‘द रियल हाउसवाइव्य’ (The Real Housewives) एक अमेरिकन रियलिटी टेलीविजन सीरीज है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत द रियल हाउसवाइव्य ऑफ ऑरेंज काउंटी के साथ हुई थी, जिसका पहला प्रीमियर साल 2006 को कैलिफोर्निया में हुआ था। वैंकूवर, मेलबर्न, चेशायर, ऑकलैंड, सिडनी, जोहान्सबर्ग, हंगरी, एथेंस के बाद इस फ्रेंचाइजी की सीरीज दुबई में भी शुरू हुई। बता दें कि रियल हाउसफाइव्स फ्रैंचाइजी की पहली सीरीज में यूएई के दुबई में रहने वाली कई महिलाओं की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस किया गया।
दुबई के द रियल हाउसवाइफ 2022 का प्रीमियर 01 जून, 2022 को हुआ। इसमें दुबई की 06 सबसे अमीर महिलाओं के नाम अनाउंस हुए। आइए जानते हैं कि नेट वर्थ के मामले में दुबई की 06 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में-
1. कैरोलीन स्टैनबरी
View this post on Instagram
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार लेडीज ऑफ लंदन (साल 2014) शो में एक्टिंग करने वाली और लंदन में जन्मी कैरोलीन स्टैनबरी दुबई की सबसे अमीर हाउसवाइफ हैं। उनकी संपत्ति लगभग 232.70 करोड़ रुपये है। कैरोलीन के पहले पति का नाम सेम हबीब था, जिससे उनके 03 बच्चे थे। जानकारी के मुताबिक तलाक के बाद उन्हें पहले पति से सेटलमेंट के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम मिली थी। कैरोलीन के वर्तमान पति का नाम सर्जियो कैरालो है जो पूर्व फुटबॉल प्लेयर हैं। कैरोलीन अभी ‘कैरोलीन स्टैनबरी’ शू लाइन की ओनर हैं जो कि दुनिया का सबसे लग्जरी शू ब्रांड माना जाता है।
2. लेसा मिलान
View this post on Instagram
पूर्व मिस जमैका विनर और फैशन डिजाइनर लेसा मिलान नेट वर्थ के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 31.7 से 57.1 करोड़ के बीच है। लेसा मिला मीना रो मैटरनिटी नाम के क्लोदिंग ब्रांड की ऑनर हैं। दुबई आने से पहले मिलान जमैका से मियामी चली गई थीं और वहां 08 साल रहीं। उन्होंने करोड़पति डेवलपर रिचर्ड हॉल से शादी की और उससे उनके तीन बच्चे हैं। मिलान को घूमने का और फोटोग्राफी का काफी शौक है।
3. कैरोलीन ब्रूक्स-
View this post on Instagram
कैरोलीन ब्रूक्स यूएई की तीसरी सबसे अमीर हाउसवाइफ हैं, जिनकी नेटवर्थ 25.39 से 38.09 करोड़ है। कॉस्मोपॉलिटन मिडिल ईस्ट के मुताबिक, ब्रूक्स ने दुबई में एक प्रॉपर्टी ब्रोकरेज फर्म के डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। इंस्टाग्राम की बात करें तो बिजनेस वुमन के 2.20 लाख फॉलोअर्स हैं और उन्हें हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया था। वह ग्लास हाउस सैलून और स्पा नाम से सैलून चलाती हैं।
4.चैनल अयान-
View this post on Instagram
सुपरमॉडल चैनल अयान रियल हाउसवाइव्स दुबई सीरीज में चौथे नंबर पर हैं। केन्या में जन्मी, सोमाली और इथियोपियाई ब्यूटी के साथ-साथ कई फैशन मैगजीन की कवर पेज पर आ चुकी हैं। वह एक सफल बिजनेसमैन हैं जो टैलेंट एजेंसी और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट टोनी माल्ट के साथ मिलकर मेकअप और स्किनकेयर लाइन की मालकिन हैं। इनकी नेटवर्थ तकरीबन 6.34 करोड़ है।
5 सारा अल मदनी-
View this post on Instagram
सारा अल मदनी ने 15 साल की उम्र में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया था। वह काफी अच्छी वक्ता भी हैं जो 200 से अधिक भाषण दे चुकी हैं। इनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक मदनी वर्तमान में हलही की मालकिन हैं। यह एक पर्सनल स्टेज है जो मशहूर हस्तियों से उनके प्रशंसकों के लिए वीडियो शाउटआउट करवाया है। इनकी नेटवर्थ करीब 6.34 करोड़ है।
6. नीना अली-
View this post on Instagram
लेबनान में जन्मी, टेक्सास में पली-बढ़ी नीना अली इस लिस्ट में सबसे नीचे आती हैं। साल 2011 में वह अपने बिजनेसमैन हसबैंड मुनाफ अली के साथ दुबई आई थीं। इनके इंस्टाग्राम पर 5.21 लाख फॉलोअर्स हैं। इनकी नेटवर्थ की जानकारी स्पष्ट नहीं है।
फोटो सौजन्य- इंस्टाग्राम