Categories Health ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस यानी HIV की जानकारी ही असल निदान है.. by Zahid Abbas Posted on January 20, 2024 January 20, 2024 UNICEF की एक रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में हर 01 मिनट और 40 सेकंड के दौरान 20 साल के कम उम्र का युवा इस बीमारी से ग्रसित हो रहा है।