Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: मलाइका अरोड़ा

When Malaika Arora got furious on the news of her pregnancy

मुंबई: सेलेब्रेटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर आज तब चर्चा में आ गए जब एक वेबसाइट में खबर आई कि मलाइका प्रेग्नेंट हैं। इस खबर को सुनकर सभी हैरान हो गए थे। जबकि इस खबर के वायरल होते ही अर्जुन कपूर ने तुरंत रिएक्ट किया। उन्होंने उस खबर की स्क्रीनशॉट शेयर कर वेबसाइट को आड़े हाथों लिया और दोबारा पर्सनल लाइफ पर ऐसे कमेंट करने से मना किया। अर्जुन के बाद मलाइका ने इस पर रिएक्ट किया है। मलाइका ने अर्जुन के स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा कि ये बहुत ही खराब चीज है। इसके साथ ही मलाइका ने वेबसाइट को भी टैग किया है। मलाइका के इस पोस्ट को देखकर क्लीयर है कि वह भी इस खबर से काफी आहत है और वह भी नहीं चाहतीं हैं कि आइंदा ऐसा कुछ हो।

अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा इससे ज्यादा नीचे आप क्या जाएंगे या आप ऐसा करते रहते हैं। बहुत ही इनसेंसिटिव और अनैतिक है ऐसी कूड़े वाली न्यूज को लेकर। ये ऐसी खबरें लिखते रहते हैं क्योंकि हम इग्नोर करते थे इनकी अब तक की फेक खबरों को लेकर। यह बिल्कुल सही नहीं है और आगे भी आप हिम्मत ना करें दोबारा हमारी पर्सनल लाइफ के साथ खेलने का।

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

 

बता दें कि मलाइका और अर्जुन दोनों ही अपने रिलेशनशिप के बारे में पहले ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते थे। पर कुछ समय से दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने लगे हैं। इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को हर ट्रोलिंग पर प्रोटेक्ट भी करते हैं। लेकिन इस बार अर्जुन अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए। इससे पहले जब मलाइका की उम्र और एक बच्चे की मां होने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था तब भी अर्जुन उनके सपोर्ट में आए थे।

मलाइका का नया शो आ रहा है मूविंग विद मलाइका। यह मलाइका का पहला शो है जिसके जरिए फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जान पाएंगे। इस शो में मलाइका अपने हर दिन की जानकारी देंगी। इसके साथ ही वह अपने हर रिश्ते के बारे में भी दिखाएंगी। फैंस मलाइका के परिवार वालों और करीबी दोस्तों को भी इस शो में देखेंगे। फैंस को उम्मीद है कि इस शो के जरिए उन्हें मलाइका और अर्जुन के रिश्ते के बारे में भी कुछ और बातें पता चलेगा।

वहीं, अर्जुन की बात करें तो उनके पास 03 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें कुत्ते, द लेडी किलर शामिल है। कुत्ते में अर्जुन के साथ राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा शर्मा और नसीरुद्दीन शाह खास किरदार में हैं। वहीं, दे लेडी किलर की बात करें तो वह इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे।

Bollywood celebs Maliaka and Alia share their trusted fitness hacks

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के फैंस को अक्सर यह देखकर आश्चर्य होता है कि बिजी और अनिश्चित वर्क शेड्यूल के बीच उनकी फेवरिट हस्तियां कैसे खुद को इतना फिट रख लेती है। अलग-अलग भूमिकाओं के लिए फिजिकल चेंज से लेकर लगातार ट्रैवल करने तक, एक एक्टर के रूप में फिटनेस बनाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है।

हमने यह जाना कि इन सितारों को कठिन वर्क-लाइफ माहौल से निपटने के बाद खुद को फिटनेस के प्रति मोटिवेट रखने वाला मोटिवेशन और हैक कहां से मिलता हैं, जिनकी वे हमेशा कसमें खाते हैं।

Maliaka और Alia के सबसे भरोसेमंद फिटनेस हैक्स

मलाइका अरोड़ा के फिटनेस में है दम

मलाइका अरोड़ा उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जिनकी फिटनेस की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। इतनी ही नहीं, लोग उनकी फिट बॉडी और फिटनेस रूटीन को फॉलो करने का प्रयास भी करते हैं। हाल ही में उसने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने अपनी सबसे भरोसेमंद फिटनेस और स्वास्थ्य हैक में से एक का खुलासा किया जिसकी वह कसमें खाती हैं और यह कुछ ऐसा है जो हमारी पेंट्री में आसानी से उपलब्ध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

उन्होंने लिखा कि मुझे अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर करना अच्छा लगता है। सदियों से, यह हमारे सिस्टम से विषाक्त पदार्थों यानी टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए सबसे कॉमन हैक्स में से एक के रूप में इस्तेमाल किया गया है और लॉन्ग रन में गर्म पानी वजन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है।

आलिया भट्ट के फिटनेस का क्या है राज?

अलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा फूड्स और डाइट हैक्स के बारे में बताया। अपने डेली डाइट को शेयर करने के साथ ही, उन्होंने कुछ टिप्स भी साझा किए, जो वह अपनी स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए करती हैं ।

हाईवे एक्ट्रेस हर रोज दिन में तीन बार अपने डेली डाइट में 03 पोर्शन्स में प्रोटीन इंटेक को प्राथमिकता देती हैं। चीट मील्स के लिए वह 2 हफ्ते में एक बार खुद को खाने की अनुमति देती हैं, अलावा इसके नीम, एलोवेरा जूस या ग्रीन टी के साथ डिटॉक्स करने के साथ-साथ वह डार्क चॉकलेट, बादाम, गुआकामोल जैसे अनप्रोसेस्ड फैट भी अपनी डाइट में एक खास मात्रा में शामिल करती हैं।