Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

KOREAN BEAUTY और ग्लोइंग स्किन किसे पसंद नहीं, बस अपने रूटीन में शामिल करें कैरट सीड ऑयल

कैरट सीड ऑयल का प्रयोग सदियों से ग्रीस और रोम के लोग स्किन के सूजन को कम करने के लिए आए हैं। इसे चाइना के भी पारंपरिक दवाइयों में किया जाता रहा है और अब इसे कोरियन औरतों के एजलेस, ग्लोइंग स्किन की भी बड़ी वजह मानी जा रही है। बता दें कि दूसरे कोरियन ब्यूटी ट्रेंड की तरह इसके बारे में भी लोगों के मन में उत्सुकता है। आइये जाने क्या है कैरट सीड ऑयल और इसे कैसे करना है इस्तेमाल-

जानें कैरट सीड ऑयल के बारे में-

आप अगर ये सोच रही हैं कि स्किन के लिए यूज होने वाले ये ऑयल गाजर से निकाला गया तेल है तो आप इसके नाम से थोड़ा कन्फ्यूज हो रही है। कैरट सीड ऑयल एक ऐसे पौधे से बनता है जिसमें सफेद फूल होते हैं और इसे वाइल्ड कैरट और क्वीन एन्स लेस के नाम से पुकारा जाता है। इस प्लांट के सीड से स्टीम डिस्टिलेशन की प्रक्रिया से निकाला जाता है। जानकारी के लिए बताता चलूं कि गाजर का तेल गाजर के पौधों के जड़ों को पीसकर बनाया जाता है और वह एसेंशियल ऑयल नहीं होता। कैरेट सीड ऑयल दूसरे किसी भी एसेंशियल ऑयल की तरह खाने में इस्तेमाल नहीं किया जाता जबकि गाजर का तेल कई जगहों पर खाने में इस्तेमाल होता है।

कैरेट सीड ऑयल के फायदे

कोरियन मॉडल

कैरट सीड ऑयल पीले रंग का होता है और इसका स्मेल काफी अच्छा होता है। परफ्यूम इंडस्ट्री में इसे लंबे समय से प्रयोग में लाया जा रहा है और अब कॉस्मेटिक में भी इसके खुबियों के कारण फायदा उठाया जा रहा है। कई शोध भी कैरट सीड के एंटी एजिंग गुणों के बारे में बात कर चुके हैं और नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के जर्नल में छपे भारतीय वैज्ञानिकों के जरिए किए गए शोध में ये बात साबित भी हो चुकी है कि जिन कॉस्मेटिक्स में कैरट ऑयल मिलाया गया है उनमें एंटी एजिंग के गुण मौजूद हैं।

कैरट सीड ऑयल में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। इसमें विटामिन- C और विटामिन- E दोनों की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इतना ही नहीं इस ऑयल में एंटी फंगल और एंटी बैक्टेरियल इलीमेंट भी होते हैं। अपने एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों की वजह से स्किन में होने वाले किसी भी तरह के सूजन जैसे की आंखों का फफिनेस, एक्ने या किसी और तरह के एलर्जी को कम करने में सहायक होता है।

ऐसे करें इसका इस्तेमाल

फेस मसाज के लिए-

क्योंकि कैरट सीड ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है इसलिए जान लें कि इसे किसी कैरियर ऑयल में मिलाकर ही लगाना है। सिर्फ 2-3 बूंद कैरट सीड ऑयल को किसी कैरियर ऑयल जैसे कैमोलाइल, जोजोबा या नारियल तेल में मिक्स करके चेहरे पर 05 मिनट के लिए मसाज करें और फिर 05 मिनट के बाद फेस पानी से धो लें।

मास्क में मिलाए कैरट सीड ऑयल

किसी क्ले मास्क में कैरट सीड ऑयल की 2 से 3 बूंद मिलाएं और फिर पैक को फेस पर लगाएं। मास्क सूखने पर पानी से चेहरा धो लें।

कैरट ऑयल सीड में है लाजवाब गुण

मन और दिमाग को रेलैक्स करना हो तो 02 बूंद कैरट सीड ऑयल कॉटन में लगाकर सोने की जगह के पास रखें।

Author