Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: इला अरुण

Alka Yagnik lost her hearing

मुंबई: दिग्गज गायिका अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस से जूझ रही हैं। अलका याग्निक को ये बीमारी अचानक हुआ है। इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि यही वजह था कि वह कुछ वक्त से गायब थीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस अचानक बड़े झटके ने उन्हें चौंका दिया और अलका याग्निक भी इससे उबरने का प्रयास कर रही हैं। उनकी इस हालत के बारे में जान कर फैन्स से लेकर सिनेमा जगत से जुड़े लोग भी काफी चिंतित हैं। सोनू निगम, इला अरुण और शंकर महादेवन जैसे सुर सम्राटों ने अलका के पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के अनुसार अलका फ्लाइट से निकली और अचानक उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक के कारण हुआ है। इस खबर के सुनते ही अलका के फैंस और संगीत जगत के कई दिग्गज कलाकारों को झटका लगा है और उन्होंने गायिका के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alka Yagnik (@therealalkayagnik)

सोनू निगम ने कहा- ‘मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है

सोनू निगम ने अलका की इंस्टाग्राम पोस्ट पर टिप्पणी कि, ‘मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है। जब मैं वापस आऊंगा तो आपसे मिलूंगा।’ सोनू और अलका ने कई लोकप्रिय गानों में साथ काम किया है, जैसे ‘हमें जबसे मोहब्बत’ , ‘व्हाट इज मोबाइल नंबर’, ‘दिल ने ये कहा है दिल से’, ‘बांके तेरा जोगी’, ‘सूरज हुआ मद्धम’ और ‘तुम्ही देखो ना’। वहीं, एआर रहमान ने भी कमेंट कर लिखा, ‘आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ढेर सारी प्रार्थनाएं और प्यार।’

प्यारी अलका मैंने आपकी तस्वीर देखी और..- इला अरुण

Alka Yagnik lost her hearing

वरिष्ठ गायिका इला अरुण ने अलका के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, “यह सुनकर बहुत दुख हुआ। प्यारी अलका मैंने आपकी तस्वीर देखी और प्रतिक्रिया दी, लेकिन फिर मैंने पढ़ा, यह दिल तोड़ने वाला है। लेकिन दुआओं के साथ। और आज के सबसे अच्छे डॉक्टरों की कृपा से आप ठीक हो जाएंगी और जल्द ही हम आपकी मधुर आवाज सुनेंगे। अपना ख्याल रखना।”

‘आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगी और हमेशा की तरह कमाल करेंगी’

 

वहीं, शंकर महादेवन ने लिखा कि आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं अलका जी! आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगी और हमेशा की तरह कमाल करेंगी! ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।” शंकर ने फरहान अख्तर की ‘दिल चाहता है, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों में अलका के साथ काम किया है।

फोटो सौजन्य- गूगल