्यों करवाना चाहती हो और तुम्हारे घर में इतना शोर क्यों हो रहा है? तो फिर मैं झूठ नहीं बोल सकी और अपनी बीमारी के बारे में सब कुछ बता दिया।

उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि वो हमेशा रुटीन ब्लड चेकअप और बाकी तमाम चेकअप करवाती रही हैं। इसके बावजूद किस तरह से यह बीमारी उनके सामने आई और किस तरह से उन्होंने इसके बारे में अपनी मां से ये बात साझा की, जिसके बारे में सुनकर उनकी मां की तबियत भी बिगड़ गई थी। अपनी तकलीफ बताते हुए महिमा कई बार भावुक भी नजर आईं।

Desi girl Priyanka Chopra shared a 22 year old picture wearing a bikini, photo went viral

फिल्म इंडस्ट्री की देसी गर्ल Priyanka Chopra अपने अभिनय के बदौलत काफी तारीफ लूट चुकीं हैं और उनके लिए अब हॉलीवुड के दरवाजे भी खुल चुके हैं। अपनी फिल्मों और अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने वाली प्रियंका सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर इंटरनेट पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। इसी सिलसिले में हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो साझा की हैं।

प्रियंका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह थ्रोबैक फोटो साझा की है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को डालते ही यह वायरल हो चुकी है। इस फोटो के कारण प्रियंका ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, यह फोटो साल 2000 की है, जब प्रियंका सिर्फ 18 साल की थीं। तस्वीर में प्रियंका बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने अपने इस लुक के साथ माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां भी पहनी हुईं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि लगभग नवंबर 2000…। पेश है मेरी 18 साल की ‘स्मोल्डर’। प्रियंका की इस फोटो को उनके फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं। दूसरी तरफ, अभिनेत्री के पति निक जोनस ने भी प्रियंका की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी पोस्ट किया है। अलावा इसके अन्य कई लोग इस तस्वीर को अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बहरहाल, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल मिंग बैक टू मी’ में नजर आने वाली हैं। अलावा इसके बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। प्रियंका के इस फिल्म का फैंस पलकों को बिछाए इंतजार कर रहे हैं।

KK lost his life due to non-functioning of heart, post-mortem report cleared

लोकप्रिय और हर दिल अजीज गायक KK की मौत दिल के सही तरीके से काम ना करने के कारण हुई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। ऐसे हालत को मेडिकल की भाषा में ‘मायोकार्डियल इनफार्कसन’ के नाम से जाना जाता है। मीडिया खबरों के अनुसार पोस्टमार्टम में मौत से कुछ वक्त पहले केके का दिल ब्लड को पर्याप्त मात्रा में पंप नहीं कर पा रहा था, जिसकी वजह से शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था।

पर्याप्त बल्ड पंप नहीं कर पाने के कारण केके को पहले से दिल संबंधी समस्याएं थीं। उनकी धमनियों में पीली-सफेज पट्टिया या वसा जम गई थी। कोलेस्ट्राल जमने की वजह से पोस्टेरियर इंटरवेंट्रिकुलर धमनी का खतरनाक रूप से संकुचन हुआ था। बाईं कोरोनरी धमनी के कई हिस्सों में एथेरोस्क्लेरोसिस या फैट्स जमा होने के कारण रुकावट देखा गया। न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया था, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। खबर है कि केके को लंबे वक्त से गैस की समस्या थी। वह अक्सर इसकी मेडिसीन लिया करते थे। 30 मई को उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और उन्हें अपने कंधे और हाथ में दर्द होने की बात बताई थी।

वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस ने नजरुल मंच में केके की जिंदगी के आखिरी कंसर्ट के दौरान दिखी अव्यवस्था के मद्देनजर कॉलेज के रंगारंग प्रोग्राम के आयोजन पर अतिरिक्त शर्ते लागू करने का फैसला किया है। एक पुलिस अफसर ने कहा कि पहली और प्राथमिक शर्त ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के समय ऑडिटोरियम परिसर में कम से कम एक एबुंलेंस और एक्सपर्ट डॉक्टर की व्यवस्था करने की होगी ताकि अचानक बीमार पड़े व्यक्ति को फौरन पास के अस्पताल भेजा जा सके।

दूसरी शर्त यह है- ऑडिटोरियम के अंदर व बाहर पंजीकृत सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी होगी। देखा जाता है कि छात्र संघ भीड़ को संभालने का जिम्मा कॉलेज के ही छात्रों को वोलेंटियर बनाकर सौंपता है। उन लोगों को भीड़ संभालने का कोई प्रशिक्षण मिला नहीं होता है।

तीसरी शर्त यह होगी- कार्यक्रम का आयोजन करने वाले छात्र संघ को पुलिस को यह सूचित करना होगा कि वे किस कलाकार को ला रहे हैं और उनके साथ कितने लोग होंगे। चौथी व आखिरी शर्त यह है कि कार्यक्रम के आयोजकों को लिखित तौर पर यह बताना होगा कि कार्यक्रम के लिए फ्री पास होंगे या उसके लिए भुगतान करना होगा। आयोजकों को बांटे जाने वाले पास की संख्या भी बतानी होगी।

फोटो सौजन्य- गूगल

Mumtaz's daughter Tanya rocked social media, seeing the picture, fans said- where were you till now!

सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस Mumtaj ने फिल्म स्त्री (1961) से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। मुमताज के फिल्मों में की गई अदाकारी ने कईयों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक से एक हिट फिल्में अपने फैन्स को दी। आज भी लोग मुमताज के 60-70 के दशक के गानों को सुनना पसंद करते हैं। मुमताज ने बिंदिया चमकेगी, दो घूट पिता दें जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। बता दें कि आज मुमताज 74 वर्ष की हो गईं हैं। वह भले ही स्क्रीन पर ना दिखें पर वह लोगों के दिलों में बसती हैं। मालूम हो कि मुमताज नक्से कदम पर ही उनकी दोनों बेटियां हैं। वहीं, उनकी बड़ी बेटी Tanya की फोटोज ने सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना दिया है। तान्या की हाल में ही पोस्ट की गई तस्वीरों को देख उनके फैन्स बावले हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani)

मुमताज़ की बेटी तान्या माधवानी की हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बता दें की तान्या किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती हैं। उनका स्टाइल, उनके फैशन देख फैन्स भी अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा…बहुत ही खूबसूरत। …तो वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा- वाह! अभी तक कहां थीं आप।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani)

बता दें की तान्या की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई है। उनको एक बच्चा भी हैं लेकिन प्रेगनेंसी के बाद भी तान्या ने अपने आप को काफी फिट रखा है। तान्या फिटनेस फ्रीक हैं। उनके एक्सरसाइज और उनके जिम के अलावा उनके ग्लैमरस फोटो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं।

Aditi Rao Hydari beats other actresses with her looks in France

इन दिनों सोशल मीडिया पर अगर किसी इवेंट की चर्चा है तो वह है कान्स फिल्म फेस्टिवल। इस बार भारत की शानदार फिल्म फेस्टिवल की पार्टनर कंट्री है और इस कारण इस साल बहुत सारे भारतीय सेलेब्स यहां दिखाई दे रहे हैं। फिल्म फेस्टिवल की जबरदस्त शुरुआत हुई दीपिका पादुकोण समेत कई दूसरे भारतीय अभिनेत्रियों के साथ। इस इवेंट में सबसे आखिर में पहुंची एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari पर उन्होंने अपने लुक्स से कई लोगों से आगे निकल गईं। अदिति ने जिस तरह अभी तक देसी और वेस्टर्न लुक्स के साथ अपने स्टाइल में एक बैलेंस बना कर रखा है वह काफी ही बेहतरीन है।

देखें अदिति के फेमस लुक्स-

लुक के लिए चुनी सब्यसाची की आयवरी साड़ी

Aditi in Indian look

अदिति की खूबसूरती एथनिक वेयर में देखते ही बनती है। अदिति ने कान्स में अपने सबसे पहले लुक के लिए चुनी सब्यसाची की यह बेहद लाजवाब आयवरी साड़ी। इस हैंड-डाईड, एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गैंज़ा साड़ी को अदिति ने पेयर किया एक मैचिंग फुल-स्लीव्ड ब्लाउज के साथ। अदिति का यह लुक काफी क्लासिक, शीक और रॉयल वाइब्ज़ दे रहा था। अदिति ने इस साड़ी को सब्यसाची के रॉयल बंगाल कलेक्शन के डायमंड और एमरल्ड चोकर के साथ ऐक्सेसराइज़ किया। अदिति ने इस स्टाइल को बोल्ड रेड लिप्स और सेंटर-पार्टेड स्लीक बन के साथ फिनिश किया। अदिति का ये लुक Cannes Film Festival के लिए ही नहीं समर वेडिंग्स के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है।

क्लासी और ईजी टू रीक्रिएट

Aditi in Indian look

कान्स फिल्म फेस्टिवल के मुताबिक ये भले ही रेड कारपेट लुक ना हो लेकिन ये शीक, क्लासी, एलिगेंट, ट्रेंडी और एक बेहद प्रैक्टिकल लुक है। स्ट्राइप्डस बलून-स्लीव्ड शर्ट, हाई-वेस्टेड फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ ब्रॉड ब्राउन बेल्ट का यह कॉम्बिनेशन बेसिक है पर काफी क्लासी और ईजी टू रीक्रिएट भी। अदिति का ये लुक एक परफेक्ट वर्क टू डेट लुक हो सकता है। अदिति ने इस कलर ब्लॉक्ड आउटफिट को बोल्ड रेड लिप्स, क्लीन फेस और मेसी पोनीटेल के साथ पेयर किया है।

ब्राउनिश न्यूड लिप्स और छोटी सी बिंदी

Aditi Rao Hydari beats other actresses with her looks in France

अदिति ने सिर्फ पहले दिन के लिए जहां सब्यसाची की एक एलिगेंट साड़ी चुनी वहीं, अपने बिंदास लुक के लिए अदिति सब्यसाची के कलेक्शन से एक गाउन चुना। इस हैंड-डाइड और एम्ब्रॉयडर्ड ब्लैक और बेज़ ट्यूल पोट्रेट गाउन को सब्यसाची के ही बंगाल टाइगर ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया। केवल बेल्ट ही नहीं अदिति ने इस गाउन को सब्यसाची के ही कलेक्शन के लेयर्ड नेकलेस और स्टेटमेंट चोकर के साथ पेयर किया। अलावा इसके अदिति ने ब्राउनिश न्यूड लिप्स, छोटी सी बिंदी और स्लीक हेयर के साथ अपने इस लुक को स्टाइलिश किया। अदिति के इस पूरे लुक में हमें हेडबैंड की तरह पहना गया उनका सैटिन स्कार्फ पसंद नहीं आया।

अदिति ने चुना बेहद खूबसूरत प्रिंटेड पार्टी

Aditi Roa Haidary

अदिति कान्स के खूबसूरत शहर में अपना हर दिन पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं। अदिति जब रेड कॉरपेट पर अपने लुक्स सर्व नहीं कर रही होती हैं तब वो अपनी टीम के साथ इस खूबसूरत शहर में एन्जॉय कर रही हैं। ऐसे ही एक दिन बाहर के लिए अदिति ने चुना बेहद खूबसूरत प्रिंटेड प्लेसूट मैसन वैलेनटिनो से। अदिति का यह लुक देखने के बाद किसी को भी वेकेशन पर जाने का मन कर सकता है। अदिति ने इस कैजुअल लेकिन शीक को ग्लैमअप किया वैलेंटीनो की रेड चंकी हील्स के साथ।

बालों का स्लीक पोनीटेल स्टाइल

Aditi Roa Haidary

रेड कॉरपेट के लिए अदिति ने मार्क बमगार्नर का ये बहुत ही रॉयल, ब्राइट और वाइब्रेंट कलर-ब्लॉक्ड गाउन पहना। अदिति इस फूशिया पिंक और कोरल थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद लाजवाब लग रही थीं। अदिति ने इस गाउन की रॉयल वाइब को बरकरार रखते हुए इसे ज्यादा मेहनत नहीं किया। फेस को भी इन्होंने क्लीन, फ्रेश और ड्यूई रखा और बालों को भी स्लीक पोनीटेल में बांधा। अदिति से पहले भी कई इंडियन ब्यूटीज रेड कारपेट पर अलग-अलग रॉयल और ग्लैमरस आउटफिट्स में दिखाई दीं हैं।

फोटो सौजन्य- गूगल

This is how Kareena Kapoor reduced her weight after pregnancy, sweating for her desired figure

सिनेमा जगत की सबसे फिट और स्टाइलिश अभिनेत्री में से एक हैं Kareena Kapoor Khan। प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने खुद को अच्छी तरह से फिट रखा हुआ है। करीना कपूर को देख कोई भी उनकी सही उम्र का पता नहीं लगा सकता है। हालांकि फिट रहने के लिए करीना काफी पसीना बहाती हैं। आइये जानें क्या है करीना के फिटनेस का राज-

डिलीवरी के बाद करीना ने 14 किलो वजन किया कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kareena kapoor (@kareena._kapoor_)

करीना खुद को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना वर्कआउट करती हैं, साथ ही योग का भी सहारा लेती हैं। बता दें कि डिलीवरी के बाद करीना ने 14 किलो वजन कम किया था। इसके लिए उन्होंने एक स्पेशल योग ‘एरियल सिल्क योग’ का सहारा लिया जो उनके लिए बेस्ट साबित हुआ। अलावा इसके करीना अपने आप को फिट रखने के लिए रनिंग, वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और पुशअप भी करती हैं।

वर्कआउट के बाद क्या पीना पसंद करती हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kareena kapoor (@kareena._kapoor_)

करीना कपूर खान वर्कआउट के बाद गुलकंद और टर्मरिक का ड्रिंक पीना पसंद करती हैं। अलावा इसके वो नींबू पानी भी पीती हैं। एक्सरसाइज के दौरान थकान होने पर करीना पानी की जगह लेमनग्रास वाटर में नींबू और शहद मिलाकर पीना पसंद करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीना अपने दिन की शुरुआत वो भीगे हुए बादाम और केला खाकर करती हैं और फिर वह अपना वर्कआउट करती हैं।

लंच में लेती हैं ये खास चीजें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kareena kapoor (@kareena._kapoor_)

करीना बाहर के खाने से थोड़ा परहेज करती हैं। वह घर पर बना खाना ज्यादा पसंद करती हैं। दोपहर के समय करीना दाल, चावल, रोटी सब्जी या कर्ड लेती हैं। अलावा इसके दोपहर में फल, मखाने या मूंगफली खाना पसंद करती हैं। करीना रात में सूप और सलाद खाती हैं। वो अपना डिनर 08 बजे तक कर लेती हैं। करीना सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीतीं हैं जिससे बॉडी को फायदा हो और साथ-साथ अच्छी नींद आए।

फोटो सौैजन्य- Instagram

We live in an era where 'innocence' is called stupidity

कभी कभी यूंही बैठे-बैठे हम याद का हाथ थामे बहुत पीछे चले जाते हैं… जहां ज़िंदगी बहुत हसीन हुआ करती थी।
आज यूंही वो समय याद आ गया जब हम उस दौर को जिया करते थे, जिसमें लोग एक दूसरे की मदद के लिए हर समय तैयार रहते थे, एक का दर्द दूसरे के आसूं निकलवाने के लिए काफी होता था, एक की खुशी सब को नचाने के लिए काफी होती थी, एक का हक कभी दूसरा लेने की कोशिश नहीं करता था। वो ढेर सारा अपनापन, वो एक साथ चलने वाले संस्कार, वो किसी को नीचा ना दिखाने वाली सोच… कितने खुशनुमा सफ़र में थे हम..! मैं जानती हूं और आप सब लोग भी जानते है कि परिवर्तन संसार का नियम है। कुछ समय बाद हालात बदल ही जाते हैं लेकिन एक सच ये भी है कि कुछ परिवर्तन हम स्वीकार नहीं कर पाते। पर कुछ भी हमारे लिए नहीं रुकता और वो दौर भी बीत गया जहां ‘मासूमियत’ सिर्फ ‘मासूमियत’ हुआ करती थी। कभी कभी लगता है कि हम कहां से कहां आ गए, ऐसा क्या पाना था हमें जो वो मासूमियत भरा दौर हमें पीछे छोड़ना पड़ा और आज जब हम सब पीछे छोड़ ही आए है तो फिर क्यों दुबारा उसी दौर में मन बार-बार जाना चाहता है।

दरअसल, दिल तो आज भी बच्चा है जिसे सिर्फ अपनापन, प्यार, ढेर सारे अपनापन वाले रिश्ते और उस दौर वाली मासूमियत ही समझ आती है.. आज इस दौर को ये दिल समझ ही नही पाता.. जिसमें सिर्फ और सिर्फ मतलब छुपा है। ..तो चलिए फिर कुछ पंक्तियां के माध्यम से जान लेते है कि ये दिल क्यों बार बार उस दौर को याद करता है और इस दौर से निकल जाना चाहता है-

आजकल कौन किसको बेवजह गले लगाता है,
मतलब निकल जाए तो हर शख्स बदल जाता है,
तुम कौन से भ्रम में हो जनाब,
हम उस दौर में जी रहे है, जहां “मासूमियत” को बेवकूफी कहा जाता है।

अपनी बेपरवाहियों को बड़ी आसानी से मजबूरियों का नाम दे दिया जाता है,
किसी के कुछ हसीन किस्सों को बेवजह ही कहानियों में बदल दिया जाता है,
तुम तो चीज़ ही क्या हो जनाब, यहां दुआएं पूरी न होने पर भगवान तक को बदल दिया जाता है,
यकीनन, हम उस दौर में जी रहे है, जहां “मासूमियत” को बेवकूफी कहा जाता है।

किसी से कुछ लेकर उसे कहां वापिस लौटाया जाता है,
प्यार की आड़ में यहां दिलो से खिलवाड़ किया जाता है,
किसी की आपबितियों को यहां खामोशियों के हवाले कर दिया जाता है,
यकीनन, हम उस दौर में जी रहे है, जहां “मासूमियत” को बेवकूफी कहा जाता है।

किसी की मेहरबानियो को, चालाकियों से नोच लिया जाता है,
झूठों की इस दुनियां में, सच बेचारा कहीं दब कर रह जाता है,
उड़कर कोई चाहे अगर, उस नीले आसमान को छूना, तो उसके अपनों द्वारा ही उसके पंखों को कतरा जाता है,
यकीनन, हम उस दौर में जी रहे है, जहां “मासूमियत” को बेवकूफी कहा जाता है।

कोई छूले आसमान अपनी जिद से तो, उसको बड़ी तेज़ी से नीचे खींच लिया जाता है,
फिर उसकी रात दिन की मेहनत को, क़िस्मत के हवाले कर दिया जाता है,
दोबारा कभी वो उठ खड़ा ना हो, इसके लिए उसे सबकी नज़रों से गिराया जाता है,
तुम कौन से भ्रम में हो जनाब,
यकीनन, हम उस दौर में जी रहे है, जहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है।

Life wants to run me according to its own accord and heart at its own pace

पिछले कुछ सालों से याद ही नहीं कि कब मैं सुकून के दो पल बैठकर महसूस कर पाई हूं। बस भागती जा रही हूं.. ना तो ये पता है कि रास्ता सही भी है और ना ये पता है कि रास्ता अब और  कितना बचा है। ये भी नहीं पता कि खुद के लिए भाग रही हूं या जिंदगी मुझे भगा रही है। जब स्कूल में थे तो दिल करता था कि जल्दी से जल्दी बड़े हो जाए। अपने फैसले खुद ले पाएं लेकिन जब से बड़े हुए है जिंदगी सिर्फ भगाए जा रही है।

दरअसल, जिंदगी और इस जिद्दी दिल की ठनी हुई है, जिंदगी मुझे अपने हिसाब से चलाना चाहती है और दिल अपने हिसाब से।
सच में वो बचपन वाली जिंदगी बहुत हसीन हुआ करती थी। जो दिल करता था वो किया करते थे। जब भी कोई दिक्कत परेशानी हुआ करती थी तो मां हुआ करती थी पास, बस एक बार प्यार से सिर पर हाथ रख देती थी तो लगता था कि पूरी दुनिया बस हमारे ही इर्द गिर्द घूम रही है।
और कभी प्यार से गोदी में उठाकर माथा चूम लेती थी तो ये दिल सातवें आसमान पर होता था।
उस समय समझ नहीं थी फिर भी सुकून था। आज इस समझदारी ने सारा चैन छीन लिया है।
बड़े हो गए, शादी हो गई, सेटल हो गए लेकिन ये दिल आज भी उन पुराने दिनों में लौटना चाहता है, जहां मां और उसका ढेर सारा प्यार बिना मांगे मिलता था।

काफी समय बीत गया उस घर से विदा हुए,
काफी समय बीत गया नई दुनिया बसाए हुए
पर ना जाने क्यों शाम ढलते ही ये दिल उस घर पहुंच जाता है
मां की आवाज़ सुनने को ये दिल यूंही मचल जाता है
महक वो मां के खाने की महसूस करना चाहता है
वो हर त्यौहार उनका बहुत चाव से मनाना,
वो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना,
हम सब को खिलाकर फिर खुद खाना,
शाम को पापा के ऑफिस से आने का इंतजार करना,
हर जन्मदिन पर हमें नए कपड़े दिलाना,
और खुद कई त्यौहार उसी पुरानी लाल साड़ी में बिताना,
हमारे बीमार पड़ने पर उनका वो रात भर जागना,
हर बार पापा की डांट से हमें बचा लेना,
हमारी तकलीफ में खुद आंसू बहाना,
बहुत याद आता है वो घर जहां सिर्फ और सिर्फ अपनापन की ही बहार थी।

बहुत मुश्किल से दिल को समझाती हूं कि वो दिन बीत गए, अब उन दिनों को तुम सपने में जी लिया करो।

उन दिनों को याद कर मैं कुछ इस तरह जी पाती हूं,
आज भी मां से किए वो सारे वादे निभाती हूं,
सबको खुश रखने कि कोशिश में मैं खुद को भूल जाती हूं।
मैं भी अब मां की तरह सब को खिलाकर फिर खुद खाती हूं,
चाहे कितना ही लेट सोना हो फिर भी प्रात: काल उठ जाती हूं,
अपने अरमानों को अब में दिल के किसी कोने में दफनाती हूं,
कभी कभी मां की ही तरह मैं हालात से समझौते भी कर जाती हूं।

जानती हूं कि वो दिन अब लौट कर नहीं आयेंगे,
इसलिए मैं इस अड़ियल दिल को कई बार समझाती हूं,
जानती हूं कि वो सिर्फ मां नहीं भगवान है मेरी,
इसलिए अब भी तकलीफ होने पर सिर्फ उनको ही बताती हूं।।

 

Bold avatar of Shahrukh Khan's daughter Suhana, birthday picture with one shoulder strap yellow dress went viral

सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan हमेशा किसी ना किसी कारण से चर्चाओं में बनी रहती हैं। वहीं, सुहाना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सुहाना के साथ कई अन्य स्टार किड्स भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सुहाना के साथ खुशी कपूर, अभिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी नजर आएंगे। द आर्चीज के बीच ही सुहाना खान का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में सुहाना के बिंदास लुक और ड्रेसिंग सेंस ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है। सुहाना खान की लेटेस्ट तस्वीरों को आप यहां देख सकते हैं।

सुहाना खान ने हाल ही में 22 मई को अपना जन्मदिन मनाया है। सुहाना अब 22 साल की हो गई हैं। वहीं, बर्थडे के दो दिन बाद ही सुहाना ने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं जो उनकी पार्टी की हैं। इन फोटोज के साथ ही सुहाना ने कैप्शन में 22/22 लिखा है। फोटोज में सुहाना खान के लुक की बात करें तो उन्होंने बर्थडे पर येलो कलर की वन शोल्डर स्ट्रैप वाली पार्टी ड्रेस पहनी है। इस पार्टी ड्रेस के साथ सुहाना ने अपने बालों को हाई बन के साथ कॉन्प्लीमेंट किया है। सुहाना के लुक के साथ उनका लाइट मेकअप जबरदस्त लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

फोटोज की बात करें तो पहले फोटो में सुहाना खान कैमरे के सामने देखते हुए पोज देती रही हैं। वहीं, उनके पीछे बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे लिखा है। दूसरी फोटो गुलाब के कुछ फूलों की है। तीसरे फोटो में सुहाना अपने एक दोस्त के साथ हैं। चौथे में वह गार्डन में खड़े होकर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत ​ दिख रही हैं। 5वीं फोटो में सुहाना अपनी फिल्म की को-स्टार यानी खुशी कपूर के साथ दिख आ रही हैं। सुहाना की इन सभी तस्वीरों को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। दूसरी तरफ, इस पर कमेंट कर फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।