फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इस दिसंबर सिनेमाघरों के परदों पर जैम्स कैमरून की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है पर इस फिल्म से पहले इसके पहले भाग को एक बार फिर बड़े परदे पर रिलीज करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। अगले महीने रिलीज होने वाली 'AVTAR' को इस बार सिनेमाघरों में देखने का एक्पीरियंस दर्शकों के लिए पिछले बार से बिलकुल अलग होगा।