Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Kajol

The new look of Ajay and Kajol's darling Nysa Devgan stunned the fans

मुंबई: सिनेमा जगत के एक्शन हीरो अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल दोनों ही इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। काजोल और अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी काफी एक्टिव हैं। वहीं, बॉलीवुड के इस कपल की बेटी Nysa Devgan भी किसी से कम नहीं।

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) बेशक अभी फिल्मी दुनिया से दूर हों पर अक्सर वह खबरों में छाईं रहती हैं। छोटे से ही सभी ने न्यासा को देखा है, लेकिन अब न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी हैरत में हैं। सोशल मीडिया न्यासा देवगन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Nysa Devgan का दिलकश अंदाज

दरअसल, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने न्यासा देवगन की लेटेस्ट फोटोज साझा की हैं। फोटोज में न्यासा के अंदाज देख लोग दंग रह गए हैं। न्यासा की फोटोज को साझा करते हुए, अनीता ने उनके लुक के बारें में बताया है। तस्वीरों में Nysa बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। न्यासा ने यह आउटफिट दिवाली पार्टी में पहना था।

न्यासा के फैंस ने लुटाया जबरदस्त प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita Dongre (@anitadongre)

इस बात से हर कोई जानता है न्यासा देवगन बचपन से ही ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। कभी अपने रंग के कारण से तो कभी अपने लुक्स के चलते उन्हें अलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन न्यासा देवगन के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों की बोलती बंद कर दी। वहीं लोगों ने भी न्यासा के इस लुक को काफी पसंद किया और कमेंट कर उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसकी प्यारी स्माइल है बिल्कुल मां की तरह। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खूबसूरत ड्रेस और खूबसूरत न्यासा। Nysa Devgan के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी तक उनके बॉलीवुड डेब्यू पर किसी भी तरह की जानकारियां सामने नहीं आई है।

Shahid-Meera repeat the real scene filmed on Shahrukh and Kajol

क्या आपको सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वो आखिरी सीन तो जरूर याद है, जिसमें काजोल ट्रेन के पीछे भागती है और शाहरुख खान हाथ बढ़ाकर उन्हें पकड़ लेते हैं। इस पूरी फिल्म में यह सीन मेन है और इतना आइकॉनिक है कि सभी इस सीन की नकल करने के ख्वाहिशमंद होते हैं। इस सीन को एक बार फिर रीक्रिएट किया है अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी (Shahid-Meera Rajpoot) मीरा राजपूत ने।

शाहिद और मीरा कुछ समय पहले यूरोप टूर पर गए थे, जहां से उन्होंने अपनी कई शानदार फोटोज फैन्स के साथ साझा की थीं। मीना ने इसी ट्रिप की एक थ्रोबैक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। इस फोटो में मीरा और शाहिद ने DDLJ के आइकॉनिक ट्रेन वाले सीन को रीक्रिएट किया है। यह फोटो किसी को भी शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माए गए रियल सीन की याद दिला सकती है। इसके साथ ही मीरा ने ट्रेन के भीतर खींची गई अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

स्विट्जरलैंड की खींची गई है तस्वीरें

Shahid-Meera repeat the real scene filmed on Shahrukh and Kajol

ये फोटोज स्विट्जरलैंड की है और इसमें शाहिद कपूर कैमरे को पोज देते मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने सनग्लासेज लगा रखे हैं और व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं। तस्वीर में शाहिद ट्रेन पर खड़े हैं और उन्होंने मीरा का हाथ पकड़ रखा है। इस फोटो में पीछे ऐल्प्स पर्वत की झलक भी दिखाई दे रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा कि चिल करने की एक्टिंग, थोड़ा चीज़ी भी।

इस रोमांटिक जोड़ी पर फैन्स ने लुटाया अपना प्यार

शाहिद और मीरा की ये तस्वीर उनके फैंस को खूब भा रही है। कई लोगों ने कहा कि इस तस्वीर ने उन्हें DDLJ के शाहरुख और काजोल की याद दिला दी। वहीं, एक फैन ने करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर ‘जब वी मेट’ का जिक्र करते हुए कमेंट में लिखा, ‘दूसरी तस्वीर मुझे आदित्य और गीत की याद दिलाती है।’ वहीं किसी और ने लिखा कि DDLJ-2 का प्रोमो।’

स्विट्जरलैंड के यादगार पल

Meera Rajpoot

मीरा और शाहिद कुछ दिन पहले अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ स्विटज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद उन्हें लंदन में स्पॉट किया गया था। स्विट्जरलैंड में वक्त बिताने के दौरान उन्होंने बहुत सी खूबसूरत जगहों की सैर की, झीलें देखीं, ट्रेकिंग की और लोकल जगहों को भी एक्सप्लोर किया। उसी दौरान मीरा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में स्विट्ज़रलैंड के एक होटल में वेजिटेरियन फूड नहीं मिलने की शिकायत भी की थी। हालांकि बाद में होटल मैनेजमेंट ने ये मामला सुलझा लिया था।

Anniversary पर एक-दूसरे को ऐसे किया विश

07 जुलाई को शाहिद और मीरा की शादी की 7वीं सालगिरह थी। इस अवसर पर शाहिद और मीरा दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को बधाई दी। मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा कि 07 डाउन बेबी। हैप्पी एनिवर्सरी, तुमने ये मुश्किल 07 साल बिता लिए। तुम एक सर्वाइवर हो, एक लेजेंड हो।’

दूसरी तरफ, मीरा ने भी शाहिद के साथ वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो दोनों धूप में आराम कर रहे हैं। इसके कैप्शन में मीरा ने लिखा कि मेरी ज़िंदगी का प्यार, हैप्पी 07 बेबी। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं।

शाहिन ने पूरी की थ्रिलर फिल्म की शूटिंग

बात करें शाहिद की फिल्मों की, तो हाल ही में उन्होंने अली अब्बास जफर के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा राज और डीके की ‘फर्जी’ से शाहिद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं। खबरें ये भी हैं कि शाहिद कपूर पहली बार दिनेश विजान के मैडॉक प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म मैडॉक प्रोडक्शन की अब तक की सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी।

Celebrities seen in flood of emotions on Mother's Day

Mother’s Day के अवसर पर फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों रूही और यश के ‘मां’ होने पर गर्व है। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्देशक ने पिछले वर्ष मार्च में अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था। यह बच्चे सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए।

करण जौहर ने ट्वीट किया कि मैं माओं से प्यार करता हूं। मैं अपनी मां से प्यार करता हूं। मुझे एक मां होने पर गर्व है.. मदर्स डे की शुभकामनाएं।

बीग बी, हेमा मालिनी, काजोल और सोनाक्षी सिन्हा जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी ट्विटर के माध्यम से मदर्स डे पर कुछ इस तरह से अपने इमोशन को जाहिर किया।

अभिताभ बच्चन: मां के प्यार जैसा कुछ नहीं है। इस मदर्स डे पर मैं अपनी मां और उन सभी माताओं के प्रति आभार जताता हूं, जिन्होंने अपने छोटे बच्चों को प्यार, गर्मजोशी और फलने-फूलने, प्रगति करने के लिए सुरक्षित सहारा प्रदान किया।

हेमा मालिनी: मदर्स डे की शुभकामनाएं। मदर्स डे का दिन बहुत खास होता है। दुनिया सभी अनसुनी नायिकाओं-माताओं का जश्न मना रहा है। हर मां इस मामले में अनोखी है कि वह खुद को बच्चों के प्रति पूरी तरह से समर्पित कर देती है। बाकी देखा जाए तो सब दूसरे दर्जे पर आता है। मैं इस अवसर पर आज सभी शानदार माताओं को सलाम करती हूं।

काजोल: मदर्स डे का एक सच.. मेरे पास एक सुपर पावर है। यह मेरी मां है।

एक्ट्रेस हेजल कीच और उनके पति युवराज सिंह और जनवरी 2022 में पेरेंट्स बने थे। कपल के घर बेटे की किलकारी गूंजी। युवराज ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी। हाल ही में मदर्स डे के खास मौके पर युवराज और हेजल ने बेटे के साथ फोटोशूट का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जो खूब लाइक किया जा रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा: मेरी पहली रोल मॉडल, पहला प्यार और मेरी पहली दोस्त को मदर्स डे की शुभकामनाएं। आपको याद कर रही हूं। लौट कर आने और आपको परेशान करने का इंतजार कर रही हूं। महीने भर का कोटा आपका इंतजार कर रहा है।

सोहा अली खान: एक मां की दूसरी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं।

शिल्पा शेट्टी:

यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा किरदार है और मैंने इस किरदार को निभाने से पहले ही तुम्हारे रूप में एक पुरस्कार जीत लिया। अभी भी लगता है जैसे यह कल की ही बात है, जब तुम मेरे अंदर थे.. वक्त कितनी जल्दी गुजर जाता है। अपने दिल को बाहर धड़कते देखना अद्भुत अनुभव है.. वियान..राज। मुझे चुनने के लिए शुक्रिया और मैंने अपना पहला हाथ से लिखा कार्ड पाया। मेरी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं। आपको प्यार।