Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: DIY Facial

DIY Facial Toner is the Best for Your Beauty Needs

हम भले ही कितने ही महंगे समान खरीद लें और अपने स्कीन केयर रूटीन के बारे में बात कर लें लेकिन हमारे किचन में मौजूद ब्यूटी ट्रीटमेंट का एक अलग फैन बेस है। ये ट्रीटमेंट असरदार होने के साथ केमिकल के बिना होते हैं जिसका मतलब है कि ये आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

अगर आप भी पेंट्री में मिलने वाली हर चीज के फैन है और अक्सर दादी-नानी के नुस्खे ट्राय करते रहते हैं तो हम यहां 04 फायदेमंद और आसान ब्यूटी ट्रीटमेंट बताने जा रहे हैं जो आपकी कई ब्यूटी परेशानियों का उपचार में काम आ सकते हैं-

ड्राई स्किन के लिए आपको एक अच्छा हाईड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग फेस पैक चाहिए तो एवोकाडो का इस्तेमाल करें। मोनोअनसैचुरेटेड फैट और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, एवोकाडो रेडनेस और इरिटेशन को कम करने में हेल्प करता है। एक DIY फेस पैक बनाने के लिए, एक अच्छे से पके हुए एवोकैडो को मैश करें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर इवनली लगाएं। इसे 20 मिनट के बाद हल्के गर्म पानी से साफ कर लें।

डेड स्किन से कैसे मिले छुटकारा

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए आपको किसी महंगे स्टोर से खरीदे गए फेशियल स्क्रब की जरूरत नहीं है। आपके किचन कैबिनेट में मौजूद और डेली इस्तेमाल होने वाली चीनी ही आपके काम आ जाएगी। चीनी में नेचुरल हुमेकटेंट प्रॉपर्टीज़ होते हैं। यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमी देती है और हाइड्रेटेड रखती है। एक चम्मच नारियल के तेल में दो चम्मच ऑर्गेनिक दानेदार चीनी मिलाएं। अपने चेहरे पर जेंटली रब करें और फिर सादे पानी से धो लें।

आईज को डी-पफ करने के लिए Tea Bags

सुबह उठ कर आपकी आंखे सूजी हुई मिलती है तो यह नुस्खा अपनाएं। आपके उपयोग किए गए Tea Bags को फेके नहीं। ये आपको सूजी हुई आंखों से राहत दिलाने में भी मदद कर सकते हैं क्योंकि चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। दो टी बैग्स लेकर इन्हें गर्म पानी में तीन मिनट से कम समय के लिए भिगोएं और फिर उन्हें फ्रिज में ठंडा कर लें। प्रत्येक आंख पर एक Tea Bags रखें और 10 मिनट के लिए लेट जाएं। आपकी आईज तरोताजा महसूस करेंगी।

एक्ने से निपटने के लिए घर में तैयार फेस टोनर

एप्पल साइडर विनेगर आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह एक टोनर और एक्ने बस्टर के रूप में काम करता है। एप्पल साइडर विनेगर से टोनर बनाने के लिए, एक भाग विनेगर को चार भाग पानी को साथ में मिलाएं। रात में सोने से पहले, इस डीआईवाई फेशियल टोनर की एक हल्की परत कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं। जिद्दी मुंहासों के लिए यह टोनर बहुत फायदेमंद होता है।