Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Bolywood

Bollywood's song 'Kala Chashma' boom in Japan

इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया की मदद से कब कौन रातों-रात स्टार बन जाए कह नहीं सकते। कई लोग बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। बॉलीवुड के गानों को सुनते ही देश ही नहीं, बल्कि विदेशियों को भी झूमते-नाचते देखा जा सकता है। इसका अनुमान हाल ही में वायरल हुए जापान के VIDEO को देखकर समझा जा सकता है, जिसमें जापानी लड़कियों के एक ग्रुप को बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार-बार देखो’ के गाने काला चश्मा पर थिरकते देखा जा सकता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का फेमस सॉन्ग काला चश्मा पर आए दिन लोग लोग रील्स बनाते दिख जाते हैं। यह गाना ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर रहा है। लड़कियों के इस डांस को देखकर आप भी थिरकने को विवश हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियों के एक ग्रुप को बड़े ही स्वैग के साथ डांस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को इस पर प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे वीडियो को एक बार जरूर देखें-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Quick Style (@thequickstyle)

यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘thequickstyle’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में सभी लड़कियां एक ही हेयर स्टाइल के साथ-साथ एक ही रंग की ट्यूनिक में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर अब तक 253 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 253,377 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को देख यूजर्स लाजवाब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा कि ‘दुनियाभर में ये ट्रेंड कभी खत्म नहीं होना चाहता’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो ‘thequickstyle’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में सभी लड़कियां एक ही हेयर स्टाइल के साथ-साथ एक ही कलर की ट्यूनिक में जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर अब तक 253k व्यूज आ चुके हैं. वहीं 253,377 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘दुनियाभर में ये ट्रेंड कभी खत्म नहीं होना चाहता!’।

Priyanka in UN

वाशिंगटन: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की गिनती उन बड़े स्टार्स में की जाती हैं जो सोशल मसलों के लिए अपनी आवाज उठाती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका ने यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली (UN General Assembly) को संबोधित किया और इस दौरान यह भी कहा कि हमारी दुनिया में सब सही नहीं हैं। प्रियंका ने इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। उन्हीं एक वीडियो में प्रियंका कहती हैं, ‘हम आज अपनी दुनिया में एक ऐसे समय में मिल रहे हैं जब वैश्विक एकजुटता पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। जैसे-जैसे देश कोविड-19 महामारी के विनाशकारी प्रभावों से संघर्ष करना जारी रखते हैं, जैसे-जैसे जलवायु संकट जीवन और आजीविका को प्रभावित करता हैं, संघर्ष, क्रोध, गरीबी, भूख और असमानताओं के रूप में अधिक न्यायपूर्ण दुनिया की नींव को नष्ट कर देते हैं।’

प्रियंका ने आगे कहा कि इतने लंबे समय से हम संघर्ष कर रहे हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारी दुनिया में सब कुछ ठीक नहीं है। पर ये संकट संयोग से नहीं आए, बल्कि इन्हें एक योजना से ठीक किया जा सकता है। हमारे पास वह योजना है।

प्रियंका ने लिखा पोस्ट

प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि आज सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा में दूसरी बार बोलने के लिए संयुक्त राष्ट्र के द्वारों से घूमते हुए, @unicef के एक गर्वित प्रतिनिधि के रूप में, मुझे वास्तविक विराम मिला। आज का दिन कार्रवाई, महत्वाकांक्षा और आशा के बारे में था। यह इस बारे में था कि हमें SDG को एक वास्तविकता बनाने के लिए एक साथ क्या करना चाहिए और हमारे पास खोने के लिए एक क्षण भी नहीं है। आज मुझे रखने के लिए महासचिव @antonioguterres को विशेष धन्यवाद।

प्रियंका ने आगे बच्चों की पढ़ाई और उनके अधिकारों पर बात की। प्रियंका को वर्ल्ड के इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर यूं सभी को मोटिवेट करता देख फैंस काफी खुश हुए। सभी एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा के नए प्रोजेक्ट्स

प्रियंका अब कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। वह सिटाडेल में नजर आएंगी। अलावा इसके वह साइंस फिक्शन ड्रामा में भी दिखेंगी जिसे पैट्रिक मोर्गन डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड में वह फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी, जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं और उसमें आलिया भट्ट के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं।

Vijay Deverakonda's film made a bumper earning record even before its release
मुंबई: साउथ के सुपरस्टार देवरकोंडा और अनन्या पांडे इस वक्त अपनी फिल्म 'लाइगर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। बात यह है कि इस फिल्म से जहां एक ओर विजय बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं वहीं, अनन्या साउथ में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं।
These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांच और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार इस समय खूब चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों सुपरस्टार्स अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं। बता दें कि इस बार वजह है इनकी रईसी। रजनीकांत, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा आयकर देने वाले अभिनेता बन गए हैं। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार सिनेमा जगत में सबसे अधिक टैक्स देने वाले एक्टर हैं। इनकम टैक्स डे के मौके पर आयकर विभाग ने दोनों बड़े अभिनेताओं को सम्मानित किया है। इसके बाद इनकी रईसी के चर्चे आम हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इनकी नेटवर्थ कितनी है और यह एक फिल्म के लिए कितनी कीमत लेते हैं।

आइये डालते हैं इनकी नेटवर्थ पर एक नजर

बता दें कि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को फैंस भगवान का दर्जा देते हैं। भले ही रजनीकांत अपनी अमीरी का कोई दिखावा नहीं करते पर इनके पास कई आलीशान घर और महंगी कारें हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत के पास चेन्नई के पॉश गार्डन में एक आलीशन घर है। इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये हैं। अभिनेता रजनीकांत के पास कार का अच्छा खासा कलेक्शन है। कई लग्जरी एलीट कार होने के साथ-साथ उनके पास एक कस्टमाइज लीमोजीन है। वैसे तो इसकी बाजार वैल्यू 5-6 करोड़ रूपये हैं, लेकिन रजनीकांत ने इसे कस्टमाइज कराया है तो इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रूपये है। रजनीकांत के पास करीब 17 करोड़ रुपये कीमत की रॉल्स रॉयस फैंटम कार है।

अभिनेता के पास ‘राघवेंद्र मंडपम’ के नाम के एक मैरिज हॉल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20 करोड़ रूपये तक है। सेलिब्रिटी नेटवर्थ पर आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 365 करोड़ रुपये है। रजनीकांत एक फिल्म के करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने एक्टर को सम्मानित किया है। एक्टर की बेटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने अक्षय कुमार

These days the discussions about Rajinikanth and Akshay Kumar's riches are all around.

अभिनेता अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने उन्हें एक ‘सम्मान पत्र’ दिया है। इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं आई है। ना ही अभिनेता की ओर से इस पर कुछ कहा गया है। बता दें कि अक्षय इस वक्त इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय की टीम ने यह सम्मान पत्र लिया। मीडिया खबरो के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टिंग के अलावा भी उनकी आमदनी के अन्य जरिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 369 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार के पास भारत के साथ-साथ कनाडा में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। वह एक निजी जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रूपये है।

गौरतलब है कि अक्षय इस समय इंग्लैंड में हैं और जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अक्षय के खाते में फिल्म ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है। सूर्या की फिल्म ‘सोरोरई पोतरू’ के हिंदी रीमेक में भी अक्षय नजर आएंगे। रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे।

Janhvi Kapoor was seen in a fun-filled style with Varun, shared the photo on Instagram

मुंबई: बॉलीवुड स्टार किड जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस वक्त बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दें कि इस वक्त उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जान्हवी जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘गुड लक जैरी’ मे नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में जान्हवी बिहारी अंदाज में लोगों की हंसाती दिखाई देने वाली है। इस फिल्म के अलावा जान्हवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ को लेकर काफी चर्चा में हैं।

अभिनेता वरुण धवन के साथ जान्हवी इन दिनों विदेश में इसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसी शूटिंग के दौरान वह बीच-बीच में एक्टर के साथ अपनी फोटोज और वीडियो भी फैंस के साथ साझा करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज साझा ही है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है।

मस्ती के मूड में दिखे वरुण और जान्हवी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी-वरुण की यह फोटोज यूरोप की है। इन फोटोज में दोनों की मस्ती साफ झलक रही है। एक्ट्रेस की ओर से साझा की गईं दो फोटो मे वरुण और जान्हवी अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में दोनों बेहद अच्छे तरीके से पोज दे रहे हैं। जबकि, दूसरी तस्वीर में जान्हवी वरुण के साथ कोई प्रैंक करने के मूड में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को जान्हवी ने कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इंस्टाग्राम बनाम वास्तविकता।’

फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज

Janhvi Kapoor was seen in a fun-filled style with Varun, shared the photo on Instagram

उल्लेखनीय है कि जान्हवी की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ रिलीज से पहले ही लोगों के बीच शानदार बज बना चुकी हैं। मालूम हो कि इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इससे पहले नितेश ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्म कर चुके हैं। उनके निर्देशन में बनी दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी।

Where are Alia Bhatt and Ranbir going to get married?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख और वेन्यू पर बहस गरम हो चुकी है लेकिन अब शादी की सही तिथि और इसके पीछे के कारण सामने आ गए हैं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी कहीं और नहीं बल्कि चेंबूर में कपूर के पैतृक घर ‘RK Studio’ में हो रही है। आलिया की मेहंदी रस्म का समारोह 13 अप्रैल रखा गया है।

पहले खबर आई थी कि आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को होगी, फिर खबर आई कि 17 अप्रैल को होगी, लेकिन ताजा अपडेट ये है कि रणबीर और आलिया 15 अप्रैल, 2022 को शादी करेंगे। पंजाबी परंपरा का पालन करते हुए, दोनों 15 की रात को 2 बजे से 4 बजे के बीच तारों के नीचे साथ रहने की कसमें खाएंगे यानी कि 16 अप्रैल की सुबह-सुबह ये शादी होगी। वरमाला होने के बाद तस्वीरें मीडिया को दी जाएंगी।

शादी के लिए 16 तारीख को ही क्यों चुना गया

कपूर खानदान ने शादी के लिए 16 तारीख को क्यों चुना इसके लिए भी लकी 8 नंबर है। दरअसल रणबीर का लकी नंबर 8 है, उनके माता-पिता का लकी नंबर भी 8 रहा है। 15 वीं रात यानी कि 16 वीं सुबह रणबीर कपूर अपनी प्रेमिका के साथ जब फेरे लेंगे। 16 (दिनांक)+ 4(महीना)+ 2022(वर्ष)= 2042 होता है और अब, जब आप 2042, यानी = 2+0+4+2 जोड़ते हैं, तो यह ‘8’ बन जाता है जो कि अभिनेता रणबीर कपूर का लकी नंबर है। माना जा रहा है कि यही वजह है जो दोनों ये शादी 16 तारीख को फिक्स किए हैं।

शादी समारोह की स्पेशल डेट

शादी का उत्सव 13 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। 13 तारीख को मेहंदी फंक्शन उनके घर बांद्रा में होगा।

14 को हल्दी/संगीत भी उनके घर वास्तु में होगा।
बड़ा दिन- 15 तारीख को आरके हाउस में शादी होगी।
ग्रैंड रिसेप्शन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए होगा जिसकी तारीख अभी तय नहीं है।

शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवार शामिल होंगे। करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, आकांक्षा रंजन शादी का हिस्सा बनेंगे। बाकी लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

Alia makes everyone crazy with her style, learn basic tips for a stylish look

स्टाइलिश लगना कौन नहीं चाहता, हर कोई चाहता है जमाने के हिसाब से खुद को अपडेट रखाना तो आपके वार्डरोब में कुछ पैटर्न के आउटफिट जरूर होने चाहिए। जैसे- फ्लोरल प्रिंट की सबसे स्पेशल बात यह होती है कि कैजुएल वेयर, ट्रिप और कुछ फैशनेबल एक्सेसरीज के साथ पार्टी में भी पहन सकते हैं।

हाल फिलहाल आलिया भट्ट ने फ्लोरल प्रिंट मिनी स्कर्ट पहनकर नजर आई। हाल ही में मुंबई के रेस्टोरेंट के सामने आलिया भट्ट को स्पॉट किया गया। आउटिंग के लिए आलिया ने हैंडमेड कॉटन मिनी ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। फ्लोरल पेस्टल ड्रेस में अभिनेत्री आलिया मिनिमल लुक में भी बेहद स्टाइलिश लग रही थी।

ये है आलिया के ड्रेस की कीमत

आलिया की ड्रेस की बात करें तो समर समवेयर लेबल की है। ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस का नाम Sintra Mini है, जिसकी कीमत 5,590 रुपये है।

अभिनेत्री आलिया का फ्लोरल प्रिंट लव

Alia makes everyone crazy with her style, learn basic tips for a stylish look

अभिनेत्री आलिया भट्ट को इससे पहले कई मौकों पर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहने हुए देखा जा चुका है। आलिया पार्टी, फ्रेंड्स के साथ के आउटिंग, इवेंट्स और शो में भी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस कैरी कर चुकी हैं। इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि आलिया को फ्लोरल प्रिंट आउटफिट से कितना प्यार है।

फ्लोरल प्रिंट के लिए खास टिप्स

फ्लोरल प्रिंट के साथ पर्ल जूलरी बहुत अच्छी शानदार है। इसलिए पर्ल नेकलेस और इयररिंग इस तरह के आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लगेगी।फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेस के साथ आप जैकेट कैरी करना चाहती हैं तो कोई लाइट या डार्क कलर सिंपल जैकेट पहनें, जिससे ड्रेस के प्रिंट खूबसूरती के साथ हाईलाइट हो सके।

आप इवेंट के मुताबिक फ्लोरल प्रिंट के साथ बूट्स, हील्स या कैजुअल फुटवेयर पहन सकती हैं।अपने लुक को ज्यादा हेवी होने से रोकने के लिए फ्लोरल प्रिंट के साथ हमेशा मिनिमल लुक रखें क्योंकि हेवी जूलरी या मेकअप से आपकी ड्रेस मिसमैच लग सकती है।

फोटो सौजन्य- गूगल

शाहरुख और माधुरी

‘बरसो रे मेघा, मेघा,

बरसो रे मेघा बरसो..,

जी हां, यूं तो बारिश और बॉलीवुड का पुराना नाता है, बॉलीवुड की फिल्में बिना बारिश के अधूरी है।

बॉलीवुड में फिल्मों के लिए ढेरों गाने बनते है लेकिन बारिश के ऊपर फिल्माए गानों की बात ही कुछ और होती है। ये मौसम है ही इतना ख़ास की कोई अपने आप को झूमने से कोई रोक ही नहीं सकता।

चिलचिलाती गर्मी के बाद मानसून का आगमन बिल्कुल ऐसा होता है जैसे कड़ी धूप में आपको नीम की छांव मिल गई हो। मानसून का आगमन अपने साथ नई उमंग नई तरंग लेकर आता है। बच्चे हो या बड़े बारिश का नाम सुनकर ही दिल भींगने को मचल जाता है।

बाहर टिप टिप करती बूंदें, हल्की हल्की हवा के झोंके, उन झोंको के साथ उड़ती फुहारें और इस बारिश में गरमागरम पकौड़े… तो बताएं किसे पसंद नहीं होगा कुदरत का खूबसूरत नजारा!

अभिनेत्री एश्वर्या रॉय

जून माह की गर्मी के बाद ये प्यारी सी बारिश जब मन और तन दोनों को भींगो देती है तो मानो आत्मा तृप्त हो जाती है। ख़ासकर बच्चो को तो भीगना बहुत पसंद होता है।

लेकिन थोड़ा संभल कर, यही मॉनसून अपने साथ ढेरों बीमारियां भी लेकर आता है। इस मौसम में आप वायरल फीवर, फूड प्वाइजिंग, खुजली और एलर्जी जैसी बीमारियों से जूझ सकते है। इसलिए ये ज़रूरी है कि मानसून की मस्ती में भी आप सावधानी बरतें और सावधानी के साथ इन फुहारों का मज़ा लें।

आईए जानते है कि आप कैसे स्वस्थ रखकर मानसून का मज़ा ले सकते है:

  1. इस मौसम में आपको पानी फिल्टर्ड ही पीना चाहिए। पानी के लिए हमेशा साफ बर्तन का इस्तेमाल करें। आप पानी को साफ और सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन का इस्तेमाल करें।
  2. खाने से पहले और खाने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं। कभी भी गंदे हाथों से किसी भी खाने पीने की चीज़ को न छुएं।
  3. कई लोग इस मौसम में हरी सब्जियों का इस्तेमाल बंद कर देते है। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए की हरी सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लामभदाय है। हम इसे अच्छे से धोकर इस्तेमाल कर सकते है।
  4. इस मौसम में हमें ठीक तरह से पका हुआ खाना ही खाना चाहिए। कच्चा या अधपका खाना हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
  5. इस मौसम में जितना हो सके कोशिश कीजिए की नॉन वेज कम से कम खाए। और अगर खाना पढ़ भी जाए तो ठीक से पका हुआ है ये सुनिश्चित कर लें।
  6. गरिष्ठ भोजन इस मौसम में नहीं खाना चाहिए।

जी हां,  इस मौसम में हमारे इम्यूनिटी सिस्टम को दोगुना काम करना पड़ता है, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए की गरिष्ठ भोजन ना करके हम हल्का और हेल्दी भोजन ही करें।

  1. इस मौसम में ध्यान रखें कि बासी भोजन करने से बचें।
  2. मानसून में हमें स्ट्रीट फूड को दूर से ही ना कह देना चाहिए। स्ट्रीट फूड सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं है। इससे फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है जो कभी कभी जानलेवा भी हो सकती है।
  3. बारिश के मौसम में बहुत सारे कीट पतंगे पनप जाते है। इनसे बचाव के लिए समय समय पर अपने घर में व घर के भीतर नालियों में कीटनाशक का प्रयोग करे।
  4. इस मौसम में ज्यादा समय तक बारिश में न भींगे इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है।
  5. इस मौसम में आप कहीं काम के लिए गए और आप भींग गए तो घर आकर तुरंत ही साफ पानी से नहाएं, साफ सूखे कपड़े पहनें तथा अपने हाथ व पैरों की उंगलियों के बीच पाउडर लगाएं इससे आपको एलर्जी या खुजली की समस्या नहीं होगी।

तो इन आसान टिप्स के साथ अपने बारिश वाले मौसम को और ज्यादा हसीन बनाएं और ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।