बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज आखिरकार जन्मों के बंधन में बंध गए। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से की गई है। बता दें कि दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं और यह जोड़ी मीडिया से भी मुखातिब हो चुका है। फोटोज में दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर की बहन करीना कपूर ने पहले शादी में शामिल हुईं थीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भाभी आलिया भट्ट का कपूर फेमिली में स्वागत किया है। उन्होंने पापा रणधीर कपूर की भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह रणबीर कपूर उनके साथ नजर आ रहे हैं।
‘हमारे दिल से तुम्हारा परिवार में स्वागत है माई डार्लिंग आलिया’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर आलिया और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने न्यूली मैरिड कपल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे दिल से तुम्हारा परिवार में स्वागत है माई डार्लिंग आलिया’। इसी के साथ करीना ने अपनी भाभी पर प्यार लुटाते हुए दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की हैं। अलावा इसके करीना ने अपनी रणबीर की बहन रिद्धिमा की स्टोरी को री-शेयर किया है। इसमें दोनों बहने एकसाथ पोज दिखाई दे रही हैं।
चाचा रणधीर कपूर संग दिखे रणबीर कपूर
View this post on Instagram
करीना कपूर ने अपने इंस्टा से एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें रणबीर के चाचा यानी उनके पापा रणधीर कपूर हैं। इस तस्वीर में चाचा-भतीजे दोनों पोज करते दिखाई दे रहे हैं। रणबीर कपूर के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल है। करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, “पापा और भाई प्योर खुशी।”
फोटो सौजन्य- गूगल