मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म को रिलीज से पहले मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद से अदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ अपने कमाई की शुरुआत कर सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन के अब तक 1,98,609 टिकट बिक चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मास्त्र रे थ्री डी के 1,75,365 टिकट, आईमैक्स के 15,229 और टू-डी के 8,015 टिकट अब तक बिक चुके हैं। इन टिकटों से अगर कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 6.98 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर चुकी है।
तेलुगू वर्जन में फिल्म ब्रह्मास्त्र का थ्री-डी
वहीं, फिल्म तेलुगू में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। तेलुगू वर्जन में इस फिल्म के थ्री डी में 11,595 टिकट और टू-डी में 6,192 टिकट बिक चुके हैं। इनसे फिल्म की अब तक 29 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। तमिल भाषा में फिल्म के अब तक 83 हजार के टिकट बिक चुके हैं। दूसरी तरफ, फिल्म के एडवांस बुकिंग से हुई ओवर ऑल कमाई की बात करें तो अब तक इस फिल्म ने 7.28 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
बता दें कि बॉलीवुड में इस साल एडवांस बुकिंग के कलेक्शन का रिकॉर्ड कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया- 2’ के नाम था लेकिन अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ने कार्तिक की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है। कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया-2 ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ब्रह्मास्त्र को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।