लोकप्रिय और हर दिल अजीज गायक KK की मौत दिल के सही तरीके से काम ना करने के कारण हुई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। ऐसे हालत को मेडिकल की भाषा में ‘मायोकार्डियल इनफार्कसन’ के नाम से जाना जाता है। मीडिया खबरों के अनुसार पोस्टमार्टम में मौत से कुछ वक्त पहले केके का दिल ब्लड को पर्याप्त मात्रा में पंप नहीं कर पा रहा था, जिसकी वजह से शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था।
पर्याप्त बल्ड पंप नहीं कर पाने के कारण केके को पहले से दिल संबंधी समस्याएं थीं। उनकी धमनियों में पीली-सफेज पट्टिया या वसा जम गई थी। कोलेस्ट्राल जमने की वजह से पोस्टेरियर इंटरवेंट्रिकुलर धमनी का खतरनाक रूप से संकुचन हुआ था। बाईं कोरोनरी धमनी के कई हिस्सों में एथेरोस्क्लेरोसिस या फैट्स जमा होने के कारण रुकावट देखा गया। न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया था, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। खबर है कि केके को लंबे वक्त से गैस की समस्या थी। वह अक्सर इसकी मेडिसीन लिया करते थे। 30 मई को उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और उन्हें अपने कंधे और हाथ में दर्द होने की बात बताई थी।
वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस ने नजरुल मंच में केके की जिंदगी के आखिरी कंसर्ट के दौरान दिखी अव्यवस्था के मद्देनजर कॉलेज के रंगारंग प्रोग्राम के आयोजन पर अतिरिक्त शर्ते लागू करने का फैसला किया है। एक पुलिस अफसर ने कहा कि पहली और प्राथमिक शर्त ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के समय ऑडिटोरियम परिसर में कम से कम एक एबुंलेंस और एक्सपर्ट डॉक्टर की व्यवस्था करने की होगी ताकि अचानक बीमार पड़े व्यक्ति को फौरन पास के अस्पताल भेजा जा सके।
दूसरी शर्त यह है- ऑडिटोरियम के अंदर व बाहर पंजीकृत सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी होगी। देखा जाता है कि छात्र संघ भीड़ को संभालने का जिम्मा कॉलेज के ही छात्रों को वोलेंटियर बनाकर सौंपता है। उन लोगों को भीड़ संभालने का कोई प्रशिक्षण मिला नहीं होता है।
तीसरी शर्त यह होगी- कार्यक्रम का आयोजन करने वाले छात्र संघ को पुलिस को यह सूचित करना होगा कि वे किस कलाकार को ला रहे हैं और उनके साथ कितने लोग होंगे। चौथी व आखिरी शर्त यह है कि कार्यक्रम के आयोजकों को लिखित तौर पर यह बताना होगा कि कार्यक्रम के लिए फ्री पास होंगे या उसके लिए भुगतान करना होगा। आयोजकों को बांटे जाने वाले पास की संख्या भी बतानी होगी।
फोटो सौजन्य- गूगल