Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Category Archives: Others

'Brahmastra' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, भूल भुलैया-2 के तोड़े सारे रिकॉर्ड

मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म को रिलीज से पहले मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद से अदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ अपने कमाई की शुरुआत कर सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन के अब तक 1,98,609 टिकट बिक चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मास्त्र रे थ्री डी के 1,75,365 टिकट, आईमैक्स के 15,229 और टू-डी के 8,015 टिकट अब तक बिक चुके हैं। इन टिकटों से अगर कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 6.98 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर चुकी है।

तेलुगू वर्जन में फिल्म ब्रह्मास्त्र का थ्री-डी

Bhool Bhulaiyaa 2 broke all records at the box office of 'Brahmastra'

वहीं, फिल्म तेलुगू में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। तेलुगू वर्जन में इस फिल्म के थ्री डी में 11,595 टिकट और टू-डी में 6,192 टिकट बिक चुके हैं। इनसे फिल्म की अब तक 29 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। तमिल भाषा में फिल्म के अब तक 83 हजार के टिकट बिक चुके हैं। दूसरी तरफ, फिल्म के एडवांस बुकिंग से हुई ओवर ऑल कमाई की बात करें तो अब तक इस फिल्म ने 7.28 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Aaliya Bhatt

बता दें कि बॉलीवुड में इस साल एडवांस बुकिंग के कलेक्शन का रिकॉर्ड कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया- 2’ के नाम था लेकिन अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ने कार्तिक की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है। कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया-2 ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ब्रह्मास्त्र को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

Alia wrote on her outfit at the promotions of 'Brahmastra' - Baby on Board

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। वह अपने प्रेग्नेंसी को एंजॉय करने के साथ ही लगातार काम पर भी ध्यान दे रही हैं। अभिनेत्री ब्रह्मास्त्र के मद्देनजर सुर्खियों में बनी हुई है ही साथ ही आलिया अपने प्रेग्नेंसी ग्लो और लुक्स के कारण भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। इस वक्त फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आलिया ने अपने अलग आउटफिट से सबको अपनी ओर आकर्षित किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी पेज से शेयर किए गए वीडियो में अलिया पिंक कलर की कुर्ती और शरारा में नजर आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने नफासत के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है। प्रेग्नेंसी ग्लो से आलिया का चेहरा चमक आ रहा है। फिलहाल, यहां सबसे दिलचस्प बात ये रही कि आलिया के पूरे आउटफिट को ध्यान से देखा जाए तो उसमें कढ़ाई के साथ ही लिखा हुआ भी दिखाई दे रहा है।

आलिया भट्ट के पूरे आउटफिट में गोल्डन गोटे से कई जगह पर LOVE लिखा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सबसे खास का था उनके बैक पर लिखा हुआ- Baby on Board। एक्ट्रेस अपने आउटफिट पर लिखे Baby on Board को फ्लॉन्ट करती भी दिखाई दीं। इस दौरान रणबीर कपूर के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस दौरान नागार्जुन, मौनी रॉय समेत करण जौहर और एस एस राजामौली भी मौजूद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रमोशन के वक्त का एक और वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर को तेलुगू बोलते देखा जा सकता है। दूसरी तरफ, आलिया भट्ट ने भी स्टेज पर गाना गाकर इवेंट में चार चांद लगा दिए। बात करें ब्रह्मास्त्र की तो इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

The condition of 'Liger' deteriorated at the box office, proved to be a very weak film in the form of story too.
मुंबई: पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बनी Liger रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इंटरनेशनल फाइटर माइक टाइसन ने भी कैमियो रोल प्ले किया हैं।
Theaters are eagerly waiting for 'AVTAR' once again, new trailer released
फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इस दिसंबर सिनेमाघरों के परदों पर जैम्स कैमरून की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है पर इस फिल्म से पहले इसके पहले भाग को एक बार फिर बड़े परदे पर रिलीज करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। अगले महीने रिलीज होने वाली 'AVTAR' को इस बार सिनेमाघरों में देखने का एक्पीरियंस दर्शकों के लिए पिछले बार से बिलकुल अलग होगा।
'Karthikeya-2' beats Aamir Khan's film 'Lal Singh Chaddha' in four days in earnings
मुंबई: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रदर्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म से बढ़िया कलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन आमिर की इस बिग बजट फिल्म को साउथ की एक छोटी फिल्म' से भारी टक्कर मिल रही है।
Raju Srivastava
नई दिल्ली: देश के फेमस स्टैंडिंग कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा आने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह से एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
Vijay Deverakonda's film made a bumper earning record even before its release
मुंबई: साउथ के सुपरस्टार देवरकोंडा और अनन्या पांडे इस वक्त अपनी फिल्म 'लाइगर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। बात यह है कि इस फिल्म से जहां एक ओर विजय बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं वहीं, अनन्या साउथ में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं।
The work that Kalki had to do to feed her daughter was no less than an example for a working mother.

मुंबई: कल्कि कोचलिन (kalki koechlin) अपनी शाददार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए फेमस है। कल्कि 2 साल की प्यारी बेटी की मां हैं और अकेले ही अपनी बेटी की ख्याल रखती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कल्कि को वर्किंग मां होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसकी एक झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अभिनेत्री ब्रेस्ट मिल्क पंप करते हुए खींची सेल्फी

कल्कि कोचलिन ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबेक फोटो साझा की है, जो उनके ड्रेसिंग रूम की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ब्रेस्ट मिल्क पंप करते हुए तैयार हो रही हैं और वह सामने मिरर सेल्फी ले रही हैं। बता दें कि यह सेल्फी शूटिंग शुरू होने से पहले की है। इस फोटो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘एक मां के अपराध बोध की याद में..’ इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में हैशटैग ‘वर्किंग मदर’ और ‘मदरहुड’ का प्रयोग किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kalki (@kalkikanmani)

कल्कि कोचलिन की यह फोटो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। हर किसी ने अभिनेत्री को एक मजबूत मां बताया है। एक फैन ने लिखा- मातृत्व हेहतरीन है। वहीं, दूसरे फैंस ने लिखा- हम सभी जानते हैं कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं और आप जिस काम को करना पसंद करती हैं उसे करके आप सबसे अच्छे लोगों में शुमार हो सकती हैं। हमेशा खास बनो और कभी मत बदलो क्योंकि यही आपको अद्वितीय बनाता है। अलावा इसके एक और यूजर ने लिखा- आपको पता नहीं है कि यह छवि कितनी शक्तिशाली है, कल्कि! बहुत प्रेरक।

गौरतलब है कि कल्कि कोचलिन ने वर्ष 2011 में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी की लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और सार 2015 में दोनों ने अलग होने को फैसला कर लिया। अगर अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो कल्कि अपनी फिल्म ‘गोल्डफिश’ और ‘एमा एंड एंजल’ की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं।

 

I am waiting for some South director to approach me- Janhvi Kapoor
मुंबई: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आजकल अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' के प्रोमोशन्स में बिजी है। पिछले कुछ महीनों से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर जल्द ही साउथ में जूनियर एनटीआर डेब्यू करेंगी।
Bipasha Basu is going to give good news after 6 years of marriage

मुंबई: सिनेमा जगत के गलियारों से इन दिनों एक अहम खबर सामने देखने को मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं। दोनों बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की हैं लेकिन आशा जताई जा रही है कि बहुत जल्द दोनों इस बात का ऐलान करने वाले हैं। बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं । बता दें कि दोनों की शादी को 06 वर्ष हो चुके हैं और अब उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं।

बिपाशा और करण की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के 06 साल बाद भी दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और यही वजह हैं कि दोनों आइडियल कपल भी माने जाते हैं। करण और बिपाशा फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देते नजर आते हैं। दोनों कपल को लोग काफी पसंद भी करते हैं। मम्मी-पापा बनने की बात को लेकर करण और बिपाशा दोनों ही उत्साहित हैं।

बिपाशा और करण अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटो अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की पहली मुलाकात भूषण पटेल की फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में भी उनकी केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था। वर्ष 2015 में दोनों ने डेटिंग शुरू की और फिर अगले साल शादी रचा ली थी।