Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: शहिद कपूर

Mira Rajput's saree surprised everyone at sister-in-law Sana Kapoor's wedding

मुंबई: सिनेमा जगत के स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) उन सेलेब्रिटीज में शामिल हैं जो बिना फिल्मों में एंट्री किए ही बॉलीवुड की डाटेस्ट गर्ल में शुमार हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं। उनके फैशन सेंस पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं। हाल ही म में जब उनकी ननद सना कपूर की शादी हुई तो उन्होने अपनी महंगी साड़ी से खूब चर्चे हुए।

ननद की शादी में भाभी ने किया धमाल

दरअसल, हाल ही में पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर और मयंक पाहवा की शादी हुई। यह शादी 2 मार्च को महाबलेश्वर में संपन्न हुई। इस शादी में दुल्हन से ज्यादा लोगों को मीरा की खूबसूरती भा गई। उन्होंने इस शादी में काफी एक्सपेंसिव आउटफिट कैरी किए। जिसमें सबकी नजर आइवरी कलर की साड़ी पर ठहर कर रह गई।

साड़ी की कीमत ने किया सबको हैरान

मीरा राजपूत इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस साड़ी के बारे में ‘नो देयर फैशन’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने एक जानाकारी शेयर की है। जिसके मुताबिक मीरा ने ड्रेस डिजाइनर रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से ये साड़ी ली थी। इस ड्रेस की कीमत करीब 1,69,000 रुपये है। शादी से मीरा और शाहिद की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

शाहिद संग तस्वीरों में दिखी बॉडी कैमिस्ट्री

इस शादी में मीरा और शाहिद की जोड़ी अलग ही लग रही थी। मीरा ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मीरा ने काफी लाइट मेकअप किया था, जबकि वहीं शाहिद की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कुर्ता और वाइट पजामा पहना था। एक बार फिर मीरा राजपूत ने साबित कर दिया कि वह एक फैशनिस्टा से कम नहीं।