Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: बॉलीवुड

Ruckus over Aishwarya Rai Bachchan's 'lip kiss'

मुंबई: बॉलीवुड की हर दिल अजीज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी अदाकारी के साथ-लाथ अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ऐश्वर्या राय की तस्वीर को नेटीजन्स एक तरह बेहद प्यारी और खूबसूरत बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरह कुछ उन्हें संस्कृति का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की नई तस्वीर पर बवाल बढ़ता ही नजर आ रहा हैं।

बेटी के होठों पर किस वाली फोटो पर हुई ट्रोल

16 नवंबर को ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस ने रात 12 बजे बेटी के जन्मदिन सेलिब्रेशन की एक फोटो पोस्ट की हैं। फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी का 11वां जन्मदिन मनाती हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में ऐश्वर्या अपनी बेटी के आराध्या के होठों पर किस कर रही हैं। फोटो शेयर करने के साथ ऐश्वर्या ने लिखा- ‘माय लव, माय लाइफ…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं…मेरी आराध्या।’ऐश्वर्या राय बच्चन की इसी तस्वीर पर नेटीजन्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया हैं।

Aishwarya Rai Bachchan

क्या कहना है लोगों का ?

सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग मां-बेटी के प्यार की नजर उतार रहे हैं। तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐश्वर्य़ा राय बच्चन को संस्कृति का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस को यह कहकर ट्रोल किया जा रहा हैं कि बेटा-बेटी को होठ पर किया जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। जबकि एक यूजर ने लिखा- आप ऐसे प्यार कर रही हैं ठीक हैं लेकिन ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए।

The new look of Ajay and Kajol's darling Nysa Devgan stunned the fans

मुंबई: सिनेमा जगत के एक्शन हीरो अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल दोनों ही इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। काजोल और अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी काफी एक्टिव हैं। वहीं, बॉलीवुड के इस कपल की बेटी Nysa Devgan भी किसी से कम नहीं।

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) बेशक अभी फिल्मी दुनिया से दूर हों पर अक्सर वह खबरों में छाईं रहती हैं। छोटे से ही सभी ने न्यासा को देखा है, लेकिन अब न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी हैरत में हैं। सोशल मीडिया न्यासा देवगन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Nysa Devgan का दिलकश अंदाज

दरअसल, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने न्यासा देवगन की लेटेस्ट फोटोज साझा की हैं। फोटोज में न्यासा के अंदाज देख लोग दंग रह गए हैं। न्यासा की फोटोज को साझा करते हुए, अनीता ने उनके लुक के बारें में बताया है। तस्वीरों में Nysa बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। न्यासा ने यह आउटफिट दिवाली पार्टी में पहना था।

न्यासा के फैंस ने लुटाया जबरदस्त प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita Dongre (@anitadongre)

इस बात से हर कोई जानता है न्यासा देवगन बचपन से ही ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। कभी अपने रंग के कारण से तो कभी अपने लुक्स के चलते उन्हें अलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन न्यासा देवगन के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों की बोलती बंद कर दी। वहीं लोगों ने भी न्यासा के इस लुक को काफी पसंद किया और कमेंट कर उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसकी प्यारी स्माइल है बिल्कुल मां की तरह। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खूबसूरत ड्रेस और खूबसूरत न्यासा। Nysa Devgan के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी तक उनके बॉलीवुड डेब्यू पर किसी भी तरह की जानकारियां सामने नहीं आई है।

These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांच और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार इस समय खूब चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों सुपरस्टार्स अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं। बता दें कि इस बार वजह है इनकी रईसी। रजनीकांत, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा आयकर देने वाले अभिनेता बन गए हैं। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार सिनेमा जगत में सबसे अधिक टैक्स देने वाले एक्टर हैं। इनकम टैक्स डे के मौके पर आयकर विभाग ने दोनों बड़े अभिनेताओं को सम्मानित किया है। इसके बाद इनकी रईसी के चर्चे आम हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इनकी नेटवर्थ कितनी है और यह एक फिल्म के लिए कितनी कीमत लेते हैं।

आइये डालते हैं इनकी नेटवर्थ पर एक नजर

बता दें कि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को फैंस भगवान का दर्जा देते हैं। भले ही रजनीकांत अपनी अमीरी का कोई दिखावा नहीं करते पर इनके पास कई आलीशान घर और महंगी कारें हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत के पास चेन्नई के पॉश गार्डन में एक आलीशन घर है। इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये हैं। अभिनेता रजनीकांत के पास कार का अच्छा खासा कलेक्शन है। कई लग्जरी एलीट कार होने के साथ-साथ उनके पास एक कस्टमाइज लीमोजीन है। वैसे तो इसकी बाजार वैल्यू 5-6 करोड़ रूपये हैं, लेकिन रजनीकांत ने इसे कस्टमाइज कराया है तो इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रूपये है। रजनीकांत के पास करीब 17 करोड़ रुपये कीमत की रॉल्स रॉयस फैंटम कार है।

अभिनेता के पास ‘राघवेंद्र मंडपम’ के नाम के एक मैरिज हॉल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20 करोड़ रूपये तक है। सेलिब्रिटी नेटवर्थ पर आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 365 करोड़ रुपये है। रजनीकांत एक फिल्म के करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने एक्टर को सम्मानित किया है। एक्टर की बेटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने अक्षय कुमार

These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

अभिनेता अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने उन्हें एक ‘सम्मान पत्र’ दिया है। इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं आई है। ना ही अभिनेता की ओर से इस पर कुछ कहा गया है। बता दें कि अक्षय इस वक्त इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय की टीम ने यह सम्मान पत्र लिया। मीडिया खबरो के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टिंग के अलावा भी उनकी आमदनी के अन्य जरिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 369 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार के पास भारत के साथ-साथ कनाडा में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। वह एक निजी जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रूपये है।

गौरतलब है कि अक्षय इस समय इंग्लैंड में हैं और जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अक्षय के खाते में फिल्म ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है। सूर्या की फिल्म ‘सोरोरई पोतरू’ के हिंदी रीमेक में भी अक्षय नजर आएंगे। रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे।

Bollywood's beautiful actress flaunts her boldness at the Cannes Film Festival

75वां Cannes Film Festiva 2020 का आयोजन इस वर्ष फ्रांस में किया गया है। यह फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने अपना जलवा बिखेरा है, जिनके बारे में यहां हम बताने जा रहे हैं। बता दें कि कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय से लेकर हिना खान तक की सभी अभिनेत्रियों ने अपने हुस्न और शानदार ड्रेसेस से लोगों का दिल जीत लिया है। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात करते हैं। ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की शान बढ़ा दी। ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है। रेड कॉरपेट पर आते ही ऐश्वर्या राय को लोगों ने बेहद पसंद किया। असल में ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने गौरव गुप्ता के स्कल्प्टेड गाउन को कैरी किया हुआ है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वहीं, बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तो दीपिका ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवों से सभी को दीवाना बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेट्रो शर्ट ट्राउजर, ब्लैक सूट और सीक्वेंस साड़ी में महफिल लूटने का काम किया है। उनका लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, क्योंकि दीपिका ने एक बार फिर अपने गॉर्जियस लुक से सभी फैंस का दिल जीत लिया है।

मालूम हो कि बॉलीवुड फिल्म राधेश्याम की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की तो पूजा हेगड़े ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन अपना जलवा बिखेरा है। इन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। असल में कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन यह स्टाइलिश लुक में नजर आई हैं। इन्होंने पीली कलर की ड्रेस के साथ जेबरा प्रिंट जैकेट को कैरी किया हुआ है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

टेलीविजन की लोकप्रिय अदाकारा हिना खान ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरती का जलवा बिखेरा है। हिना खान ने भी अपने गॉर्जियस लुक से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहीं। सबकी निगाहें हिना खान से हट नहीं रही थी। यहां हिना खान ने डीप नेट गाउन कैरी किया हुआ था। इस ड्रैस में हिना खान किसी खूबसूरत हुस्नपरी से कम नहीं लग रही थीं। हिना का यह बिंदास लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा था।

फोटो सौजन्य- गूगल

Actress Ananya Pandey and her friends are the trendiest girls of Bollywood

वैसे तो बॉलीवुड में कई जानीमानी दोस्ती है लेकिन सिनेमा जगत में कई गर्ल गैंग्स भी हैं जो अपनी दोस्ती और एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए जानी जाती है। बता दें कि इनकी इसी खास दोस्ती के कारण इनके अगले जेनेरेशन में भी काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है। सिनेमा की नई पीढ़ी में भी ऐसी कई गर्ल गैंग्स हैं जिनमें से कुछ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और कुछ अभी एंट्री करने की तैयारी में जुटी हैं। ऐसी ही एक गर्ल गैंग है अनन्या पांडे और उनकी फ्रेंड्स की जिनमें शामिल हैं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर । इनमें से सिर्फ अनन्या ने ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है लेकिन इनकी बाकी फ्रेंड्स लोकप्रियता के मामले में इनसे कुछ कम नहीं हैं। हसीनाओं की ये स्पेशल गैंग्स अक्सर अपने स्टाइलिश OOTDs को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में ये तीनों फ्रेंड्स डिनर डेट के लिए साथ-साथ बाहर निकलीं और तब से बस इन्हीं के लुक्स की चर्चा हो रही है। इन सभी के लुक्स ट्रेंडी और ग्लैमरस नजर आ रहे थे। वैसे भी हमें लगता है कि इन जेन ज़ी स्टार किड्स से काफी कुछ सीखा जा सकता है। मेकअप से लेकर स्टाइलिंग तक इनके पास हर चीज़ से जुड़ी लाजवाब जानकारी है-

अनन्या पांडे की बॉडीकॉन ड्रेसेज़ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

अनन्या पांडे ट्रेंडी ड्रेसेज़ की क्वीन हैं, इनके पास तरह-तरह की ड्रेसेज़ का बहुत अच्छा कलेक्शन है। इनकी बॉडीकॉन ड्रेसेज़ की फैन फॉलोइंग भी काफी ज़्यादा है। अनन्या के पास हर अवसर के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है। अक्सर लोगों को ये गलतफहमी होती है कि ड्रेसेज़ सिर्फ पार्टीज़ में पहनी जा सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है और अनन्या इस बात को सही साबित करती हैं। अनन्या के पास दोस्तों के साथ आउटिंग से लेकर पार्टीज़ तक और वेकेशन से लेकर फिल्म प्रमोशन्स तक, हर मौके के लिए लेटेस्ट ड्रेस है।

सुहाना खान की स्टाइलिश आउटिंग्स 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुहाना खान अपनी गर्ल गैंग की सबसे छोटी मेंबर हैं पर स्टाइल के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। सुहाना के स्टाइल और ग्लैमर के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। वैसे तो सुहाना एक वर्सटाइल ड्रेसर हैं जो बिकिनी से लेकर साड़ी तक सब कुछ रॉक कर लेती हैं। मगर इनकी स्टाइलिश आउटिंग्स से जो बात सीखी जा सकती है वो है सेपरेट्स का महत्व। सुहाना को अक्सर स्टाइलिश सेपरेट्स रॉक करते देखा गया है। हाई-वेस्टेड पैंट्स और बॉडीसूट से लेकर, स्कर्ट्स और क्रॉप टॉप्स तक, सुहाना के वॉर्डरोब में स्टाइलिश सेपरेट्स की कोई कमी नहीं है।

शनाया कपूर की स्पेशल आउटफिट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Kapoor ? (@shanayakapoor02)

शनाया को स्टाइल की समझ और अच्छा ड्रेसिंग सेंस विरासत में मिले हैं। ये सोनम कपूर, रिया कपूर और श्रीदेवी जैसी स्टाइल आयकन्स के परिवार से आती हैं। शनाया की स्टाइलिंग से हमने जो बात सीखी है वो है अपने बेस्ट फीचर्स को हाईलाइट करना। शनाया एक पेटीट यानी कि दुबली-पतली लड़की हैं मगर इसका असर वो अपने स्टाइल पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने देती हैं। शनाया ऐसे आउटफिट्स पहनती हैं जिनमें वो अपनी लंबी टांगों को, अपने सेक्सी कॉलर बोन्स को या टोण्ड ऐब्स को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

After Seeing Shibani Dandekar's bridal look, why did people consider her pregnant?

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर 19 फरवरी को खंडाला के एक फार्महाउस में शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस जोड़े ने रिंग सेरेमनी के जरिए एक दूजे का होने की कसमें खाईं हैं। दोनों की शादी में केवल परिवार के लोग और खास फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। शिबानी-फरहान की शादी की तस्वीरें भी आ चुकी है जिनपर फैंस के कमेंट्स भी मिलने शुरू हो गए हैं।

फोटो में शिबानी लाल रंग के जोड़े में और फरहान ने काले रंग के कपड़े पहने हैं। इस दौरान दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं. शादी की फोटो आने के बाद फैंस शिबानी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने में लगे हैं। यूजर्स तस्वीर देखकर उनके प्रेग्नेंट होने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

After Seeing Shibani Dandekar's bridal look, why did people consider her pregnant?

फोटो देखते ही हर किसी की नजर शिबानी पर ही टिक गई। शादी की ड्रेस में शिबानी का पेट आगे ने निकला नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस बेबी बंप होने के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे सच बता रहे हैं तो कुछ इसे अफवाह बता रहे हैं।

तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं, ‘क्या वो प्रेग्नेंट हैं?’, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘शादी के लिए बधाई दें या प्रेग्नेंसी के लिए’। भले ही शादी के दौरान शिबानी का टमी नजर आ रहा था पर उनकी प्रेग्नेंसी की खबर महज एक अफवाह है।

फोटो सौजन्य- गूगल

शाहरुख और माधुरी

‘बरसो रे मेघा, मेघा,

बरसो रे मेघा बरसो..,

जी हां, यूं तो बारिश और बॉलीवुड का पुराना नाता है, बॉलीवुड की फिल्में बिना बारिश के अधूरी है।

बॉलीवुड में फिल्मों के लिए ढेरों गाने बनते है लेकिन बारिश के ऊपर फिल्माए गानों की बात ही कुछ और होती है। ये मौसम है ही इतना ख़ास की कोई अपने आप को झूमने से कोई रोक ही नहीं सकता।

चिलचिलाती गर्मी के बाद मानसून का आगमन बिल्कुल ऐसा होता है जैसे कड़ी धूप में आपको नीम की छांव मिल गई हो। मानसून का आगमन अपने साथ नई उमंग नई तरंग लेकर आता है। बच्चे हो या बड़े बारिश का नाम सुनकर ही दिल भींगने को मचल जाता है।

बाहर टिप टिप करती बूंदें, हल्की हल्की हवा के झोंके, उन झोंको के साथ उड़ती फुहारें और इस बारिश में गरमागरम पकौड़े… तो बताएं किसे पसंद नहीं होगा कुदरत का खूबसूरत नजारा!

अभिनेत्री एश्वर्या रॉय

जून माह की गर्मी के बाद ये प्यारी सी बारिश जब मन और तन दोनों को भींगो देती है तो मानो आत्मा तृप्त हो जाती है। ख़ासकर बच्चो को तो भीगना बहुत पसंद होता है।

लेकिन थोड़ा संभल कर, यही मॉनसून अपने साथ ढेरों बीमारियां भी लेकर आता है। इस मौसम में आप वायरल फीवर, फूड प्वाइजिंग, खुजली और एलर्जी जैसी बीमारियों से जूझ सकते है। इसलिए ये ज़रूरी है कि मानसून की मस्ती में भी आप सावधानी बरतें और सावधानी के साथ इन फुहारों का मज़ा लें।

आईए जानते है कि आप कैसे स्वस्थ रखकर मानसून का मज़ा ले सकते है:

  1. इस मौसम में आपको पानी फिल्टर्ड ही पीना चाहिए। पानी के लिए हमेशा साफ बर्तन का इस्तेमाल करें। आप पानी को साफ और सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन का इस्तेमाल करें।
  2. खाने से पहले और खाने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं। कभी भी गंदे हाथों से किसी भी खाने पीने की चीज़ को न छुएं।
  3. कई लोग इस मौसम में हरी सब्जियों का इस्तेमाल बंद कर देते है। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए की हरी सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लामभदाय है। हम इसे अच्छे से धोकर इस्तेमाल कर सकते है।
  4. इस मौसम में हमें ठीक तरह से पका हुआ खाना ही खाना चाहिए। कच्चा या अधपका खाना हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
  5. इस मौसम में जितना हो सके कोशिश कीजिए की नॉन वेज कम से कम खाए। और अगर खाना पढ़ भी जाए तो ठीक से पका हुआ है ये सुनिश्चित कर लें।
  6. गरिष्ठ भोजन इस मौसम में नहीं खाना चाहिए।

जी हां,  इस मौसम में हमारे इम्यूनिटी सिस्टम को दोगुना काम करना पड़ता है, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए की गरिष्ठ भोजन ना करके हम हल्का और हेल्दी भोजन ही करें।

  1. इस मौसम में ध्यान रखें कि बासी भोजन करने से बचें।
  2. मानसून में हमें स्ट्रीट फूड को दूर से ही ना कह देना चाहिए। स्ट्रीट फूड सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं है। इससे फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है जो कभी कभी जानलेवा भी हो सकती है।
  3. बारिश के मौसम में बहुत सारे कीट पतंगे पनप जाते है। इनसे बचाव के लिए समय समय पर अपने घर में व घर के भीतर नालियों में कीटनाशक का प्रयोग करे।
  4. इस मौसम में ज्यादा समय तक बारिश में न भींगे इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है।
  5. इस मौसम में आप कहीं काम के लिए गए और आप भींग गए तो घर आकर तुरंत ही साफ पानी से नहाएं, साफ सूखे कपड़े पहनें तथा अपने हाथ व पैरों की उंगलियों के बीच पाउडर लगाएं इससे आपको एलर्जी या खुजली की समस्या नहीं होगी।

तो इन आसान टिप्स के साथ अपने बारिश वाले मौसम को और ज्यादा हसीन बनाएं और ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।