मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज कल अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वेकेशन से खूबसूरत नजारों की कई फोटोज शेयर करने के बाद शाहिद ने अपने बच्चों के साथ एक बेहतरीन फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही शाहिद ने बचपन को लेकर जबरदस्त बात की है।
‘हमारे अंदर जो बच्चा है वो हमेशा जिंदा रहता है’
शाहिद ने लिखा है कि बचपन की वो यादें जिन्होंने हमें रूप दिया और फिर बड़े होकर हमें भी वो करना पड़ता है। कभी-कभी हमें बच्चा बनकर अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलता है। हमारे भीतर जो बच्चा है वो हमेशा जिंदा रहता है। उस भीतर के बच्चे का हमेशा ख्याल रखें, जिंदगी के हर पड़ाव पर।
View this post on Instagram
फोटो में शाहिद कपूर, अपने बेटा और बेटी का हाथ पकड़े घास के मैदान पर टहलते नजर आ रहे हैं। शाहिद के साथ उनके दोनों बच्चों की यह फोटो काफी खूबसूरत है। लोगों ने उन्हें हार्ट इमोजी के साथ लाइक भी किया है।
पत्नी मीरा से कुछ ऐसे जताया प्यार
अभिनेता शाहिद कपूर ने इससे पहले वेकेशन से पत्नी मीरा संग फोटो साझा की थी। दोनों के इस क्लोज-अप फोटो में उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए लिखा- ‘मुझे खुशी है कि मैं इस दिन को देखने के लिए जिंदा रहा’। उनकी यह पंक्ति पत्नी मीरा के लिए शाहिद की मोहब्बत को साफ दर्शाता है।
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उन्हें फिल्म जर्सी में देखा गया था। मृणाल ठाकुर संग उनकी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। खबर ये भी थी कि शाहिद ने अपनी अगली फिल्म के लिए फीस बढ़ा दी है। अब जर्सी के फ्लॉप होने के बाद शाहिद का यूं फीस बढ़ाना कितना सही है और कितना गलत, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।