हर महिला की पहली ख्वाहिश होती है कि उसका शरीर सही आकार या शेप में ढला रहे। शरीर को एक परफेक्ट वजन व शेप में रखने के लिए हर कोई अलग अलग तरीके अपनाता है। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक महिलाएं इस मसले पर ज्यादा फिक्रमंद होती हैं। वह जहां शरीर को शेप में रखने के लिए डाइटिंग जैसा विकल्प चुनती हैं, वहीं वह एक्सरसाइज या योग का भी बखूबी ख्याल रखती हैं। यह तो हो गई खाने-पीने व योग, व्यायाम से संबंधित विकल्पों की बातें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर को परफेक्ट शेप में रखने के लिए हमारे कपड़े भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस सूची में सबसे पहला नाम आता है ब्रा।
जी हां, शरीर को परफेक्ट शेप में रखने के लिए ब्रा का उपयोग किया जाता है। बिना ब्रा पहने स्तनों की सुंदरता खत्म सी हो जाती है। बिना ब्रा पहने स्तन बेडौल से और भद्दे नजर आने लगते हैं। लेकिन अगर आप को ब्रा ना पहनने की आदत है तो आपको जानना जरूरी है कि कुछ समय के बाद स्तनों का आकार खराब होने लगता है। लेकिन कई बार बाजार में ढेरों वैरायटी होने की वजह से हम समझ नहीं पाते कि कौन सी ब्रा हमारे लिए परफेक्ट होगी। उसका आकार, साइज व फैब्रिक चुनने में हम दुविधा महसूस करते हैं तो चलिए आज जानते हैं कि ब्रा खरीदते समय हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है-
1. सबसे पहले आप फैब्रिक का चुनाव करें अगर आप रोजाना पहनने के लिए ब्रा खरीदना चाहते हैं तो आप कॉटन या किसी नरम फैब्रिक का चुनाव कर सकते हैं जिससे आपको पूरा दिन आरामदायक महसूस होगा।
2. आपको ब्रा खरीदते समय जो ध्यान रखना होता है वह होता है ब्रा की सही फिटिंग अगर ब्रा की सही फिटिंग को आप नज़रंदाज़ करती है तो फिर इसको पहनने के बाद आप असहज महसूस करेंगी।
3. जी हां, आप को ब्रा खरीदते समय अपने कप साइज का बखूबी ध्यान रखना चाहिए । अगर आप उसको नजरअंदाज करती हैं तो कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है कि सही कप साइज ना होने की वजह से आपके स्तन आधे बाहर की तरफ उभरे हुए दिखाई देते हैं। जो कि किसी भी परिस्थिति में आपको अप्स मोमेंट का शिकार बना सकते है।
4. ब्रा खरीदते समय स्ट्रैप को ध्यान से देखें अगर आप इसको नजरअंदाज करती हैं तो इससे आपको कई बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है कि आपकी ब्रा ढीली हो जाती है। अगर आप स्ट्रैप को ध्यान से देखते हुए ब्रा खरीदती हैं तो आप ध्यान रखिए कि ब्रा कि स्ट्रैप सरकनी नहीं चाहिए। अगर वह सरकती है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके साइज के मुताबिक ढ़ीली है।
5. अगर आपको अपना कप साइज या ब्रा के साइज का सही माप ना पता हो तो कोशिश करें कि ऑनलाइन ब्रा ना खरीदें इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि आप की साइज के अनुसार आपको गलत ब्रा डिलीवर हो जाए।
6.सही माप ना पता होने की स्थिति में आपको किसी ऐसी दुकान या मॉल से ब्रा खरीदना चाहिए जहां आपको ट्राई करने का विकल्प उपलब्ध हो।
7. ब्रा खरीदने से पहले आप यह जान लें कि आप को किस प्रकार की ब्रा चाहिए जैसे कि आप सपोर्ट ब्रा लेना चाहती हैं या अगर आपके स्तन छोटे हैं तो आपको पैड वाली ब्रा लेनी चाहिए।
8. ब्रा खरीदते समय यह अनिवार्य हो जाता है कि हम अपनी शारीरिक रचना को मध्य नजर रखते हुए ही अपनी ब्रा का चयन करें ।उसके फैब्रिक का चयन करें उसकी शेप का चयन करें तभी हम अपने आप को कॉन्फिडेंट महसूस करा सकते हैं।
फोटो सौजन्य- गूगल