मुंबई: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आजकल अपनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के प्रोमोशन्स में बिजी है। पिछले कुछ महीनों से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर जल्द ही साउथ में जूनियर एनटीआर डेब्यू करेंगी। हालांकि, अब जाह्नवी कपूर ने इस पर अपनी खमोशी तोड़ते हुए बताया है कि उन्हें अभी तक तो कोई साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर नहीं आया है।
क्या जाह्नवी साउथ के ऑफर का इंतजार कर रही है जाह्नवी
पिंकविला संग बातचीत में जाह्नवी कपूर ने कहा कि जूनियर एनटीआर सर के साथ काम करने का अगर मुझे मौका मिलता है तो मेरे लिए यह गर्व की बात होगी। वह लेजेंड हैं पर मेरे पास अभी तक साउथ की किसी भी मूवी का ऑफर नहीं है। मैं इंतजार कर रही हूं कि कोई डायरेक्टर मुझे अप्रोच करें और मैं बेस्ट की ही उम्मीद कर रही हूं।
मणिरत्नम संग काम करना चाहती हैं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर साउथ डायरेक्टर मणिरत्नम संग काम करना चाहती है। वह मणिरत्नम फिल्म्स की क्लासिक लाइनिंग पर काम की ख्वाहिश रखती है। उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है। जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी ने 04 साल की उम्र में तमिल फिल्म कन्नड़ करूनई से डेब्यू किया था। श्रीदेवी ने कई दक्षिण फिल्मों में काम किया है। Moondram Pirai में उन्होंने मणिरत्नम और कमल हासन संग काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।