अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास पोजिशन बना ली है। दर्शकों के बीच भी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। आज अनन्या के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। फैंस उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं। ऐसे में उनकी रील लाइफ और रियल लाइफ से फेस टू फेस होने के फैंस उनके साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं।
अनन्या का बिंदास बिकिनी लुक
अनन्या भी कभी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ती हैं और ऐसे में वह लगभग हर दिन अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। अब फिर से अनन्या ने अपनी एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान दिया है। इस तस्वीर में उन्हें बिकिनी पहने देखा जा रहा है। उन्होंने इसके साथ ऑरेंज कलर का फ्लोरल प्रिंट श्रग पहना हुआ है।
बेहद हॉट दिख रही हैं अपने नए अंदाज में
View this post on Instagram
अनन्या ने अपने बालों को खुला रखा है। यहां उनका नो-मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीर में वह बेहद हॉट दिख रही हैं। अब फैंस के बीच उनका ये अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, ये अनन्या की थ्रोबैक फोटो है। यह उनकी पिछली फिल्म ‘गहराइयां’ का लुक है। अब अनन्या ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अपनी यह फोटो इंस्टा पर पोस्ट की है।
जानें किन फिल्मों में दिखेंगी अनन्या
अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ देखा जाने वाला है। अलावा इसके वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आएंगी।
वैसे तो बॉलीवुड में कई जानीमानी दोस्ती है लेकिन सिनेमा जगत में कई गर्ल गैंग्स भी हैं जो अपनी दोस्ती और एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए जानी जाती है। बता दें कि इनकी इसी खास दोस्ती के कारण इनके अगले जेनेरेशन में भी काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है। सिनेमा की नई पीढ़ी में भी ऐसी कई गर्ल गैंग्स हैं जिनमें से कुछ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और कुछ अभी एंट्री करने की तैयारी में जुटी हैं। ऐसी ही एक गर्ल गैंग है अनन्या पांडे और उनकी फ्रेंड्स की जिनमें शामिल हैं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर । इनमें से सिर्फ अनन्या ने ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है लेकिन इनकी बाकी फ्रेंड्स लोकप्रियता के मामले में इनसे कुछ कम नहीं हैं। हसीनाओं की ये स्पेशल गैंग्स अक्सर अपने स्टाइलिश OOTDs को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में ये तीनों फ्रेंड्स डिनर डेट के लिए साथ-साथ बाहर निकलीं और तब से बस इन्हीं के लुक्स की चर्चा हो रही है। इन सभी के लुक्स ट्रेंडी और ग्लैमरस नजर आ रहे थे। वैसे भी हमें लगता है कि इन जेन ज़ी स्टार किड्स से काफी कुछ सीखा जा सकता है। मेकअप से लेकर स्टाइलिंग तक इनके पास हर चीज़ से जुड़ी लाजवाब जानकारी है-
अनन्या पांडे की बॉडीकॉन ड्रेसेज़
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ट्रेंडी ड्रेसेज़ की क्वीन हैं, इनके पास तरह-तरह की ड्रेसेज़ का बहुत अच्छा कलेक्शन है। इनकी बॉडीकॉन ड्रेसेज़ की फैन फॉलोइंग भी काफी ज़्यादा है। अनन्या के पास हर अवसर के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है। अक्सर लोगों को ये गलतफहमी होती है कि ड्रेसेज़ सिर्फ पार्टीज़ में पहनी जा सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है और अनन्या इस बात को सही साबित करती हैं। अनन्या के पास दोस्तों के साथ आउटिंग से लेकर पार्टीज़ तक और वेकेशन से लेकर फिल्म प्रमोशन्स तक, हर मौके के लिए लेटेस्ट ड्रेस है।
सुहाना खान की स्टाइलिश आउटिंग्स
View this post on Instagram
सुहाना खान अपनी गर्ल गैंग की सबसे छोटी मेंबर हैं पर स्टाइल के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। सुहाना के स्टाइल और ग्लैमर के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। वैसे तो सुहाना एक वर्सटाइल ड्रेसर हैं जो बिकिनी से लेकर साड़ी तक सब कुछ रॉक कर लेती हैं। मगर इनकी स्टाइलिश आउटिंग्स से जो बात सीखी जा सकती है वो है सेपरेट्स का महत्व। सुहाना को अक्सर स्टाइलिश सेपरेट्स रॉक करते देखा गया है। हाई-वेस्टेड पैंट्स और बॉडीसूट से लेकर, स्कर्ट्स और क्रॉप टॉप्स तक, सुहाना के वॉर्डरोब में स्टाइलिश सेपरेट्स की कोई कमी नहीं है।
शनाया कपूर की स्पेशल आउटफिट्स
View this post on Instagram
शनाया को स्टाइल की समझ और अच्छा ड्रेसिंग सेंस विरासत में मिले हैं। ये सोनम कपूर, रिया कपूर और श्रीदेवी जैसी स्टाइल आयकन्स के परिवार से आती हैं। शनाया की स्टाइलिंग से हमने जो बात सीखी है वो है अपने बेस्ट फीचर्स को हाईलाइट करना। शनाया एक पेटीट यानी कि दुबली-पतली लड़की हैं मगर इसका असर वो अपने स्टाइल पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने देती हैं। शनाया ऐसे आउटफिट्स पहनती हैं जिनमें वो अपनी लंबी टांगों को, अपने सेक्सी कॉलर बोन्स को या टोण्ड ऐब्स को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।