Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Aamir Khan

Aamir Khan celebrated Eid with family

Aamir Khan: ईद का मौका है और दुनियाभर में ये त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी परिवार संग मनाई ईद। आमिर खान के फैन्स ये जानने के लिए उत्सुक थे कि एक्टर इस बार अपनी ईद कैसे मनाएंगे तो फैन्स के सवालों का जवाब सामने है, आमिर ने अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ ये स्पेशल डे सेलिब्रेट किया।

आमिर खान ईद पर अपने घर पर ही मौजूद रहे। उनके साथ उनके परिवार वाले और खास दोस्त थे। आमिर अपनी अम्मी, बच्चे जुनैद और आजाद के साथ पर्व मनाते दिखे।

आमिर अपने दोनों बेटों जुनैद और आजाद के साथ अपने घर के बाहर आए जहां तीनों ने मैचिंग सफेद कुर्ता पहना हुआ था। लोकप्रिय स्टार आमिर खान ने प्रशंसकों का भी स्वागत किया और उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं। आमिर अपने घर के बाहर जमा हुए फैन्स को मिठाइयां बांटते भी नजर आए।

प्रशंसक हर वर्ष आमिर खान के ईद समारोह का बेसब्री से इंतजार करते हैं, इस वर्ष वह अपने परिवार के साथ घर पर थे और फोटोग्राफरों के सामने आकर फैन्स के लिए पिक्स भी खिंचवाई। आमिर खान अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज पर भी काम कर रहे हैं।

Bomen Irani

पर्दे पर स्टार्स अलग अलग किरदार निभाकर अपने एक्टिंग का जोर दिखाते हैं। एक्शन, कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल तक वह इस संजीदगी से निभाते हैं कि दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बन जाती है। इन्हीं में एक अहम किरदार है टीचर का। बॉलीवुड में कई स्टार्स ने टीचर के किरदार को भी बखूबी निभाया है। आज Teachers Day है। इस खास मौके पर आइये जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जो पर्दे पर शिक्षक का किरदार निभाकर छा गए।

शाहरुख खान

Muhabbatein

 

वर्ष 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख खान ने म्यूजिक टीचर का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में शाहरुख स्टूडेंट्स को म्यूजिक के साथ लव का पाठ भी पढ़ाते हैं।

आमिर खान

Aamir Khan

आमिर खान की साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ काफी पसंद की गई। इस फिल्म में एक्टर आमिर खान ने टीचर का किरदार प्ले किया। फिल्म में आमिर के किरदार का नाम राम शंकर निकुम्भ था। वह एक ऐसे शिक्षक के रोल में नजर आए जो बच्चे की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारते हैं।

बोमन ईरानी

Bomen Irani

फिल्मों में शिक्षकों का किरदार निभाने वाले कलाकारों की बात हो तो बोमन ईरानी को नहीं भूला जा सकता है। अभिनेता बोमन ईरानी दो फिल्मों में टीचर का किरदार अदा कर चुके हैं। पहली बार संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन का किरदार निभाया था। इसके बाद वह आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ( 2009) में वायरस के रोल में नजर आए। उनका यह किरदार यादगार बन गया।

शबाना आजमी

Shabana Azmi

साल 2016 में आई फिल्म ‘चॉक एन डस्टर’ में शबाना आजमी ने मैथ्स की सीनियर टीचर विद्या सावंत का रोल प्ले किया है। उन्हें यह कहकर स्कूल से टर्मिनेट कर दिया जाता है कि उनका पढ़ाने का ढंग राना हो चुका है, जो आज के एजुकेशन सिस्टम में फिट नहीं बैठता। फिल्म में शबाना आजमी के संघर्ष को बखूबी दिखाया है। वह एक आदर्श शिक्षिका के किरदार में नजर आई हैं।

ऋतिक रोशन

Hritik Rausan

वर्ष 2019 में आई फिल्म ‘सुपर 30’ पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार अदा किया है। साल 2019 में यह फिल्म रिलीज हुई। इसमें ये दिखाया गया है कि कैसे एक शिक्षक होनहार गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए हर तरह से मेहनत करता है।

फोटो सौजन्य- गूगल

'Karthikeya-2' beats Aamir Khan's film 'Lal Singh Chaddha' in four days in earnings
मुंबई: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रदर्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म से बढ़िया कलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन आमिर की इस बिग बजट फिल्म को साउथ की एक छोटी फिल्म' से भारी टक्कर मिल रही है।