नई दिल्ली: रमजान का पवित्र महीना पूरा होने के बाद आज देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ईद(Eid-Ul-Fitra) का त्योहार। आज सुबह लोगों ने ईदगाहों और बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। ईद-उल-फित्र के मौके पर देशभर में मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली की ऐतिहासिक शाहजहानी जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद और बधाई दी।
मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है ईद
ईद-उल-फित्र का पर्व रमजान महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है। ईद का पर्व अल्लाह के जरिए मुसलमानों को दिए गए उपहार के तौर पर मनाया जाता है। इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन इसे मनाया जाता है। ईद के त्योहार के साथ ही रोजे और इबादत का महीना समाप्त हो जाता है। ईद खुशी बांटने और एक-दूसरे की परवाह करने के साथ-साथ ही भाईचारे की भावना से एक साथ मनाने का भी पर्व है। ईद की नमाज अदा करने से पहले मुसलमान गरीबों को फितरा अदा करते हैं, ताकि वह भी ईद की खुशियों में बराबर से शरीक हो सकें।
राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। हमें इस मुबारक मौके पर समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।
पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फित्र के मौके पर देश को बधाई दी और लोगों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!”
गार्ड ऑफ चेंज समारोह का नहीं होगा आयोजन
ईद के कारण 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा। यह है सैन्य परंपरा है, जो राष्ट्रपति भवन में हर सप्ताह आयोजित की जाती है। राष्ट्रपति ऑफिस ने कहा कि ईद के कारण राजपत्रित अवकाश के कारण इस शनिवार (22 अप्रैल, 2023) राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।