मुंबई: Sushmita Sen इन दिनों आईपीएल फाउंडर और बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं। इस बात को खुद बिजनेसमैन ने चंद तस्वीरों के साथ अनाउंस किया हैं। मीडिया में ये भी खबरें आईं कि दोनों ने विदेश में शादी कर ली हैं पर ललित ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि दोनों फिलहाल सिर्फ डेट कर रहे हैं, पर शादी भी कर सकते हैं।
बता दें कि सुष्मिता का महज 06 महीने पहले ही मॉडल रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ हैं, ऐसे में उनके अचानक दूसरे रिश्ते में आने से फैंस भी हैरानी में पड़ गए हैं। ललित मोदी से पहले सुष्मिता का नाम रणदीप हुड्डा, विक्रम भट्ट जैसे करीब 11 लोगों से जुड़ चुका हैं। इससे पहले भी सुष्मिता अपनी लव लाइफ समेत जिंदगी से जुड़े अहम फैसलों से लोगों को हैरान कर चुकी हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही राजों से भरे फैसलों के बारे में जो बताते हैं कि सुष्मिता अपनी अलग जिंदगी में मगन रहना पसंद करती हैं-
Just back in london after a whirling global tour #maldives # sardinia with the families – not to mention my #better looking partner @sushmitasen47 – a new beginning a new life finally. Over the moon. ??????????. In love does not mean marriage YET. BUT ONE THAT For sure pic.twitter.com/WL8Hab3P6V
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
साल 1996 में डायरेक्टर से था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने साल 1996 की फिल्म दस्तक से फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। सुष्मिता से नाम जुड़ने के दौरान विक्रम पहले से ही शादीशुदा थे। विक्रम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में थीं। पहली ही फिल्म के डायरेक्टर से अफेयर रखने पर सुष्मिता ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, हालांकि दोनों का रिश्ता चंद महीनों में ही खत्म हो गया। ब्रेकअप के बाद विक्रम ने भी अपनी पत्नी को धोखा देने पर अफसोस जताया था।
करियर के शुरुआत में ही बेटी को गोद लेकर लोगों को किया था हैरान
सुष्मिता सेन ने साल 2002 में एक मासूम बच्ची को गोद लिया था। बेटी को गोद लेते समय सुष्मिता महज 24 साल की थीं। उस समय सुष्मिता के पास कई हिट फिल्में थीं पर बेटी को गोद लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया था। इसके कुछ सालों बाद सुष्मिता ने दोबारा एक बेटी अलीशा को एडॉप्ट किया।
16 साल छोटे रोहमन के साथ था रिलेशनशिप
सुष्मिता सेन ललित मोदी से पहले मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थीं। सुष्मिता, रोहमन से 16 साल बड़ी थीं, इसके बावजूद भी लोगों को इनकी केमिस्ट्री पसंद थी। ठीक 6 महीने पहले ही सुष्मिता ने एक पोस्ट के जरिए रोहमन से ब्रेकअप करने की अनाउंसमेंट की थी लेकिन ब्रेकअप के बाद आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। रोहमन से पहले सुष्मिता सेन का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ चुके हैं, जिसमें विक्रम भट्ट, बंटी सजदेह, वसीम अकरम, संजय नारंग और रणदीप हुड्डा जैसे कई लोगों के नाम शामिल हैं।
अक्सर महिलाएं मां बनने के बाद अपना सारा जीवन बच्चों को समर्पित कर देती हैं। आप ने ऐसा माहौल कई घरों में देखा होगा जहां मांओं ने अपने बच्चों के खातिर अपना सब कुछ भूला देती हैं। हालांकि, वो ये भूल जाती हैं कि इस सबका बुरा असर उनके मैरिज रिलेशन पर पड़ता है। सिर्फ बच्चे ही हमारी प्रायोरिटी नहीं हैं बल्कि पैरेंट बनने के बाद शादी के रिश्ते को संभालकर रखना भी आवश्यक होता है वरना एक परिवार का अधिकार बिगड़ने लगता है।
बेबी के आने से माता-पिता दोनों की जिंदगी में खुशियां आ जाती हैं। उसके साथ खेलना, हर चीज मन को खुशी देती है। मांओं ने अपने बच्चे को अपनी आंखों का तारा बनाकर रखती हैं और इस चक्कर में अक्सर पति खुद को इग्नोर महसूस करने लगते हैं। आप भले ही मां बन गई हैं लेकिन पति के लिए आपकी जिम्मेदारियां और प्यार खत्म नहीं हुआ है। आपको अपने इस रिश्ते पर भी ध्यान देना चाहिए।
बच्चों के कारण शादी पर होता है असर
बच्चे पर ही सारा ध्यान देने वाली औरतों के पति अक्सर खुद को इग्नोर महसूस करने लगते हैं। उन्हें मालूम है कि मां और बच्चे का रिश्ता बहुत मजबूत होता है और उन्हें लग सकता है कि वो इस रिश्ते का हिस्सा नहीं बन सकता है।
जहां, औरतों का सारा ध्यान सिर्फ अपने बच्चे पर रहता है, वहां पर कपल्स के बीच गलतफहमियां, अकेलापन और झगड़े होने लगते हैं। लग रहा है कि आप और आपके पति दोनों इस रास्ते पर हैं, तो आपको समय रहते अपनी शादी को बेबी प्रूफ कर लेना चाहिए।
जानें किस तरह आप पैरेंट बनने के बाद भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्यार बरकरार रख सकते हैं-
अपनी शादी में रोमांस को बनाए रखना जरूरी है। आप दोनों के बीच इमोशनल के साथ-साथ फिजिकल कनेक्शन भी होना चाहिए। इससे दोनों के बीच प्यार को बनाए रखने में मदद मिलती है।
पैरेंट्स बनने के बाद अक्सर कपल्स एक-दूसरे को बच्चे की मम्मी या पापा कह कर बुलाते हैं। इसकी जगह आप अपने पार्टनर का नाम लें और उन्हें याद दिलाएं कि बच्चे से पहले वो आपकी जिंदगी में आए थे। बच्चे के होमवर्क का बहाना बनाकर पति के साथ डिनर ना करने की गलती कभी ना करें। अपने पति को भी थोड़ा वक्त दें। बच्चे के कामों के मद्देनजर एक-दूसरे के साथ समय बिताने से चूकना आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकता है।
हमें लगता है कि हम उनसे प्यार तो करते ही हैं फिर जताने की क्या जरूरत है, वो खुद ही समझ जाएंगे। प्यार का एहसास तभी होता है, जब उसे जाहिर किया जाए और आप भी अपने पति या पत्नी के प्रति प्यार का इजहार करते रहें।
आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में कपल्स को एक दूसरे के लिए समय नहीं मिल पाता। दफ्तर के कामकाज और घर-परिवार को संभालने की वजह से रिलेशनशिप में रोमांस कम होने लगता है। वैसे तो कुछ छोटी छोटी चीजें करके आप रिश्ते में प्यार और एक्साइटमेंट बनाए रख सकते हैं। हफ्ते भर में भले ही कामकाज की व्यवस्था के कारण आप अपने पार्टनर को समय ना दे पाएं पर हफ्ते के आखिर में वीकेंड पर जब आपका पार्टनर कामकाज से फ्री हो जाए तो आप उनके साथ यादगार समय बिता सकते हैं। बारिश का मौसम है, इस मौसम में पार्टनर के साथ समय रोमांस और उत्सुकता को बढ़ा सकते हैं।
आइये जानते हैं पार्टनर के साथ वीकेंड प्लान करने के टिप्स-
बाहर घूमने का प्लान जरूर बनाएं
आप वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव, वॉटर पार्क या पास के ही किसी हिल स्टेशन पर वीकेंड पर कपल्स जाकर एक दूसरे के साथ वक्त बिता सकते हैं। अगर किसी ट्रिप पर शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं तो शहर में ही पार्टनर संग हैंगआउट करें। बाहर लंच पर या मूवी देखने, किसी पार्क में आप जाकर एक दूसरे के साथ रोमांटिक समय बिताएं।
खाना मिलकर बनाएं और मिलकर खाएं
अगर पार्टनर घर पर ही छुट्टी मनाना चाहता है तो उनके साथ घर पर ही कुछ मजेदार करने की कोशिश करें। आप घर पर पार्टनर की पसंद का खाना बना सकते हैं। उन्हें भी कुकिंग में अपने साथ शामिल करें। दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। पार्टनर के लिए कुछ मीठा बना सकती हैं और साथ में बैठकर खा सकते हैं।
हल्की-फुल्की बातें जरूर करें
हफ्ते भर में कामकाज की वजह हो सकता है कि आप दोनों के बीच एक दूसरे से जुड़ी बातें ना हो पाए। इसलिए जब वीकेंड में पार्टनर की छुट्टी हो तो दोनों शाम के वक्त बालकनी या छत पर सुहाने मौसम में चाय या कॉफी का मजा लें और खुलकर बातें करें। हालांकि, ये बातें शिकायतों में ना बदलें, इस बात का भी ध्यान रखें।
घर पर रख सकते हैं डिनर या डांस पार्टी
आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए घर पर ही डिनर या डांस पार्टी रख सकते हैं। जिसमें चाहें तो सिर्फ आप दोनों शामिल हों या अपने खास दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते हैं। यहां आप कैंडल लाइट डिनर करें और रोमांटिक गाने लगाकर डांस कर सकते हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली है। जी हां, सोमवार की सुबह Alia Bhattने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस फोटो में रणबीर के साथ आलिया अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिख रही है। प्रेमी जोड़े स्क्रीन की ओर देख रहे हैं, जहां दिल बना हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फोटो साझा करते हुए लिखा, हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है।
एक्ट्रेस ने सोनोग्राफ़ी की तस्वीर के साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर की है, जिसमें एक शेर और एक शेरनी अपने शावक के साथ नजर आ रहे हैं। दंपति ने प्रकृति के लिए अपने प्यार को साझा करते हुए यह साफ कर दिया है कि दोनों जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं।
रणबीर कपूर पहले ही क्लू दे चुके हैं
View this post on Instagram
जहां कई लोग यह खबर सुनकर हैरान हैं, वहीं अब ऐसा लगता है कि रणबीर ने ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान इस बात के संकेत दिए थे। प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तो उन्होंने कहा- अभी मुझे बहुत काम करना है सर। अभी मुझे परिवार बनाना है, उनके लिए काम करना है। पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था।” ॉ
बता दें कि आलिया और रणबीर ने इसी वर्ष 14 अप्रैल को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी और अब दो महीने बाद आलिया ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की है।
रणबीर की लाइफ शादी के बाद
शादी के बाद जीवन में आए बदलाव पर रणबीर ने कहा कि मैं फिल्मों में कहता था, शादी तब तक दाल चावल की तरह है जब तक तुम मर नहीं जाते और जीवन में थोड़ा तंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स होना चाहिए (ये जवानी है दीवानी में उनके प्रसिद्ध संवाद का जिक्र) … लेकिन बॉस, इस अनुभव के बाद मैं कहूंगा कि दाल-चावल सबसे अच्छा है। एक्ट्रेस आलिया मेरे दाल-चावल में तड़का है, अचार है, प्याज है और सब कुछ है।
जिस रिश्ते में मनमुटाव, लड़ाई-झगड़ें ना हों, समझना लेना चाहिए कि वह रिश्ता दिल से नहीं महज दिमाग से निभाया जा रहा है पर कई बार कपल्स के संबंधों में कुछ बातों को लेकर मनमुटाव या बहस की वजह से Girlfriend नाराज भी हो जाती है। नाराजगी के बाद हर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने की कोशिश करता है। कई दफा मनाने के चक्कर में कई बार वह गुस्से में कुछ ऐसी बातें भी बोल जाता है, जिस वजह से वह और ज्यादा खफा हो जाती है या फिर आपका रिलेशन टूटने की कगार पर भी आ जाता है। वह कौन सी बातें हैं , जिन्हें नाराज गर्लफ्रेंड से बोलने से बचना चाहिए? इस बारे में जान लीजिए और हमेशा उन्हें बोलने से बचें-
1. एक ही नाटक रहता है हर बार
कुछ रिलेशन में हर छोटी-छोटी बात पर बहस हो जाती है और जल्द ही सुलह भी हो जाती है. अब अगर ऐसे में अगर आप नाराज गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं ‘ तुम्हारे हर बार के यही नाटक हैं’ तो वह और भी नाराज हो सकती है. इसलिए कभी भी ऐसी लाइनों का प्रयोग ना करें. उसे प्यार से मनाएं और मनमुटाव के कारणों को दूर करें। अगर आप ऐसा बोलते हैं तो गर्लफ्रेंड को इस बात से काफी ठेस पहुंचेगी।
2. नाराज रहो, जब मन हो बात कर लेना-
कई बार गर्लफ्रेंड चाहती हैं कि आप उन्हें समझें और लड़ाई की असली वजह को पहचानें. लेकिन अगर आप नाराज गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं कि ‘रहो नाराज, जब मन हो बात कर लेना’ तो ये बहुत गलत होगा। ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड को लगेगा कि आप उसे समझना ही नहीं चाहते और उसकी नाराजगी की आपकी नजर में कोई कीमत नहीं है इसलिए ऐसी बातें बोलने से बचें।
3. तुमसे प्यार करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी-
‘मैंने तुमसे प्यार करके ही गलती की’ इस तरह की बातें गर्लफ्रेंड को कभी न बोलें. नाराज नहीं, नॉर्मल में भी कभी इस तरह की बात बोलने से बचें. यह बात गर्लफ्रेंड को सबसे अधिक हर्ट करेगी और आपकी पार्टनर रिलेशन तोड़ने में देरी भी नहीं करेगी।
5. मेरी एक्स गर्ल्डफ्रेंड तुमसे बेटर थी-
अगर गर्लफ्रेंड के नाराज होने पर आप उदाहरण या ताना मारकर कहते हैं कि ‘तुमसे अच्छी मेरी एक्स थी’ तो ऐसा बोलने से बचें। अगर आपने पहले कभी कहा भी हो तो अब इसे कभी ना बोलें। नहीं तो हो सकता कि उसे उस बात की नाराजगी अभी भी हो और वह आपको कहना नहीं चाहती।
फोटो सौजन्य- गूगल
हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल रणवीर सिंह और Deepika Padukone शादी कर अपना घर बसा चुके हैं लेकिन क्या दीपिका और रणवीर एक खास सीक्रेट जानते हैं जिसे खुद दीपिका पादुकोण ने शेयर किया था।
मालूम हो दोनों की शादी इटली में हुई थी। शादी की चर्चाएं साल 2018 की सबसे बड़ी न्यूज में से एक था। शादी के बाद रणवीर की भी लाइफ सेट हो चुकी थी। क्योंकि वो अब एक पति जो बन गए हैं। दीपिका और रणवीर शादी के बाद एक दूसरे को लेकर खुलकर बातें करते दिखाई देते हैं। दीपिका ने वाइफ के तौर पर कैसी हैं ये सारी चीज शेयर की हैं। दीपिका ने इसके साथ वो बातें भी साझा की हैं जो अक्सर लोग साझा करने में हिचकिचाते हैं।
असल में यह बेहद लोकप्रिय कपल एक कार्यक्रम में पहुंचा था। अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि जहां ये दोनों जाएं और इन पर सवालों की बौछार ना हो। क्योंकि हर कोई जानता है कि शादी के बाद दोनों की लाइफ कितनी बदली है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के बेडरूम के कई ऐसे राज खोले हैं जिन्हें जानने के बाद आपकी रणवीर के प्रति राय बदल जाएगी।
इवेंट में एक सवाल का जवाब देते हुए दीपिका ने वो कह दिया जिसे सुन स्वयं रणवीर सिंह हैरान रह गए थे। दीपिका से जब रणवीर के स्टाइल और समार्टनेस के सीक्रेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रणवीर काफी देर तक शॉवर लेते हैं और टॉयलेट में भी लंबा समय बिताते हैं। फिर दीपिका ने कहा कि वो बेड पर भी काफी समय देते हैं। अब जब लोगों ने दीपिका के मुंह से यह लाइन सुनी तो दंग रह गए। हर किसी को लग रहा था कि अरे दीपिका ने यह क्या कह दिया।
View this post on Instagram
ऐसे में खुद रणवीर दीपिका की ओर अचंभित होकर देखने लगे। फिर दीपिका ने अपनी बातों पर लगाम लगाते हुए कहा कि मेरा कहने का मतलब है कि रणवीर बिस्तर पर सोने के लिए जाने पर भी काफी समय लगाते हैं। अब जो भी हो लोगों को इनकी यह बात बाखूबी मालूम गई है। पिछले दिनों रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके दिन की शुरुआत उनकी पहली चाय से होती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म गहराइयां, फाइटर और पठान में नजर आएंगी। दूसरी तरफ रणवीर सिंह फिल्म जयेशभाई जोरदार और सर्कस में दिखाई देंगे।
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की नई रिपोर्ट आज कल बहुत सुर्खियों में है। इस सर्वे में भारतीयों से शादी, सेक्स और सेक्सुअल पार्टनर से जुड़े कई सवाल पूछे गए। रिपोर्ट में शादी की उम्र और पहली बार सेक्स करने की उम्र पूरी तरह अलग पाई गई। सर्वे में यह भी जानने का प्रयास किया गया कि क्या भारतीय लोग शादी से पहले सेक्स नहीं करते हैं? आंकड़ों से मालूम चलता है कि वो शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाते हैं लेकिन सभी समुदायों में इसका एक अलग पैटर्न है।
शादी से पहले कितने भारतीय करते हैं सेक्स- शादी से पहले सेक्स करने का पुरुषों का अनुपात महिलाओें के विपरीत है, जबकि वो किसी भी समुदाय के हों। सर्वे में औसतन 7.4 फीसदी पुरुषों ने और 1.5 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने शादी से पहले शारीरिक संबंध कायम किए।
सर्वे में लगभग 12 फीसदी सिख पुरुषों ने कहा कि उन्होंने शादी से पहले यौन संबंध बनाएं। सभी धार्मिक समुदायों में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। वहीं, सिख महिलाओं में ये आंकड़ा सिर्फ 0.5 फीसदी का था, जो सबसे कम था। हिंदू पुरुषों में यह आंकड़ा 7.9 फीसदी, मुस्लिम पुरुषों में 5.4 फीसदी, ईसाई पुरुषों में 5.9 फीसदी था। महिलाओं की बात करें तो हिंदुओं में 1.5, मुस्लिमों में 1.4 फीसदी और ईसाई महिलाओं में 1.5 फीसदी ने माना कि उन्होंने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाएं।
आर्थिक हालात को भी इस चीज से जोड़ कर देखा गया जैसे कि अमीर पुरुषों और गरीब महीलाओं में शादी से पहले सेक्स करने की सबसे ज्यादा संभावना पाई गई। शादी के बाहर किसी दूसरे शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने के कारण महिला और पुरुष दोनों का एक ही व्यावहार देखने को मिला। हालांकि, महिलाएं इसे खुले तौर पर बहुत कम एक्सेप्ट करती हैं। अभी महिलाओं के औसतन सेक्सुअल पार्टनर 1.7 फीसदी हैं जबकि पुरुषों के 2.1 हैं। वर्ष 2006 में हुए NFHS के तीसरे सर्वे की बात करें तो महिलाओं में ये 1.02 और पुरुषों में 1.49 फीसदी था।
पत्नी को सेक्स से इनकार करने का राइट है क्या- शादीशुदा जीवन के अंदर सेक्स पूरी तरह पुरुष प्रधान समाज से जुड़ा हुआ है। सर्वे में 87 फीसदी महिलाओं और 83 फीसदी पुरुषों ने कहा कि पत्नियों का सेक्स से इनकार करना उचित है। हालांकि, सभी स्टेट के बीच यह प्रतिशत अलग अलग है। मेघालय अपने मातृसत्तात्मक समाज के लिए प्रसिद्ध है फिर भी यहां सिर्फ 50 फीसदी पुरुषों ने कहा कि पत्नियां सेक्स से इनकार कर सकती हैं। कई राज्यों में महिलाओं की राय भी यह है। मिसाल के तौर पर, अरुणाचल प्रदेश में लगभग 30 फीसदी महिलाओं ने कहा- जब पति सेक्स करना चाहे तो महिला का मना करना उचित नहीं है।
फोटो सौजन्य- गूगल
“A silent boy and a talkative girl are the perfect match for life”.
हां जी, बहुत बार सुनी होंगी आपने ये खूबसूरत सी पंक्तियां… पर क्या लगता है आपको क्या ये पंक्तियां हमारी वास्तविक जीवन में सटीक बैठती होंगी..?
आज हम ऐसे ही खूबसूरत अहसास के बारे में बात करने वाले है…
हमारे आस पास ऐसे बहुत से कपल है जो हैबिट और नेचर में वो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन फिर भी बहुत ही डेडिकेशन के साथ खूबसूरत तरीके से अपने इस प्यारे से रिश्ते को निभाए जा रहे है।
दरअसल, बहुत बार देखने को मिलता है कि जब दो अलग सोच वाले लोग मिलते है तो उनके बीच की केमिस्ट्री बहुत ही बेहतरीन होती है बजाए दो एक जैसी सोच वाले लोगों के।
दो अलग सोच वाले लोगों में अगर किसी एक को कुछ पसंद नहीं होता तो दूसरे के साथ रहते रहते उसे भी वो चीजें पसंद आने लगती है , हां भले ही पूरी तरह से ऐसा ना हो लेकिन थोड़ा थोड़ा एडजस्ट करते करते वो एक ‘परफेक्ट पेयर’ बन जाते है।
इसे समझने के लिए आपको मेरी आगे कि कुछ पंक्तियों पर गौर करना होगा…उम्मीद करती हूं कम शब्दों में आपको ज्यादा समझा सकूं…
हां, बहुत Simple हो तुम, और मैं अब भी High Heels की चाह रखती हूं,
Black Shirts से परहेज है तुम्हें, और मैं अलमारी में सिर्फ Black रखती हूं,
हां, बहुत खर्चीले हो तुम और मैं बचत में विश्वास रखती हूं,
कंजूस नहीं हूं मैं लेकिन आगे का सोच कर चलती हूं,
जानती हूं कि तुम बहुत कम में भी खुश हो लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं ।
हां, बहुत Cute हो तुम, और मैं थोड़ा खडूस वाला Behave करती हूं,
बहुत Confident हो तुम, और मैं आज भी Nervous होने पर नाखुन चबाने लगती हूं,
हां, नहा कर तुम सरसों का तेल लगा लेते हो, और मैं अब भी Perfume की चाह रखती हूं,
तुम फेर लेते हो हाथ ऐसे ही बालों में, और मैं Straightner की चाह रखती हूं
जानती हूं कि तुम बहुत कम में भी खुश हो, लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं ।
हां, तुम्हें चाय पसंद है जो कभी कभी तुम्हारे लिए मैं भी पी लेती हूं, पर फिर भी कोल्ड कॉफी की चाह रखती हूं,
कभी थकान होने पर तुम सोना पसंद करते हो, और मैं तुम्हारे कंधे पर सिर रखकर घंटों बैठे रहने की चाह रखती हूं,
जानती हूं कि तुम बहुत कम में भी खुश हो, लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं ।
हां, तुम कुछ कहते नहीं हो कभी, और मैं बिन बोले ही तुम्हारे दिल का हाल जानती हूं,
इस प्यारे से रिश्ते को ऐसे ही निभाते रहे , बस यही दुआ मैं रोज मांगती हूं,
बहुत कुछ नहीं चाहिए तुम्हें, और मैं दुनिया कि हर खुशी तुम्हें देना चाहती हूं,
..अब तुम बहुत कम में खुश हो… तो रहो,
लेकिन मुझे वो सब चाहिए जो मैं Deserve करती हूं।।
गर्मी में नए कपल्स के लिए हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destinations) को चूज करना काफी कठिनाइयों भरा मसला है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार हनीमून डेस्टिनेशन की जानकारी।
देश में कपल्स इन दिनों शादी से पहले ही हनीमून की योजना और बुकिंग करने में जुट जाते हैं। जिन कपल्स की शादी गर्मी के मौसम में होती है उन्हें हनीमून डेस्टिनेशन चुनने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जीवन साथी के साथ कुछ पल बिताने के लिए देश में कई फेमस डेस्टिनेशन हैं। पर यहां हम आपको ऐसे हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप गर्मी के सीजन में भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल व्यतीत कर सकते हैं।
केरल है कपल्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन
केरल गर्मियों में हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपके लिए बीच से लेकर हिल स्टेशन तक मौजूद है। केरल में आप एक तरफ मुन्नार में हरी-भरी पहाड़ियां और चाय-कॉफी के बागान का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं एलेप्पी और कुमाराकॉम के बैकवॉटर्स में अपको सपने का एहसास होगा। साथ ही आप वर्काला के रॉकी क्लिफ और कोवलम के खूबसूरत समुद्र तट को अपनी लिस्ट में जरूर रखना चाहेंगे। केरल में हनीमून मनाकर आपको लाइफटाइम एक्सपीरियंस महसूस होगा। केरल का कोचीन, तिरुवनंतपुरम भारत के सभी प्रमुख शहरों से रेल और हवाई मार्ग से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आप चेन्नै, बेंगलुरु या मुंबई से आप वाया रोड केरल पहुंच सकते हैं।
अंडमान-निकोबार है कपल्स के लिए सदाबहार
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह को भारत में हनीमून कपल्स का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मी के मौसम में अंडमान आपके लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। इसकी वजह है यहां का परफेक्ट मौसम, भीड़भाड़ से दूर समुद्र का शांत किनारा, खूबसूरत बीच और रिजॉर्ट, वॉटर स्पोर्ट्स के ढेरों ऑप्शन्स और टेस्टी फूड। इससे ज्यादा और क्या चाहिए। यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड, सेलुलर जेल जैसी जगहों का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग के अलावा बीच पर पार्टनर के साथ पैदल घूम सकते हैं और बैठकर शाम को आप यहां के खूबसूरत सनसेट का अदभुत नजारा देख सकते हैं। यहां पहुंचना बेहद आसान है। यहां का नजदीकी एयरपोर्ट पोर्ट ब्लेयर है। आप चाहें तो चेन्नई या कोलकाता से फ्लाइट या फेरी के जरिए भी अंडमान पहुंच सकते हैं।
नैनीताल में हनीमून
उत्तराखंड का हिल स्टेशन नैनीताल भी गर्मी में हनीमून के लिए बेहतरीन स्थान है। पहाड़ों से घिरा हुआ नैनीताल बेहद खूबसूरत है और दिल्ली से इसकी दूरी सिर्फ 337 किलोमीटर है। इस जगह पर आकर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं। साथ ही यहां मौजूद टिफिन टॉप और खूबसूरत पहाड़ों को देखने के लिए आप नैनीताल को चुन सकते हैं। यहां पहुंचना काफी आसान है। आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग के जरिए यहां पहुंच सकते हैं। नैनीताल से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंटानगर है, जिसकी दूरी 50 किलोमीटर है। साथ ही आप सरकारी बस सेवा से यहां पहुंच सकते हैं। रेल रूट की बात करें, तो काठगोदाम यहां से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। दिल्ली और काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बीच कई ट्रेन्स मौजूद है।
मनमोहक डेस्टिनेशन मनाली
पिछले कई दशकों से हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक बना हुआ है। धौलाधार और पीर पंजल की पर्वत श्रृंखला और धड़कनें बढ़ा देने वाली अडवेंचर ऐक्टिविटीज़ की वजह से मनाली न सिर्फ हनीमून पर आए लोगों के लिए बल्कि हर तरह के टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां ध रोहतांग पास, सोलन घाटी, ओल्ड मनाली, कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और भृगु लेक जैसी जगहें घूम सकते हैं। देश के सभी बड़े शहरों से पहुंचना बेहद आसान है। मनाली से सबसे नजदीकी एयपोर्ट कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट है। दिल्ली और चंडीगढ़ से सीधी फ्लाइट के जरिए आप मनाली पहुंच सकते हैं। साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान या यूपी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट साथ-साथ अपनी गाड़ी के जरिए भी मनाली पहुंच सकते हैं।
गंगटोक-दार्जिलिंग में मस्ती भरा हनीमून
गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए जाने वाली बेस्ट जगहों की लिस्ट में गंगटोक और दार्जिलिंग की शामिल हैं। इन दोनों जगहों को एक ही ट्रिप में कवर किया जा सकता है। इन रोमांटिक स्थानों की सैर करने का आपका एक्सपीरियंस बेहतरीन रहेगा। टाइगर हिल से उगते सूरज को देखने का अनुभव हो या फिर टॉय ट्रेन में घूमने की मस्ती। आप इन अनुभवों को हमेशा याद रखेंगे। इन दोनों शहरों तक देश के किसी भी हिस्से से पहुंचना बेहद आसान है। यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है। देश के सभी शहरों से बागडोगरा तक सीधी फ्लाइट मौजूद है। आप न्यू जलपाइगुड़ी स्टेशन तक ट्रेन से आ सकते हैं और फिर वहां से सड़क के रास्ते गंगटोक और दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं। आप यहां दार्जिंलिंग के चाय बागान, बसिस्ता लूप, मिरिक लेक, नाथू ला, पेलिंग, टाइगर हिल, रुमटेक मोनैस्ट्री देख सकते हैं।
लेह-लद्दाख यानी हनीमून झकास
भारत के उत्तर में लेह-लद्दाख को हनीमून के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। पहाड़ की खड़ी चोटियां, शांत और सौम्य पैंगॉन्ग लेक के साथ यहां का मंत्रमुग्ध कर देने वाला वातावरण लेह-लद्दाख को भारत का बेस्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन बनाता है। यहां आकर आपको लगेगा कि इस जगह के हर कॉर्नर में रोमांस भरा है। यहां आप नुब्रा घाटी, जन्स्कार, शांति स्तूप, थिकसे मोनैस्ट्री, नामज्ञाल त्सेमो मोनैस्ट्री जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। ऐसे पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेलवे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कुशोक बाकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट है। ट्रेन से आने के लिए आपको जम्मू तवी रेलवे स्टेशन उतरना होगा। साथ ही अगर आप दिल्ली से आना चाहते हैं तो आप एसी बस के माध्यम से मनाली के रास्ते भी यहां पहुंच सकते हैं और रोमां से भरे हनीमून का लुत्फ उठा सकते हैं।
फोटो सौजन्य- गूगल