Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: beautiful love

In the affair of children, you get away from your husband, you can wake up like this beautiful love before

अक्सर महिलाएं मां बनने के बाद अपना सारा जीवन बच्चों को समर्पित कर देती हैं। आप ने ऐसा माहौल कई घरों में देखा होगा जहां मांओं ने अपने बच्चों के खातिर अपना सब कुछ भूला देती हैं। हालांकि, वो ये भूल जाती हैं कि इस सबका बुरा असर उनके मैरिज रिलेशन पर पड़ता है। सिर्फ बच्चे ही हमारी प्रायोरिटी नहीं हैं बल्कि पैरेंट बनने के बाद शादी के रिश्ते को संभालकर रखना भी आवश्यक होता है वरना एक परिवार का अधिकार बिगड़ने लगता है।

बेबी के आने से माता-पिता दोनों की जिंदगी में खुशियां आ जाती हैं। उसके साथ खेलना, हर चीज मन को खुशी देती है। मांओं ने अपने बच्‍चे को अपनी आंखों का तारा बनाकर रखती हैं और इस चक्‍कर में अक्‍सर पति खुद को इग्‍नोर महसूस करने लगते हैं। आप भले ही मां बन गई हैं लेकिन पति के लिए आपकी जिम्‍मेदारियां और प्‍यार खत्‍म नहीं हुआ है। आपको अपने इस रिश्‍ते पर भी ध्‍यान देना चाहिए।

बच्चों के कारण शादी पर होता है असर

बच्‍चे पर ही सारा ध्‍यान देने वाली औरतों के पति अक्‍सर खुद को इग्‍नोर महसूस करने लगते हैं। उन्‍हें मालूम है कि मां और बच्‍चे का रिश्‍ता बहुत मजबूत होता है और उन्‍हें लग सकता है कि वो इस रिश्‍ते का हिस्‍सा नहीं बन सकता है।

जहां, औरतों का सारा ध्‍यान सिर्फ अपने बच्‍चे पर रहता है, वहां पर कपल्‍स के बीच गलतफहमियां, अकेलापन और झगड़े होने लगते हैं। लग रहा है कि आप और आपके पति दोनों इस रास्‍ते पर हैं, तो आपको समय रहते अपनी शादी को बेबी प्रूफ कर लेना चाहिए।

जानें किस तरह आप पैरेंट बनने के बाद भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्‍यार बरकरार रख सकते हैं-

अपनी शादी में रोमांस को बनाए रखना जरूरी है। आप दोनों के बीच इमोशनल के साथ-साथ फिजिकल कनेक्‍शन भी होना चाहिए। इससे दोनों के बीच प्‍यार को बनाए रखने में मदद मिलती है।

पैरेंट्स बनने के बाद अक्‍सर कपल्‍स एक-दूसरे को बच्‍चे की मम्‍मी या पापा कह कर बुलाते हैं। इसकी जगह आप अपने पार्टनर का नाम लें और उन्‍हें याद दिलाएं कि बच्‍चे से पहले वो आपकी जिंदगी में आए थे। बच्‍चे के होमवर्क का बहाना बनाकर पति के साथ डिनर ना करने की गलती कभी ना करें। अपने पति को भी थोड़ा वक्त दें। बच्‍चे के कामों के मद्देनजर एक-दूसरे के साथ समय बिताने से चूकना आपके रिश्‍ते पर भारी पड़ सकता है।

हमें लगता है कि हम उनसे प्‍यार तो करते ही हैं फिर जताने की क्‍या जरूरत है, वो खुद ही समझ जाएंगे। प्‍यार का एहसास तभी होता है, जब उसे जाहिर किया जाए और आप भी अपने प‍ति या पत्‍नी के प्रति प्‍यार का इजहार करते रहें।