नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज और पॉपुलर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वहीं, शाहरुख खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। शाहरुख एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी भी हैं। शाहरुख अपने घर मन्नत पर अक्सर लोगों को इनवाइट करते हैं और उनकी जमकर मेहमाननवाजी भी करते हैं। ऐसा ही शाहरुख ने किया नवप्रीत कौर नाम की एक मॉडल के साथ, जो फेमिना मिस इंडिया की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। शाहरुख ने नवप्रीत को अपने घर मन्नत डिनर पर बुलाया और उनकी जमकर खातिरदारी की।
नवप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज साझा की हैं। इन फोटोज़ में वे शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ नवप्रीत ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है और बताया है कि मन्नत में उनकी किस तरह से खातिरदारी की गई।
नवप्रीत ने लिखा कि मैंने खुद से ये प्रॉमिस किया था कि मैं इसे पोस्ट नहीं करुंगी पर यह याद बहुत कीमती है, जिसे मैं अपने तक सीमित नहीं रख सकती थी। मन्नत में मेरे जीवन इस खास दिन के लिए मैं अपने आपको धन्य महसूस करती हूं। किंग शाहरुख खान ने मेरे लिए अपने हाथों से खुद पिज्जा बनाया”। नवप्रीत ने आगे लिखा कि उनकी फैमिली और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ डायनिंग टेबल पर समय बिताना मेरे लिए काफी सौभाग्शाली रहा। पहले तो मुझे ये एक सपने के समान लगा, लेकिन जिस तरीके से शाहरुख ने मुझे ट्रीट किया वह काफी शानदार रहा। गौरी मैम काफी अच्छी हैं। अबराम मेरा नया प्यारा दोस्त है, आर्यन काफी यंग मैन एंग्री लुक के साथ साथ स्वीटहार्ट है। सुहाना कातिलाना अदाओं में व्यस्त थीं”।
नवप्रीत ने आगे लिखा- शाहरुख मुझे कैब के लिए घर के बाहर तक छोड़ने आए। कैब ड्राइवर ने उन्हें देखकर सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ा। वाकई ये काफी लाजवाब रहा। मुझे यह यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह सपना है या हक़ीकत है।