Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Bollywood

Actress Ananya Pandey and her friends are the trendiest girls of Bollywood

वैसे तो बॉलीवुड में कई जानीमानी दोस्ती है लेकिन सिनेमा जगत में कई गर्ल गैंग्स भी हैं जो अपनी दोस्ती और एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए जानी जाती है। बता दें कि इनकी इसी खास दोस्ती के कारण इनके अगले जेनेरेशन में भी काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है। सिनेमा की नई पीढ़ी में भी ऐसी कई गर्ल गैंग्स हैं जिनमें से कुछ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और कुछ अभी एंट्री करने की तैयारी में जुटी हैं। ऐसी ही एक गर्ल गैंग है अनन्या पांडे और उनकी फ्रेंड्स की जिनमें शामिल हैं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर । इनमें से सिर्फ अनन्या ने ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है लेकिन इनकी बाकी फ्रेंड्स लोकप्रियता के मामले में इनसे कुछ कम नहीं हैं। हसीनाओं की ये स्पेशल गैंग्स अक्सर अपने स्टाइलिश OOTDs को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में ये तीनों फ्रेंड्स डिनर डेट के लिए साथ-साथ बाहर निकलीं और तब से बस इन्हीं के लुक्स की चर्चा हो रही है। इन सभी के लुक्स ट्रेंडी और ग्लैमरस नजर आ रहे थे। वैसे भी हमें लगता है कि इन जेन ज़ी स्टार किड्स से काफी कुछ सीखा जा सकता है। मेकअप से लेकर स्टाइलिंग तक इनके पास हर चीज़ से जुड़ी लाजवाब जानकारी है-

अनन्या पांडे की बॉडीकॉन ड्रेसेज़ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

अनन्या पांडे ट्रेंडी ड्रेसेज़ की क्वीन हैं, इनके पास तरह-तरह की ड्रेसेज़ का बहुत अच्छा कलेक्शन है। इनकी बॉडीकॉन ड्रेसेज़ की फैन फॉलोइंग भी काफी ज़्यादा है। अनन्या के पास हर अवसर के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है। अक्सर लोगों को ये गलतफहमी होती है कि ड्रेसेज़ सिर्फ पार्टीज़ में पहनी जा सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है और अनन्या इस बात को सही साबित करती हैं। अनन्या के पास दोस्तों के साथ आउटिंग से लेकर पार्टीज़ तक और वेकेशन से लेकर फिल्म प्रमोशन्स तक, हर मौके के लिए लेटेस्ट ड्रेस है।

सुहाना खान की स्टाइलिश आउटिंग्स 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुहाना खान अपनी गर्ल गैंग की सबसे छोटी मेंबर हैं पर स्टाइल के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। सुहाना के स्टाइल और ग्लैमर के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। वैसे तो सुहाना एक वर्सटाइल ड्रेसर हैं जो बिकिनी से लेकर साड़ी तक सब कुछ रॉक कर लेती हैं। मगर इनकी स्टाइलिश आउटिंग्स से जो बात सीखी जा सकती है वो है सेपरेट्स का महत्व। सुहाना को अक्सर स्टाइलिश सेपरेट्स रॉक करते देखा गया है। हाई-वेस्टेड पैंट्स और बॉडीसूट से लेकर, स्कर्ट्स और क्रॉप टॉप्स तक, सुहाना के वॉर्डरोब में स्टाइलिश सेपरेट्स की कोई कमी नहीं है।

शनाया कपूर की स्पेशल आउटफिट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Kapoor ? (@shanayakapoor02)

शनाया को स्टाइल की समझ और अच्छा ड्रेसिंग सेंस विरासत में मिले हैं। ये सोनम कपूर, रिया कपूर और श्रीदेवी जैसी स्टाइल आयकन्स के परिवार से आती हैं। शनाया की स्टाइलिंग से हमने जो बात सीखी है वो है अपने बेस्ट फीचर्स को हाईलाइट करना। शनाया एक पेटीट यानी कि दुबली-पतली लड़की हैं मगर इसका असर वो अपने स्टाइल पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने देती हैं। शनाया ऐसे आउटफिट्स पहनती हैं जिनमें वो अपनी लंबी टांगों को, अपने सेक्सी कॉलर बोन्स को या टोण्ड ऐब्स को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Katrina and Diya Mirza

हिंदू धर्म में कुछ परंपराएं काफी दिनों से चली आ रही हैं जिनका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। शादी के मद्देनजर कुछ मान्यताएं ऐसी हैं जो कि रूढ़िवादी सोच को जाहिर करता है। सिंदूरदान, कन्यादान और बिदाई ऐसी कुछ परंपराएं हैं जिन्होंने लड़कियों को कंधे की बोझ बना के रख दिया है।

कन्यादान मतलब कन्या का दान नहीं है पर इस बारे में कम ही लोग जानते हैं। अपनी बिदाई में लड़कियों का रोना शगुन माना जाता है। जो ऐसा नहीं करतीं उन्हें अपशगुनी की संज्ञा दी जाती है लेकिन अब समय बदल रहा है ऐसे में इन रूढ़िवादी परंपराओं में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलाव को बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रहे हैं और समाज को भी जागरुक कर रहे हैं।

मिसाल के तौर पर शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ और राजकुमार राव-पत्रलेखा ने भी कुछ रूढ़िवादी सोच और परंपराओं को बदलने का प्रयास किया है। हालांकि इनके पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ऐसा कर चुके हैं। इस पैकेज में आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रेटीज के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऐसी ही कुछ परंपराओं की जंजीर को तोड़ा है-

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे हैं। विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में हुई। इन दोनों की रॉयल वेडिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। अपनी शादी में कैटरीना ने उस रूढ़िवादी सोच को बदलने की कोशिश की जिसमें दुल्हन को मंडप तक चादर में भाई लेकर आते हैं। कैटरीना कैफ को उनकी बहनें फूलों का चादर पकड़कर मंडप तक लेकर आई थीं।

राजकुमार राव ने भी अपनी मांग में भरवाया सिंदूर

विक्की और कैटरीना की शादी से कुछ दिन पहले ही राजकुमार राव और पत्रलेखा पॉल शादी के बंधन में बंधे। राजकुमार और पत्रलेखा ने 11 साल तक एकदूसरे को डेट किया जिसके बाद दोनों शादी कर ली। दोनों की शादी का वीडियो जब सामने आया तब उसमें देखा गया कि राजकुमार ने भी पर्लेखा से अपनी मांग भरवाई है। वीडियो में देखने को मिला कि राजकुमार राव पहले पत्रलेखा की मांग में सिंदूर भरते हैं इसके बाद वो ऐसा ही करने के लिए पत्रलेखा से भी कहते हैं और फिर पत्रलेखा भी उन्हें सिंदूर लगाती हैं। इस खूबसूरत पल को देखकर राजकुमार के फैंस भी काफी खुश हुए।

नहीं हुआ दीया मिर्जा की शादी में कन्यादान और बिदाई

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इसी साल फरवरी महीने में वैभव रेखी के साथ शादी की। दीया मिर्जा की शादी में सिर्फ कुछ नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। दीया ने अपनी शादी में कन्यादान और बिदाई की रस्म नहीं की थी। खुद दीया मिर्जा ने ही इस राज से पर्दा उठाया। दीया मिर्जा ने अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और, हमने कन्यादान और बिदाई के लिए ना कह दिया, बदलाव की शुरुआत चॉइस से होती है।’

सेलेब्स अंतर्जातीय शादी

Shahrukh and Gauri Khan

मोहब्बत जाति या धर्म देखकर नहीं होता, इस बात को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने साबित किया है। बॉलीवुड में कई ऐसी शादियां हुई हैं जो अंरजातीय हैं। जिन्होंने धर्म के बंधन को तोड़ा है और एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। इन सेलेब्स में शाहरुख खान- गौरी खान, रितेश देशमुख- जिनेलिया देशमुख, इरफान खान- सुतापा सिकदार, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान- करीना कपूर खान का नाम शामिल हैं।

फासला महिला-पुरुष की उम्र का

शादी में महिला-पुरुष के बीच उम्र का फासला तो होता ही है। पर अब ये जरूरी नहीं रह गया है कि कोई महिला कम उम्र के पुरुष से शादी नहीं कर सकती। शादी करने के लिए उम्र का कम या ज्यादा होना मायने नहीं रखता है इसकी बेहतरीन मिसाल प्रियंका चोपड़ा ने 11 साल छोटे निक जोनस से शादी कर दिया। प्रियंका के अलावा ऐश्वर्या राय भी उम्र में पति अभिषेक बच्चन से बड़ी हैं। वहीं, कैटरीना भी विक्की कौशल से करीब पांच साल बड़ी हैं।