Mother’s Day के अवसर पर फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों रूही और यश के ‘मां’ होने पर गर्व है। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्देशक ने पिछले वर्ष मार्च में अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था। यह बच्चे सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए।
करण जौहर ने ट्वीट किया कि मैं माओं से प्यार करता हूं। मैं अपनी मां से प्यार करता हूं। मुझे एक मां होने पर गर्व है.. मदर्स डे की शुभकामनाएं।
I love mothers ….I love my mother ….am proud to be a mother…#HappyMothersDay
— Karan Johar (@karanjohar) May 13, 2018
बीग बी, हेमा मालिनी, काजोल और सोनाक्षी सिन्हा जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी ट्विटर के माध्यम से मदर्स डे पर कुछ इस तरह से अपने इमोशन को जाहिर किया।
अभिताभ बच्चन: मां के प्यार जैसा कुछ नहीं है। इस मदर्स डे पर मैं अपनी मां और उन सभी माताओं के प्रति आभार जताता हूं, जिन्होंने अपने छोटे बच्चों को प्यार, गर्मजोशी और फलने-फूलने, प्रगति करने के लिए सुरक्षित सहारा प्रदान किया।
T 2803 – 'नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।'माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है। माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है। मातृदिवस के पावन अवसर पर मातृशक्ति को नमन्। pic.twitter.com/ilYv6Iyk8A
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018
T 2803 – There is nothing stronger than the bond a parent shares with his/her child ! We celebrate precisely that in #102NotOut .. join us specially today with your Mother's to see what parental love is all about ! #HappyMothersDay pic.twitter.com/v3Z8BfN97w
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018
हेमा मालिनी: मदर्स डे की शुभकामनाएं। मदर्स डे का दिन बहुत खास होता है। दुनिया सभी अनसुनी नायिकाओं-माताओं का जश्न मना रहा है। हर मां इस मामले में अनोखी है कि वह खुद को बच्चों के प्रति पूरी तरह से समर्पित कर देती है। बाकी देखा जाए तो सब दूसरे दर्जे पर आता है। मैं इस अवसर पर आज सभी शानदार माताओं को सलाम करती हूं।
Happy Mother’s Day! Today is so special! The world is celebrating all the unsung heroines – Mothers! Every mother is unique in that she gives of herself so completely to her kids! Everything else is secondary. I take this opportunity to salute all these wonderful moms today? pic.twitter.com/cKwVQb2A3T
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 13, 2018
काजोल: मदर्स डे का एक सच.. मेरे पास एक सुपर पावर है। यह मेरी मां है।
A #MothersDay truth….. I have a super power. It's my mom!
— Kajol (@itsKajolD) May 13, 2018
एक्ट्रेस हेजल कीच और उनके पति युवराज सिंह और जनवरी 2022 में पेरेंट्स बने थे। कपल के घर बेटे की किलकारी गूंजी। युवराज ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी। हाल ही में मदर्स डे के खास मौके पर युवराज और हेजल ने बेटे के साथ फोटोशूट का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जो खूब लाइक किया जा रहा है।
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा: मेरी पहली रोल मॉडल, पहला प्यार और मेरी पहली दोस्त को मदर्स डे की शुभकामनाएं। आपको याद कर रही हूं। लौट कर आने और आपको परेशान करने का इंतजार कर रही हूं। महीने भर का कोटा आपका इंतजार कर रहा है।
सोहा अली खान: एक मां की दूसरी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं।
From one mother to another – Happy Mother’s Day ? pic.twitter.com/JgNJUz1BSF
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) May 13, 2018
शिल्पा शेट्टी:
View this post on Instagram
यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा किरदार है और मैंने इस किरदार को निभाने से पहले ही तुम्हारे रूप में एक पुरस्कार जीत लिया। अभी भी लगता है जैसे यह कल की ही बात है, जब तुम मेरे अंदर थे.. वक्त कितनी जल्दी गुजर जाता है। अपने दिल को बाहर धड़कते देखना अद्भुत अनुभव है.. वियान..राज। मुझे चुनने के लिए शुक्रिया और मैंने अपना पहला हाथ से लिखा कार्ड पाया। मेरी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं। आपको प्यार।