Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Category Archives: Others

Deepika Padukone's first look from Shah Rukh Khan's 'PATHAN' revealed

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘PATHAN’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक मोशन पोस्टर साझा किया हैं।

यह पोस्टर फिल्म ‘PATHAN’का हैं, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हैं। इस पोस्टर में दीपिका काफी इंटेंस लुक में दिख रही हैं। उनका ये एक्शन लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस फायर इमोजी के साथ अपनी एक्साइटमेंट भी दिखा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

गौरतलब है कि शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांच और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार इस समय खूब चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों सुपरस्टार्स अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं। बता दें कि इस बार वजह है इनकी रईसी। रजनीकांत, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा आयकर देने वाले अभिनेता बन गए हैं। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार सिनेमा जगत में सबसे अधिक टैक्स देने वाले एक्टर हैं। इनकम टैक्स डे के मौके पर आयकर विभाग ने दोनों बड़े अभिनेताओं को सम्मानित किया है। इसके बाद इनकी रईसी के चर्चे आम हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इनकी नेटवर्थ कितनी है और यह एक फिल्म के लिए कितनी कीमत लेते हैं।

आइये डालते हैं इनकी नेटवर्थ पर एक नजर

बता दें कि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को फैंस भगवान का दर्जा देते हैं। भले ही रजनीकांत अपनी अमीरी का कोई दिखावा नहीं करते पर इनके पास कई आलीशान घर और महंगी कारें हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत के पास चेन्नई के पॉश गार्डन में एक आलीशन घर है। इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये हैं। अभिनेता रजनीकांत के पास कार का अच्छा खासा कलेक्शन है। कई लग्जरी एलीट कार होने के साथ-साथ उनके पास एक कस्टमाइज लीमोजीन है। वैसे तो इसकी बाजार वैल्यू 5-6 करोड़ रूपये हैं, लेकिन रजनीकांत ने इसे कस्टमाइज कराया है तो इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रूपये है। रजनीकांत के पास करीब 17 करोड़ रुपये कीमत की रॉल्स रॉयस फैंटम कार है।

अभिनेता के पास ‘राघवेंद्र मंडपम’ के नाम के एक मैरिज हॉल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20 करोड़ रूपये तक है। सेलिब्रिटी नेटवर्थ पर आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 365 करोड़ रुपये है। रजनीकांत एक फिल्म के करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने एक्टर को सम्मानित किया है। एक्टर की बेटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने अक्षय कुमार

These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

अभिनेता अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने उन्हें एक ‘सम्मान पत्र’ दिया है। इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं आई है। ना ही अभिनेता की ओर से इस पर कुछ कहा गया है। बता दें कि अक्षय इस वक्त इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय की टीम ने यह सम्मान पत्र लिया। मीडिया खबरो के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टिंग के अलावा भी उनकी आमदनी के अन्य जरिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 369 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार के पास भारत के साथ-साथ कनाडा में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। वह एक निजी जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रूपये है।

गौरतलब है कि अक्षय इस समय इंग्लैंड में हैं और जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अक्षय के खाते में फिल्म ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है। सूर्या की फिल्म ‘सोरोरई पोतरू’ के हिंदी रीमेक में भी अक्षय नजर आएंगे। रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे।

Janhvi Kapoor was seen in a fun-filled style with Varun, shared the photo on Instagram

मुंबई: बॉलीवुड स्टार किड जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस वक्त बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दें कि इस वक्त उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जान्हवी जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘गुड लक जैरी’ मे नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में जान्हवी बिहारी अंदाज में लोगों की हंसाती दिखाई देने वाली है। इस फिल्म के अलावा जान्हवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ को लेकर काफी चर्चा में हैं।

अभिनेता वरुण धवन के साथ जान्हवी इन दिनों विदेश में इसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसी शूटिंग के दौरान वह बीच-बीच में एक्टर के साथ अपनी फोटोज और वीडियो भी फैंस के साथ साझा करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज साझा ही है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है।

मस्ती के मूड में दिखे वरुण और जान्हवी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी-वरुण की यह फोटोज यूरोप की है। इन फोटोज में दोनों की मस्ती साफ झलक रही है। एक्ट्रेस की ओर से साझा की गईं दो फोटो मे वरुण और जान्हवी अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में दोनों बेहद अच्छे तरीके से पोज दे रहे हैं। जबकि, दूसरी तस्वीर में जान्हवी वरुण के साथ कोई प्रैंक करने के मूड में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को जान्हवी ने कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इंस्टाग्राम बनाम वास्तविकता।’

फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज

Janhvi Kapoor was seen in a fun-filled style with Varun, shared the photo on Instagram

उल्लेखनीय है कि जान्हवी की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ रिलीज से पहले ही लोगों के बीच शानदार बज बना चुकी हैं। मालूम हो कि इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इससे पहले नितेश ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्म कर चुके हैं। उनके निर्देशन में बनी दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी।

Arjun Kapoor's sister went braless in front of the camera

मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की छोटी बहन अंशुला कपूर वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं पर अब सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और आए दिन एक से बढ़कर एक खूबसूरत पिक्स फैंस के साथ साझा करती हैं। इसी कड़ी में अब अंशुला ने जो वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है वो हर किसी को दीवाना बना रहा है साथ ही वीडियो को देखने के बाद क्लिर हो रहा है कि अंशुला असल जिंदगी में काफी बोल्ड विचारों वाली महिला हैं।

ब्रा उतारते हुए बनाया VIDEO

अंशुला का इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस के अंदर से ब्रा उतारती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही अंशुला ने नो ब्रा क्लब ज्वाइन कर लिया है। दरअसल, संडे को दोस्तों के चिल करने के बाद जब अंशुला घर लौटीं तो उन्होंने अपना ये वीडियो शूट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंशुला कपूर ने कैप्शन में लिखा, “संडे ब्रंच से घर लौटने के बाद सबसे शानदार फीलिंग”।

अंशुला कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अंशुला का ये इस वीडियो को काफी सारी महिला रिलेट कर रही हैं। एक महिला ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘सीरियसली ये सबसे अच्छी फीलिंग होती है।’ वहीं, एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘पेंडेमिक में हर दिन संडे रहता था.’ इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया अंशुला के इस बोल्ड अंदाज के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

मलाइका से हो रही हैं तुलना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

अंशुला कपूर के इस वीडियो को देखने के बाद काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं। नेटिजंस का कहना है कि अंशुला भी धीरे-धीरे मलाइका अरोड़ा की तरह बोल्ड होती जा रही हैं। बता दें कि अंशुला और मलाइका के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती है।

अंशुला कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन

अंशुला कपूर की बात करें तो वो फिलहाल अपने तीनों भाई-बहनों से अलग फिल्म इंडस्ट्री से दूर लाइफ एंजॉय कर रही हैं। अंशुला इन दिनों वेट लूज ट्रांसफॉर्मेशन पर भी फोकस कर रही हैं और उन्होंने अपना काफी वेट लूज भी कर लिया है ऐसे में लोगों का मानना है कि अंशुला भी फिल्मों में एंट्री की तैयारी कर रही हैं।

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

मुबई: एक खास मुकाबले के बाद भारत को Miss India 2022 मिल गई है। रविवार 03 जुलाई को मुंबई के जियो सेंटर में मिस इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें एक शानदार प्रकिया के बाद सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। कर्नाटक की सिनी शेट्टी मिस इंडिया वर्ल्ड-2022 की विजेता घोषित हुई हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान की रूबल शेखावत मिस इंडिया- 2022 में फर्स्ट रनर अप हुईं, वहीं उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप का ताज से नवाजा गया।

फेमिना मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो गया है, जिसे रविवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इस इवेंट में देशभर के अलग-अलग स्थानों से आईं 31 सुंदरियों ने मुकाबले में भाग लिया। मिस इंडिया का ताज किसके सिर सजेगा ये तो पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल उससे पहले इवेंट में बॉलीवुड की हस्तियां भी शिरकत करने पहुंची। रेड कार्पेट पर सभी अलग-अलग लुक में नजर आए पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के बोल्ड लुक ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

गोल्डन कलर के डीप नेक ट्रांस पेरेंट गाउन मलाइका कमाल की लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस सिजलिंग अवतार पर किसी की भी नजरें जाकर ठहर जाएं। इस गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं।

मिस इंडिया फिनाले में नेहा धूपिया ने किया शिरकत

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

वहीं, अभिनेत्री नेहा धूपिया भी मिस इंडिया फिनाले में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान वह भी सिलवर कलर के गिल्टरी गाउन में नजर आईं। एक्ट्रेस ने बोल्डनेस के साथ अपने व्हाइट हेयर्स को भी खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया।

वैल बॉटम स्टाइल आउटफिट में कृति सेनन का जलवा

Miss India Grand Finale 2022

एक्ट्रेस कृति सेनन भी मिस इंडिया पेंजेट के फिनाले में पहुंची थीं। ब्लैक एंड व्हाइट कलर के वैल बॉटम स्टाइल आउटफिट में उनका लुक एलीगेंट लग रहा था। बता दें कि मलाइका, डीनो मोरिया, नेहा धूपिया आदि कई सेलेब्स बतौर जज पैनल में मौजूद थे।

Glad I was alive to see this day: Shahid Kapoor

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज कल अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वेकेशन से खूबसूरत नजारों की कई फोटोज शेयर करने के बाद शाहिद ने अपने बच्चों के साथ एक बेहतरीन फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही शाहिद ने बचपन को लेकर जबरदस्त बात की है।

‘हमारे अंदर जो बच्चा है वो हमेशा जिंदा रहता है’

शाहिद ने लिखा है कि बचपन की वो यादें जिन्होंने हमें रूप दिया और फिर बड़े होकर हमें भी वो करना पड़ता है। कभी-कभी हमें बच्चा बनकर अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलता है। हमारे भीतर जो बच्चा है वो हमेशा जिंदा रहता है। उस भीतर के बच्चे का हमेशा ख्याल रखें, जिंदगी के हर पड़ाव पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

फोटो में शाह‍िद कपूर, अपने बेटा और बेटी का हाथ पकड़े घास के मैदान पर टहलते नजर आ रहे हैं। शाह‍िद के साथ उनके दोनों बच्चों की यह फोटो काफी खूबसूरत है। लोगों ने उन्हें हार्ट इमोजी के साथ लाइक भी किया है।

पत्नी मीरा से कुछ ऐसे जताया प्यार

अभिनेता शाह‍िद कपूर ने इससे पहले वेकेशन से पत्नी मीरा संग फोटो साझा की थी। दोनों के इस क्लोज-अप फोटो में उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए लिखा- ‘मुझे खुशी है क‍ि मैं इस दिन को देखने के लिए जिंदा रहा’। उनकी यह पंक्ति पत्नी मीरा के लिए शाह‍िद की मोहब्बत को साफ दर्शाता है।

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उन्हें फिल्म जर्सी में देखा गया था। मृणाल ठाकुर संग उनकी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। खबर ये भी थी क‍ि शाह‍िद ने अपनी अगली फिल्म के लिए फीस बढ़ा दी है। अब जर्सी के फ्लॉप होने के बाद शाह‍िद का यूं फीस बढ़ाना कितना सही है और कितना गलत, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

Everyone is sorry that they have got very little..

आप लोगों को रोजमर्रा की ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो ये कहेंगे कि उन्हें बहुत कम मिला हैं, ईश्वर ने उन्हें दूसरों से कम दिया हैं… हालांकि वो कुछ पाने के लिए खुद के हाथ-पैरों को बिल्कुल भी कष्ट नहीं देना चाहते, वास्तव में वे सोचते हैं कि वे बहुत कुछ के योग्य हैं लेकिन उनपर ईश्वर की कृपा नहीं है।

लेकिन उनके लिए मैं बस इतना कहूंगी
“कि रुके हुए हो किसके लिए बीच सफ़र में यूं,
तुम भी किस उलझन में पड़ कर रह गए,
एक बार कोशिश तो करो,
सुना है मैंने जिन्होंने रास्ते बनाए खुद वो दूसरों के लिए मिसाल बन गए ।।

अब ज़रा ऐसे समझें:-

सबको गिला है कि बहुत कम मिला हैं,
ज़रा सोचिए जनाब, जितना आपको मिला है,
उसके लिए आपने क्या किया हैं ?
कुछ हट के खाने का मन किया कभी, तो आपने मां को उसका ऑर्डर दिया हैं,
अगर हो जाए गलती से कुछ नमक कम, तो फ़िर शिकायत है की,
खाना आपको बेस्वाद मिला हैं।।

जब से अहसान फरामोशी का ये दौर चला है,
हर बन्दे को इसके लिए अपने से भी बढ़कर उस्ताद मिला हैं, ज़रा सोचिए जनाब,
जब आपने किसी का फ़ायदा उठाना चाहा, तो बदले में आपको भी वही मिला हैं।।

किसी से ज्यादा लेकर आपने उसे कितना थोड़ा दिया हैं,
उसके भरोसे का आपने पूरा फ़ायदा लिया हैं,
अब ये जो बेचैनी का तोहफा आपको मिला हैं,
तो ये शिकायतें क्यों की आपको नींद की बजाए अंधेरे से भरा आसमान मिला हैं।।

चालाकियां कर के आज आप ख़ुश हैं कि आपने जो सोचा आपको उससे ज्यादा मिला हैं,
लेकिन उस पल का इंतज़ार भी तो करो जनाब,
जब आपको ये एहसास होगा कि क्या बोया मैने जो मुझे ये मिला हैं ?
ज़िन्दगी के गणित में आपने जो 2+2 को 5 किया हैं,
ये आपने दूसरों को नहीं बल्कि ख़ुद को धोखे में रख दिया हैं,
लेकिन आप भूल गए जनाब, कि ये ज़िन्दगी का गणित है यहां 2+2 को 5 बनाने वाले ने किसी ना किसी मोड़ पर अपना सब खो दिया है ।।

पागल नहीं है वो जिसने अपना सोचे बिना दूसरों को अपने से आगे रखा है,
क्या मिलेगा ये ना सोचकर, सिर्फ क्या दिया मैंने ये सोचा है,
इन शिकायतों के दौर का हिस्सा बनना बन्द कीजिए जनाब,
क्योंकि ज़िन्दगी को सबसे बेहतर उसी ने जिया है जिसने किसी से 01 लेकर उसे अपना 100 दिया है।।

तो अब ये ना कीजिए कि आपको बहुत कम मिला हैं,
लोग ऐसे भी है ज़माने में, जिनको लगता हैं कि भगवान ने आपको सब दिया हैं।।

Surya Grahan: The first solar eclipse of the year today, according to astrologers, know when the Sutak period will take

इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan)आज यानी 30 अप्रैल को लगने वाला है। सूर्यग्रहण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, फिर भी इस खगोलीय घटना के मद्देनजर ज्योतिषविदों की अपनी मान्यताएं हैं। आमतौर पर किसी भी प्रकार के सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण को धार्मिक मान्याताओं के आधार पर अशुभ माना जाता है।

वैज्ञानिक दृष्‍टिकोण से ग्रहण को एक खास खगोलीय घटना के रूप में देखा जाता है। ग्रहण के दौरान सूतक काल पर पुरोहितों व ज्‍योतिषियों की खास नजर होती है। गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में खास एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। बुजुर्ग और बच्‍चों को भी ग्रहण के दौरान ज्यादा सावधानी की सलाह दी जाती है। सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक पक्ष यह है कि चंद्रमा जब सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है, तो इसे ग्रहण माना जाता है। ज्‍योतिषियों के मुताबिक भारत में ग्रहण नहीं दिखने पर सूतक काल प्रभावी नहीं होता है। सूर्य ग्रहण 30 तारीख को लगने जा रहा है। जबकि इस साल 25 अक्‍टूबर को दूसरा सूर्यग्रहण लगेगा। यह सूर्यग्रहण भारत में देखा जा सकेगा।

ज्‍योतिषविदों के मुताबिक सूर्य ग्रहण देखे जाने के समय के हिसाब से ही सूतक काल की गणना होती है। 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, ऐसे में उसका सूतक काल मान्य नहीं है। अपने देश में धार्मिक मान्‍यताओं के लिहाज से सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता।

जानें कैसे लगता है सूर्य ग्रहण

चंद्रमा जब सूर्य को ढंक देता है और सूर्य की किरणें हम तक नहीं पहुंच पाती। ऐसे में आकाश में होने वाली इस खास खगोलीय घटना को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है। चंद्रमा जब सूर्य को आंशिक रूप से ढकता है तो इसे आंशिक सूर्यग्रहण कहा जाता है। चंद्रमा सूर्य के मध्य भाग को ढकता है, तो सूर्य एक अंगूठी की तरह दिखने लगता है, जिसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहते हैं।

सूर्य ग्रहण का सटीक समय

30 अप्रैल शनिवार को लगने वाला वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण करीब 04 घंटे तक रहेगा। सूर्य ग्रहण रात 12 बजकर, 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर, 7 मिनट तक जारी रहेगा। अबकी बार आंशिक सूर्यग्रहण लग रहा है।

सूर्य ग्रहण यहां आएगा नजर

खबरों के मुताबिक सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। यह दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर के इलाके, अंटार्कटिका और अटलांटिक के इलाके में दिखेगा।

इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

वर्ष 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा। यह सूर्य ग्रहण भारत में कुछ जगहों पर नजर आएगा, देश में सूतक काल प्रभावी होगा।

फोटो सौजन्य- गूगल

Katy Perry

अमेरिकी की लोकप्रिय पॉप सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) को उनके कपड़ों ने उस वक्त धोखा दे दिया, जब वो लाइव शो के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, तभी उनकी पैंट पीछे से फट गई। सिंगर कैटी के साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर उनके फैंस काफी हैरान दिख आ रहे हैं। फैंस को बीती रात शो की वीडियो क्लिप मिली, जिससे अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी के साथ हुए हादसे का खुलासा हुआ।

अमेरिकन आइडल के शो में हुआ हादसा पॉप सिंगर कैटी पेरी के आवाज के दीवाने सिर्फ हॉलीवुड में नहीं बल्कि समूचे विश्व में हैं। कैटी की पूरे वर्ल्ड में तगड़ी फैन फोलोइंग हैं पर हाल ही में इस मशहूर हस्ती को वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार उस वक्त होना पड़ा, जब वो अमेरिकन आइडल में लाइव शो के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, तभी गाने गाते हुए मेजर Upps मोमेंट का श‍िकार हो गईं।

परफॉर्मेंस के बीच फट गई लेदर पैंट दरअसल, अमेर‍िकन आइडल शो में पहले बिना सोचे अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कैटी को भरी महफिल में शर्मिंदगी उठानी पड़ी। परफॉर्मेंस के बीच उनकी लेदर पैंट पीछे से फट गई। ऐसे में वहां मौजूद ऑडियंस काफी हैरान नजर आयीं। 37 वर्षीय पॉप स्टार ऑरेन्ज लैदर की पैंट पहने हुईं थी, वहीं उसके ऊपर उन्होंने एनिमल प्रिंट टॉप कैरी किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

जैसे ही कैटी नीचे की ओर डांस के दौरान बैठीं और… बता दें कि कैटी अपने साथी जजों 75 वर्षीय लियोनेल रिची और 45 वर्षीय ल्यूक ब्रायन के साथ अपने 2010 के हिट गाने ‘टीनेज ड्रीम’ परफॉर्म कर रही थी। इसी दौरान जैसे ही कैटी पीछे की तरफ झुकीं तो स्टेज पर सभी के सामने उनकी फैंट फट गई। यह घटना अमेर‍िकन आइडल के सोमवार के एप‍िसोड में हुई थी। हालांकि एक बार तो लगा शो खत्म होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

टेप चिपकाकर पूरी की परफॉर्मेंस, देखें वीडियो हालांकि जैसे ही उनकी पैंट फटी परफॉर्मेंस रुक गया। इसके बाद कैटी ने क्रू मेंबर्स से मदद मांगी, जिन्होंने उनको टेप लाकर दिया, जिससे कैटी ने अपनी फटी हुई पैंट को चिपकाया और अपने गाने को पूरा किया। कैटी ने इसका वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है। बता दें कि एंटरटेनर साल 2017 से अमेरिकन आइडल की आधिकारिक जज है।

Alia Bhatt's beauty into Saree made crazy to her fans

अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी चर्चा में है। अभिनेत्री की यह फिल्म जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में लगने वाली है। आलिया भट्ट ऐसे में फिल्म के प्रोमोशन में जोश के साथ जुटी हुई हैं। अपनी फिल्मों के अलावा अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। आलिया आए दिन अपने फैन्स के साथ अपनी कई पिक्स और वीडियोज शेयर करती है, जिसे उनके फैन्स काफी खुश हो जाते हैं।

अब आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ नई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। अभिनेत्री इन फोटो में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। साड़ी पहने अभिनेत्री का यह लुक दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, इस पारंपरिक गेटअप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट की खूबसूरती को देख उनके फैंस भी लगातार उनकी तस्वीरों पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।

Alia Bhatt's beauty into Saree made crazy to her fans

इन तस्वीरों में अभिनेत्री आलिया सफेद रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने पारंपरिक तरीके के इयररिंग्स और उसी के मैचिंग की अंगूठी भी पहन रखी है। अलावा इसके बालों में जुड़ा बनाएं एक्ट्रेस ने सफेद रंग का गुलाब भी लगाया है। जबकि माथे पर हरे रंग की छोटी सी बिंदी उनके इस लुक में चार चांद लगा रही है। अपने इस पारंपरिक गेटअप के साथ एक्ट्रेस ने बेहद लाइट मेकअप कैरी किया है, जो उनकी खूबसूरती को और भी अच्छी तरह से दर्शा कर रहा है। अभिनेत्री की तस्वीरों पर उनके फैन्स लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही शेयर कीं गई आलिया भट्ट की तस्वीरों को अब तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

अलावा इसके इन तस्वीरों पर कई कलाकार और अभिनेत्री के फैन्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। आलिया की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए अभिनेत्री आतिया शेट्टी ने एक प्यार भरा इमोजी ड्रॉप किया। तो वहीं, रिया कपूर ने आलिया भट्ट की तस्वीरों पर उनके ईयररिंग की तारीफ की।

फोटो सौजन्य- गूगल