Categories Entertainment Others Raju Srivastava के निधन की अफवाहों पर बेटी ने लोगों से की भावुक अपील by Sadaf Mirza Posted on August 14, 2022 August 14, 2022 नई दिल्ली: देश के फेमस स्टैंडिंग कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा आने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह से एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।