Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Instagram

When Anjali Arora's new video made social media hot, fans went crazy

मुंबई: सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) अक्सर ही अपनी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से लाइमलाइट में रहती हैं। कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन्स हैं। पिछले दिनों अपने वायरल MMS के कारण सुर्खियों में आई अंजलि को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने ताजा वीडियो के साथ एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं। अंजलि का अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।

 

हाल ही में अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने केसरिया पर थिरकती नजर आ रही हैं। अंजलि की कातिल अदाएं देख फैंस भी हैरान रह गए हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में वह लहंगे में देसी लुक में दिखाई दे रही हैं और बेहद खूबसूरती से डांस कर रही हैं।

दूसरी तरफ, इससे पहले अंजलि ने ‘बिग बॉस 15’ में नजर आए उमर रियाज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह उमर का हाथ थामे हुए नजर आ रही थीं। इसके साथ ही अंजलि ने बताया कि जल्द ही दोनों का एक म्यूजिक वीडियो में आने वाला है। वहीं, हाल ही में अंजलि का गाना सइया दिल में आना रे रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी शानदार रिस्पांस मिला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)


बता दें कि बीते दिनों वायरल हुए MMS में दावा किया गया था कि उसमें अंजलि अरोड़ा हैं पर अंजलि ने साफ कर दिया था कि वह उस वीडियो में नहीं हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं, अंजलि अरोड़ा के काम की बात करें तो वह कंगना रणौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का हिस्सा रही थीं।

When Anjali Arora's new video made social media hot, fans went crazy

इस शो में अंजलि और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती को लोगों ने काफी लाइक किया था। अलाव इसके वह कई म्यूजिक वीडियो में पहले भी छा चुकी हैं।

Disha shared bikini photo on Instagram, fans praised her fiercely

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) ने लंबे समय के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी बिकनी फोटो शेयर की है। वैसे दिशा आए दिन अपनी नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। बता दें कि उनकी बिकिनी वाली फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, ये फोटो मालदीव में ली गई है। जिसमें दिशा के नए लुक पर उनके फैंस मर मिटे हैं।

बिकिनी में दिशा का नया अंदाज

अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी एक नई पिक शेयर की है, जिसमें वह बिकिनी में नजर आ रही हैं। इस बिकिनी में दिशा काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनकी टोन्ड बॉडी एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है। दिशा पाटनी अपने सिजलिंग बिकिनी लुक्स से अक्सर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती हैं।

कर्वी फिगर देख फैंस ने जमकर की तारीफ

अभिनेत्री दिशा ने इस हॉट फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं डाला। पर टाइगर श्राफ को यह तस्वीर बेहद पसंद आई है। अभिनेत्री के फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गॉर्जियस, वहीं दूसरे ने लिखा ‘यू आर हॉट’। एक और यूजर ने उन्हें सेक्सी का दर्जा दे डाला। दिशा का इंस्टाग्राम पर बाल लहराते अंदाज उनके फैंस को काफी कातिलाना लग रहा है।

अभिनेता जॉन और अर्जून के साथ जल्द दिखेंगी दिशा

दिशा पाटनी को आखिरी बार प्रभु देवा की फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान के अपोजिट देखा गया था। अब दिशा स्क्रीन पर ‘एक विलेन- 2’ में अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। दिशा कुछ और फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।

Karishma Tanna shares glimpses of her yoga life with fans every day

अपनी फिटनेस के मद्देनजर सजग सेलेब्स कई तरह के योगासनों को अपने रूटीन में शामिल करते हैं। चाहे बॉलीवुड हो या टेलीविजन, हर एक्टर के लिए अहम है योग। यहां टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जो कि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, आए दिन अपनी योग लाइफ की फोटोज और रील्स फैंस के साथ शेयर करती हैं जिससे पता चलता है कि उनको योग से कितना प्यार है।

योगा इन्थूजियास्ट करिश्मा के डेली रूटीन में वर्कआउट का खास महत्व है। हफ्ते को कोई भी दिन हो या घर का कोई भी कोना, करिश्मा योग के कई स्टाइल अपने फैंस को इंस्पायर करते रहती हैं। वैसे तो करिश्मा का प्रोफाइल बताता है कि वह योग के टफ से टफ आसन में उन्हें महारत हासिल है पर हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है उससे साफ पता चलता है कि हर आसन करना इतना आसान नहीं होता।

‘तब तक प्रयास करें जब तक आप सफल न हो जाएं’

https://www.instagram.com/p/CYdTcINFkri/

जो वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया है उसमें वह लिविंग रूम में ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक ब्रा में दिख रही हैं। योग मैट के ऊपर वह लगातार अष्टावक्रासन करने का प्रयास कर रही हैं और इसमें उनकी मदद करने के लिए कोई उनको हेल्प करते भी नज़र आ रहा है लेकिन वह योग की इस पोज़ को करने में नाकाम रहती हैं। कैप्शन में करिश्मा ने लिखा- तब तक प्रयास करें जब तक आप सफल न हो जाएं। कोई बात नहीं। कल फिर कोशिश करेंगे। योग से ही होगा। यह हमेशा केक वॉक नहीं होता है। इसमें लगातार स्ट्रागल है।

हर योगासन आसान नहीं होता और फिटनेस पाने के लिए जो डेडिकेशन, डिवोशन और डिटर्मिनेशन की जरूरत होती है वह करिश्मा के इस कैप्शन से साफ झलकता भी है और निश्चित तौर पर इससे फैंस को भरपूर मोटिवेशन भी मिलता है।

अष्टावक्रासन के फायदे-

Karishma Tamanna

अष्टवक्रासन को नियमित रूप से करने से:

  • शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और हाथ, पैर, पेट और पीठ की मांसपेशियों में मजबूत आती है।
  • मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में राहत मिल सकती हैं।
  • एकाग्रता बढ़ने के साथ ही इससे तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है।
  • इस आसन से शरीर में रक्त संचार सामान्य रहता है और चेहरे में ग्लो आता है।
  • पाचन तंत्र मजबूत होता हैच गैस, एसिडिटी, कब्ज है तो फायदा मिलेगा।

करिश्मा का योगा से प्यार

करिश्मा भले ही ये आसन ना कर पाईं हों लेकिन और कई कठिन आसन वह आसानी से कर लेती हैं। पिंच मयूरासन का यह पोज देखिए जिसे करते हुए करिश्मा को अपने पूरे शरीर को अपने फोरआर्म्स पर बैलेंस करते हुए देखा जा सकता है।

हैंड स्टैंड से लेकर बकासन तक कई आसनों को वह काफी सहजता से कर लेती हैं। कहते हैं ना प्रैक्टिस मेक्स ए मैन परफेक्ट, तो फिर जल्द ही हमारे सामने करिश्मा के अष्टवक्रासन करते हुए फोटो भी ज़रूर सामने आएंगे। तब तक आप भी योग से खुद को रखे फिट और योग से करें करिश्मा जैसे प्यार।