Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: मंदाकिनी

Heroines were used, Mandakini exposed Bollywood

मुंबई: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मंदाकिनी(Mandakini) फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर है। उन्होंने वर्ष 1985 में रिलीज फिल्म ‘मेरा साथी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन सिनेमा में असली पहचान उन्हें राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी। इसके बाद मंदाकिनी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों को जीता था। मंदाकिनी ने इस बीच खुलासा किया है कि उनके करियर के दिनों कलाकार पूरी फिल्म के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये बतौर फीस मिलते थे।

इस बात का खुलासा मंदाकिनी ने अपने नए इंटरव्यू में कही है। बता दें कि अभिनेत्री ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से इंटरव्यू के दौरान मंदाकिनी ने अपने करियर और फीस के मद्देनजर ढेर सारी बातें खुलकर बताई। मंदाकिनी ने कहा कि उस जमाने में हीरोइनों की ज्यादा डिमांड नहीं थी। उनका इस्तेमाल सिर्फ कुछ गानों और रोमांटिक सीन्स के लिए किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि जब हम फिल्मों में काम करते थे तो हम पूरी फिल्म के लिए करीब 1-1.5 लाख रुपये कमाते थे।

Mandakini

अलावा इसके मंदाकिनी ने और भी ढेर सारी बातें बताईं। आपको बता दें कि करियर के ऊंचाई पर मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ गया था। बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और इसी दौरान उनकी जिंदगी में आए डॉ. कग्यूर टी रिन्पोचे ठाकुर। दोनों को एक दूसरे से लव हुआ और फिर जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। मंदाकिनी इन दिनों तिब्बतन योग की क्लासेस चलाती हैं। वह और उनके पति दलाई लामा के फॉलोअर हैं।