अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी चर्चा में है। अभिनेत्री की यह फिल्म जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में लगने वाली है। आलिया भट्ट ऐसे में फिल्म के प्रोमोशन में जोश के साथ जुटी हुई हैं। अपनी फिल्मों के अलावा अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। आलिया आए दिन अपने फैन्स के साथ अपनी कई पिक्स और वीडियोज शेयर करती है, जिसे उनके फैन्स काफी खुश हो जाते हैं।
अब आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ नई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। अभिनेत्री इन फोटो में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। साड़ी पहने अभिनेत्री का यह लुक दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, इस पारंपरिक गेटअप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट की खूबसूरती को देख उनके फैंस भी लगातार उनकी तस्वीरों पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों में अभिनेत्री आलिया सफेद रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने पारंपरिक तरीके के इयररिंग्स और उसी के मैचिंग की अंगूठी भी पहन रखी है। अलावा इसके बालों में जुड़ा बनाएं एक्ट्रेस ने सफेद रंग का गुलाब भी लगाया है। जबकि माथे पर हरे रंग की छोटी सी बिंदी उनके इस लुक में चार चांद लगा रही है। अपने इस पारंपरिक गेटअप के साथ एक्ट्रेस ने बेहद लाइट मेकअप कैरी किया है, जो उनकी खूबसूरती को और भी अच्छी तरह से दर्शा कर रहा है। अभिनेत्री की तस्वीरों पर उनके फैन्स लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही शेयर कीं गई आलिया भट्ट की तस्वीरों को अब तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
अलावा इसके इन तस्वीरों पर कई कलाकार और अभिनेत्री के फैन्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। आलिया की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए अभिनेत्री आतिया शेट्टी ने एक प्यार भरा इमोजी ड्रॉप किया। तो वहीं, रिया कपूर ने आलिया भट्ट की तस्वीरों पर उनके ईयररिंग की तारीफ की।
फोटो सौजन्य- गूगल