Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Mumtaj की बेटी Tanya का सोशल मीडिया पर धमाल, तस्वीर देख फैन्स बोले- अभी तक कहां थीं आप!

Mumtaz's daughter Tanya rocked social media, seeing the picture, fans said- where were you till now!

सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस Mumtaj ने फिल्म स्त्री (1961) से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। मुमताज के फिल्मों में की गई अदाकारी ने कईयों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक से एक हिट फिल्में अपने फैन्स को दी। आज भी लोग मुमताज के 60-70 के दशक के गानों को सुनना पसंद करते हैं। मुमताज ने बिंदिया चमकेगी, दो घूट पिता दें जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। बता दें कि आज मुमताज 74 वर्ष की हो गईं हैं। वह भले ही स्क्रीन पर ना दिखें पर वह लोगों के दिलों में बसती हैं। मालूम हो कि मुमताज नक्से कदम पर ही उनकी दोनों बेटियां हैं। वहीं, उनकी बड़ी बेटी Tanya की फोटोज ने सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना दिया है। तान्या की हाल में ही पोस्ट की गई तस्वीरों को देख उनके फैन्स बावले हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani)

मुमताज़ की बेटी तान्या माधवानी की हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बता दें की तान्या किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती हैं। उनका स्टाइल, उनके फैशन देख फैन्स भी अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा…बहुत ही खूबसूरत। …तो वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा- वाह! अभी तक कहां थीं आप।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani)

बता दें की तान्या की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई है। उनको एक बच्चा भी हैं लेकिन प्रेगनेंसी के बाद भी तान्या ने अपने आप को काफी फिट रखा है। तान्या फिटनेस फ्रीक हैं। उनके एक्सरसाइज और उनके जिम के अलावा उनके ग्लैमरस फोटो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं।

Author