Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: रणबीर कपूर

Animal first look poster released, Ranbir will be seen in a special avatar

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म Animal का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। नए साल की पूर्व संध्या पर मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देते हुए इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। इसमें रणबीर काफी अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर टी-सीरीज के आधिकारिक इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्टर में एक्टर का साइड फेस नजर आ रहा है। पोस्टर जारी करते हुए टी-सीरीज की तरफ से कैप्शन में लिखा है, ‘2023 में तैयार रहें। यह ‘Animal’ का साल है।’

फिल्म Animal के फर्स्ट लुक पोस्टर को मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस पोस्टर को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, एनिमल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। मैं बेहद उत्साहित हूं। आप भी देखिए।’ बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ कुछ यूजर्स रणबीर के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये KGF का रीमेक होगा क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि साउथ के हीरो की कॉपीबाजी हो रही है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बड़ा धमाका होने वाला है। शानदार!’

इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ संदीप रेड्डी वांगा ने इसे लिखा भी है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 05 भाषाओं में रिलीज होगी। रणबीर कपूर इसमें एकदम अलग रूप में नजर आने वाले हैं। अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे।

Where are Alia Bhatt and Ranbir going to get married?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख और वेन्यू पर बहस गरम हो चुकी है लेकिन अब शादी की सही तिथि और इसके पीछे के कारण सामने आ गए हैं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी कहीं और नहीं बल्कि चेंबूर में कपूर के पैतृक घर ‘RK Studio’ में हो रही है। आलिया की मेहंदी रस्म का समारोह 13 अप्रैल रखा गया है।

पहले खबर आई थी कि आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को होगी, फिर खबर आई कि 17 अप्रैल को होगी, लेकिन ताजा अपडेट ये है कि रणबीर और आलिया 15 अप्रैल, 2022 को शादी करेंगे। पंजाबी परंपरा का पालन करते हुए, दोनों 15 की रात को 2 बजे से 4 बजे के बीच तारों के नीचे साथ रहने की कसमें खाएंगे यानी कि 16 अप्रैल की सुबह-सुबह ये शादी होगी। वरमाला होने के बाद तस्वीरें मीडिया को दी जाएंगी।

शादी के लिए 16 तारीख को ही क्यों चुना गया

कपूर खानदान ने शादी के लिए 16 तारीख को क्यों चुना इसके लिए भी लकी 8 नंबर है। दरअसल रणबीर का लकी नंबर 8 है, उनके माता-पिता का लकी नंबर भी 8 रहा है। 15 वीं रात यानी कि 16 वीं सुबह रणबीर कपूर अपनी प्रेमिका के साथ जब फेरे लेंगे। 16 (दिनांक)+ 4(महीना)+ 2022(वर्ष)= 2042 होता है और अब, जब आप 2042, यानी = 2+0+4+2 जोड़ते हैं, तो यह ‘8’ बन जाता है जो कि अभिनेता रणबीर कपूर का लकी नंबर है। माना जा रहा है कि यही वजह है जो दोनों ये शादी 16 तारीख को फिक्स किए हैं।

शादी समारोह की स्पेशल डेट

शादी का उत्सव 13 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। 13 तारीख को मेहंदी फंक्शन उनके घर बांद्रा में होगा।

14 को हल्दी/संगीत भी उनके घर वास्तु में होगा।
बड़ा दिन- 15 तारीख को आरके हाउस में शादी होगी।
ग्रैंड रिसेप्शन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए होगा जिसकी तारीख अभी तय नहीं है।

शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवार शामिल होंगे। करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, आकांक्षा रंजन शादी का हिस्सा बनेंगे। बाकी लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होगा।